नवादा के इस स्कूल में शर्म लाज धोकर पी गए गुरूजी, 15 अगस्त के दिन स्कूल में लहरिया लूटा ए राजा वाले गाने पर खूब नाचे शिक्षक-छात्र

Please Share On

Desk: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को नवादा के एक सरकारी स्कूल में भोजपुरी गाना पर डांस हुआ. शिक्षिका के साथ-साथ बच्चों ने भी डांस किया. इसका वीडियो देर शाम जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर मध्य विद्यालय का है. शिक्षिका के साथ एक रसोइया भी भोजपुरी गाना पर डांस कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से डीजे पर लहरिया लूटा ए राजा गाना बजाकर डांस किया जा रहा है.

इस दौरान स्कूल में मौजूद किसी शख्स ने यह अपने मोबाइल के कैमरे में शूट किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर स्कूल में डांस होता रहा लेकिन प्रधानाध्यापक को काफी देर के बाद इसकी भनक लगी. इसके पहले ही शिक्षक और बच्चे गाने पर डांस कर चुके थे. हालांकि प्रधानाध्यापक ने इसकी पुष्टि जरूर की है कि यह वायरल वीडियो उन्हीं के स्कूल का है.

इस मामले में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार को 11:30 बजे तक स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम समाप्त हो गया था. अचानक गांव के एक डीजे वाले द्वारा मोबाइल में भोजपुरी गाना बजा दिया गया था. इसके कारण वहां पर खड़े रहे बच्चे और स्कूल की शिक्षिकाएं, रसोइया भी डांस करने लगीं. जैसे ही इस गाने की आवाज उनके कान तक पहुंची तो वे तुरंत दौड़कर बाहर आए और गाना को बंद करवाया. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन इस तरह का गाना बजना स्कूल में गलत बात है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने की है. वीडियो में कौन-कौन शिक्षिका और रसोइया डांस कर रही हैं उनकी भी पहचान की गई है.

Please Share On

नीतीश राज में गजब हो गया, जिस दिन नेताजी को करना था सरेंडर उसी दिन कानून मंत्री की ली शपथ, जानिए कौन है वो दागी मंत्री

Please Share On

Desk: बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार 16 अगस्त को हुआ, इसमें 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. शपथ लेने वाले विधायकों में सबसे ज्यादा आरजेडी के 16 विधायक थे, आरजेडी के इन विधायकों में कार्तिकेय सिंह भी शामिल हैं, जो कानून मंत्री बने हैं.

राजद विधायक और अब कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था. दरअसल कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज है, इसी को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट में सरेंडर तो नहीं किया, 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ जरूर ली. आपको बता दें, आरजेडी विधायक और नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था. लेकिन, कोर्ट में सर्रेंडर करने की जगह उन्होंने कानून मंत्री के लिए शपथ ले ली. मामले से जुड़ी जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक़ 2014 में राजीव रंजन को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है. कार्तिकेय सिंह ने अभी तक ना तो कोर्ट के सामने सरेंडर किया है ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है.

इस बीच दानापुर कोर्ट के आदेश की कॉपी सामने आई है, जिसमें मोकामा के थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि कार्तिकेय सिंह के खिलाफ एक सितंबर तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए. अदालत का ये आदेश 12 अगस्त का है.

नीतीश कैबिनेट में राजद के 16, जदयू के 11, कांग्रेस के 2, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हुए हैं. इनमें राजद से तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद शामिल हैं.

Please Share On

शेखपुरा का रंगबाज मास्टर, वीडीओ बना रहे पत्रकार के साथ की हाथापाई

Please Share On

Sheikhpura: बड़ी खबर जिले के डीएम स्कूल से आ रही है जहां डीएम स्कूल के शिक्षकों ने जमकर पत्रकारों से हाथापाई और बदतमीजी की है. दरअसल ये मामला जिले के डीएम स्कूल में तब शूरू हुआ जब वहां के छात्रों के साथ अवैध वसूली की बात सामने आ रही थी. उस बात की भनक जब सोशल मीडिया कर्मी चंदन कुमार(जूनियर)को लगी तो उन्होंने इस बात की तहकीकात करने और स्टोरी कवर करने के लिए डीएम स्कूल में प्रवेश किया.

