बेटी की पटक पटक कर हत्या करने वाले शख्स ने फांसी लगाकार दे दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. शख्स की बॉडी मसौढ़ा गांव से पुलिस ने बरामद की है.

आपको बता दें खुदकुशी करने वाले शख्स का नाम उमेश चौधरी है जो कि किशुन चौधरी का बेटा बताया जा रहा है. उमेश ने कल ही अपनी मासूम बेटी की पटक पटक कर हत्या कर दी थी. इस बात की प्राथमिकी उसकी पत्नी ने थाने में दर्ज करवाई थी.

घटना के बारे में जो जानकारी अभी तक आई है उसके मुताबिक उमेश की बॉडी आज बगीचे में फंदे से झूलते मिली जिस बात की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है. पुलिस ने बॉडी को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

जैविक विधि से काले धान की खेती कर किसान हो रहे मालामाल, प्रगतिशील किसान विनोद कुमार अन्य किसानों के लिए बने आदर्श

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के काशीबिगहा गांव निवासी प्रगतिशील किसान विनोद सिंह अन्य किसानों के लिए आज भी आदर्श बने हुए हैं. जैविक विधि से विभिन्न प्रकार के फसलो की खेती करके लाखों की कमाई करने वाले किसान विनोद सिंह कई पुरस्कारों से सम्मानित भी हो चुके हैं. इस बार भी उन्होंने एक हेक्टेयर में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभदायक काले धान की खेती जैविक विधि से किया है. काले धान की विधिवत रोपाई किसान सलाहकार महेश मल्लिक की देखरेख में किया गया. इस संबंध में किसान विनोद सिंह ने बताया कि काले धान की खेती करने में बहुत सारे सावधानियां बरती जाती है. इसमें 8 से 12 दिन के बीच का ही बिचड़ा रोपा जाता है. इसके अलावा केचुआ और जैविक खाद का प्रयोग होता है. एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 25 सेंटीमीटर रखी जाती है. धान की निकौनी “कोनो वीडर” तकनीक से किया जाता है. अच्छे से खेती करने पर इसकी बंपर पैदावार होती है.एक एकड़ में सामान्यतः 80 से लेकर 100 मन तक धान होते हैं. रोपाई से पहले खेत में 3 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी नहीं होना चाहिए.

काला धान स्वास्थ्यवर्धक गुणों की खान
कालाधान मधुमेह और रक्तचाप के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. इसका नियमित सेवन से न केवल उन्हें दवाइयों से छुटकारा दिला सकता है बल्कि कुछ समय बाद वह सामान्य जीवन जीने लगेंगे. काला धान में एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं. इसमें कॉफी से भी ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. एंटी ऑक्सीडेंट हमारे बॉडी को डिटॉक्स और क्लीन करने का काम करता है. आज के प्रदूषित वातावरण और मिलावटी फुड से जंग लड़ने के लिए हर इंसान को इसकी आवश्यकता है. काला धान में प्रचुर मात्रा में एंटीकैंसर तत्व भी पाए जाते हैं. इस धान से निकले चावल में विटामिन बी, ई के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन तथा जिंक आदि प्रचुर मात्रा में मिलता है. इसके सेवन से रक्त शुद्धीकरण भी होता है. साथ ही इस चावल के सेवन से चर्बी कम करने तथा पाचन शक्ति बढ़ने की बात कही जाती है.

जैविक खाद से उपजा अनाज स्वास्थ्य के लिए होता है लाभदायक
किसान विनोद सिंह ने बताया कि आज धड़ल्ले से सभी प्रकार के फसलों में यूरिया का उपयोग किया जा रहा है. धान की अधिक पैदावार के चक्कर में एक किसान अत्यधिक यूरिया का प्रयोग करते हैं. जो चावल की गुणवत्ता के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डालता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस बार काले धान की रोपाई की जा रही है.

धान की रोपाई के लिए क्या है श्री विधि तकनीक
धान खरीफ़ सीजन की एक प्रमुख फसल है. देश के अधिकतर किसान इस फसल की खेतीकरते हैं.धान की रोपाई करने में काफी संख्या में मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है इससे किसानों का समय और लागत दोनों अधिक लगता है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए धान की रोपाई के लिए एक नई तकनीक विकसित की गई जिसे श्री विधि का नाम दिया गया. इसके तहत केवल एक एकड़ के लिए दो किलो बीज ही पर्याप्त माना जाता है. इस विधि के तहत धान के विचड़ो को तैयार करने से पूर्व खेत में गोबर की खाद या फिर केंचुआ का खाद डाला जाता है. उसके बाद रोपनी से पूर्व धान के खेत की तैयारी परंपरागत तरीके से की जाती है. इसके लिए सबसे पहले भूमि को समतल बना दिया जाता है.पौधरोपण के 12 से 24 घंटे पहले खेत में मात्र एक से तीन सेंटीमीटर पानी होना चाहिए. पौधों को 10 गुना 10 इंच की दूरी पर एक निशान के सहयोग से रोपा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस तकनीक के प्रयोग से धान की उपज अच्छी होती है.

