मारपीट के अलग-अलग मामले में कई लोग हुए घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुए मारपीट के मामले में कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. पहली घटना नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ले में घटी जहां सोनू कुमार और राजा कुमार के परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक तरफ से सोनू कुमार जबकि दूसरी तरफ से राजा कुमार और उसकी भाभी सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

शुक्रवार देर संध्या घटी इस घटना में सोनी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना नगर क्षेत्र के ही विश्वकर्मा नगर में घटी. इस मोहल्ले में घर के आगे बैठे पिता और पुत्र पर आठ दस की संख्या में अज्ञात युवकों ने अचानक हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. घायल की पहचान नीरज कुमार तथा उसके 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया.

घटना को लेकर नीरज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पुत्र के साथ टाउन उच्च विद्यालय में कुछ युवको के साथ कहासुनी हो गई थी. इसी बात को लेकर आठ दस की संख्या में अनजान युवक उनके घर पर पहुंचे और अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया. घटना में सूरज कुमार का सिर फट जाने के कारण गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर पीड़ित परिवारों के द्वारा संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाया जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

फेसबुक पर हुआ प्यार, कोर्ट परिसर के बाहर मंदिर में रचाई शादी

Please Share On

Sheikhpura: सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधौली महादेव नगर निवासी सरयू दास के पुत्र अरुण कुमार ने अपने फेसबुकिया प्यार से शादी कर ली. अरूण और निशा की स्टोरी भी काफी फिल्मी है. दोनों की सात साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी.

मामले में बताया जा रहा है कि अरूण और निशा लगातार फेसबुक पर ही पहले बात कर रहे थे फिर दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गया ये दोनों को अहसास ही नहीं हुई. पहले दोनों ने मैसेज के जरिए बात की फिर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के जरिए दोनों एक दूसरे के दिल में समा गए.

दोनों परिवार की रजामंदी के बाद दोनों शेखपुरा जिला कोर्ट पहुंचे. जहां कोर्ट में शादी रचाई उसके बाद कोर्ट परिसर के बाहर हनुमान मंदिर में अरुण कुमार और निशा कुमारी ने शादी किया. मीडिया से अरुण कुमार ने बताया कि 7 साल से प्यार चल रहा था. दोनों परिवार के रजामंदी के बाद दहेज मुक्त शादी किया हूं. लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि लोग दहेज मुक्त शादी करें.

Please Share On

पीके के निशाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी, कहा- लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उप मुख्यमंत्री है

Please Share On

Desk: जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार और JDU पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन अब उनके निशाने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव भी आ गए हैं. जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन मैनाटांड पहुंचे प्रशांत किशोर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके 9वीं पास बच्चे को चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो नौंवी पास है उन्हें उपमुख्य मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.

जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन प्रशांत किशोर पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया से चलकर डूमरापुर पहुंचे, जहां लोगों से मिलने के बाद यात्रा आगे बढ़ते हुए कटराव गांव से धनौजी गांव पहुंचे. धनौजी में प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में बताया और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सभी से योगदान देने का आह्वान किया. इसके बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए उनके निशाने पर लालू यादव आ गए और परिवारवाद का आरोप लगा तंज कसते हुए

कहा कि लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उप मुख्यमंत्री है, अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी. पीके ने पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि 6 महीने से 1 साल के भीतर वैसे सभी युवाओं को बिहार वापस लाने का प्रयास करेंगे, जो रोजगार के अभाव में परिवार से दूर रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं.

Please Share On

अरियरी में पानी के लिए त्राहिमाम, ससबहना में पानी के लिए लोगों ने किया रोड जाम

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. आलम ये है कि लोगों ने आज शेखपुरा ससबहना पथ पटेल चौक स्थित जाम कर दिया है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार मानव ने बताया कि आज दस दिनों से पीएचडी द्वारा निर्मित सप्लाई वाटर खराब पड़ा हुआ है. जिसके लिए ग्रामीणों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि सात आठ माह पहले भी ससबहना गांव के महादलित टोले में बोरिंग किया गया था. बोरिंग में पानी मिलने के बावजूद भी आज तक इसमें मोटर तक नहीं डाला गया है. साथ ही पाइप लाइन का काम भी नहीं किया गया है. इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों से गुहार लगाया गया. लेकिन इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि इस बोरिंग से घुसकुरी एवं ससबहना गांव के लगभग पांच सौ घरों में पानी जाता था. जिसकी जनसंख्या लगभग तीन हजार लोग है जो पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को सुबह सैकड़ों ग्रामीण मिलकर मोटर को जल्द रिपेयरिंग करा कर चालू किया जाए. व नए बोरिंग में मोटर डाला जाए. इसी मांग को लेकर शेखपुरा ससबहना पथ के पटेल चौक स्थित जाम किया गया है.

