बच्चों के विवाद में मानवता शर्मसार, महिला को घेरकर बदमाशों ने साड़ी खींचा, मना करने पर देवर की कर दी पिटाई

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया और गली से गुजर रही एक महिला को घेर कर बदमाशों ने उसकी साड़ी का पल्लू खींच कर महिला के साथ मारपीट की. तब महिला के साथ हो रहे छेड़खानी और मारपीट को देखकर देवर दौड़कर अपनी भाभी को बचाने आया. जहां महिला को छोड़कर बदमाशों ने 30 वर्षीय चाको कुमार की पिटाई लाठियों से कर दी.

घटना में युवक का सिर बुरी तरह फट गया. जिसे शनिवार की रात्रि ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. घायल युवक मुरारपुर गांव निवासी अयोध्या राम का पुत्र बताया गया है. इस सम्बन्ध में घायल ने बताया कि गांव के ही बदमाशों में बद्री राम और विश्वनाथ राम दोनों ने मिलकर उसके ही गली से होकर घर लौटने के दौरान छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया.

घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में घायल युवक द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराने हेतु शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जबकि इस घटना के बाद गांव में दोनो के बीच तनाव व्याप्त है.

Please Share On

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने लिया शपथ भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को तैलीय चित्र देकर खुशी का किया इजहार

Please Share On

Sheikhpura: नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के 15वें राष्‍ट्रपति पद की शपथ ले ली है. ओडिशा के एक अति सामान्य आदिवासी परिवार से निकलकर लोक सेवा के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्रपति पद तक की यात्रा तय करने वाली द्रौपदी मुर्मू के शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा गया.

भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा पार्टी पूरे देश मे अधिकारियों को महामहिम का तैल चित्र और फूलों का गुलदस्ता देकर खुशी का इजहार किया जा रहा है. इसी कड़ी में बरबीघा में भी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश, रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फैसल अरशद, अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव  सहित अन्य पदाधिकारियों को महामहिम का तैल चित्र और फूल भेंट किया गया.

इस अवसर पर बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार  जिला महामंत्री  रमजाने कुमार एवं जिला प्रवक्ता विनीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर गौतम कुमार ने कहा कि द्रोपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना यह दर्शाता है कि भाजपा परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है. सबका साथ और सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी ने आज इसे पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया. भाजपा ने हमेशा देश और देशवासियों के विकास के लिए राजनीति किया है. जनता के सहयोग से भाजपा का यह प्रयास आगे भी निरंतर इसी तरह जारी रहेगा.

Please Share On

अस्थाना गांव से लड़की का हुआ अपहरण, लड़की के पिता करना चाहते हैं केस वहीं गांव के लोग कहते हैं पंचायती करो

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव से 2 दिन पहले एक लड़की को 2:00 बजे रात में जबरन उठाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए लड़की के पिता औरंगजेब ने बताया कि उसके गांव के ही अजय महतो के पुत्र बिट्टू कुमार एवं उसके चचेरे भाई सोनू कुमार ने उसकी बेटी को 2:00 बजे रात को उसके घर के पास से लेकर भाग गया.

इस घटना की सूचना शेखोपुर सराय थाना को दिया जहां 2 दिनों के बाद लड़की को पुनः वापस कर दिया गया. जब लड़की घर पहुंची तो इसकी सूचना शेखोपुर सराय थाना को दिया गया जहां लड़की को थाना लेकर आने को थाना के कर्मी के द्वारा कहा गया. उन्होंने बताया कि इस मामले को दबाने को लेकर ग्रामीण लोग पंचायती करने पर अड़े हुए हैं. जबकि मैं इसमें न्याय के लिए कानून का सहारा लेना चाहता हूं.

उन्होंने इस संबंध में शेखोपुर सराय थाना में आवेदन देते हुए कहा कि जब मैं थाना आने के लिए चाहा तो अजय महतो एवं उसके पुत्र बिट्टू कुमार एवं भतीजा सोनू कुमार ने मेरे और मेरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष के प्रभार में रह रहे शंकर कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया आवेदन देने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी.

Please Share On

नालंदा के युवक को दिल्ली में UP की लड़की से हुआ बेपनाह मुहब्बत, शेखपुरा में रचाई शादी

Please Share On

Sheikhpura: कहते हैं ना प्यार ना तो सरहद देखता है ना ही जात पात देखता है. आज कुछ ऐसा ही देखने को शेखपुरा में मिला. नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके के इसुआ गांव के रहने वाले अनिल ने आज शेखपुरा नोटरी में कोर्ट मैरिज कर लिया.

दरअसल इसुआ गांव के धर्मदास ढाढी का बेटा अनिल कुमार दिल्ली में रहता था. इस दौरान यूपी की लड़की से उसे प्यार हो गया. पहले तो दोनों छुप छुपकर इशक का इजहार करते रहे फिर आखिर में दोनों ने फैसला किया कि उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए.

