इंसानियत शर्मसार, दहेज नहीं देने पर पति ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी का किया गैंगरेप

Please Share On

Desk: यूपी के ​कानपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि दो लाख रुपये दहेज न देने पर पति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. इस वारदात को अंजाम देने में उसकी सास और ननद ने उनलोगों की मदद की. महिला ने चकेरी थाना में इस संबंध में एफआईआर ​दर्ज करवाई है. सास और ननद को मामले में सह-आरोपी बनाया गया है.

महिला ने बताया, ‘मेरी साल 2020 में शादी हुई थी. तभी से ससुराल वाले लगातार दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे, लेकिन मेरे मायके वाले दहेज देने में असमर्थ थे. इस वजह से वे लोग अक्सर मुझे मारते-पीटते थे. कुछ दिनों पहले पति ने मुझे कमरे में बंद कर दिया. उन्होंने फोन से बात करने पर भी मनाही कर दी. इसके एक दिन बाद वह नशे में आए. साथ में उनके तीन दोस्त भी थे. इन चारों लोगों ने मिलकर मेरे साथ कमरे में ही गैंगरेप किया. जब मैंने इसका विरोध किया पति ने मुझ पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. मैं किसी तरह बचकर अपने मायके पहुंची. इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी.

इस मामले में चकेरी पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति और तीन दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता की सास और ननद को मामले में सह-आरोपी बनाया है. डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है. एसीपी मृगांक पाठक ने भी बताया कि पति और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

महिला थाना में हाईवोल्टेज ड्रामा, सुलह कराने पहुंचे पति पत्नी आपस में भिड़े, पत्नी का सिर फूटा

Please Share On

Sheikhpura: घरेलू विवाद में महिला थाने सुलह कराने पहुंचे पति पत्नी थाने के मुख्य द्वार पर ही आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में जमकर लात घुसे चलने शुरू हो गए. इस मारपीट की घटना में पत्नी का सर फट गया.  वही इस घटना को देख पुलिसकर्मी आश्चर्यचकित रह गये  हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों ने भी बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया और पति को पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार मामला शेखपुरा नगर परिषद के बुधौली बाजार का बताया जाता है जहां के स्थानीय निवासी संजीत कुमार और उनकी पत्नी कौवाकोल निवासी नेहा कुमारी के बीच घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद पति-पत्नी के परिजन दोनों को लेकर महिला थाने पहुंचे ताकि मामले को सुलाह कर शांत कराया जा सके. थाना पहुंचने के दौरान मुख्य थाने के गेट पर ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी आपस में झगड़ने लगे. देखते ही देखते बात बढ़ गई और पति और पत्नी ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया.

इस घटना में पति की अंगूठी से पत्नी के सिर पर तेज प्रहार करने के कारण उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई. घटना के बाद पति को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया वही महिला पुलिसकर्मियों ने उक्त जख्मी महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. घटना के दौरान टाउन थाने पहुंचने वाले कुछ फरियादियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

Please Share On

BIG BREAKING: शेखपुरा में बजी खतरे की घंटी, तीन और कोरोना पॉजिटिव

Please Share On

Sheikhpura: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर सामने आये हैं. इस बार तीन और नए पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले तीन दिनों से यह सिलसिला जारी है.

इस दौरान दो संक्रमितो के स्वस्थ होने का भी समाचार है. फ़िलहाल जिले में कुल 10 सक्रिय मरीज हैं. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी के पॉजिटिव पाए जाने का परिणाम आरटीपीसीआर जाँच में आया है. लेकिन किसी भी संक्रमित में गंभीर लक्षण नहीं रहने को लेकर थोड़ी राहत भरा समाचार कहा जा सकता है. इस बार के संक्रमन के दौरान पॉजिटिव तुरंत स्वस्थ हो रहे हैं. सभी नए संक्रमितो को भी पहले के संक्रमितो की भांति होम आइसोलेशन में रहने के सलाह दी गयी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी को दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस बीच संक्रमण के रफ्तार को देखते हुए जाँच की रफ्तार भी बढ़ा दी गयी है. जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 1500 से ज्यादा नमूनों की जाँच की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला निबंधन कार्यलय में भूमि निबंधन कराने वाले, प्रखंड में प्रमाण पत्र बनाने वाले के साथ साथ सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले लोगो और पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों का कोरोना जाँच अनिवार्य रूप से किया जाता है. इन केन्द्रों पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लोगो का रैपिड एंटीजन किट से भी जाँच कर रही है. कई लोगो के नमूनों को संग्रह कर आरटीपीसीआर जाँच के लिए सरकारी लैब में भेजा जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अपील के बाद भी लोगो के बीच लापरवाही कम नही हो पा रही है.

