उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, ताड़पर गांव में 10 लीटर शराब के साथ शख्स गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura (धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट): जिले के ताड़पर गांव में 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है. कोरोना जांच के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम ने ताड़ पर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी के दौरान 10 लीटर महुआ शराब के साथ पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब हो कि शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर विभिन्न थाना की पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार शराब छापेमारी अभियान चला रही हैं उसके बावजूद भी शराब तस्कर अपना कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं.

Please Share On

हथियारबंद अपराधियों ने औधे गांव के एक घर में की डकैती, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: सदर प्रखंड अंतर्गत औधे गांव में बीती रात्रि गांव के स्वर्गीय कारु यादव उर्फ मैनेजर साहब के घर में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी देते हुए उनके पुत्र ने बताया कि रात्रि में पांच की संख्या में अपराधी उनके घर में बगल के दीवाल से छलांग लगाकर घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया .

उन्होंने कहा कि अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थी. जब यह घटना घटित हो रही थी सब लोग घर में सो रहे थे. बदमाशों ने बाहर से दरवाजे का कुंडी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि एक कमरे में रखे बक्सा के ताला को तोड़कर उससे जेवर, 5 हजार नकदी और कई कीमती सामान लेकर बदमाश फरार हो गए. उन्होंने डेढ़ लाख रुपए के सामग्रियों की चोरी होने का आरोप लगाया है.

घटना के बाद इसकी सूचना हथियावां ओपी को भी दी गई जिसके बाद हथियावां की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की है. फिलहाल पुलिस कर्मियों ने थाने में उक्त पीड़ित परिवार से आवेदन देने को कहा है.

Please Share On

फेसबुक के जरिए प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में रचाई शादी, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दोनों पक्ष के परिवारों ने शादी पर जताई सहमति

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में प्रेम विवाह का एक हाई वोल्टेज मामला सामने आया है. दरअसल 6 महीने पूर्व फेसबुक के जरिए प्यार होने के बाद एक लड़का और लड़की ने अंतरजातीय शादी परिवार बालों के मर्जी के खिलाफ मंदिर में रचा लिया. शादी के बाद लड़की अपने पति के साथ सकलदेव नगर मोहल्ला में रह रही थी. सोमवार को लड़की के भाई, पिता सहित अन्य परिजन पता लगाते हुए लड़के के यहां आ धमके. इसके बाद सबसे पहले लड़के को पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया गया. जब परिजन जबरदस्ती लड़की को अपने साथ ले जाने लगे तब मामला बिगड़ गया. लड़की ने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया.

मौके पर पहुंची मिशन ओपी थाना पुलिस ने लड़का और लड़की के साथ साथ दोनों परिवार के लोगों को थाने पर बुलाया. दो घंटे से अधिक समय तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद आखिरकार दोनों परिवार आपस में समझौता के लिए मान गए. इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष से थाने में बांड भरवाया गया है. बांड भरवाने के बाद लड़की को पुनः लड़के के साथ रहने की इजाजत दे दी गई.

लड़की की पहचान नवादा जिला के तेतरिया गांव निवासी सुधीर चौहान के पुत्री रिया कुमारी जबकि लड़का का पहचान नालंदा जिला के गौशनगर गांव निवासी जनार्दन केवट के पुत्र विशाल कुमार के रूप में किया गया. लड़का के परिजन पिछले कई वर्षों से बरबीघा में एक किराए के मकान में रह रहे हैं. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लड़का और लड़की बालिग है. दोनों पक्षों ने शादी पर अपनी अपनी सहमति जताई जिसके बाद बांड बनाकर लड़का और लड़की को छोड़ दिया गया.

Please Share On

द्रौपदी मुर्मू आज लेंगी शपथ, देश को मिलेगी पहली आदिवासी राष्ट्रपति

Please Share On

Desk: : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. वह देश की 15वीं और पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि शपथ समारोह सुबह 10:15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगा. सीजेआई एन. वी. रमणा उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. शपथ ग्रहण के बाद नई राष्ट्रपति देश को संबोधित करेंगी.

मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की तैयारियां की गई हैं. अगर आज बारिश हो जाती है तो राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाला औपचारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. संसद के सेंट्रल में समारोह के समापन के बाद द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी, जहां उन्हें एक इंटर-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति का शिष्टाचार सम्मान किया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल होंगे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने अस्थायी आवास उमा शंकर दीक्षित लेन से राजघाट के लिए सुबह 8:15 बजे रवाना होंगी. वह 8:30 बजे राजघाट पहुंचेंगी. करीब 10 मिनट वहां रुकने के बाद वह 8:40 बजे लौट आएंगी. इसके बाद वह 9:22 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगी.

जानकारी के मुताबिक अगर बारिश न हुई तो सुबह 9:42 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके बाद मुर्मू राष्ट्रपति भवन के प्रांगण से औपचारिक राष्ट्रपति के काफिले में सुबह 9:50 बजे रवाना होंगी. सुबह 10 बजे तक संसद भवन के गेट 5 पर पहुंचेंगी. यहां से उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी, स्पीकर और राज्यसभा के सभापति सेंट्रल हॉल तक ले जाएंगे.यहां राष्ट्रगान के बाद उन्हें शपथ दिलायी जाएगी. फिर वह 10:23 बजे सेंट्रल हॉल में सभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह 10:57 बजे राष्ट्रपति भवन लौट आएंगी.

Please Share On

शेखपुरा लाइव की खबर पर लगी मुहर, ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज, मद्य निषेध विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई थी ठगी

Please Share On

Sheikhpura: मद्य निषेध विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर हुए ठगी मामले में आखिरकार रविवार को बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. इस मामले में भदरथी गांव के पंकज सिंह सर्वा गांव के मंजू देवी तथा बरबीघा झंडा चौक निवासी मुन्ना टेलर सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ठगी का शिकार हुई शेखपुरा जिले के गिरहिण्डा मोहल्ला निवासी अंजली देवी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस द्वारा काफी जांच पड़ताल करने के बाद मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजने का काम किया जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से शेखपुरा लाइव की खबर पर भी मुहर लग गई.

क्या है मामला
दरअसल पंकज सिंह और मंजू देवी नामक शख्स ने मद्य निषेध का फर्जी कार्यालय शेखपुरा और बरबीघा में खोलकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना शुरू किया था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब कई महीनों तक नौकरी करने के बाद एक भी शख्स को वेतन नहीं मिला. इसका खुलासा पहली बार मई महीने में अंजली देवी और फरजाना खातून नामक दो महिलाओं ने किया था. इन महिलाओं को जब ठगी होने का शक हुआ था तब पंकज सिंह से वापस पैसा मांगने पहुंची थी. इस दौरान फरजाना खातून के साथ बेरहमी से मारपीट भी किया गया था. यही नहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि मामले का भंडाफोड़ करने पर हत्या करवाने तक की धमकी दी गई थी. हालांकि हिम्मत जुटाकर मई महीने में ही अंजली कुमारी और फरजाना खातून ने एसपी को आवेदन दिया था.

एसपी कार्यालय से आवेदन बरबीघा पहुंचने के बाद और पूरी तरह से तहकीकात के बाद पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मुख्य आरोपी बरबीघा में किराए का ऑफिस बंद करके फरार बताए जा रहे हैं. यही नहीं मामले में अभी तक जिन आठ लोगों ने ठगाने की बात स्वीकारी वे सभी अंजली कुमारी के ही परिवार और सगे संबंधी हैं. बताते चलें कि मंजू देवी वही महिला है जो वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने में सैकड़ों महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली थी.

