NH पर ढाबा खोलने वालों के लिए अच्छी खबर, नीतीश सरकार देंगी 50 लाख तक का अनुदान

Please Share On

Desk: अगर आप बिहार में ढाबा खोलने की सोच रहे हैं तो सरकार आपकी मदद करेगी. बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उसके मुताबिक राज्य में ढाबा खोलने पर 50 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा. दरअसल बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करते ही सड़क किनारे लग्जरी ढाबा, रेस्तरां की सुविधा देने की एक व्यापक योजना बनाई है. इसके तहत पर्यटन विभाग अगले 3 सालों में पर्यटन केंद्रों को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर 150 से अधिक लग्जरी ढाबा-रेस्तरां और सुविधा केंद्र खोलेगा.

विभाग द्वारा पर्यटन केंद्रों तक जाने वाले 23 मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर को जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान दिया गया है. पर्यटन विभाग ने फैसला लिया है कि इन 23 रूटों पर 40 प्रीमियम और स्टैंडर्ड सुविधा से लैस ढाबा-रेस्तरां खोले जाएंगे, जबकि 60 बुनियादी सुविधा वाले ढाबा-रेस्टोरेंट भी खोलने की योजना है. पहले से चल रहे 60 ढाबा रेस्तरां को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा निजी निवेशकों और संचालकों को 10 लाख से लेकर 50 लाख तक का अनुदान भी दिया जाएगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए पूर्व-पश्चिम गलियारा के रूप में चिन्हित किए गए गोपालगंज-मुजफ्फरपुर -दरभंगा-सुपौल-पूर्णिया-किशनगंज रुट पर सबसे अधिक 18 लग्जरी ढाबा स्थलों जैसे सुविधा केंद्र खोले जाएंगे. यह रुट सर्वाधिक लंबा है जो यूपी की सीमा से शुरू होता है और बंगाल तक जाता है. इसमें तीन प्रीमियम और स्टैंडर्ड और 4 बेसिक सुविधा वाले ढाबा-रेस्तरां खोले जाएंगे, वहीं पहले से संचालित 9 ढाबा रेस्तरां को सुविधा युक्त बनाया जाएगा.

मधुबनी-सुपौल-अररिया-किशनगंज रोड पर 12 और भागलपुर-बांका-जमुई और वैशाली-सारण-सीवान- गोपालगंज रूट पर 11-11 लग्जरी सुविधा केंद्र खोलने की योजना है. पटना-आरा-रोहतास -मोहनियां, मुजफ्फरपुर-मोतिहारी और बख्तियारपुर-बिहारशरीफ-रजौली रूट में 10-10 लग्जरी सुविधा केंद्र खोलने की योजना है. पर्यटन विभाग ने तय किया है कि इस तरह की योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक निवेशक पर्यटन विभाग को आवेदन देंगे. जिन आवेदकों के पास ढाबा-रेस्तरां के लिए सड़क किनारे अपनी जमीन उपलब्ध होगी, उन्हें ज्यादा रियायत दी जाएगी. मार्गीय सुविधा प्रस्तावों के मूल्यांकन और समीक्षा के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जो इस पर अंतिम फैसला लेगी. संबंधित जिलों के डीएम द्वारा साइट और मौजूदा संरचना का भौतिक सत्यापन करवाकर पर्यटन विभाग को रिपोर्ट दिया जाएगा जमीन के स्वामित्व से लेकर लोकेशन जैसे आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाना है.

इसके अलावा सड़क किनारे न्यूनतम आधा एकड़ जमीन में चल रहे मौजूदा लग्जरी ढाबा को अपग्रेड किए जाने की वरीयता दी जाएगी. इसके लिए 20 लाख रुपये तक का अनुदान भी दिया जाएगा. यहां फूड प्लाजा और रेस्तरां में 50 से 60 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता, फ्रेश होने की सुविधा, 24 घंटे बिजली-पानी की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा क्षेत्र और पार्किंग क्षेत्र को अनिवार्य बनाया गया है.