प्रवेश करने के उपरांत जब मीडिया कर्मी आफिस में पहले से छात्रों और उसके प्रतिनिधित्व राहुल कुमार नगर उपाध्यक्ष और जिला संयोजक आकाश कश्यप से पैसे के वसूली को लेकर पहले से वार्ता चल रही थी जिसका वीडियो मिडिया कर्मी चंदन ने जब कैद करना शुरू किया तो उतने में एक असिस्टेंट शिक्षक दिलीप कुमार ने मीडिया कर्मी की ओर झपटते हुए अपराधी की तरह उनका कैमरा छीन लिया.

जिसके बाद वहां उपस्थित छात्रों ने इसका विरोध किया तो फोन को तोड़कर वापस किया और बदसलूकी किया. यही नहीं उसके बाद फिर जब मीडिया कर्मी ने दूसरे के फोन से उसके इस कुकृत्य को कैद करना चाहा तो शिक्षक दिलीप कुमार ने क‌ई बार हाथापाई किया. वहीं इस मामले का घटनाक्रम दूसरे के फोन में कैद हो गया और जब इस मामले को लेकर जब प्रभारी प्रधानाचार्य से बातचीत किया गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पल्ला झाड़ लिया.

पीड़ित पत्रकार चनदन कुमार

आपको बता दूं हाल के दिनों में बहुत सारे जगहों पर शिक्षकों का रवैया अजीब सा देखने को मिल रहा है. स्कूल में पत्रकार के जाने पर एक सवाल लगातार किया जा रहा है कि आप किससे आदेश लेकर आए हैं. इस बात को लेकर बहुत ही अजीब स्थिती बनती जा रही है. ऐसे में जिले के डीएम और शिक्षा पदाधिकारी को भी एक पत्र जारी कर स्पष्ट कर देना चाहिए कि मीडिया कर्मी शेखपुरा जिले के किसी स्कूल में जा सकते हैं या नहीं.

Please Share On

बरबीघा में पुलिस का इकबाल खत्म, चांदी यादव नाम के शख्स ने मचाया तांडव, क्राइम की कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

Please Share On

Sheikhpura: शाम का वक्त, अचानक बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अर्जुन टॉकीज के पास अफरा तफरी की स्थिती बन गई. एक शख्स हाथ में मोटा सा बोंगा(मोटा डंडा) लेकर एक दुकानदार के काउंटर पर लगातार प्रहार कर रहा है. बगल में एक महिला थर्र थर्र कांप रही है. बस इतना कह रही है बेटा गलती क्या है हमारी. वहीं थोड़ी दूर पर एक अंडे की दुकान देखने को मिली जिसका करीब करीब अंडा सड़क पर पड़ा था. वह दुकानदार कांपते होठों से बार बार कह रहा था भैया पुलिस को बुला दीजिए…नहीं तो मार देगा.  तकरीबन 6 फीट लंबा शख्स, गंजी पहने सिर पर पगड़ी बांधे बेखौफ होकर भद्दी भद्दी गाली दिए जा रहा है और कह रहा है जहां जाना है जाओ….चांदी यादव नाम है मेरा. मौके पर मौजूद एक दो बुजुर्ग ने कहा- बेटा जंगलराज आ गेलो…बच के रहिया…लालू राज में ऐसने ने होबो हल्लो…

दरअसल ये वो जगह है जहां कुछ दिन पहले भी प्यारेपुर के कुछ लड़के के साथ वहीं के कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. बरबीघा के अधिकतर इलाके में मारपीट का जब भी जिक्र होता है तो लोग अक्सर कहने को मिल जाएंगे की नर्सरी का लड़का था. समझ में ये नहीं आता कि नर्सरी में ऐसा कौन सा गुंडा या डॉन बैठता है जहां के लड़के बरबीघा में जहां तहां गुंडई करते है और वापस उसी नर्सरी में अडडा जमा लेते हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है. आज जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लड़का पागलों की तरह आया और करीब करीब सभी दुकानदारों को बेरहमी से पीटता चला गया. हालांकि बाद में पुलिस आई और मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्सासन दिया कि हम कार्रवाई जरूर करेंगे. वहीं गुस्साए लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने जब सूचना दी एक लड़के को हिरासत में लिया गया है तो लोग जाम तोड़ने को राजी हुए.