Please Share On

बरबीघा में आज हो जाता बड़ा कांड, इस स्कूल का वैन पलटने से बचा, लोगों ने कहा- गाड़ी में बच्चों को ठूसकर ले जाते हैं ये लोग

Please Share On

Sheikhpura: जिले का बरबीघा शहर एजुकेशन हब बनता जा रहा है. गली गली में लगातार स्कूल खुल रहे हैं. कुछ स्कूल बरबीघा में बहुत अच्छे हैं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी मंशा एकदम साफ है कि किसी तरह से रूपया बनाना है. शहर में जितने भी स्कूल हैं उनमें से अधितकर स्कूल के बच्चों को लेकर जो वैन या बस जाती है उसका हाल बेहाल है. बच्चों को ठूस ठूसकर बिठाया जाता है इस कारण एक डर हमेशा बना रहता है कि कही कोई बड़ा हादसा ना हो जाय.

आज सुबह नारायणपुर पुल के पास लोगों की आंखे उस समय फटी की फटी रह गई जब एक बच्चों से भरी जीपीएस स्कूल की वैन पुल में गिरने वाली थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाड़ी का एक टायर सड़क छोड़ गया था और पुल के तरफ झुक गया था. हालांकि वहां पर बहुत सारे लोग मौजूद थे इस कारण जल्दी से कुछ लोग दौड़े और किसी तरह से बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला. विजुअल देखकर साफ लग रहा है कि गाड़ी में सीट से ज्यादा बच्चों को जानवर की तरह लोड कर लिया गया था. यहां पर वैसे लोड शब्द लिखना उचित तो नहीं है लेकिन स्कूल प्रबंधन बच्चों को बच्चों की तरह ट्रीट ना करके सामान की तरह ट्रीट करता है और सीट से ज्यादा बच्चों को गाड़ी में चढ़ा लेता है.

इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने ही हमारे संस्थान के पत्रकार को सेंड किया था और कहा कि सर कुछ कीजिए जानवर की तरह बच्चों को गाड़ी में चढ़ाया जा रहा है. आज हमलोग थे तो बड़ा कांड होने से बच गया कहीं किसी दिन बड़ा कांड हो ना जाए इसलिए थोड़ा इस मुद्दे पर भी बात कीजिए. वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन से हमारे रिपोर्टर ने फोन कर बात की तो फोन उठाने वाले शख्स ने बिना किसी गंभीरता के इस मुद्दे को लिया और कहा कि हां ड्राइवर से बात हुई थी मामूली बात है. हालांकि बाद में दूबारा फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं. इसमें हमारी क्या गलती है गलती तो सरकार की है जो ऐसा रोड बनाया है. ओवरलोड को लेकर बात करने पर GPS स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली. आपको बता दें कि इस तरह के मामलों में प्रशासन को भी संज्ञान लेना चाहिए. गार्जियन को भी स्कूल प्रबंधन से सवाल करना चाहिए की यदि हम ट्रैवलिंग के लिए बच्चों की पूरी फीस दे रहे हैं तो हमारे बच्चों को जानवरों की तरह क्यों सक्ल पहुंचाया जा रहा है.

Please Share On

कामता में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत,खेत पटवन के दौरान हुआ हादसा 

Please Share On

(Dharmendra kumar Sheikhpura) जिले के हथियावां ओपी क्षेत्र के कामता गांव में एक किसान के मौत की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है की कामता के रहने वाले उमेश सिंह पर बिजली का तार टूट कर गिर गया था.

दरअसल जिले के हथियावां ओपी क्षेत्र के कामता गांव में किसान अपने खेतों में पटवन के लिए जा रहा था इसी दौरान तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया. जिसमें से उमेश प्रसाद सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

जिसको ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उमेश सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं मृतक के भतीजा निवास सिंह ने बताया कि जर्जर तार होने की वजह से यह घटना घटित हुई है और उन्होंने कहा कि इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार शिकायत भी की गई है उसके बावजूद भी विद्युत विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है.

