शेखपुरा टाउन थाना ने टेक्निनल टीम के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई, 39 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की टाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस पूरे मिशन में एसपी कार्तिकेय शर्मा की टेक्निकल टीम ने अहम भूमिका निभाई है.

आपको बता दें कि कल इसी तरह से गुप्त सूचना मिलने के बाद केवटी ओपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की थी. उसमे पूरे मिशन में भी टेक्निकल टीम ने अहम भूमिका निभाई थी.

फिलहाल जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक केवटी और आज जो शराब तस्कर पकड़ाया है दोनों के तार एक ही गिरोह से जुड़ें हैं ऐसा माना जा रहा है. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन गुप्त सूत्रों से पता चला है कि दोनों जगह एक ही गिरोह का माल पकड़ाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

बरबीघा में बीच सड़क आशिक ने गर्लफ्रेंड के मांग में भर दी सिंदूर, वीडियो वायरल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के एक मुहल्ले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक आशिक अपनी मोहब्बत को बीच सड़क मांग में सिंदूर डाल रहा है. इस घटना का वीडियो आसपास के लोगों ने बनाकार वायरल किया है. वैसे वीडियो देखने से ये आभास जरूर हो रहा है कि लड़का लड़की नाबालिग है.

दरअसल बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एक ही मुहल्ले में प्रेमी जोड़े रह रहे थे. काफी दिनों से दोनों के बीच आशिकी चल रही थी. इस बात की भनक दोनों के परिजन को लग गई थी. इसके बाद दोनों ने भागने का प्लान बनाया और भाग निकले. लड़की के पिता जो कि पटना जिले के रहनेवाले हैं और यहां रहकर मजदूरी का काम करते हैं उन्होंने पुलिस में शिकायत की मेरी बेटी को अगवा कर लिया गया है.

पुलिस जबतक तहकीकात करती उससे पहले ये सड़क पर इजहार ए इश्क और आशिकी में लाइव शादी वाला वीडियो वायरल हो गया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हमें मौखिक सूचना मिली थी. लिखित सूचना देने पर आगे की कार्रवाई करेंगे.

 

Please Share On

शेखपुरा की जालसाज मैडम, फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रही दो शिक्षिकाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: निगरानी विभाग बिहार पटना के पुलिस निरीक्षक सिकंदर मंडल ने बुधवार को जिले के कसार थाना में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर शिक्षक की नौकरी कर रही दो प्रखंड शिक्षिकाओं के विरुद्ध जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस सम्बन्ध में कसार थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मध्य विद्यालय वरुणा में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका प्रीति कुमारी और मध्य विद्यालय वरुणा में पदस्थापित ममता कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन दोनो शिक्षिकाओं की बहाली प्रखंड शिक्षक के रूप में वर्ष 2014 में हुई थी.

पटना हाई कोर्ट में दायर एक याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने शिक्षकों की बहाली की जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को सौंपा था. जिसके आलोक में वर्ष 2016 में राज्य के सभी जिलों में बहाल हुए शिक्षकों के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है. उसी जांच के आलोक में इन दोनो शिक्षिकाओं का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. जिसे लेकर बुधवार को इन दोनो महिला शिक्षको के विरुद्ध फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी निगरानी विभाग द्वारा दर्ज कराई गई है.

अभियुक्त बनाई गई शिक्षिका प्रीति कुमारी नवादा जिला अंतर्गत पकरीवरावां थाना क्षेत्र और ममता कुमारी जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हिलसा गांव निवासी बाबूलाल महतो की पुत्री बताई गई है. जिले के और कई चिन्हित फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षको के विरुद्ध अलग अलग थाना में निगरानी विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाने वाली है. फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षको के हाथ पाव अभी से ही फूलने लगे है.

Please Share On

अंबारी गांव में बीडीओ ने जल जमाव की समस्या का किया निपटारा, लोगों में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में बुधवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर के द्वारा रविदास टोले में वर्षों से जल जमाव की स्थिति से जूझते आ रहे लोगों के समस्या ता निपटारा कर दिया गया.

इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि अंबारी गांव में रविदास टोला में जल निकासी नहीं रहने के कारण अनुसूचित जाति के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिसे ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड कार्यालय में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसको लेकर बुधवार के दिन स्थानीय पुलिस प्रशासन बल एएसआई रहमान कुमार सहित प्रशासन के दल बल और  अंचल कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार, बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर के द्वारा विवादित जगह पर पहुंचकर जल व निकासी की समस्या का निपटारा किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति के लोगों में जल निकासी की समस्या का ऑन द स्पॉट फैसला कर दिए जाने पर काफ़ी खुशी देखा गया.

Please Share On

पंचायत सचिव के खिलाफ मुखिया संघ ने डीएम को लिखा पत्र, कहा- सर ये अफवाह फैला रहे मुखिया का तो कोई काम ही नहीं है

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड के सभी मुखिया जी ने पंचायत सचिव के खिलाफ गजबे अभियान छेड़ दिया है. बरबीघा प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि इनका स्थानांतरण कर दिया जाए कारण ये प्रखंड में अफवाह फैला रहे हैं.

पत्र में पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार के बारे में कहा गया है कि ब्रजेश कुमार सभी पंचायत सचिव को लगातार भड़का रहे हैं. इस कारण से किसी भी पंचायत में सही ढंग से काम नहीं हो रहा है.

