जीआईपी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र ने जेईई एडवांस में पाई सफलता

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में संचालित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जीआईपी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता पाया है. जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र शशांक कुमार ने सफलता पाकर ना केवल विद्यालय बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है.

सफल छात्र शशांक कुमार ने विद्यालय के शिक्षकों के सही मार्गदर्शन को अपनी सफलता का आधार बताया. सफल छात्र के सम्मान में विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके उसे सम्मानित भी किया गया. विद्यालय के प्राचार्य ने शशांक कुमार के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दिया.

वहीं विद्यालय में उपस्थित अन्य छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शशांक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को लगातार मेहनत करने और साथ में अपने लक्ष्य पर टिके रहने की आवश्यकता है. निरंतर प्रयास और मेहनत से किसी भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. जीआईपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार ने शशांक के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इस मेहनत को जारी रखने का सलाह दिया है.

Please Share On

बरबीघा थाना से कुछ ही दूरी पर हुए लूटपाट से मचा हड़कंप, बाइक सवार दो युवकों ने मजदूर से ₹42000 नगर छीना

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े हो रही बाइक चोरी की घटना के दरमियान थाना के ठीक बगल से दिनदहाड़े लूटपाट की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत के कल्याणपुर गांव निवासी पेशे से मजदूर मोहन चौहान के साथ बुधवार को दोपहर में बरबीघा थाना के ठीक बगल मे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने मोहन चौहान से ₹42000 नगद छीन लिया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि वह ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता है. बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक से पीएम आवास योजना के तहत आवंटित राशि निकालकर वह घर जा रहा था. बैंक में पैसा निकासी करने के लिए दो युवकों से पर्ची भरने में मदद मांगी थी. पैसा निकासी के बाद दोनों युवकों ने मोहन चौहान से नाश्ता करवाने के लिए कहा था. दोनों अनजान युवक के साथ मोहन चौहान नाश्ता करवाने के लिए हटिया मोड की तरफ जाने लगा. लेकिन बरबीघा थाना के ठीक बगल में स्थित टैक्सी स्टैंड के पास दोनों अनजान लोगों ने उसका पैसों से भरा थैला छीन लिया और रफू चक्कर हो गए. हालांकि इस दौरान दोनों के बीच काफी हाथापाई भी हुई.

मोहन चौहान ने बताया कि वह लोगों से मदद मांगने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं किया. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

Please Share On

खनन विभाग के नाम पर अवैध वसूली करते युवक को पुलिस ने पकड़ा, खनन विभाग ने युवक के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

Please Share On

Sheikhpura: बालू लदे ट्रैक्टर से खनन विभाग के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में बरबीघा पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सर्वा गाँव निवासी अतुल कुमार और उसके साथी प्रियदर्शी के विरुद्ध बरबीघा थाने में खनिज निरीक्षक उमेश चौधरी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दरअसल बरबीघा नगर क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे मीरा देवी के नाम से खनिज भंडारण का लाइसेंस लेकर बालू बेचने का काम दोनों के द्वारा किया जा रहा था. खनिज भंडारण का लाइसेंस के आड़ में अतुल कुमार के द्वारा खनन कार्यालय का अधिकारी बताकर बालू की धुलाई करने वाले वाहनों से अवैध वसूली किया जा रहा था. वाहन मालिकों को अधिकारी होने का भय गाड़ी को थाने के हवाले करने का डर दिखाकर यह काम किया जा रहा था. मामले का भंडाफोड़ मंगलवार को उस समय हो गया जब एक ट्रैक्टर से ₹17000 जबरन वसूलने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने डीएम से शिकायत कर दिया. शिकायत करने वाला बालू कारोबारी नवादा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महरथ गांव निवासी बटोरन सिंह का पुत्र जय कुमार है.

जय कुमार के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देने के बाद ही खनन निरीक्षक ने उसके आवेदन पर संयुक्त रूप से प्राथमिकी दर्ज करवाया है. प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को जय कुमार चालान के साथ बालू लेकर मिशन चौक पर बेचने के लिए पहुंचा. कुछ देर तक बालू नहीं बिकने के कारण उसका चालान का समय फेल हो गया था. उसी दौरान अतुल कुमार प्रियदर्शी कुमार वहां पहुंचे और खुद को खनन विभाग का अधिकारी बताकर ट्रैक्टर को बस स्टैंड के पास ले गए. जय कुमार ने बताया कि वहां पर जबरदस्ती उसके पॉकेट से ₹17000 निकाल लिया. इसके बाद तुरंत जिला अधिकारी और खनन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिला पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को वहा पर भेजा और अतुल कुमार को इस मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार करवा लिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि खनिज निरीक्षक के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे का कार्रवाई शुरू कर दिया है.