दरअसल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का मानना है कि इस तरह की घटना पहले कभी भी बरबीघा में नहीं हुई थी. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि चांदी यादव पिया हुआ था. अब ताजुज्ब की बात है कि चांदी यादव जैसे शख्स को पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है तभी तो उसने दारू पीकर इस तरह के वारदात को अंजाम दिया है.

Please Share On

12वीं पास छात्रों को बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू, 53000 होगी सैलरी

Please Share On

Desk: बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 13 अगस्त से शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Default.htm पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Bihar Police Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 76 पदों को भरा जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 13 अगस्त

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 13 सितंबर

कुल पदों की संख्या- 76

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

सामान्य/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है.

Please Share On

घर में अकेली थी लड़की, गांव के एक शख्स ने खींच ली प्राइवेट तस्वीर, ब्लैकमेल कर कई बार किया रेप

Please Share On

Desk: जमुई में एक युवती की स्नान करते हुए तस्वीर खींच कर ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है. घटना बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता ने बरहट थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. युवती के साथ गलत काम करने वाला युवक फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय इस युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है कि एक दिन वो अपने घर में अकेली थी. इस दौरान वो स्नान रही थी तब चोरी से ओमकार ने नहाने के बाद कपड़ा बदलते हुए मोबाइल से उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली. जब उसको यह पता चला तो उसने आग्रह किया कि वो फोटो को डिलीट कर दे, लेकिन युवक ने उसे ब्लैकमेल करते हुए अपने घर पर बुलाया. पीड़िता जब आरोपी के घर गई तब उसने वहां उसके साथ जोर-जबरदस्ती की और फिर उसे नग्न कर एक और तस्वीर खींच ली. इसके बाद युवक ने उसकी नंगी तस्वीर को वायरल करने की धमकी देते हुए उसे फिर मिलने के लिए कहा. पीड़िता का कहना है लोक-लाज के भय से जब वो उससे मिलने नहीं गई तब आरोपी ने उसकी नंगी तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

युवती का आरोप है कि युवक ने उसे ब्लैकमेल करते हुए कई बार उसके साथ गलत काम किया और प्रताड़ित किया. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने यह बात अपने परिजनों को बतायी तो वो हैरान रह गए. इसके बाद पीड़िता को लेकर उसके घरवाले बहरट थाना पहुंचे और आवेदन देकर न्याय की मांग की. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया है. थानेदार चितरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Please Share On

बिहार में सत्ता परिवर्तन की कहानी, ललन सिंह की जुबानी

Please Share On

Desk: बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन की कहानी का अंदरुनी हिस्सा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस से साझा किया. बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ललन सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मुरली मनोहर जोशी जैसे लोगों ने एनडीए का गठन किया था. तब एक बार भी कुछ समस्या नहीं आई. लेकिन आज क्या हो रहा है राजग में? ललन सिंह के साथ प्रेस वार्ता में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, के साथ-साथ संजय झा और अशोक चौधरी भी मौजूद थे. इनके अलावा जदयू के तमाम प्रवक्ता भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे.

ललन सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमारी पार्टी के खिलाफ काम किया है. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में क्या हुआ, हमारे विधायक को तोड़ दिया. वह भी तब जब हमने समर्थन का फैसला किया था. भाजपा ने अरुणाचल में विधायक को क्यों तोड़ा?