यूपी के बलिया के बंसत श्रीवास्तव की बेटी से अनिल ने पहले मंदिर में शादी की फिर किसी तरह की कानूनी अड़चन ना आए इसलिए कोर्ट मैरिज भी कर ली. इस शादी को लेकर आज शेखपुरा कोर्ट में दिनभर जमकर चर्चा होती रही.

Please Share On

खेलने के दौरान स्कूल में गिरा छात्र, शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सनैया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में खेलने के दौरान एक छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं घायल छात्र के पिता रुदल माझी ने बताया कि अपने गांव सेमिया गांव से प्रतिदिन सनैया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाई करता था. लेकिन आज खेलने के दौरान 14 वर्षीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र गिरकर घायल हो गया.

जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल छात्र की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के सैमिया गांव निवासी रुदल मांझी के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है.

Please Share On

शराब तस्कर से बरामद पिस्टल जिप अध्यक्ष पति का निकला, एसपी कार्तिकेय शर्मा ने की पुष्टि

Please Share On

Sheikhpura: टेक्निकल सेल टीम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के समीप से गिरफ्तार शराब तस्कर प्रिंस कुमार के पास से बरामद पिस्टल शेखपुरा ज़िला परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी के पति एवं भाजपा नेता संजीव कुमार का जांच के दौरान निकला है.

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को गिरफ्तार प्रिंस कुमार के पास से एक पिस्टल और 23 कारतूस बरामद किए गए थे. जांच में पिस्टल संजीव कुमार का निकला.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया अपराधी प्रिंस कुमार संजीव कुमार का रिश्ते में चचेरा भाई भी लगता है.पिस्टल के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं शराब तस्कर के पास से जिप अध्यक्ष के पति का पिस्टल बरामद होने को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी है. उधर, इस पूरे मामले में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी के पति संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस कुमार से उसका कोई संपर्क नहीं है. घर आना जाना होता था.अलमीरा में रखा पिस्टल और गोली लेकर वह निकल गया. बाद में उनको इस बात की जानकारी लगी है. इस मामले से उनको कोई लेना देना नहीं है.

बता दें कि गुरुवार के दिन गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशों के आलोक में विशेष टेक्निकल सेल के जवानों ने शहर के कटरा चौक से 20 कार्टन विदेशी शराब लदे एक ऑटो को पकड़ ली थी. इसके साथ झारखंड के 4 तस्कर भी धराये थे. उनकी निशानदेही पर मुख्य तस्कर प्रिंस कुमार को पुलिस टीम ने कलेक्ट्रेट के समीप से एक लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार की थी. प्रिंस कुमार शराब के मामले में पहले भी जेल जा चुका है

Please Share On

जातीय जनगणना की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, 10 चार्ज अधिकारी तैनात ,चार्ज अधिकारियों में 6 BDO शामिल

Please Share On

Sheikhpura:  जिले में जातीय जनगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है. डीएम सावन कुमार ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की और बैठक में अधिकारियों को सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में जातीय जनगणना की सभी तैयारियां समय पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि जातीय जनगणना को लेकर जिले में 10 चार्ज अधिकारी तैनात किए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जातीय जनगणना के लिए सभी छः बीडीओ को चार्ज पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि सीओ को सहायक चार्ज पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. इसी प्रकार जिले के चार नगर क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज अधिकारी और नगर क्षेत्र में कार्यरत अभियंता या किसी अन्य सक्षम पदाधिकारी को सहायक चार्ज पदाधिकारी नियुक्त किया जा रहा है.

बैठक में जानकारी दी गई कि 700 की आबादी पर एक गणक तैनात किया जाएगा. गणक के रूप में सरकारी विद्यालय के शिक्षक आंगनबाड़ी सेविका विकास मित्र आदि का चयन किया जाएगा. गणक को हर हाल में एंड्राइड मोबाइल चलाने की योग्यता रखनी होगी. 700 से ज्यादा की आबादी पर संबंधित वार्ड में उप गणक की तैनाती की जाएगी. बैठक में डीएम ने जातीय जनगणना को लेकर सभी कागज़ी कार्य तेजी से संपादित कर लेने का निर्देश दिया है.

Please Share On

नाली का पानी बहाने के विवाद में पति-पत्नी और बेटी को लाठियों से पीट-पीट कर किया घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के माफो गांव में शुक्रवार के दिन नाली का पानी बहाने के विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के दौरान बड़े भाई अनिल साव उसका बेटा शत्रुघ्न साव और अन्य ने लाठियों से पीट -पीट कर 40 वर्षीय सूरज साव और उसकी पत्नी व बेटी को बुरी तरह घायल कर दिया.