Please Share On

घर के आगे से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की हुई चोरी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Please Share On

Sheikhpura: पुलिस कप्तान के अथक प्रयास के बावजूद जिले भर में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी बरबीघा नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला से घर के आगे खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. चोरी की गई बाइक बरबीघा नगर क्षेत्र के ही खोजागाछी गांव निवासी कुमार सुनील की बताई गई है.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि वो बच्चों को पढ़ाने के लिए सकलदेव नगर में एक किराए के मकान में रहते हैं. मंगलवार को वह बाजार से काम निपटाने के बाद दोपहर बारह बजे घर के आगे बाइक खड़ी करके पांच मिनट के लिए घर के अंदर गए थे. घर से जैसे बाहर निकले तो घर के आगे खड़ी बाइक वहां से गायब पाई गई.

काफी खोजबीन करने के बाद भी जब बाइक का नहीं पता नहीं चला तब हारकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा के मिशन ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. बताते चलें कि नवीन कुमार सिंह की पोस्टिंग बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए ही मुख्य रूप से किया गया था. लेकिन हाल के दिनों में बरबीघा नगर क्षेत्र में भर्ती मोटरसाइकिल की चोरी की घटना ने एक बार फिर से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

Please Share On

फर्जीवाड़ा मामले में पंचायती राज का अकाउंटेंट बर्खास्त, अपनी पत्नी के नाम पर फर्म बनाकर योजना का पैसा ट्रांसफर करने का लगा था आरोप

Please Share On

Sheikhpura: पंचायती राज के योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने की कीमत एक अकाउंटेंट को अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी. दरअसल जिले के बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी पंचायत के योजनाओं में पंचायती राज के अकाउंटेंट राहुल कुमार के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया था. इस संबंध में जून महीने में जिलाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार के द्वारा दर्ज करवाया गया था.

पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि पिंजड़ी पंचायत के भदरथी गाँव में एक सीढ़ी छठ घाट का निर्माण कराया गया था. घाट बनाने के लिए निर्माण सामग्री सत्यम इंटरप्राइजेज मेंहुस से खरीदा गया. लेकिन अकाउंटेंट के द्वारा योजना की पहली किस्त की राशि ₹122000 जबरन अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड शीतला इंटरप्राइजेज के खातों में कर दिया गया. जब दूसरी किस्त की राशि का भुगतान भी शीतला इंटरप्राइजेज में करने के लिए अकाउंटेंट ने पंचायत सचिव पर दबाव बनाया तब बात बिगड़ गई थी. पंचायत सचिव ने बताया कि इस योजना के अलावा कई अन्य योजनाओं की राशि भी अकाउंटेंट द्वारा निर्मित अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज में भुगतान करवाया गया था. उन्होंने बताया कि राहुल कुमार की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज के पास किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री नहीं है. इस इंटरप्राइजेज से किसी प्रकार का कोई निर्माण सामग्री खरीदे बगैर ही भुगतान गलत तरीके से इसी के खाते में किए जाने का दबाव बनाया जाता था. यह कार्य पंचायतों को प्रदत्त डोंगल आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग करके किया जाता था. जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया था. जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर राहुल कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया था. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण आखिरकार उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.

लगभग बतीस लाख रुपए की हुई है घपलेबाजी
पंचायत सचिव के आरोप के बाद जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को भी जांच करने के लिए कहा गया था. जांच के दौरान 3176527 रुपए का राहुल कुमार द्वारा अपने पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड फर्म मां शीतला इंटरप्राइजेज में भुगतान करने का मामला सामने आया था. वहीं जांच के दौरान ही लखीसराय जीएसटी विभाग से भी इस बात की जांच करवाई गई थी. जांच के दौरान वहां जीएसटी के भुगतान में भी घपला बाजी का मामला सामने आया. मामला सत्य पाया जाने पर और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण अकाउंटेंट राहुल कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.