Please Share On

शेखपुरा में दूसरी बार शराब पीना पड़ा मंहगा, एक साल की जेल

Please Share On

Sheikhpura: जिले में लगातर दूसरी बार शराब पीते पकडाए मंगल कुरैशी को मंहगा पड़ गया. मंगल कुरैशी जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का रहने वाला है. वह मोईन कुरैशी का पुत्र है. उत्पाद विभाग की टीम ने उसे शराब के नशे में गिरफ्तार किया. बाद में उसके पिछले रिकार्ड खंगालने से पता चला कि वह पिछले माह भी शराब के नशे में गिरफ्तार होने के बाद जुर्माना देकर रिहा हुआ था.

इस प्रकार की सजा पाने वाला यह जिले का पहला व्यक्ति है. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शराब निषेध मामले के विशेष लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शराब निषेध के नए संसोधन के तहत उसे एक साल के लिए जेल भेजा गया है. सरकार द्वारा इसी साल अप्रैल से लागू नए संसोधन के तहत पहली बार शराब पीते पकड़े जाने पर दो हजार से पांच हजार रूपये तक का जुर्माना और दूसरी बार पकडे जाने पर सीधे एक साल के सजा का प्रावधान है.

कानून में दिए गए इसी शक्तियों का प्रयोग करते हुए एडीजे विकास कुमार ने उसे एक साल की साधारण कारावास की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया. शराब निषेध मामले में आदतन अपराधी के लिए कठोर प्रावधान निर्धारित किये गए है. न्यायलय ने इसे आदतन शराब पीने वाले की श्रेणी में मानते हुए सजा सुनाई है. उन्होंने बताया कि न्यायालय के इस आदेश के बाद लोग अब सरकार के नए शराबबंदी कानून का सम्मान करेंगे और शराब पीने के साथ साथ उसके तस्करी से भी दूर रहेंगे.

Please Share On

तबेले में संचालित हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र, विभाग बना उदासीन, जांच के दौरान पोशाक घोटाला की बात भी आई सामने

Please Share On

Sheikhpura:  बरबीघा प्रखंड में सीडीपीओ तृप्ति सिंहा के कार्यकाल में आंगनबाड़ी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लगातार वसूली करने का आरोप झेल रही सीडीपीओ का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है. इन्हीं की उदासीनता का नतीजा है कि आज एक आंगनबाड़ी केंद्र को तबेले में संचालित करना पड़ रहा है. दरअसल बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 83 में पढ़ने वाले बच्चों को तबेले में बैठा जा रहा है. यही नहीं सेविका भी हफ्ते में एक आध बार वहां पहुंचती है. बच्चों को पढ़ाने से लेकर खिलाने तक का जिम्मा सहायिका ही निभा रही है. तबेले के चारों तरफ जंगल झाड़ होने के कारण सांप बिच्छू के डंक से कभी भी किसी भी पल बच्चे की जान भी जाने की संभावना बनी हुई है. पूछे जाने पर सहायिका सरुण कुमारी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि पूर्व में जिस भवन में आंगनबाड़ी संचालित हो रहा था उस भवन का किराया विभाग बरसों से भुगतान नहीं किया है. आजीज जाकर मकान मालिक तथा पूर्व सेविका कमला देवी ने भवन में ताला मार दिया है. बच्चों की पाठ्य सामग्री भी उसी भवन में बंद है. सहायिका बच्चों को घर से लाती जरूर है,लेकिन सिर्फ चार घंटे तक खूंटे से बांधकर पशु की भांति बच्चों को रखती है. इसके बाद बिना पढ़ाई लिखाई करवाएं खाना खिला कर बच्चों वापस घर भेज देती है. वही इस संबंध में प्रभारी सेविका मुन्नी कुमारी ने बताया कि इस बात से विभाग को अवगत करा दिया गया है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई ठोस पहल नहीं किया गया. वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द ठोस व्यवस्था करवाने का मांग किया है.

जांच के दौरान पोशाक की राशि का बंदरबांट का भी हुआ खुलासा

यही नहीं मीडिया कर्मियों के जांच में एक माह पूर्व पोशाक के लिए बच्चों के अभिभावकों के खाते पर भेजे जाने वाले राशि को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ. सेविका ने बताया कि सीडीपीओ के आदेशानुसार ही बच्चों अभिभावकों के खाते में पोशाक की राशि ना भेजकर बाजार से पोशाक खरीद कर दे दिया गया है. सेविका ने यह भी बताया कि पूरे प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बाजार से पोशाक खरीद कर दिया गया है. सेविका के इस बातों से साफ जाहिर था कि सीडीपीओ तृप्ति सिंहा ने सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया को करने के लिए सीडीपीओ ने तमाम आंगनबाड़ी सेविकाओं पर दबाव डाला था ताकि एक मोटी रकम वसूली जा सके. पोशाक घोटाला के मामले में सीडीपीओ के ऊपर जांच भी बैठ चुका है. जिलाधिकारी अगर सही तरीके से इस मामले की जांच करवाते हैं तो एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.