Please Share On

प्रखंड कौशल विकास केंद्र में नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में दी गई जानकारी

Please Share On

Sheikhpura: छात्र जीवन में मैट्रिक, इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिये लक्ष्य तय करना बहुत ही मुश्किल काम होता है. कभी कभी इस उम्र में सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से छात्र अपने लक्ष्य से भटक जाते है. विद्यार्थी बिना किसी लक्ष्य के किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी पाने की लालसा में भटकते रहते हैं. जबकि बिहार सरकार विद्यार्थियों के आगे की पढ़ाई के लिये कई तरह की योजना चला रही है. कौशल विकास के माध्यम से कौशल स्किल के साथ अन्य योजना चलाये जा रहे है. बरबीघा प्रखंड के प्रखंड कौशल विकास केंद्र में सरकार के ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई.

प्रखंड कौशल विकास केंद्र में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक टीम ने गीत संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया. प्रखंड कौशल विकास केंद्र के संचालक दीपक गुप्ता ने बताया कि बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रति माह एक हजार जबकि टेक्निकल व वोकेशनल कोर्स के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख का लाभ छात्रों को दिया जाता है. केवाईपी कोर्स में तीन माह का प्रशिक्षण करके छात्र कंप्यूटर क्षेत्र में संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल में निपुण हो सकते है. स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना का लाभ लेकर ,बीएससी नर्सिंग, जीएनम, समेत 42 तरह के कोर्स पर लाभ दिये जाने का प्रावधान है.

सरकार द्वारा दिए जा रहे इन सब लाभों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई. नुक्कड़ नाटक के टीम में मुख्य कलाकार के रूप में संजय राम के साथ शांतनु कुमार, उमेश कुमार, शिवरंजन कुमार, अर्जुन पासवान, सोनम कुमारी तथा  रिता देवी शामिल है. एक दिन में ये लोग चार जगहों पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं. इस अवसर पर संस्था के सचिव विनोद कुमार, कोऑर्डिनेटर कुमारी आकृति प्रशिक्षक मौसम कुमारी स्वाति कुमारी ज्योति कुमारी अंशु कुमारी कल्याणी कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी उपस्थित रही.

Please Share On

फैसला ऑन द स्पॉट: डीएम के जनता दरबार में जनता की हुई जीत, पंचायत मुख्यालय में पंचायत भवन बनाने का मामला लेकर पहुंचे थे लोग

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के कुटौत पंचायत में पंचायत भवन बनाने को लेकर चल रहे विवाद पर शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में विराम लग गया. दरअसल कुटौत गांव में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत भवन को धरसेनी गांव में बनाने का निर्णय लिया गया था. अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव के इस फैसले से असंतुष्ट कुटौत गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत भवन बनवाने का आग्रह किया था. इसके बाद डीएम ने अंचलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी. जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा दो सरकारी प्लॉट की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई थी. लेकिन उक्त दोनों प्लॉट में से एक मरघट था जबकि दूसरा पनघट की जमीन थी.

जांच के क्रम में दोनों पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण करने की बात भी सामने आई थी. वही अंचलाधिकारी द्वारा दूसरी बार भी जमीन उपलब्ध ना होने की रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने अपना निजी जमीन देकर पंचायत सरकार भवन बनवाने का अंचलाधिकारी से आग्रह किया लेकिन वे राजी नहीं हुए. नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख विनोद राम, पूर्व मुखिया प्रत्याशी अजय नीति, मोहन कुमार मृत्युंजय कुमार, हीरा कुमार इत्यादि प्रतिनिधियों की अगुवाई में जिलाधिकारी के जनता दरबार में जा धमके.

जिलाधिकारी के समक्ष सारी बात रख पंचायत सरकारी भवन पंचायत मुख्यालय में बनवाने का मांग किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने डीसीएलआर और अंचलाधिकारी को तत्काल ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे निजी जमीन को राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री करवाने के बाद पंचायत सरकारी भवन कुटौत गांव में ही बनवाने का आदेश दिया. डीएम के इस फैसले से ग्रामीणों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है उससे ज्यादा ग्रामीण जमीन दान दे रहे हैं.