Please Share On

कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष को सर्वे कर्मियों ने रूम में बंद कर पीटा, एलपीएम देने के बदले दो लाख रुपया का कर्मी कर रहे मांग

Please Share On

Sheikhpura: जिले भर में सर्वे कर्मियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बरबीघा प्रखंड के कशीबीघा गांव में स्थित  सरकारी पंचायत भवन में संचालित सर्वे ऑफिस से जुड़ा हुआ है. दरअसल मंगलवार को कन्हौली गांव के किसान तथा बरबीघा प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन अपना जमीन का एलपीएम लेने के लिए शिविर नंबर एक में पहुंचे थे. वहां जाने के बाद सर्वे कर्मी के द्वारा एलपीएम देने के बदले दो लाख रुपये का मांग किया गया.

मोहम्मद अलाउद्दीन ने इस बात का विरोध करते हुए अपने मोबाइल से एक वीडियो बना लिया. इस बात से सर्वे कर्मी अपना आपा खो बैठे और ऑफिस का दरवाजा बंद करके प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष की जमकर धुनाई कर दी. मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया वीडियो जबरन डिलीट कर दिया गया. ऑफिस के बाहर मौजूद लोगों ने जब हस्तक्षेप किया तब दरवाजा खोल कर उन्हें बाहर निकाला गया.

प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इसके बाद सीधे जिला अधिकारी सावन कुमार को फोन करके अपनी आपबीती सुनाई. मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर जयरामपुर थाना में सर्वे कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ हुई इस घटना ने अफसरशाही राज पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. मोहम्मद अलाउद्दीन ने जिलाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जांच पड़ताल करने न्याय देने की मांग की है.

Please Share On

बेगूसराय में साइको किलर का तांडव, 6 जगहों पर की फायरिंग, 1 की मौत 8 घायल

Please Share On

Desk: बेगूसराय में बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर आधे दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि  8 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे थे. हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है.

अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी लगाकर छापेमारी की जा रही है.  बता दें कि फायरिंग की घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर तीन जगहों पर हुई. बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 4 घटना को अंजाम दिया है.  एनएच 28 पर बदमाशों की गोलियों के शिकार हुए चंदन कुमार की मौत हो गई. वहीं टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले विशाल सोलंकी के पेट में गोली लगी है जिसका बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वो बाढ़ जिले के रहने वाले हैं. पुलिस इस हमले में घायल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.

वहीं एक अन्य घटना में चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक पर मछली विक्रेता को बदमाशों ने गोली मार दी जबकि इस हमले में दो ग्राहकों को भी गोली लगी है. बेगूसराय में एक ही दिन इतने बड़े स्तर पर गोलीबारी के बाद बीजेपी नेता रजनीश कुमार ने घायलों से मुलाकात की और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है.

Please Share On

शेखपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीनमुहानी के पास से दो शख्स गन के साथ धराया

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवक को गन और गोली के साथ हिरासत में लिया है. अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक तीन मुहानी मोड़ के पास 2 बाइक सवार पश्चिम की तरफ से आ रहा था. अचानक पुलिस को आता देख दोनों बाइक सवार भागने लगे. दोनों को भागता देख पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मो०शाहिद पे०-मो० कलीमुद्दीन सा०+थाना- अरियरी जिला-शेखपुरा तथा दूसरे ने अपना नाम स्वारथ कुमार पे०-कुलदीप चौहान सा०-पथलाफार थाना व जिला-शेखपुरा बताया.

दोनों की तलाशी के क्रम में मो0 शाहिद के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, सात जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल स्क्रीन टच तथा एक हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसपर रजि0नं0- BR-52D/1058 अंकित है तथा स्वारथ कुमार के पास से एक स्क्रीन टच मोबाईल एवं एक अपाची मोटरसाईकिल जिसपर रजि0नं0-BR-52C/3117 अंकित है बरामद हुआ. उसी समय गुप्त सूचना के आधार पर राजीव कुमार पे०-नागेश्वर यादव सा0-मटोखर थाना व जिला- शेखपुरा के घर पर तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में घर के अन्दर छुपाकर रखे गये दो देशी कट्टा एक बड़ा एवं छोटा 12 जिन्दा गोली, 02 मिसफायर गोली, 01 खोखा तथा एक अपाची मोटरसाईकिल बिना नम्बर का बरामद हुआ.

Please Share On

जदयू कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, जिलाध्यक्ष रणधीर सोनी ने प्रखंड अध्यक्ष को दे दिया बहुत बड़ा टास्क

Please Share On

Sheikhpura: जदयू कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के पूर्व विधायक वर्तमान जेडीयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी के अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चाएं की गई. पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्षों को टास्क दिया गया की ज्यादा से ज्यादा की संख्या में सदस्य बनाए. शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा मिला कर 50000 सदस्य बनाना है. इसको लेकर बैठक आयोजित की गई. जदयू प्रदेश सचिव सह जिला संगठन प्रभारी विक्रम कुमार सिंह  भी बैठक में शामिल हुये.