इस संबंध में पीएचडी के कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले मोटर खराब हुआ था. दुर्गा पूजा होने के कारण नहीं बनाया जा सका. मिस्त्री वहां काम कर रहा है जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. वहीं नए बोरिंग में एक ही ठेकेदार द्वारा ससबहना व घुसकुरी में बोरिंग किया जाना था. जिसमें घुसकुरी में दो जगह बोरिंग करने के उपरांत पानी नहीं मिला. वही ससबहना में पानी मिला है तो दूसरे जगह बोरिंग होने को लेकर ससबहना में अभी तक मोटर नहीं डाला जा सका है. उसे भी जल्द मोटर डलवा चालू कर दिया जाएगा.

Please Share On

पिंजड़ी में शराब माफिया का तांडव, मुखिया के घर पर बोला हमला, भारी तोड़फोड़

Please Share On

Sheikhpura: जिले में शराब माफियाओं का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस कार्रवाई जरूर शराब माफिया पर कर रही है लेकिन आए दिन शराब माफिया के गुंडागर्दी की खबर सामने आ रही है. अभी खबर आ रही है कि बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव में कल रात को शराब माफियाओं ने मुखिया के घर पर तोड़ फोड़ की है.

दरअसल एक साइट के मुताबिक 3 से 4 दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंजड़ी गांव से शराब कि बड़ी खेप बरामद की थी. इसके बाद गांव के कुछ शराब तस्करों का मानना था कि ये कार्रवाई मुखिया पति के कहने पर हुई है. इस कारण कुछ लोग मुखिया पति अजीत कुमार छोटू से नाराज चल रहे थे. हालांकि गांव में जागरण के दौरान तू तू मैं मैं हुई थी. इस दौरान वहां पर शराब तस्करी मामले में नामजद बलराम वहां भी हंगामा करने लगा. बाद में इस मामले को गांव के ही कुछ लोगों ने राजनीतिक रंग दे दिया. उसके बाद आक्रोशित दूसरे गुट ने मुखिया के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में वहां पर लगे गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया.

हालांकि इस मामले में बलराम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं मुखिया पति केस करने के लिए थाना जा रहे हैं.

Please Share On

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में टीम इंडिया को हराया, संजू सैमसन ने खेली 86 रनों की पारी

Please Share On

Desk: लखनऊ में खेले जा रहे पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 9 रन से हरा दिया दिया है. 40 ओवर के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा था.

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 75 और हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की पारियां खेलीं. दोनों ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. भारत ने शुरुआत में लगातार विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को कई झटके दिए थे, लेकिन इन दोनों ने बाद में भारतीय बॉलर्स को मुश्किल में डाल दिया.

टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के अलावा किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं बोला. धवन और गिल हर बार की तरह इस बार अच्छी ओपनिंग साझेदारी नहीं कर सके. बाद के बल्लेबाज ने भी काफी निराश किया.

Please Share On

दशहरा मेले में अलग-अलग जगह पर हुआ मारपीट और लूटपाट, अत्यधिक भीड़ होने के कारण घटनास्थल पर देर से पहुंची प्रशासन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में विजयदशमी के दिन अलग-अलग जगह पर हुए मारपीट और लूटपाट की घटना ने प्रशासन की पूरी तरह से पोल खोल कर रख दी. पहली घटना नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास हुआ. उक्त जगह पर अपने परिवार के साथ मेला देखने तोयगढ़ गांव से बरबीघा पहुंचे रामपुकार कुमार के साथ आठ दस की संख्या में दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं बीच-बचाव करने आए उसकी भाभी संजू देवी के साथ भी मारपीट करते हुए उनके कान का बाली भी छीन लिया गया.

मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर तोयगढ़ गांव निवासी मारुति कुमार, संतु कुमार, सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया गया है. वही मारपीट के दौरान प्रशासन को सूचना देने के बाद अत्यधिक भीड़ रहने के कारण प्रशासन काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची.

दूसरी घटना मैजिक वाहन से मेला देखकर वापस लौटने के दरमियान तेउस गांव के पास घटी. जहां दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने मैजिक वाहन को रोककर उस पर सवार सभी लोगों से मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रात्रि में ही इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. लूटपाट और मारपीट की घटना का शिकार हुए सभी लोग कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. मामले को लेकर अवधेश चौधरी के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जयरामपुर थाना में आवेदन दिया गया है.

आवेदन के आधार पर दोनों घटना की जांच पड़ताल के लिए संबंधित थाने के प्रभारी छानबीन में जुट गए हैं. वह अवधेश चौधरी ने आशंका जताई है कि लूटपाट घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग तेउस गांव के हो सकते हैं. फिलहाल जांच पड़ताल के बाद मामले का सही तरीके से खुलासा हो पाएगा.

Please Share On

पिंजड़ी में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, छोटू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव में दुर्गा पूजा समिति पिंजड़ी के द्वारा दंगल प्रतियोगिता आयोजन किया गया. दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार एवं सचिव अजीत कुमार छोटू के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया.

