बरबीघा के लोगों के लिए अच्छी खबर, बिजली कटने पर परेशान होने के बजाय इस नंबर पर करें कॉल होगा समाधान

Please Share On

Sheikhpura: इन दिनों बरबीघा में अक्सर बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. बारिश के मौसम के कारण कहीं ना कहीं बिजली प्रभावित हो रही है. कहीं तार गिर जा रहा है तो कही पोल पर पेड़ गिर जा रहा है. ऐसे में बरबीघा के लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. हालांकि अच्छी चीज ये है कि बरबीघा के बिजली विभाग के कर्मी काफी चुस्त हैं वो बिना देर किए लोगों की समस्याओं को सुन भी रहे हैं और सुलझा भी रहे हैं.

अब बरबीघा बिजली विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नंबर जारी कर दिया. सहायक विद्युत अभियंता के आदेश पर 7033095826 नंबर को जारी कर दिया गया है. साथ ही उस पत्र के जरिए ये कहा गया है कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरबीघा में किसी भी प्रकार का बिजली संबंधित शिकायत जैसे कि विद्युत आपूर्ति का बाधित होना, तार का गिरना, फ्यूज उड़ना जैसा कुछ होता है तो तुरंत 7033095826 पर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं बरबीघा जेई ने बताया कि हमलोग लगातार अच्छा काम कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि बरबीघा के लोगों को कोई परेशानी बिजली को लेकर ना हो इसलिए हमने नंबर जारी कर दिया है. किसी भी उपभोक्ता को कोई दिक्कत हो तो वो तुरंत कॉल करें. हमें जैसे ही सूचना मिलेगी विभाग के तरफ से शिकायत का निवारण तुरंत किया जाएगा.

Please Share On

कुछ किए नहीं हैं तो कुछ बिगाड़े भी नहीं हैं पूर्व सभापति, इस बार इससे आगे की सोच रहे हैं बरबीघावासी

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर का पारा काफी हाई हो गया है. आलम ये है कि जहां भी जाइए बस एक ही बात की चर्चा होती है इस बार देखिए कौन बाजी मारता है. बरबीघा में खासकर मुख्य पार्षद पद और वार्ड नंबर 21 को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वजह ये है कि एक तरफ मुख्य पार्षद पद के लिए पूर्व सभापति ने अपने खास को मैदान में उतारा है वहीं खुद वार्ड नंबर 21 से चुनावी मैदान में हैं लेकिन पत्रकार उमेश कुमार के मैदान में आ जाने से पूर्व सभापति का रास्ता काफी कटीला होता दिख रहा है.

कुछ किए नहीं हैं तो कुछ बिगाड़े भी नहीं हैं
दरअसल बरबीघा शहर काफी अमन चैन वाला शहर रहा है. इस शहर की खासियत ये रही है कि सालों से ये शहर पॉलिटिकली एक्टिव तो रहा है लेकिन कभी पॉलिटिकली एग्रेसिव नहीं रहा है. कारोबारियों के इस शहर में लोग पॉलिटिकल समझ खूब रखते हैं लेकिन ओपनली कहीं पर बयान देने से कतराते हैं. ऐसे में जब शेखपुरा लाइव की टीम बाजार में लोगों का मन टटोलने की कोशिश कर रही थी तो उसमे एक लाइन बेहद कॉमन सुनने को मिला. वो लाइन ये है कि पूर्व सभापति रौशन कुमार ने कुछ किया नहीं है तो किसी का कुछ बिगाड़ा भी नहीं है. इस लाइन के कई मायने निकाले जा सकते हैं. हमने कुछ और लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि सर आप मेरा नाम नहीं छापिएगा. लेकिन लोगों में थोड़ा खौफ तो आज भी है. किसको लेकर ये खौफ है आप समझ सकते हैं लेकिन इस बार परिवर्तन होगा. उपरी तौर पर हमलोग विरोध तो नहीं करेंगे लेकिन इस बार मन बना लिए हैं.