Please Share On

शेखपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ऑटो से शराब बरामद

Please Share On

Sheikhpura: जिले की नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस के साथ ही स्पेशल टीम ने अहम योगदान दिया है.

अभी जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक ऑटो में भूंजा के अंदर शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. आपको बता दें इससे पहले में तरह तरह के तिकड़म लगाकर लगातार शराब तस्कर शराब की तस्करी करते रहे हैं. लेकिन कप्तान कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में शेखपुरा पुलिस लगातार शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर रही है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि एक टेंपो पर चार शराब तस्कर आलोक कुमार, शंकर कुमार,असलम तथा तस्लीम झारखंड से 20 कार्टून शराब लाकर शेखोपुर सराय प्रखंड के नीमी गांव निवासी प्रिंस कुमार नामक युवक को डिलीवरी देने जा रहा था.लेकिन कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत सिद्ध करते हुए उसे शेखपुरा टाउन में ही धर दबोचा. चारों के खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा इस शराब के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है इसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Please Share On

दोस्त की दूसरी बीवी के साथ सुबह 4 बजे बंद कमरे में रोमांटिक हो रहा था शख्स, गुस्साए फ्रेंड और उसके परिजन ने लाठी डंडे से कर दी पिटाई

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुम्भा पुलिस ओपी के लोदीपुर गांव स्थित दोस्त को अपने घर में अपनी बीवी के साथ गलत अवस्था में पकड़े जाने के बाद 40 वर्षीय रामरतन कुमार उर्फ फूलो यादव को पकड़ कर दोस्त और उसके परिवारवालों ने लाठियों से पीट पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल युवक स्व मेदन यादव का पुत्र बताया गया है. घटना के दौरान लोगों ने लाठियों से प्रहार कर युवक का हाथ और पैर तोड़ डाला.

ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा के भर्ती कराया गया है. जहां युवक की हालत गंभीर रहने के कारण उसे प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि लोदीपुर गांव के वीरेंद्र यादव ने दो शादियां रचाई थी. दूसरी पत्नी लगभग 28 वर्ष की बताई गई है. जिसे एक पुत्र है. वीरेंद्र यादव के दोस्त फूलो यादव का प्रेम प्रसंग उसकी दूसरी पत्नी के साथ काफी दिनों से चल रहा था. इस बीच दो माह पहले वीरेंद्र यादव की दूसरी पत्नी दोस्त फूलो यादव के साथ फरार हो गई थी. कुछ दिन बाद वह फिर लोदीपुर गांव चली आई. लेकिन फूलों यादव बाहर ही था.

मंगलवार को बाहर से फूलों यादव घर आया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद वीरेंद्र यादव की पत्नी बुधवार की तड़के सुबह चार बजे अपने प्रेमी के घर चली गई. इस बीच अपनी बीवी को घर में न पाकर उसका पति और उसके सहयोगी जब फूलों यादव के घर पहुंचे. तब दोनो के गलत अवस्था में धर दबोचा. उसके बाद वीरेंद्र यादव और उसके सहयोगियों ने लाठी डंडों से प्रहार कर फूलो यादव को बुरी तरह घायल कर दिया. सूत्रों ने बताया कि गलत अवस्था में प्रेमी के साथ बीवी को पकड़ने के बाद उसकी भी बुरी तरह पिटाई की गई है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक कमला प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है.

Please Share On

शेखपुरा में मछली कारोबारी का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के भदौसी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने मछली कारोबारी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं ग्रामीण अजय कुमार ने बताया कि महेंद्र केवट अपने घर से बीती रात्रि तालाब के पास गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने अकेले पाकर महेंद्र केवट को सीने में गोली मारकर हत्या कर दी.

ग्रामीणों को वारदात के बारे में उस वक्त पता लगा जब अपने घरों से सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे कि तभी भदौसी गांव के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति की शव पड़ा हुआ था. इस घटना के संबंध में कोरमा थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद कोरमा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में लाया गया.

कोरमा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Please Share On

करंट की चपेट में आने से एक भैंस की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शेखोपुर डीह गांव में बुधवार के दिन करंट लगने से एक भैंस की मौके पर मौत हो गई. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस जगह पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई मवेशी करंट के चपेट में चुके हैं.