Please Share On

अरियरी में अचानक से स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सावन कुमार, BEO से मांगा स्पष्टीकरण

Please Share On

Sheikhpura: बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने अरियरी प्रखंड अंतर्गत दाउद नगर इटावा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में कुल नामांकित 132 बच्चों में से मात्र 29 बच्चे ही उपस्थित मिले.

जबकि विद्यालय में कुल 06 शिक्षक पदस्थापित एवं कार्यरत है. कक्षा 01 से कक्षा 05 तक एक ही कमरे में पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा था. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका वीणा कुमारी की शैक्षणिक योग्यता खराब पायी गई. जिला पदाधिकारी ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए अरियरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  को  स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण किये जाने का भी निर्देश दिया गया कि उक्त विद्यालय के शिक्षकों से आवश्यकतानुसार अन्य विद्यालयों में शिक्षण कार्य लिया जाय. डीएम के औचक निरीक्षण कार्यक्रम के चलते विभिन्न स्कूलों में सिर्फ कागजी ड्यूटी जगाने वाले शिक्षकों और प्रभारियों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है.

Please Share On

भोरे भोरे डीएम सावन कुमार लुंगी पहनकर पहुंच गए भदरथी, खेत में उतरकर करने लगे धान रोपाई, लोगों ने कहा- भई वाह- डीएम हो तो ऐसा

Please Share On

Sheikhpura: जिले में इन दिनों एक ही अफसर की खूब चर्चा हो रही है. शहर के चौक चौराहे से लेकर गांव की गली तक एक ही नाम का जिक्र होता है और वो नाम है डीएम सावन कुमार का. वैसे शेखपुरा जिले में कई डीएम आए और गए लेकिन बहुत कम दिनों में डीएम सावन कुमार की कार्यशैली की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं. आज सुबह डीएम सावन कुमार बरबीघा ब्लॉक के भदरथी गांव पहुंच गए. उनके लुक को देखकर हर कोई दंग रह गया.

दरअसल कार्यक्रम के अनुसार सुबह 7 बजे के करीब डीएम सावन कुमार अपने दल बल के साथ लुंगी पहनकर भदरथी गांव पहुंच गए और वहां उन्होंने धान रोपाई की. धान रोपाई की शुरूआत उन्होंने की और कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. किसानों के जीवन में कैसे बड़ा बदलाव हो इसके लिए हमें पहल करनी होगी.

जिलाधिकारी का स्वागत करते मुखिया पूजा कुमारी

भदरथी गांव पहुंचने के बाद गांव के लोगों ने डीएम सावन कुमार की खूब प्रशंसा की वहीं गांव में हो रहे सरकारी काम को लेकर भी उन्होंने डीएम से शिकायत की और कहा कि सर हमारे गांव में सरकारी योजना का काम ठीक से नहीं हो रहा है. इसपर डीएम सावन कुमार ने कहा कि आपलोग लिखित में दे दीजिए हम आपकी शिकायत पर जरूर कार्रवाई करेंगे. वहीं इस मौके पर पिंजड़ी पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी मौजूद रहीं. उन्होंने डीएम सावन कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत भी किया.

Please Share On

घाटकुसुम्भा में रिकार्ड 93 मिमी बारिश, लोगो की कठिनाई शुरू

Please Share On

Sheikhpura: मानसून के सक्रिय रहने और चक्रवात के प्रभाव के कारण जिला में शनिवार को जमकर बारिश हुई. इसके पूर्व शुक्रवार को जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में रिकॉर्ड 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिससे इस क्षेत्र में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना शुरू हो गया.