ललन सिंह ने बताया कि कल पार्टी के सभी विधायक और एमएलसी के साथ-साथ पार्टी के तमाम सांसदों को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में सभी ने एक सुर में कहा की 2020 के विधानसभा चुनाव में हमारे समर्थन से भाजपा जीती. लेकिन उसने हमारी पार्टी के खिलाफ ही काम किया. ललन सिंह के मुताबिक, नीतीश कुमार ने तमाम लोगों की बातें सुनीं और तभी फैसला हुआ कि भाजपा के साथ अब नहीं रहना है. ललन सिंह ने कहा कि 2019 में भाजपा को लोकसभा में जेडीयू की जरूरत थी. तब आपने मदद ली. लेकिन 2020 में हमारी ही पार्टी के एक नेता को अपनी पार्टी में मिला कर षड्यंत्र किया. लोजपा से टिकट दिला कर जेडीयू को हराने का काम किया. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार तो 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. लेकिन उन्हें भाजपा के लोगों ने जबर्दस्ती मुख्यमंत्री बनाया. ललन सिंह ने कहा कि 2005 में जेडीयू के विधायक ज्यादा थे, लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि भाजपा छोटा भाई है. 2010 में जेडीयू के पास 118 सीटें थीं. वह अकेले सरकार बना सकती थी, लेकिन हमने भाजपा को बराबर का सम्मान दिया. 2017 से 2020 तक कौन बड़ा भाई था, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. हमने कभी नहीं कहा कि बिहार में जेडीयू बड़ा भाई है.

ललन सिंह ने भाजपा के ‘जनमत वाले बयान’ को आड़े हाथ लेते हुए पूछा कि 2017 में क्या हुआ? तब जनमत का अपमान नहीं हुआ था? अटल जी और आडवाणी जी ने जिस NDA का निर्माण किया था, वो आज कहां है? ललन सिंह ने कहा कि देश में तनाव पैदा करके विकास नहीं होता है. ललन सिंह ने याद दिलाया कि भाजपा ने 2 करोड़ को रोजगार देने की बात कही थी. कहां गया रोजगार? 4 साल के लिए अग्निवीर बना रहे हैं, उसके बाद क्या होगा. उन्होंने कहा कि चार लोग नीतीश जी को भाजपा के साथ ले गए थे. उनमें से एक आरसीपी सिंह थे. संजय झा भी एक थे सलाह देने वालों में. हरिवंश जी भी सलाह देने वालों में थे लेकिन दो लोग हमारे साथ रहे लेकिन दो लोग चले गए. आरसीपी सिंह को बेहद करीबी माने जाने के बारे में ललन सिंह ने कहा कि वे जेडीयू के खिलाफ बिहार प्रभारी से मिलकर पार्टी के खिलाफ षडयंत्र कर रहे थे. ललन सिंह बिहार भाजपा प्रभारी से मिलकर जेडीयू को कमजोर कर रहे थे. सुशील मोदी की बयानबाजी को लेकर ललन सिंह ने कहा कि वे नीतीश जी के मित्र रहे हैं. इसी वजह से भाजपा ने उनके साथ ठीक नहीं किया. लेकिन हमलोग उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. अगर उनके कुछ बोलने से उनका कुछ भला हो जाए तो हमें कुछ एतराज नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि भाजपा विश्वासघाती पार्टी है. उस पर विश्वास नही किया जा सकता है. 2020-22 तक बीजेपी के साथ रहने के सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश जी ने पूरी कोशिश की साथ निभाने की. लेकिन भाजपा के छुटभैया नेताओं ने जो बयान दिए इसी वजह से बातें अलगाव की दिशा में बढ़ीं.

 

Please Share On

बरबीघा में निकला मोहर्रम का जुलुस, प्रतिबंध रहने के वावजूद लोगों ने निकाला डीजे

Please Share On

Sheikhpura: इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम में पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की रात को मुस्लिम कौम के लोगों ने ताजियों का जुलूस निकाला। ढोल-ताशों पर मातमी धुनें बजाई.

