सारण में शेखपुरा की बेटी का जलवा, हैंडबॉल की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के सारण में चल रहे हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा हैंडबॉल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है. सारण के बनियापुर में चल रहे आठवीं सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की खिलाड़ियों ने अपने पूल के सभी मैच को जीतकर फ्री क्वार्टर में अपनी जगह पक्की कर ली है.

शेखपुरा जिला की जीत के लिए संघ के जिला अध्यक्ष विशाल, संयुक्त सचिव यशपाल जी, स्टेट रेफरी धर्मेंद्र कुमार इत्यादि ने टीम को जीत के लिए बधाइयां दी है.

जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि टीम का पहला मुकाबला भागलपुर से खेला गया. जिसमें से शेखपुरा ने भागलपुर को 3-1 के अंतर से हराया. वही दूसरे मैच में दरभंगा को 5-2 से हराकर बढ़त  बना लिया. इसमें कप्तान खुशबू कुमारी 2 गोल और सोनम कुमारी ने तीन गोल किया‌. प्री क्वार्टर फाइनल मैच शेखपुरा और गया के बीच खेली जाएगी. गौरतलब हो कि शुक्रवार को शेखपुरा की टीम को संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

टीम में खुशबू कुमारी को कप्तान तथा चांदनी कुमारी को कप्तान जबकि राखी कुमारी को गोलकीपर बनाकर भेजा गया है. इसी तरह टीम में राधिका कुमारी, सोनम कुमारी, बंदना कुमारी, पलक राज, श्वेता कुमारी, सुष्मिता रानी, काव्या कुमारी, अदिति, प्रिया कुमारी, पूनम कुमारी आदि वरिष्ठ खिलाड़ी भी शामिल है. टीम कोच के रूप में श्यामा भारती को जबकि मैनेजर के रूप में सौरभ कुमार झा को भेजा गया है.

Please Share On

रिटायर्ड टीचर 4.50 लाख कैश लेकर जा रहे थे घर, शेखपुरा में बदमाशों ने जाल बिछाकर लूटा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के गिरहिंडा बस स्टैंड के पास से बड़ी खबर आ रही है जहां उच्चकों ने एक रिटायर्ड टीचर से साढ़े चार लाख की लूट की है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बताया जा रहा है कि सिरारी स्कूल से रिटायर्ड टीचर रामानुज सिंह चांदनी चौक स्थित बैंक से कैश निकालकर टैंपों से घर जा रहे थे. गिरहिंडा के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो लड़के उनका पैसे वाला थैला लेकर फरार हो गया है. रामानुज सिंह की माने तो बैग में कैश के साथ साथ एटीएम कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड था.

फिलहाल पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई है. सीसीटीवी के सहारे पुलिस मामले का उदभेदन करने में जुटी है.

Please Share On

बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर हुई जख्मी, पावापुरी रेफर

Please Share On

Sheikhpura: बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर जख्मी हो गई. घटना के बाद गंभीर अवस्था में उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.  जानकारी के अनुसार महिला की पहचान घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना के आकरपुर गांव निवासी शेखर कुमार की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में की गई है.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने भाई लोकेश कुमार के साथ शुक्रवार को अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए शेखपुरा के एक निजी अस्पताल में आई हुई थी. इलाज करा कर वापस लौटने के क्रम में शेखपुरा के घाट कुसुम्भा – डीह कुसुम्भा मुख्य मार्ग के बीच में एक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर महिला गिर गई. घटना में गाड़ी तेज गति होने के कारण उसके सर में काफी चोटें आई हैं.

घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना में महिला के सर में काफी गंभीर चोटें आई हैं.

Please Share On

लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष के नाबालिग बेटे को अगवा कर बुरी तरह पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: लेनदेन के मामले में विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे नाबालिग छात्र को अगवा कर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार घटना शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक के समीप घटित हुई. छात्र की पहचान अरियारी प्रखंड अंतर्गत सनैया गांव निवासी व पैक्स अध्यक्ष नियाज खान के पुत्र असद उल्लाह नियाजी के रूप में की गई है.

छात्र उषा पब्लिक स्कूल विद्यालय से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था इसी दौरान पटेल चौक के समीप उसके दोस्तों ने बहला-फुसलाकर उसे बाइक पर बिठाया और जख राजस्थान के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक मकान में ले जाकर बांधकर बुरी तरह पिटाई कर दी.

घटना के पीछे किसी रेस्टोरेंट में आयोजित किए गए पार्टी के बाद पैसे के लेनदेन के विवाद में यह घटना घटित होने की बात बताई गई है. घटना के बारे में उक्त छात्र किसी तरह छूट कर अपने घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस छेड़खानी और पैसे के लेनदेन दोनों मामलों पर जांच कर रही है इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Please Share On

शेखपुरा में हाईवोल्टेज ड्रामा, किसी ने पति को दी सूचना, तोहर बीवी को लेकर हो गया फरार, फाड़ा में पिस्तौल लेकर पहुंचा पत्नी को अगवा करनेवाले के घर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के स्थानीय थाना इलाके में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इलाके में जितना मुंह उतनी बात हो रही है कुछ का कहना है कि औरत का किसी के साथ अफेयर था इसलिए उसके साथ भाग रही थी वहीं कुछ लोगों का कहना है कि औरत को उसके पुराने आशिक ने अगवा कर लिया था. इन सबकी चर्चा के बीच अच्छी बात ये रही की पुलिस की सूझबूझ के कारण कोई बड़ा कांड नहीं हुआ.