शाम में हुई मूसलाधार बारिश के कारण इस क्षेत्र के कई गांव के सम्पर्क पथ पर आना जाना मुश्किल हो गया. गौरतलब है कि घाटकुसुंभा प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. यहां के लोग बरसात में पूरी दुनिया से कट जाते हैं. शुक्रवार को जिले के बरबीघा और शेखोपुरसराय में हल्की बूंदाबांदी हुई और अन्य क्षेत्रों में 10 से 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

जून माह में औसत से काफी कम बारिश के बाद जुलाई में प्रतिदिन हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है. धान रोपनी का काम शुरू होने की संभावना बढ़ गई है खेतों में बिचड़ा डालने का काम लगभग पूरा हो गया है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 2 दिनों में जिले में व्यापक स्तर पर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की गई है.

Please Share On

अवैध तरीके से जलखर भूमि पर रह रहे लोगों को मिला नोटिस, नाराज ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव

Please Share On

Sheikhpura:अरियरी अंचल क्षेत्र के इटहरा और कसार गांव के जलखर पर अवैध तरीके से रह रहे भूमिहीन परिवारों को अंचल कार्यालय के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नोटिस भेजा गया. जिसके बाद दोनों गांव के दर्जनों की संख्या में नोटिस मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का घेराव किया और सभी लोग अंचलाधिकारी से उक्त भूमि का लगान काटकर बासगीत पर्चा देने की मांग की.

इस मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के पास घर बनाने के लिए किसी प्रकार की कोई जमीन नहीं है और कई वर्षों से हम लोग उक्त भूमि पर रह रहे हैं और अब जाकर अंचल कार्यालय के द्वारा उक्त भूमि को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है.

इसके बाद हम लोग उक्त भूमि का लगान काटकर बासगीत पर्चा की मांग अंचलाधिकारी प्रभात रंजन से की है. इस मौके पर कसार गांव निवासी सकल देव पंडित ,मंगल चौहान,कबूतरी देवी,इटहरा गांव निवासी सुनीता देवी,चन्द्री देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Please Share On

राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप: शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने झटके कई पदक

Please Share On

Sheikhpura: पटना में चल रहे राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है. शेखपुरा जिला के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 6 सिल्वर सहित 1 ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया.

कराटे का यह राजस्थानी चैंपियनशिप 3 जुलाई को अघोर कामिनी सभागार बुध मार्ग पटना में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला से बालक वर्ग के आर्यन कुमार एवं करण कुमार को गोल्ड मेडल तथा दीपक कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, रवि शंकर कुमार को सिल्वर मेडल जबकि मनोहर कुमार ने ब्रांज मेडल जीता.

वहीं बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता. खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन में टीम के कोच निखिल कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर कराटे प्रशिक्षक रोबिन सिंह, सत्यदेव कुमार,खुशबू कुमारी एवं बॉक्सिंग के सीनियर खिलाड़ी शिवम कुमार, निकिता कुमारी ने सभी को जीत की हार्दिक बधाई दिया.

Please Share On

बिजली काटे जाने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने BDO के सामने किया प्रदर्शन, बिजली विभाग पर लगाया बड़ा आरोप

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बलरामपुर गांव में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव के बिजली काटे जाने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने वीडियो के समक्ष बिजली और पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीण अबधेश कुमार,अरुण कुमार,संतोष कुमार ने बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व पूरे गांव मिलकर हम लोगों ने सामूहिक रूप से बिजली का कनेक्शन लिया था.

परंतु विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण गांव के ट्रांसफार्मर से लेकर घर तक अब तक विद्युत तार नहीं पहुंचाया गया. अंततः सभी लोगों ने सामूहिक रुप से बांस का खंभा के सहारे अपने घर तक विद्युत तार जोड़ा और विद्युत का उपयोग करने लगा. साथ ही उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के द्वारा लगातार विद्युत बिल में भी मनमानी किया गया. बावजूद भी सभी लोगों ने समय-समय पर विद्युत विभाग से बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर शिकायत करते रहा परंतु विद्युत विभाग के द्वारा कोई नोटिस नहीं लिया गया और कुछ ग्रामीणों के छोड़कर अधिकांश लोगों ने समय-समय पर अपने विद्युत बिल का भुगतान करते रहा.