 

धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Please Share On

पत्थर माफिया के खिलाफ डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा, पहाड़ पर पहुंचकर चलाया जांच अभियान

Please Share On

Sheikhpura: बीती देर रात्रि डीएम सावन कुमार,  एसपी कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ निशांत एवं खनन विभाग के पदाधिकारी स्थानीय पुलिस बलों की सहायता से अवैध उत्खनन कर स्टॉक किए गए. लगभग 28 ट्रक का अवैध पत्थर मेटेरियल को जब्त किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के कॉलेज मोड़ से आगे सड़क किनारे पत्थर माफिया द्वारा अवैध पत्थर का स्टॉक करके रखा गया था. डीएम ने पत्थर तोड़ने वाली कम्पनी के खिलाफ खनिज सम्पदा भंडारण में गड़बड़ी को लेकर दस लाख रूपये का जुर्माना भी किया. डीएम और एसपी सहित अन्य पदाधिकारी रात में पहाड़ पर पहुंच गए और अवैध खनन की जांच करने लगे. औचक रूप से अधिकारियों के पहाड़ पर पहुंचकर जांच किए जाने के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप व्याप्त हो गया.

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि खनन विभाग में चल रही गड़बड़ी को देखने के लिए डीएम सावन कुमार स्वयं पहल किए और अचानक से बुधवार की रात अंधेरे में अधिकारियों के साथ पहाड़ के खनन को देखने के लिए पहुंच गए. यहां पर पहाड़ के खनन से जुड़े लोगों और आम आदमियों से बातचीत की और सारी जानकारी इकट्ठा किया. वही गड़बड़ी के मामले में सारे कागजात की भी जांच की. बताया जा रहा है कि डीएम के इस औचक निरीक्षण के बाद खनन विभाग में हड़कंप है.

 

Please Share On

बेकाबू पिकअप भान ने मारी बाइक सवार को टक्कर, हादसे में 3 घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखपुरा-चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर एक बेकाबू पिकअप भान ने आगे जा रहे एक बाईक में भीषण ठोकर मार दिया. जिसके कारण बाईक पर सवार दंपति और उनका एक 14 वर्षीय पुत्र बुरी तरह घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद पिकप भान चालक वाहन लेकर चेवाड़ा की तरफ भाग निकला.

घटना में घायल सभी लोग करंडे थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के रहने वाले बताए गए है. घायलों में 42 वर्षीय जनार्दन महतो, 40 वर्षीय उनकी पत्नी कमलेश देवी और पुत्र सचिन कुमार को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल महिला कमलेश देवी की हालत गंभीर रहने के कारण उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया.

सूत्रों ने बताया कि घायल सभी लोग एक बाईक पर सवार होकर नवादा जिला के वारिसलीगंज बाजार से अपना घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में घटना घटी. घटना के संबंध में एक शिकायत अज्ञात पिकप भान के चालक के विरुद्ध शिकायत की गई है.

Please Share On

जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शेखपुरा में कोरोना के सात नए पॉजिटिव केस

Please Share On

Sheikhpura: जिले में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ लिया है. दैनिक गति से प्रतिदिन संक्रमण के मामले आ रहे है. जिले में 07 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान तीन संक्रमित के स्वास्थ्य होने के बाबजूद यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

जिले में 20 जून के बाद से प्रतिदिन किसी न किसी भाग से संक्रमित मिल रहे हैं. अभी तक यहाँ इस प्रकार के 27 मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी में कोरोना सम्बन्धी किसी प्रकार के गंभीर लक्षण नहीं रहने के कारण स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज़ है. बताया गया कि सभी नए पॉजिटिव को भी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देने के साथ स्वास्थ्य विभाग इनकी निगरानी में लगा हुआ है. इन सभी को कुछ आवश्यक दवा भी दिए गए है. नए संक्रमित सदर प्रखंड के अलावा चेवाडा प्रखंड क्षेत्र के बताये गए है.

एंटीजन जाँच में पॉजिटिव आने के बाद सभी का फिर से आरटीपीसीआर लैब में भेजकर संक्रमण की पुष्टि की गयी. इस बीच कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बाद भी लोगों में इसे लेकर बेपरवाही ही देखी जा रही है. बाज़ार क्षेत्र या भीड़ भाड़ वाले इलाको के अलावा सरकारी कार्यलय, बैंक, अस्पताल आदि मे भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सबको आगाह किया है. लोगो से कोरोना अनुकूल व्यवहार करने की अपील की है. जिले में सभी प्रखंड प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच का काम भी तेज़ किया गया है.

Please Share On