सोशल मीडिया में शंकु VS रौशन जंग जारी है
इस बार का चुनाव वैसे भी बेहद खास होने जा रहा है. पिछले चुनाव की तुलना इस चुनाव से करें तो इस बार सोशल मीडिया पर चुनाव को लेकर यूथ काफी एक्टिव दिख रहे हैं. कोई शंकु सिंह को बेहतर नेता बता रहा है कोई पूर्व सभापति रौशन का गुणगान कर रहा है. एक बात अच्छी ये है कि इस बार व्यक्तिगत टिप्पणी के बजाय लोग विकास की बात कर रहे हैं. लोग यहां तक कह रहे हैं कि शंकु कुमार का कैंडिडेट काफी पढ़ा लिखा है वहीं रौशन कुमार ने वैसे कैंडिडेट को खड़ा किया है जो टोटली उनके कंट्रोल में है.

वार्ड नंबर 21 बन गई है है सबसे खास सीट
नामांकन से पहले यह चर्चा थी कि वार्ड नंबर 21 से पूर्व सभापति रौशन के अलावा कोई चुनाव मैदान में नहीं उतर रहा है. ऐसे में तय माना जा रहा था कि पूर्व सभापति निर्विरोध चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन पत्रकार उमेश कुमार ने उनका पूरा का पूरा गणित बिगाड़ दिया और वार्ड नंबर 21 से चुनावी मैदान में उतर गए. वैसे तो अभी दोनों दावा कर रहे हैं कि हम जीत रहे हैं लेकिन वार्ड नंबर 21 के लोगों की खामोशी कोई खेला ना कर दे इस बात का डर रौशन कुमार को खूब सता रहा है.

Please Share On

ज्ञान निकेतन में दिनकर जयंती पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन, डॉ रामविलास सिंह ने राष्ट्रकवि दिनकर को लेकर कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान ज्ञान निकेतन विद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर 114 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में राज्य के कई ख्याति प्राप्त कवियों के अलावा दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय कवियों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मगध विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉक्टर महेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केएसएस कॉलेज लखीसराय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजेंद्र कुमार ब्रजेश के अलावा प्रोफेसर सुधीर मोहन शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के राजनीति कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक भोलानाथ भास्कर,  श्रवण कुमार, राजकुमार सिंह इत्यादि लोग भी उपस्थित हुए. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक एवं एसकेआर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामविलास सिंह व विद्यालय के प्राचार्य एसके पांडे ने अंग वस्त्र, बुके एवं राष्ट्र कवि दिनकर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया.

इस अवसर पर मेधावी छात्र रिशु कुमार को जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होने पर उन्हें पांच हज़ार का चेक देकर सम्मानित किया. प्रोफेसर महेंद्र कुमार इस अवसर पर कहा कि दिनकर जी ने क्रांतिकारी कवि के रूप में देश को बहुत कुछ दिया. उनके द्वारा दिनकर जी द्वारा लिखी गई कविताओं रश्मि रथी, उर्वशी, कुरुक्षेत्र, हिमालय एवं संस्कृति के चार अध्याय इत्यादि रचनाओं को याद दिलाते हुए कहा कि वास्तव में वे समाज को नई दशा एवं दिशा देने का काम किये थे. दिनकर जी के वाणी मे तेज प्रताप और हुंकार था. इस मौके पर प्रोफेसर विजेंद्र कुमार ब्रजेश ने कहा कि दिनकर जी ने अनेकानेक कविताओं के अलावा गद के भी चार पांच अध्याय लिखने का काम किया. अपनी ओजस्वी भाषण में डॉ रामविलास सिंह ने दिनकर जी के मार्गदर्शन और पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगो को प्रेरित किया. कहा कि बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने प्रथम प्रधानाध्यापक के पद पर रहते हुए हिमालय नामक कविता की रचना की थी. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जन्म भूमि भले ही बेगूसराय जिले के सिमरिया रहा हो लेकिन बरबीघा उनका कर्मभूमि रहा है.