दरअसल मटोखर गांव में एक शख्स को सूचना मिली की उसकी पत्नी को विकास नाम के एक शख्स ने किडनैप कर लिया है. गुस्से में आग बबूला होकर राजू अपनी पत्नी को बचाने के लिए फाड़ा में पिस्तौल लेकर विकास के घर पहुंच गया. मामला आगे बढ़ता उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और विकास और राजू को हिरासत में लेकर थाना ले आई. आपको बता दे कि राजू शादी करके अपने ससुराल में ही रह रहा था.

पूरी कहानी को लेकर मौके पर मौजूद लोगों की अलग अलग कहानियां सुनकर कंनफ्यूजन के हालात पैदा हो गए हैं. सच्चाई क्या है इसकी सटीक जानकारी अभी तक तो नहीं आई है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शख्स के पास से पिस्तौल और गोली बरामद कर लिया है.

Please Share On

महादलित परिवार के युवकों और महिलाओं के साथ मारपीट, बड़े साहब के पास पहुंचा मामला

Please Share On

Sheikhpura: हथियावां ओपी क्षेत्र के बादशाहपुर गांव निवासी महादलित परिवार के दर्जनों महिलाएं और पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचकर दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया. इस संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंचे महिलाओं और ग्रामीणों ने कहा कि एक बाइक पर सवार होकर बादशाहपुर के चार लड़के औंधे से से आ रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर पर जा रहे औधे और गांव के युवकों ने बाइक सवार लोगों के चेहरे पर थूक फेंक दिया.

इसका विरोध किए जाने पर युवकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना की जानकारी जब पीड़ित युवकों ने अपने परिवार वालों को दी तो बीच बचाव करने आए लोगों से भी दबंगों ने बदसलूकी की इतना ही नहीं महिलाओं के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इधर दबंगों का हौसला इतना बढ़ा है कि रात में हथियार के साथ उनके गांव पहुंचकर मारपीट और गाली गलौज किया जा रहा है.

जिससे उनके साथ कभी अनहोनी की घटना घट सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को धरम कुमार, इंदल कुमार, शंकर कुमार और शराबी कुमार यह चारों लोग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उनके बाइक की चाबी और मोबाइल भी छीन ली गई थी. इस घटना के बाद महिला मुन्नी देवी और सुबिलवा देवी की साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

Please Share On

सदर प्रखंड के स्वरोजगारी भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, मनरेगा कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का किया गया फैसला

Please Share On

Sheikhpura: गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित स्वरोजगारी भवन में प्रखंड प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उप प्रमुख विभा देवी, वीडियो राजीव रंजन सहित पंचायत समिति के सदस्य गन, मुखिया के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के कार्यवाही का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी तनुजा पाठक के द्वारा किया गया.

बैठक में विगत वर्ष की कार्यों की समीक्षा की गई तथा अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु प्रमुख के द्वारा निर्देशित किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से मनरेगा कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा मनरेगा कार्यालय को पंचायत समिति के कार्यालय के रूप में उपयोग किए जाने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही कई अन्य समस्याओं में बिजली की समस्या, पेयजल की समस्या, आंगनबाड़ी से जुड़ी समस्या एवं राशन से संबंधित समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया.

इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने आदेशपाल तथा पंचायत समिति कार्यालय में मानव बल के अभाव से जुड़ी समस्या के समाधान हेतु कई अन्य विकास संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में प्रखंड प्रमुख किरण देवी, उप प्रमुख विभा देवी के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे.

Please Share On

बिजली विभाग का क्लीयर मैसेज, बिजली बिल नहीं देंगे तो बिजली नहीं मिलेगी पूरे गांव को, पूरनकामा में बढ़ी लोगों की मुश्किल

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पुरनकामा महादलित टोले में बिजली बिल बकाया रहने पर विद्युत विभाग ने बिजली की सप्लाई काट दी है. पिछले चार दिनों से बिजली सप्लाई ठप रहने के कारण पुरनकामा महादलित टोले के सैकड़ों परिवारों के सामने पानी पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे परेशान दर्जनों महादलित परिवार के लोग वृहस्पतिवार को समाहरणालय पहुंच कर डीएम से बिजली सप्लाई शुरू करने की गुहार लगाई. जिससे पानी की समस्या से निजात पाया जा सके.