Please Share On

डीएम सावन कुमार के जनता दरबार में लगातार बढ़ रही फरियादी की भीड़, ऑन द स्पॉट फैसला लेने के कारण लोगों के लिए बन गए हैं मसीहा

Please Share On

Sheikhpura: जिलाअधिकारी सावन कुमार जिले भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोगों की समस्या सुनने के लिए गांव गांव में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या सुनने के लिए उनके पास खुद ही जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं और लोगों की समस्या का ऑन द स्पॉट निपटारा भी कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि डीएम सावन कुमार कुछ दिन पहले खेतों में धान रोपाई के लिए लुंगी पहनकर खेतों में उतर गए थे. एक तस्वीर में वो बच्चों को पढ़ाते भी नजर आए थे. हाल के दिनों में उनकी कार्यशैली को देख लोग उनके फैन होते जा रहे हैं.

जिले में आलम ये है कि अब गांव गांव में लोग साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि डीएम हो तो सावन कुमार जैसा. डीएम सावन कुमार के काम से लोग इतने प्रभावित है कि उनके जनता दरबार में लगातार फरियादियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ संख्या ही बढ़ रही है बल्कि लोग उनके ऑन द स्पॉट किए गए फैसले से काफी खुश भी हैं.

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

शेखपुरा में बारिश की फुहार ने लौटाई किसानों के चेहरे पर रौनक, धान रोपाई शुरू

Please Share On

Sheikhpura: जिले में बारिश होने से किसानों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली है. अब खेतों में धान रोपाई शुरू हो गई है. आज दिन में हुई बारिश से लोगों और किसानों के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी देखी जा रही है.

इधर मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दो तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. अगर मानसून ज्यादा सक्रिय हुआ तो अच्छी बारिश भी हो सकती है और दबाव कम पड़ा तो बारिश कमजोर भी हो सकता है. सबकुछ मॉनसून के फैक्टर पर निर्भर करता है.

हालांकि मामूली बारिश से किसानों की उम्मीदें जग गई है. सूखाग्रस्त कई प्रखंडों में गुरूवार को किसान सूखे हुए खेत में ही ट्रैक्टर चलाते दिखे. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश हुई है, लेकिन उमस बता रहा है कि अब अच्छी बारिश भी होगी. किसानो ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया टिकी है. हम भी उम्मीद लगाकर बैठे हैं. यह पहली बार नहीं जब मौसम दगा दे रहा है या देर कर रहा है.

शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

शहर में गौशाला श्रमदान समिति के रथ को देवघर सेवा के लिये हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 40 लोगों की टीम करेगी सेवा

Please Share On

Sheikhpura: शहर में बुधौली मोहल्ले से आज तड़के कांवरियों के सेवा के लिये देवघर के लिये एक टीम रवाना किया गया. जिसमें श्री गौशाला सेवा शिविर अपने टीम के साथ देवघर जाने के रास्ते मे आने बाली कठिनाई को सरल बनाने को लेकर शहर से एक टीम को रवाना किया है.

वहीं टीम लीडर राजन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कुल 40 लोगों की एक टीम है जो हर वर्ष की तरह कांवरियों के सुविधा एवं सेवा के लिये रवाना किया गया है. सेवा शिविर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर ज्योतिष कुमार, अनिल कुमार, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

सेवा शिविर में ज्योतिष कुमार. गुरु प्रसाद. सूरज गुप्ता . विश्वनाथ कुमार. कुमार सचिन, सन्नी कुमार, रीजू कुमार, सतीश कुमार, लड्डू कुमार, बॉबी कुमार, रोहित कुमार, नरेश चैहान, सुजीत कुमार, आर्यन कुमार, आदित्य कुमार, गौतम कुमार, उज्जवल कुमार, बंटी  कुमार, गोलू कुमार. जितेंद्र कुमार. रंजीत कुमार. डॉ सुबोध कुमार. रौशन कुमार. प्रद्युम्न कुमार. पंकज कुमार. सुनील कुमार. अनिकेत कुमार. अरविन्द अरविन्द गुप्ता.सोनू साव. इंदु देवी. अनीता देवी. .  सुधा देवी.  चंदा देवी.मालती देवी. गायत्री देवी. प्रियंका देवी. आदि लोग शामिल है.