दिनकर जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय के इसी मंच पर विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के कई ख्याति प्राप्त कवियों के अलावा दर्जनों की संख्या में स्थानीय कवियों ने अपनी अपनी कविताओं का पाठ करते हुए दर्शकों व श्रोताओं का काफी मनोरंजन किया. इस मौके पर हास्य कवि रंजीत कुमार दूदू ने ई मोबाइलबा तो जी के जंजाल है एवं पिटा गेलिओ हम तो साला के ससुराल में का कविता पाठ करते हुए श्रोताओं को बार-बार हंसने पर विवश कर दिया. अन्य कवियों में आचार्य गोपाल जी, अशोक समदर्शी,  जयनंदन सिंह ,मंसूर खान, सुरेंद्र कुमार सिद्धार्थ, विजय राम रतन सिंह ,बांके बिहारी ,ममता कुमारी, हेमंत जी, रामबालक सिंह ,अजय कुमार झा एवं जयराम देवसपुरी ने अपनी- अपनी कविताओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. इस मौके पर मंच का संचालन ख्याति प्राप्त कवि एवं शिक्षक आचार्य गोपाल जी ने किया.

Please Share On

नगर निकाय चुनाव पर अहम अपडेट, जानिए जिले में अब तक कितने नेताओं ने करवाया नामांकन

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव को लेकर अब बिना देर किए नेताजी अपना नामांकन करवा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों की घोर शांति के बाद अब शेखपुरा समाहरणालय में जाकर अपना नामांकन कर रहे हैं.

ऐसे में आज शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के लिए कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. 3 कैंडिडेट ने मुख्य पार्षद वहीं 3 कैंडिडेट ने उप मुख्य पार्षद का पर्चा दाखिल किया है. वहीं बरबीघा की बात करें तो यहां से 44 लोगों ने अपना पर्चा भरा है जिसमें से मुख्य पार्षद के लिए सोनू कुमार, शिवनंदन साव और प्रदीप साव हैं. वहीं उप मुख्य पार्षद के लिए स्मिता कुमारी ने पर्चा दाखिल किया है.

चेवाड़ा की बात करे तो वहां से राजद नेता लट्टू यादव ने नामांकन दाखिल करवाया है. हालांकि वहां से मकेशर यादव, अमरजीत कुमार, साहिल सुल्तान, सुरेश कुमार और आशा देवी ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

Please Share On

बरबीघा में होगा गजबे खेल, पगहा थामे रहेंगे कोई और…लेकिन कुर्सी पर बैठेंगे कोई और…  

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में गजबे खेल होगा…ये हम कह तो रहे हैं लेकिन आप देख भी रहे होंगे…घड़ी की सुई के कांटे को आप घुमाकर देखिए…कुछ याद आया…याद आ ही गया होगा…पिछले कुछ दिनों से बरबीघा के कई दिग्गज नेता अपना कैंपेन चला रहे थे. किसी ने पुआ पकवान खिलाया…किसी ने चिकन कस्सा का भोज करवाया…कहने को तो कुछ लोग यह भी कहते हैं कि फलाने नेताजी ने तो पकड़ पकड़ के किरिया भी खिलाया कि एक बार हमको भी मौका दे दीजिए लेकिन समय का चक्र ऐसा बदला कि सब धरा का धरा रह गया और अब तय हुआ कि बॉस हम रहेंगे लेकिन बरबीघा की गद्दी पर बैठेंगे कोई और…

गांव में एगो कहावत सुने होंगे…गाहे बगाहे किसी दलान पर किसी चर्चा में कोई बुजुर्ग कह ही देते हैं…अरे जाए दीजिए फलना बाबू केतना उड़ेगा…उड़े दीजिए..नया नया बथान में आया है लेकिन भूला जाता है पगहबा हमरे हाथ में है. बस वहीं किस्सा बरबीघा में होने जा रहा है…अब सारे दिग्गज नेता अपना अपना समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतार रहे हैं. वैसे लोकतांत्रिक तरीके से देखा जाए तो पेपर वर्क के हिसाब से कुछ भी गलत नहीं हो रहा है.