समाहरणालय पहुंचे महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि वह सब अत्यंत गरीब परिवार के हैं और मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. बिजली विभाग पहले समय से कभी भी बकाया बिल नहीं दिया है और अब बिजली बिल बकाया रहने को लेकर उनके मोहल्ले में बिजली सप्लाई काट दी है. जिसके कारण करीब डेढ़ सौ घरों में बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों को भीषण गर्मी में घर में भी रहने में परेशान उठानी पड़ रही है. रात में लोग अंधेरा में रहने को मजबूर हैं. वहीं, बिजली काट दिए जाने से बोरिंग से मिलने वाला पानी भी बंद हो गया है इससे करीब डेढ़ सौ घर के घर में रहने वाले परिवारों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे खाना बनाने से लेकर नहाने कपड़ा धोने में भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है.

इसी को लेकर वे सभी डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बताया प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी दूसरे जगहों से जाकर लाना पड़ रहा है. जिसके कारण सभी को परेशानी बढ़ गई है. वहीं पानी लाने में भी पुरनकामा और धर्मपुर गांव के लोग रोक-टोक करते हैं जिससे विवाद उत्पन्न हो रहा है. डीएम को ज्ञापन सौंपने आए लोगों में डब्लू कुमार, मनोज पासवान ,सुरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, घमंडी मांझी, सुरेंद्र कुमार, कुंदन मांझी , अजय मांझी, चंदन मांझी, सुंदर मांझी, भूषण मांझी, पुरानी मांझी आदि शामिल थे.

Please Share On

शेखपुरा जिला हैंडबॉल टीम सारण के लिए हुआ रवाना, यशपाल जी ने बच्चों को दे दिया है जीत वाला मंत्र

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के सारण जिला अंतर्गत बनियापुर में होने वाले आठवीं सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए शेखपुरा जिला टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. दो दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए शुक्रवार को शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

इस मौके पर उपस्थित शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि शेखपुरा की महिला टीम पदक जीतने की प्रबल दावेदार है. हमारे जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा जिला का नाम भी रौशन करने का प्रयास करेंगे.

इस अवसर पर संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं शेखपुरा टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी  रोहित कुमार आदि लोग उपस्थित थे. टीम में खुशबू कुमारी को कप्तान जबकि चांदनी कुमारी उप कप्तान बनाया गया है. अन्य खिलाड़ियों में राधिका कुमारी, सोनम कुमारी, राखी कुमारी गोलकीपर, बंदना कुमारी, पलक राज, श्वेता कुमारी, सुष्मिता रानी, काव्या कुमारी, अदिति, प्रिया कुमारी, पूनम कुमारी शामिल है. टीम के कोच की जिम्मेदारी श्यामा भारती को जबकि टीम के मैनेजर सौरभ कुमार झा को बनाया गया है.

Please Share On

एक्सेलेंस कॉन्वेंट के बच्चों को सफलता प्राप्त करने का बताया गया मंत्र, अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले ई० संतोष कुमार ने किया प्रोत्साहित

Please Share On

Sheikhpura: अमेरिका न्यू जर्सी के न्यूटन शहर में रह रहे प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर ई० संतोष कुमार द्वारा एक्सीलेंट कान्वेंट स्कूल के बच्चों को सफलता का मूल मंत्र बताया गया. संतोष कुमार ने सभी बच्चों से बारी-बारी बातें करते हुए भारत के शिक्षा प्रणाली एवं दुनिया के विभिन्न विकसित देशों के शिक्षा प्रणाली से रूबरू करवाया. उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में कुछ करने की तमन्ना है तो अभी से ही एक लक्ष्य बनाओ और पूरे लगन से उस लक्ष्य को पाने के लिए लग जाओ. विद्यालय के प्राचार्य ई० पिंकेश आनंद ने बताया कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट के द्वारा “पथ ऑफ सक्सेस” नाम के एक मुहिम की शुरुआत की गई है. जिसमें भिन्न-भिन्न तरह के मोटिवेशनल स्पीकर के द्वारा प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों की भविष्य को निखारा जायेगा.

विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने इस समारोह की अगुवाई करते हुए बताया कि “पथ ऑफ सक्सेस” मुहिम के द्वारा आने वाले पीढ़ी के बच्चों में भिन्न-भिन्न तरह के क्षेत्रों की जानकारी होगी. जिससे बच्चों के भविष्य की सोच में आशातीत बढ़ोतरी होगी. इस समारोह के दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.

“पथ ऑफ सक्सेस” समारोह के दौरान विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षक प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से खुद को प्रोत्साहित एवं उत्साहित महसूस कर रहे थे. गौरतलब हो कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट कई सालों से लगातार देश स्तरीय सभी विद्यालयों जैसे बी० एच० यू०, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, राम कृष्ण मिशन, सिमुलतला, बनस्थली विद्यापीठ, नवोदय विद्यालय, नेतरहाट जैसे विद्यालयों में छात्र छात्राओं को सफलता दिलाने के साथ-साथ बच्चों की बेहतर भविष्य को निखारने में भी लगा हुआ है.

Please Share On