इस अवसर पर अरयारी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, चेवारा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, राजीव रंजन उर्फ गुरुजी, घाटकुसुभा प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह महतो, जिला उपाध्यक्ष जयराम सिंह, शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश जी,  रघुनंदन प्रसाद, शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ विजय सिंह, साकेत सिंह, शिब्ली यादव, सुनील कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, राहुल कुमार, विपिन चौरसिया, प्रेम कुमार गुप्ता, तुलसी महतो, घनश्याम सिंह, राकेश कुमार उर्फ़ राको, अभिषेक कुमार, जयदेव कुमार, ओमकार कुमार एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Please Share On

स्कूल के पुनरुद्धार के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ, किसी जमाने में ₹5 प्रति महीने लेकर विद्यार्थियों को दी जाती थी शिक्षा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में संचालित होने वाले श्रद्धानंद स्मारक मध्य विद्यालय के पुनरुद्धार की आस जाग गई है. समाजसेवियों ने चंदा इकट्ठा करके विद्यालय को फिर से पुनर्जीवित करके इसके गौरवशाली पल को लौट आने का मन बना लिया है. इसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर सिंह के साथ समाजसेवियों की एक बैठक भी विद्यालय परिषद में की गई. मौके पर ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोला गया. लोगों से विद्यालय के पुनरुद्धार के लिए चंदा देने के लिए सोशल मीडिया पर अपील भी की गई है. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1967 में की गई थी. नवल किशोर सिंह की उसी समय प्राचार्य के रूप में नियुक्ति की हुई थी. पिछले 55 वर्षो से विद्यालय के प्राचार्य के रूप में सेवा दे रहे हैं. विद्यालय को बिहार सरकार से मान्यता भी प्राप्त है. उन्होंने बताया कि जिस समय विद्यालय की स्थापना हुई थी उस समय ₹5 प्रति महीना लेकर विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा दिया जाता था. विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई होती थी. यहां सेवा भाव से नियमित शिक्षक के अलावे कई सरकारी शिक्षक और प्रोफ़ेसर भी विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए पहुंचते थे. इस विद्यालय से पढ़कर आज भी देश और विदेश में कई छात्र-छात्राएं सफलता के परचम लहरा रहे हैं.

कोरोना कॉल के बाद पूरी तरह से बंद हो गया विद्यालय
वर्ष 2020 में कोरोना के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद जहां कई निजी विद्यालय बंद हो गए वही श्रद्धानंद स्मारक मध्य विद्यालय में भी ताला लटक गया. प्राचार्य नवल किशोर सिंह ने बताया कि महामारी के ठीक पहले तक भी विद्यालय में लगभग 300 छात्र पढ़ते थे. नगर क्षेत्र के अलावा माउर,तेउस,

केवटी,तोयगढ़, सहित एक दर्जन से अधिक गांव के विद्यार्थी यहां पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचते थे. वर्ष 2020 में भी विद्यार्थियों से अधिकतम ₹200 प्रति महीना और न्यूनतम ₹50 प्रति महीना फीस के तौर पर लिया जाता था. बच्चों से फीस तौर पर लिया गया यह राशि भी विद्यालय को सही ढंग से संचालित करने के साथ-साथ शिक्षकों के वेतन देने में प्रयोग किया जाता था. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य बिना किसी लाभ के समाज के वंचित बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देना था. वर्तमान में जहां निजी विद्यालयों में पहली कक्षा से ही फीस के तौर पर एक मोटी रकम वसूल की जाती है. वैसे मैं यह विद्यालय गरीब बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं था.

खंडरनुमा विद्यालय बना अय्याशी का अड्डा
प्राचार्य ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विद्यालय बंद होने के कारण सभी छात्र विद्यालय आना छोड़ चुके हैं. विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक भी अन्य विद्यालय में सेवा दे रहे हैं. ऐसे में असामाजिक तत्वों ने विद्यालय को अय्याशी का अड्डा बना लिया है.कई बार विद्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी जोड़े को मोहल्ले वासियों ने रंगे हाथ पकड़ा है. इस दिन हीन व्यवस्था से दुखी प्राचार्य ने विद्यालय के पुनरुद्धार के लिए समाजसेवियों के आगे हाथ जोड़कर मदद करने की अपील की है.इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी से विद्यालय का निरीक्षण करके हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने का भी आग्रह किया है.

Please Share On