हालांकि बरबीघा में कुछ ऐसे भी कैंडिडेट हैं जो अपने दम पर सभापति के पद पर काबिज हो सकते हैं लेकिन बरबीघा का जातिगत गणित कुछ ऐसा है कि राजनीति के जो यहां के पुराने माहिर खिलाड़ी हैं उनको चुनावी मैदान में एकदम से आप पटखनी नहीं दे सकते है. वैसे जनता के पास 3 ऑप्शन हैं. पहला तो ये है कि पुराने ढर्रे पर जो बरबीघा की राजनीति चल रही है उसे ही एक्सेप्ट कर लें. दूसरा ये है कि बदलाव की तरफ का रास्ता देखें और तीसरा जो काफी सुगम है वो ये कि वैसे कैंडिडेट के साथ जाएं जो सच में काम करने वाला हो वो भले ही फिलहाल किसी का समर्थित उम्मीदवार हो लेकिन जिसका नेचर ही काम करने का होगा वो काम जरूर करेगा….

Please Share On

बरबीघा के सभापति उम्मीदवार पंकज कुमार चंद्रवंशी उतर गए चुनावी मैदान में, जनता के बीच प्यार देख हो गए गदगद

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में निकाय चुनाव की रणभेरी बज गई है. यहां दो चरण में शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 10 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी जबकि दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं.

बरबीघा के सभापति उम्मीदवार पंकज कुमार चंद्रवंशी भी अब चुनावी मैदान में उतर गए है. जनता के बीच जाकर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पंकज चंद्रवंशी ने वार्ड नंबर 16 में जाकर लोगों के बीच वोट भी मांगा साथ ही सही उम्मीदवार चयन करने की अपील की. वैसे वार्ड नंबर 16 में पंकज चंद्रवंशी का जनता ने जिस प्रकार से स्वागत किया उसे देख पंकज चंद्रवंशी काफी खुश नजर आए.

आपको बता दें कि प्रथम चरण का नामांकन 10 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है. वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है. इस चरण के लिए नाम वापसी की तारीख 27 सितंबर से 29 सितंबर है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू हो गयी है. साथ ही पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Please Share On

3 बच्चों के माता-पिता भी लड़ सकते हैं निकाय चुनाव, नियम जान लीजिए

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में निकाय चुनाव की रणभेरी बज गई है. यहां दो चरण में शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 10 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी जबकि दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. बिहार में पहली बार निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए जनता सीधे तौर पर वोट करेगी. इसके साथ ही चुनाव को लेकर कई और बदलाव हुए हैं. मसलन दो से ज्यादा संतान वाले नगरपालिका चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक वैसे उम्मीदवार जिनके दो से ज्यादा संतान हैं वो अपने बच्चों को दूसरे को गोद देकर भी नगरपालिका चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होंगे. नगरपालिका चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को यह स्पष्टीकरण जारी कर दिया है.

गोद देने पर भी नहीं बनेगी बात

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि कानूनी रूप से गोद देने के बाद भी वह व्यक्ति उन बच्चों के पिता मूल रूप से कहे जायेंगे जो बायोलॉजिकल हैं. वह व्यक्ति बच्चे का बॉयोलॉजिकल पिता नहीं होगा, जिसने कानूनी रूप से दूसरे के बच्चे को गोद लिया है. वहीं वह व्यक्ति जिन्होंने अपने दो बच्चों के अलावा तीसरे बच्चे को गोद लिया है वह निकाय चुनाव लड़ने के लिए योग्य होंगे. क्योंकि वह तीसरे बच्चे के वह बॉयोलॉजिकल फादर नहीं हैं.