Please Share On

शेखपुरा के इस कारोबारी ने किया दिल जीतने वाला काम, अपने पोते के बर्थडे पर उसके वजन के भार बराबर चांदी किया गौशाला को दान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार के रहनेवाले बड़े कारोबारी रामविलास प्रसाद ने अपने पोते के जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा बाजार में खूब हो रही है. कारोबारी ने अपने पोते के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गौशाला प्रांगण में बच्चे का जन्मदिन मनाया. साथ ही साथ बच्चे के वजन के बराबर भार का चांदी गौशाला में दान भी किया.

इस मौके पर बहुत से लोग उपस्थित हुए और रामविलास प्रसाद के इस काम की खूब प्रशंसा की. गौशाला कमिटी के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी निशांत कुमार, डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सचिन कुमार, सुशांत कुमार इत्यादि लोग इस मौके पर मौजूद रहे.

रामविलास प्रसाद ने कहा कि गोसेवा को हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख सेवा माना जाता है. इसी के देखते हुए गौशाला के प्रांगण में पोते का जन्मदिन आयोजित किया और उसके वजन इतना चांदी गौशाला को दान किया. इससे हमे तो सुकून मिल ही रहा है साथ ही साथ गौशाला की देखभाल में भी इससे कुछ सहायता मिलेगी.

Please Share On

फुआ के यहां रहकर दारू बनाता था शख्स, शेखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura Dharmendra kumar: जिले के बाजितपुर गांव में गुप्त सूचना पाकर शेखपुरा पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है. छापेमारी के क्रम में 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर एवं शराब बनाने वाली सामग्री जब्त कर अपने साथ थाने में लाया गया.

जब शेखपुरा पुलिस ने शराब तस्कर से पूछताछ की तो शराब तस्कर सन्नी कुमार,जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के रहने वाला बताया गया है. वहीं सन्नी कुमार,शेखपुरा जिले के बाजितपुर गांव में अपने फुआ के यहां रह रहा था. बाजितपुर गांव में शराब बनाकर कारोबार करता था लेकिन गुप्त सूचना पाकर शेखपुरा पुलिस के द्वारा बाजितपुर गांव में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 15 लीटर महुआ शराब एवं एक तस्कर एवं शराब बनाने वाली सामग्री को भी जब्त कर अपने साथ थाने में लाया गया.

गौरतलब हो कि शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं.

Please Share On

बेटे ने कर दी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मारने से पहले कहा- तुम डायन हो, मेरी पत्नी को जिंदा कर दो

Please Share On

Desk: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. पत्‍नी की मौत के बाद शख्‍स ने पहले सौतेली मां को डायन बताया, फिर बीवी को जिंदा करने की बात कहने लगा. ऐसा नहीं करने पर आरोपी ने महिला की जमकर पिटाई की और फिर कुल्‍हाड़ी से काटकर उनकी हत्‍या कर दी. सनसनीखेज हत्‍याकांड से आसपास के लोग भी स्‍तब्‍ध रह गए. इस घटना में आरोपी के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. खौफनाक हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

दरअसल, राजधानी पटना के सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई मुसहरी में एक पुजारी की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. आरोप है कि पुजारी ने इसके बाद सौतेली मां को डायन बताकर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इसके बाद आरोप ने सौतेली मां से मृत पत्नी को जीवित करने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर उसने सौतेली मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्‍या कर दी. पिता ने जब अपने बेटे को ऐसा करने से रोकना चाहा तो आरोपी ने उनपर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस हमले में शख्‍स के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.

जानकारी के अनुसार, मृतका लालपरी देवी (70 वर्ष) कराई निवासी रामाशीष मांझी की पत्नी थीं. बताया जाता है कि रामाशीष मांझी की बहू कारू देवी गुरुवार की दोपहर गांव में मवेशी चराने के लिए गई थीं. वह घर आईं तो अचानक से उनके सीने में दर्द होने लगा. बताया जाता है कि इसके बाद कारू देवी के पति बद्री मांझी ने सौतेली मां लालपरी देवी डायन बताया और कहा कि तुमने ही मेरी पत्नी को कुछ की हो. अब चलो उसे जल्‍दी से ठीक करो. लालपरी देवी जब कारू देवी के पास पहुंचीं तो उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से गुस्साए बद्री मांझी ने पिता रामाशीष मांझी और मां लालपरी देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में लालपरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता रामाशीष मांझी बुरी तरह घायल हो गए. उन्‍हें नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बद्री मांझी ने लालपरी देवी और पत्नी कारू देवी का शव घर में ही छोड़कर फरार हो गया. चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना नौबतपुर पुलिस को दी. वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को थाने ले गई. सनसनीखेज वारदात के बाद गांव के लोग सकते में हैं. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. इधर, नौबतपुर थाना के दारोगा राजा राम कुमार ने कहा कि आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है.

Please Share On