हालांकि बरबीघा पुलिस के द्वारा मोहर्रम के जुलुस को देखते हुए सावधानी, सर्तकता और जागरूकता को लेकर फ्लैग मार्च भी निकाला गया था. जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा लेकिन बरबीघा में लोग इस नियम को एक तरह से नहीं मानते दिखे.

Please Share On

प्रेम विवाह के बाद हुआ बवाल, लड़की वालों ने लड़के के घर पर किया हमला, जबरदस्ती घर से लड़की को निकाल कर ले गए परिजन

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर और कोयरीबीघा मोहल्ले का इलाका सोमवार को सुबह में रण क्षेत्र में बदल गया. दोनों मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे पर इतनी ईंटे बरसाए कि वहां से गुजरने वाले लोग भी भयभीत हो गए. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बरबीघा सहित कई थाने की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ गया.

दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोयरीबीघा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री और नारायणपुर मोहल्ला निवासी संजय चौधरी के पुत्र रोशन कुमार के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ महीने पहले स्थिति को देखते हुए लड़की के पिता ने उसकी शादी कहीं और करवा दिया. लेकिन जब लड़की पुनः ससुराल से वापस घर लौटी तो बीते चार जून को वह रौशन कुमार के साथ भागकर शादी रचा ली. इसके बाद महीनों तक दोनों पति-पत्नी की तरह घर से बाहर ही रहे. मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो बालिग होने के कारण और लड़की के बयान के आधार पर दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी गई.हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.उधर कुछ दिनों से लड़का और लड़की नारायणपुर मोहल्ला में ही रह रहे थे. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार तनातनी और मारपीट की नौबत आई थी.लड़की के परिजन लगातार लड़की को वापस करने का दबाव संजय चौधरी के परिवार पर बना रहे थे.

आखिरकार सोमवार को सुबह सुबह दर्जनों की संख्या में लड़की बालो ने संजय चौधरी के घर में घुसकर मारपीट करते हुए लड़की को जबरन अपने साथ लेकर चले गए. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों मोहल्ले के बीच जमकर पत्थरबाजी होने लगी. खूनी संघर्ष होता इससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. इस दौरान लड़का रौशन कुमार के चाचा रामप्रसाद चौधरी घायल हो गए. मामले को लेकर राम प्रसाद चौधरी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में आवेदन दिया गया है. लड़का पक्ष के लोग लगातार लड़की को सकुशल वापस दिलाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं. जबकि लड़की पक्ष के लोग किसी भी सूरत में लड़की को लड़के के यहां भेजने के लिए राजी नहीं है. वहीं इस मामले पर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों की बातों को सुनने के बाद उचित निर्णय लेते हुए कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को BDO ने किया रवाना, प्रत्येक घर से लिया जाएगा 30 रूपया

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का शुभारंभ सोमवार को किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने वार्ड नंबर दस में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार के प्रांगण से स्वच्छता कर्मियों को घर-घर कचरा उठाने के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व समय पर कचरा को घर से बाहर निकालने का सलाह दिया. इस मौके पर सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि उपलब्ध कराया गया.

स्थानीय लोगों ने भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शौचालय का उपयोग करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा जहां-तहां कचरा ना फैलाने का संकल्प लिया. गौरतलब हो कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों को 25 से 30 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है. इस राशि से पंचायतों में डस्टबिन, ठेला, ई-रिक्शा व अन्य सामग्रियों की खरीदारी किया जाए जाना है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सफाई के लिए प्रत्येक घर से ₹30 मासिक वसूल करना है. वसूल की गई यह राशि स्वच्छता अभियान में ही खर्च किया जाएगा. वहीं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग कचरा प्रबंधन व सफाई कर्मियों के वेतन मद में खर्च किया जाएगा. इस मौके पर वार्ड सदस्य शंभू कुमार पंचायत समिति सदस्य पति भूषण पासवान पंचायत सचिव परमानंद पासवान स्वच्छता कर्मी जितेंद्र पासवान और लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On