 

जुड़वा बच्चे से जुड़े क्या हैं नियम

जहां दो से ज्यादा बच्चों के पिता निकाय चुनाव नहीं लड़ सकेंगे वहीं जुड़वा बच्चों से जुड़ मामलों के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं. अगर किसी प्रत्याशी को पहले एक संतान हैं. बाद में अगर उसे जुड़वा संतान होता है और वह माता-पिता बनता है तो उसे चुनाव लड़ने की इजाजत मिलेगी. लेकिन कोई प्रत्याशी जो पहले से जुड़वा बच्चों के मां-बाप है इसके बाद वह तीसरे बच्चे का मां-बाप बनते हैं तो उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं होगी.

नामांकन की प्रकिया शुरू

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रथम चरण का नामांकन 10 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है. वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है. इस चरण के लिए नाम वापसी की तारीख 27 सितंबर से 29 सितंबर है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू हो गयी है. साथ ही पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Please Share On

बरबीघा में बिजनेस पार्टनर ने कर दिया कांड, एसपी के पास पहुंचा शख्स, बोला- हुजूर मेरी पत्नी को वापस ला दीजिए

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव के 40 वर्षीय यतींद्र मिस्त्री अपनी अगवा पत्नी और दो बच्चों को अपहर्ता के चंगुल से मुक्त कराने की एसपी से गुहार लगाने शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. पीड़ित ने एसपी साहब से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे बिजनेस के पार्टनर ही मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर उसका यौन शोषण करने के उद्देश्य से उसे और मेरे दो बच्चों को अपने साथ ले भागा है.

इस संबंध में पीड़ित ने बरबीघा थाना से लिखित शिकायत भी की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है. उसने बताया कि मेरी पत्नी रिंकू देवी के मैके के एक रिश्तेदार तथा निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत अस्थावां प्रखंड के डुमरावा गांव निवासी लक्ष्मण मिस्त्री उसके साथ बरबीघा शहर में लकड़ी का व्यवसाय पार्टनर के रूप में शुरू किया था. उसने बिजनेस में रुपया लगाने के लिए स्थानीय एक बैंक शाखा से एक लाख रुपए की ऋण राशि भी निकाली थी.

एक लाख रुपए लेकर मेरा बिजनेस पार्टनर मेरी पत्नी और एक 13 साल की पुत्री व आठ साल के पुत्र को लेकर फरार हो गया. इस संबंध में पत्नी और बच्चों की बरामदगी के लिए बार बार पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी पुलिस पिछले डेढ़ साल से कोई कार्रवाई नहीं की है. उसने बताया कि इससे पहले भी एसपी से मिलकर गुहार लगाई थी.

Please Share On

SP कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब के कई कार्टन बरामद, धंधबाजों के चाल को देखिए कैसे पुलिस ने किया नाकाम

Please Share On

Sheikhpura: एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की है. फिलहाल कितनी बोतल और कार्टन की बरामदगी हुई है इसका पुख्ता डाटा अभी नहीं आया है. पुलिस ने बताया है कि एसपी साहब पीसी करके इस बात की जानकारी देंगे.

फिलहाल शराब के कार्टन को बरबीघा थाना में रखा गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक से चावल की बोरी सप्लाई हो रही थी. उस चावल की बोरी के नीचे शराब के कई कार्टन रखे हुए थे. पुलिस को इस बात की सूचना पहले ही मिल गई थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर शराब की बड़ी खेप बरामद कर ली है.