घायलों में सूरज साव और उसकी पत्नी 37 वर्षीय रूबी देवी और 17 पुत्री कुसुम कुमारी को पुलिस की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. लेकिन घायलों में सूरज साव और उसकी पुत्री की हालत गंभीर बताई गई है. जिसके कारण अस्पताल के चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया. इस बाबत मेहूस थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार झा ने बताया कि माफ़ो गांव निवासी सूरज साव के घर का पानी उसके बड़े भाई अनिल साव के नाली से होकर बाहर निकलता है. लेकिन उसका भाई अपने घर के निकट से गुजरने वाली नाली से पानी बहाने से रोक दिया.

इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद विकराल रूप ले लिया और एक पक्ष के लोगों ने सूरज साव  और उसकी पत्नी के अलावा पुत्री के ऊपर हमला बोलकर उन्हे बुरी तरह घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के उपरांत सभी घायल खून से लथपथ अवस्था में स्थानीय थाना पहुंचे. लेकिन उन सबों को सीरियस देखते हुए फौरन इलाज हेतु  सदर अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि घायलों द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत मिलने के बाद फौरन कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

साईबर क्रिमिनल गिरोह के सरगना तिरंजू महतो को रिमांड पर पुलिस ने लिया, शेखोपुरसराय थाना में 7 कांड में है वांछित

Please Share On

Sheikhpura: अंतर्राज्यीय साईबर क्रिमिनल गिरोह के सरगना और शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव निवासी कुख्यात तिरंजू महतो को पुलिस ने कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया है. मालूम हो कि इस साइबर बदमाश के विरुद्ध अकेले शेखोपुर सराय थाना में 7 की संख्या में मुकदमा दर्ज है. लेकिन पुलिस इसे कभी भी गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बदमाश पांची गांव निवासी विपिन महतो का पुत्र है. इसने साइबर ठगी के माध्यम से करोड़ो रुपए कमाया. समय के अनुकूल कभी नौकरी देने , डिलरशिप देने , सस्ते दरों पर ऋण देने , लॉटरी में कार फसने जैसे प्रलोभन देकर देश के विभिन्न राज्यों के मोबाइल धारकों और सोशल मीडिया पर रहने वालों से ठगी किया करता था.

पुलिस ने बताया कि इसके विरुद्ध राज्य के अन्य थानों में भी प्राथमिकी दर्ज है. जिसे खंगाला जा रहा हैं. इसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने पिछले एक माह पहले इसके चल अचल संपत्ति का कुर्की जब्ती करने के पूर्व कोर्ट से निकले इश्तहार को इसके घर के दरवाजे पर चिपकाया था. कुर्की -जब्ती के भय से वह पुलिस दबिश में गत 21 जुलाई को शेखपुरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया था. शातिर साइबर क्रिमिनल के द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किए जाने की भनक मिलने के बाद कोर्ट से इसे पुलिस रिमांड पर लेने हेतु आवेदन किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे शेखोपुर सराय थाना पुलिस पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि रिमांड पर लिए गए साइबर क्रिमिनल गिरोह के सरगना द्वारा कई राज का खुलासा होगा. सूत्रों ने बताया कि इसके गिरोह में इस जिले में 60 से अधिक साइबर बदमाश है.

Please Share On

लखनऊ के बाद गुरदासपुर में पिटबुल का खतरनाक अटैक, 13 साल के बच्चे का कान नोचा

Please Share On

Sheikhpura: पंजाब के गुरदासपुर में भी लखनऊ जैसी घटना देखने को मिली, जहां 13 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन इस हमले में मासूम बुरी तरह घायल हो गया. उसे बटाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

जिले के कोटली भाम सिंह इलाके में 13 साल का गुरप्रीत सिंह पिता के साथ स्कूटर पर कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. मासूम गुरप्रीत स्कूटर से नीचे गिर गया, जिसके बाद पिटबुल ने उसके कान को बुरी तरह नोच डाला. लेकिन पिता ने जैसे-तैसे जान पर खेलकर अपने बेटे को कुत्ते से बचा लिया. वहीं, पिटबुल का मालिक मौके से कुत्ते को लेकर घर चला गया. फिलहाल इस बारे में पुलिस में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है.

घायल बच्चे की दादी हरदीप कौर का कहना है कि उसका बेटा और पोता किसी काम से स्कूटर पर बैठकर दूसरे गांव जा रहे थे. रास्ते में एक शख्स पिटबुल को घुमा रहा था. जैसे ही इनका स्कूटर वहां से गुजरा, पिटबुल उन्हें देखकर भौंकने लगा और स्कूटर की तरफ दौड़ने की कोशिश करने लगा. मालिक के हाथ से चेन छूट गई और कुत्ते ने सीधे बच्चे की टांग को पकड़ लिया. इससे बच्चा स्कूटर से नीचे गिर गया और इसी दौरान पिटबुल ने सीधे मासूम के कान पर हमला कर दिया. उसने बच्चे के कान को बुरी तरह नोच डाला. यह देख पिता ने डंडे से कुत्ते को भगाया, नहीं तो बच्चे की जान भी जा सकती थी.

Please Share On