दंगल में शेखपुरा जिला के अलावा नवादा, नालंदा आदि जिलों के पहलवानों ने भाग लिया. समिति के द्वारा प्रत्येक कुश्ती पर 200 से ₹500 तक का इनाम दिया गया. इसमें 38 पहलवानों ने भाग लिया.

इसमें नीलेश कुमार, गुलशन कुमार, कन्हैया कुमार पिंजड़ी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया. खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण बरबीघा  थाना के एस आई लीलाधर झा के द्वारा दिया गया. दंगल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाने वाले ललन सिंह, उदय कुमार, अभिषेक कुमार को समिति द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Please Share On

आरती समारोह में शामिल हुई भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, बरबीघा में दुर्गा माता मूर्ति विसर्जन की रही है अनोखी परंपरा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र के झंडा चौक पर स्थापित बड़की देवी जी का विसर्जन करने से पहले भव्य आरती किया गया. आरती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हर साल की भांति इस बार भी भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशिका डॉक्टर पूनम शर्मा शामिल हुई. इस दौरान पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में माता की आरती उतारी गई. जय दुर्गे के नारों से घंटो तक पूरा झंडा चौक इलाका गुंजायमान होता रहा. श्रद्धालुओं के चेहरे पर माता से बिछड़ने की चिंता साफ नजर आ रही थी. आरती के बाद जैसे ही माता की मूर्ति विसर्जन के लिए मां की प्रतिमा को कहारों ने अपने कंधे पर उठाया तो सभी की आंखें नम हो गई. इस दौरान डॉ पूनम शर्मा ने मां दुर्गा से समस्त क्षेत्रवासियों के साथ-साथ प्रदेश वासियों के लिए सुख और समृद्धि का कामना किया. उन्होंने कहा कि मां के जैसा दूसरा रिश्ता इस संसार में कोई नहीं है. माता रानी अपनी सभी भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखें.

बरबीघा में मूर्ति विसर्जन की रही है अनोखा परंपरा
बरबीघा में दशहरा के खत्म होने के बाद दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन की भी एक अनोखी परंपरा रही है. मान्यताओं के अनुसार यहां सबसे पहले बल्कि देवी जी को 16 कहारों के द्वारा पूरे नगर भर में भ्रमण कराया जाता है. इससे पहले माता की भव्य आरती उतारी जाती है.भ्रमण के दौरान ही बरबीघा के पुरानी शहर में बड़की देवी जी मझली देवी जी और छुटकी देवी जी का अद्भुत मिलन होता है. इस भव्य मिलन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद रहते हैं. मिलन के दौरान माता के ऊपर भक्तों के द्वारा लगातार पुष्प वर्षा की जाती है. अगले दिन सुबह में बड़की देवी जी को विसर्जन के लिए गांधी सरोवर के पास ले जाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जैसे-जैसे माता की प्रतिमा सरोवर के पास पहुंचने लगती है वैसे वैसे उनका वजन बढ़ता जाता है. मानो उन्हें भी अपने भक्तों और पुत्रों से बिछड़ने का मोह सता रहा हो. बड़की देवी जी के विसर्जन बाद ही शहर के अन्य पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुरू होता है.

Please Share On

बायोमेट्रिक तरीके से अटेंडेंस लेने को लेकर डॉक्टर ने किया हड़ताल, एक दिवसी हड़ताल के कारण दिनभर प्रभावित रहा ओपीडी

Please Share On

Sheikhpura: सरकारी अस्पतालों में बायोमीट्रिक तरीके से डॉक्टरों की हाजिरी बनाने को लेकर बिहार राज्य चिकित्सा संघ के आवाहन  पर एक दिवसीय हड़ताल किया गया. नाराज डॉक्टरों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में गुरुवार को दिनभर ओपीडी बंद रहा. बरबीघा रेफरल अस्पताल में भी ओपीडी प्रभावित रहने के कारण मरीजो की परेशानी बढ़ गई.

मरीज के परिजन मरीजों को दिखाने के लिए निजी क्लीनिक की ओर जाते हुए पाए गए. जिले के सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी 6 प्रखंडों के अस्पतालों में डॉक्टरों के हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा बंद रहा. अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज परेशान दिखे. हड़ताल पर गए बरबीघा रेफरल अस्पताल के डॉ साकेत कुमार आनंद कुमार सहित अन्य डॉक्टरों ने बताया की हड़ताल बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने को लेकर है. वे इसके विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों की ड्यूटी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनाने की परंपरा को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

डॉक्टर इसका विरोध जारी रखेंगे. संघ के आहवान पर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर रहते हुए ओपीडी में ड्यूटी नहीं किये. हालांकि, इमरजेंसी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा. रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी प्रभावित हुई थी लेकिन इमरजेंसी सेवा अस्पताल में लगातार जारी रही. डॉक्टरों ने एक सुर में सरकार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस तरह का सिस्टम कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Please Share On