वहीं सूत्रों की माने तो कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल उनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

Please Share On

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने की डीएम -एसपी सहित अधिकारियों के साथ बैठक, सर्च ऑपरेशन चलाने का दिया निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: बुधवार को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग (अतिरिक्त प्रभार निगरानी विभाग) बिहार पटना  चैतन्य प्रसाद ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के साथ विधि-व्यवस्था एवं  मुख्यमंत्री के निदेशों के अनुपालन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक करने के साथ साथ स्पीडी ट्रायल की समीक्षा एक बैठक कर की. समीक्षा के क्रम में कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चाहरदिवारी का निर्माण, विधि-व्यवस्था, भूमि-विवाद पैरेंट एवं चाइल्ड एकाउट अभियोजन स्वीकृति, स्पीडी ट्रायल एवं डीएलसी की बैठक आर॰टी॰पी॰एस॰ के तहत चरित्र प्रमाण पत्र की समीक्षा, जिले में संयुक्त भवन का निर्माण, साम्प्रदायिक मामलों में अभियोजन की स्वीकृति, सम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, सी॰सी॰ए॰ के मामलों के अनुश्रवण, गंभीर एवं जघन्य कांडों का त्वरित विचारण, पुलिस थाना/ओ॰पी॰/पुलिस केंद्र के लिए भूमि की उपलब्धता, योजना की स्वीकृति एवं निर्माण, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं संयुक्त भवन निर्माण, महिला थानों में महिला एस॰एच॰ओ॰ तथा महिला कांस्टेबुल पदस्थापित करना, थाना/ओ॰पी॰ में लैण्ड लाईन फोन की व्यवस्था एवं फोन बिलों का केन्द्रीकृत भुगतान की व्यवस्था, पुलिस पेट्रॉलिग/पैदल गश्ती/जी॰पी॰एस॰ अधिष्ठापन, राष्ट्रीय मानक के अनुसार पुलिस कर्मियों की आवश्यकता एवं पद श्रृजन महिला हैल्प डैस्क, एस॰सी॰/एस॰टी॰ से जुड़े मामलें, थाना भवनों में आगनतुक कक्ष का निर्माण एवं पुलिस थाना एवं चौकी में महिला प्रसाधन के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने की कार्रवाई सी॰सी॰टी॰एन॰एस॰ प्रणाली को सभी थानों में लागू करना.

पुलिस मुख्यालय के लिए रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था, वारंट, गिरफ्तारी एवं कुरकी जप्ती की स्थिति तथा इसकी विडियोग्राफी, गंभीर कांडों का त्वरित अनुसंधान एवं विचारण अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई, प्रभारी गश्ती की व्यवस्था, कारा में बंद अपराधियों की निगरानी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष का संयुक्त बैठक का नियमित संचालन एवं सुने गये मामलों का पंजी में संधारण आदि मामलों का बिन्दुवार समीक्षा की गई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी  द्वारा बताया गया कि 31 मार्च 2022 के पूर्व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 31 मामलें लंबित थे. वर्ष 2022-23 में कुल 37 मामलें प्राप्त हुये है। इस प्रकार कुल 68 मामलों का निष्पादन करते हुये मुआवजा की 38.242 लाख रूपये राशि का भुगतान कर दिया गया है. कुल 05 पेंशनधारियों का पेंशन अगस्त 2022 तक भुगतान कर दिया गया है. समीक्षा के क्रम में अपर मुख्य सचिव द्वारा विभिन्न तरह के अपराधों पर लगाम लगाये जाने हेतु सर्च ऑपरेशन एवं अपने क्षेत्र अंतर्गत पेट्रॉलिंग करने का सुझाव दिया गया ताकि अपराध एवं अपराधी पर नकेल कसा जा सके. गंभीर कांडों का त्वरित अनुसंधान करते हुये ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक का नियमित संचालन एवं सुने गये मामलों का पंजी में संधारण अनिवार्य रूप से किया जाय. विभिन्न विभागों में चल रहे भवन निर्माण संबंधी कार्यों को यथाशीध्र कार्य पूरा करने पर बल दिया गया. अन्य विभागों की समीक्षा में जिला की प्रगति पर अपर मुख्य सचिव द्वारा संतोष व्यक्त करते हुये कहा गया कि इस जिले की प्रगति इसी प्रकार से हर क्षेत्र में बनी रहें इसके लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता है. बैठक में एसपी कार्तिकेय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ साथ सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे.

Please Share On