वही बुधवार के दिन के शेखोपुर डीह गांव निवासी राकेश सिंह का भैंस करंट के चपेट में आ गया जिसके कारण घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि शेखोपुर डीह गांव के एक खेत समीप खङे पोल में करंट आ गया था जिसके कारण भैंस की मौत हो गई.

ग्रामीण लोगों ने बताया कि जर्जर तार एवं पोल को लेकर बिजली विभाग को कई बार शेखोपुर डीह  गांव के ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर सुधार करने का मांग किया गया था लेकिन अब तक इस दिशा  कोई पहल नहीं किया गया है. वही पशुपालक के द्वारा जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है हालांकि इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया गया.

Please Share On

क्विज प्रतियोगिता के लक्की ड्रा से चुने गए प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित, सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिल उठे चेहरे

Please Share On

Sheikhpura:बरबीघा- नगर परिषद, बरबीघा के अंतर्गत महुआतल स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बुधवार को ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के लक्की ड्रा से चुने गए प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रतिभागियों को संस्थान के उप-निदेशिका शाजिया हसन के द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में कुमार मानष, नेहा कुमारी, छोटी कुमारी, स्मिता कुमारी, मुस्कांशु, राजश्री धनलक्ष्मी, साक्क्षी सिंह, साक्क्षी छपरिया, हीम प्रिया, आकांक्षा राज, मोना कुमारी, मोहम्मद तनवीर आलम, पूजा कुमारी, शिवम कुमार, काजल कुमारी, नंदनी कुमारी, अंजली राज, दीप्ती कुमारी, टिंवकल कुमारी, मोहम्मद काशिफ रजा, सुधांशु कुमार, आरूषी निगम, अंकित कुमार, चंदन कुमार, अंशुमन भारती आदि का नाम शामिल है।

साक्क्षी छपरिया ने सम्मान पाने के बाद कही की संस्थान के द्वारा ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से बहुत फायदा हुआ है। मैं इस संस्थान से बीएससी नर्सिंग, पारा-मेडिकल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हूँ। क्विज में पूछे गए प्रश्न दिमाग में सेट हो जाते है जिससे मुझे अलग से समय देकर याद करने की जरूरत नहीं पडती है। छात्रा मुस्कांशु ने बताया कि बारहवीं वर्ग के बायोलॉजी क्विज होने से मेरे अंदर एक कम्पीटीशन की भावना जागृत हुई जिससे मैं प्रत्येक चैप्टर के हरेक बिंदु पर ध्यान देने लगी मुझे ज्ञात था कि प्रश्ना कहीं से भी पूछा जा सकता है। और इस तरह क्विज के माध्यम से प्रत्येक लेशन की अच्छी तैयारी हो गई। छात्र मोहम्मद तनवीर आलम ने कहा कि जिस तरह से मॉडर्न इंस्‍टीच्यूट ने क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए है यदि इसी तरह फिजिक्स, केमिस्री आदि विषयों में भी हो तो विद्यार्थियों को इसका पूरा फायदा मिलेगा। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत ऑव्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है। छात्रा हीम प्रिया ने कहीं कि यह संस्थान विद्यार्थियों के हितो के लिए बेहतर प्रयास करते रहते है यही कारण है कि मॉडर्न इंस्टीच्यूट हर छात्र का भरोसा बन चूका है।

ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष बारहवीं बोर्ड परीक्षा में संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो रहता ही है उसके साथ पारा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, एग्रीकल्चर आदि प्रतियोगिता परीक्षा में भी शत-प्रतिशत परिणाम दिया जाता है। गत-वर्ष इसी संस्थान की सोनाली राज ने ईडब्लूएस कैटेगरी में राज्य् में 32वां स्थान लाने का काम किया जिससे उन्हें जीएनएम कोर्स के लिए पीएमसीएच पटना में दाखिला मिल गया। इस तरह की प्रतियोगिता में अच्छे मेधा लाने वाले विद्यार्थियों को फायदा यह होता है कि 4-5 लाख का कोर्स (प्राईवेट संस्थान) सरकारी स्कूल या कॉलेजो में नामांकन मिलने के बाद मात्र 15-20 हजार में पूरे हो जाते है साथ ही साथ कोर्स कम्पीलीट होते ही सरकारी या प्राईवेट अस्पतालों में जॉब की गारंटी होती है। इस संस्थान में पारा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, एग्रीकल्चलर आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी बैच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित बारहवीं परीक्षा के समाप्ति के अगले दिन से अर्थात फरवरी के दुसरे सप्ताह से शुरू हो जाती है।

Please Share On