इतना होने के बावजूद भी पिछले दिनों विद्युत विभाग के द्वारा कनीय अभियंता विद्युत धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में पूरे गांव की बिजली काट दी गई. जिसके कारण पूरा गांव अंधेरा में डूबा ही साथ ही साथ गांव में पेयजल की भी समस्याएं उत्पन्न हो गई. लोग पानी के लिए एक गांव से दूसरे गांव भटकने लगे. बिजली और पेयजल की समस्या से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने अंततः BDO के समक्ष प्रदर्शन करने पर विवश हो गए.

Please Share On

जीविका सह किसान पौधाशाला केन्द्र नीमी में किसानों को दिए जा रहें विभिन्न प्रजातियों के पौधे, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Please Share On

Sheikhpura: नवगठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय अंतर्गत नीमी गांव में स्थित जीविका सह किसान पौधाशाला में विभिन्न प्रजातियों वाले पौधे किसानों को दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए शेखपुरा पर्यावरण विद जनार्दन प्रसाद ने बताया कि किसानों को फलदार औषधि और इमारती लकड़िया वाले पौधे जो जीविका सह किसान पौधाशाला केंद्र नीमी में तैयार किया जा चुका है.

अब किसान ₹10 प्रति पौधे की दर से पौधे की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पौधाशाला में गुलढ़ पाकड़, पीपल, सागवान, महोगनी, बरगद, आवंला, कटहल, जामुन, नीम सहित अन्य कई प्रकार के प्रजातियां वाले पौधे उपलब्ध है.

वन प्रमंडल पदाधिकारी जमुई शेखपुरा के पीयूष वर्णबाल के आदेशानुसार किसान ₹10 प्रति पौधा की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किसान को ₹60 तीन वर्ष में प्रति पौधा के साथ लाभ सहित यदि किसान के द्वारा लगाए गए 50% पौधे जीवित रहते हैं तो पौधे खरीदारी के समय दिए गए ₹10 वह भी वापस किसानों को कर दिया जाएगा.

Please Share On

दो पियक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजस्थान का रहनेवाला है शख्स

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बीती रात को शेखूपुर डीह गांव के हनुमान मंदिर के समीप से दो शराबियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को गस्ती के दौरान पकड़े गए दोनों युवक राजस्थान के चूरू जिला अंतर्गत मेलु सर गांव निवासी कल्याण सिंह के पुत्र महिपाल सिंह व दूसरा रतीराम के पुत्र दयानंद सिंह के रूप में पहचान की गई है. वही पकड़े गए दोनों शराबियों को मेडिकल जांच किया गया जिसमें जांच के दौरान दोनों युवक के द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन किए जाने की पुष्टि की गई.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक शेखोपुर बाजार में किराया का मकान लेकर रहता है. साथ ही साथ दोनों युवक मकान का पेंटिंग और मार्बल लगाने का काम करता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक को शेखपुरा कोर्ट भेज दिया गया है जहां दोनों से कोट के आदेश पर जुर्माना वसूल किए जाने के बाद उसे मुक्त किया जाएगा.

Please Share On

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन, पटना में ली अंतिम सांस

Please Share On

Desk: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह का निधन हो गया है. नरेंद्र सिंह का निधन इलाज के दौरान पटना के एक निजी नर्सिंग होम में हुआ है. वो बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे.

नरेंद्र सिंह के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमीत कुमार सिंह बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनके निधन की खबर से पैतृक जिले जमुई में भी शोक की लहर दौड़ गई. नरेंद्र सिंह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और काफी दिनों से पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे.

उनके निधन से कुछ दिन पहले ही बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल जाकर मुलाकात की थी और कुशलक्षेम जाना था. नरेंद्र सिंह बिहार में कई विभागों में मंत्री पद संभाल चुके थे और प्रदेश सहित राजपूत बिरादरी की राजनीति में उनका विशेष प्रभाव था.

Please Share On