मुखिया जी ने ब्रजेश कुमार पर आरोप लगाया है कि वो लोगों के बीच भ्रम की स्थिती पैदा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ग्राम पंचायत में मुखिया का कोई योगदान ही नहीं है. सभी काम पंचायत सचिव को करना है. पंचायत सचिव सरकारी कर्मचारी है इसलिए सर्वे सर्वा पंचायत सचिव है. इस तरह के भ्रम फैलाने के कारण मुखिया जी कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. पत्र के जरिए डीएम से गुहार लगाई गई है कि इनका ट्रांसफर कर दिया जाए.

Please Share On

केवटी थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद, सब्जी की आड़ में पिकअप वाहन पर शराब लादकर ले जा रहे थे तस्कर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन पर लदा हुआ लगभग ढाई लाख रुपए का 57 कार्टून विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है. शराब की यह खेप नालंदा जिला के रास्ते बेगूसराय की तरफ तस्करों द्वारा की ढोई जा रही थी.

इस संबंध में थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टेक्निकल टीम से गुप्त सूचना मिली की एक पिकअप वाहन पर शराब लादकर बेगूसराय की तरफ जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गांगटी मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाना शुरु किया. जांच अभियान को देखकर शराब लदा हुआ पिकअप वाहन का ड्राइवर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके भाग निकला.

पुलिस ने गाड़ी का जब तलाशी लिया तो सबसे पहले उसके ऊपर आलू लदा हुआ पाया गया. सब्जी हटाकर जब तलाशी लिया तो उसके नीचे विदेशी शराब का दर्जनों कार्टून रखा हुआ पाया गया. पुलिस ने तत्काल गाड़ी को जब्त कर थाने पर लाया. केवटी ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल शराब को जब्त कर लिया है. वही गाड़ी संख्या BR 33M 2610 के बारे में पता लगाने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि ड्राइवर तथा गाड़ी मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे का जांच पड़ताल शुरू किया जाएगा.

Please Share On

तस्वीर खोल रही सरकार के विकास की पोल, शेखपुरा के इस गांव में आज भी नाली में चलकर बच्चे जाते हैं स्कूल

Please Share On

Sheikhpura: सीएम नीतीश कुमार के काम की तारीफ यत्र तत्र सर्वत्र हो रही है. ना जाने कितने मंच से सीएम नीतीश खुद कह चुके हैं कि बिहार को मैंने क्या से क्या बना दिया. अपनी खुद की तारीफ करते हुए अक्सर ना जाने कितने मंच से कहते हैं कि यहां कुछ था जी…ना तो रोड था ना तो लाइट था…वगैरह वगैरह…गलत तो नहीं कहते हैं लेकिन सच भी नहीं कहते हैं. ये तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है. ये तस्वीर शेखपुरा जिले के गवय पंचायत के लोदीपुर गांव की है जहां बच्चों को आज भी स्कूल जाने के लिए नाले से होकर गुजरना पड़ता है.

गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से मेरे गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सीएम नीतीश कहते हैं सब जगह मैंने रोड बना दिया है लेकिन मेरे गांव की हालक बद से बदतर है. गांव के ही मंगरू राम,नीतीश कुमार, सुभाष पंडित, बाबूलाल पंडित, बालक पंडित, गोपाल राम, नवल यादव इत्यादि लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे गांव की सड़क ठीक की जाए. आपको बता दें इन लोगों ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि हमारे गांव में स्कूल गांव के उत्तर दिशा की तरफ है ऐसे में गांव के जितने भी बच्चे हैं उन सभी को इसी नाले के पानी में होकर गुजरना पड़ता है इसलिए सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. कारण गंदगी भरे पानी में आवाजाही करने से बच्चों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

आपको बता दें गांववालों ने कई बार मुखिया से इस बात की शिकायत की है लेकिन मुखिया का कहना है कि मेरे फंड में पैसा नहीं है हम क्या करें. ऐसे में गांव वाले काफी आक्रोश में हैं कि एक तरफ सीएम साहब कहते हैं कि हमने बहुत काम किया है. लेकिन मेरे गांव में तो कुछ हुआ ही नहीं है. उपर से मुखिया ने भी सरेंडर बोल दिया है.

Please Share On

शेखपुरा में किसानों की बढ़ गई मुश्किल, धान के बीज में अंकुरण नहीं आने की शिकायत

Please Share On

Sheikhpura: जिले में मानसून के कमजोर होने के बावजूद किसान अपने श्रम और साधन से धान का बिचड़ा गिराने का काम कर रहे हैं. मौसम की दगाबाजी के साथ-साथ किसानों को बिचड़ा गिराने में निजी बीज विक्रेता डीलर भी धोखेबाजी करना शुरू कर दिया है.

इस संबंध में बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि धान के प्रसिद्ध प्रभेद पान यमुना का बीज निजी लाइसेंसधारी विक्रेताओं से खरीद कर इन लोगों ने खेतों में डाला. लेकिन उसमें अंकुरण नहीं आया. इसे लेकर डीलर से शिकायत करने के बाद किसी प्रकार का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. किसानों ने इस संबंध में कृषि विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी ज्ञापन देने का मन बनाया है.

इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने बताया कि पान यमुना प्रभेद काफी उन्नत माना जाता है. यदि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई है, तो किसानों की शिकायत पर उन दुकानों से बीज का नमूना संग्रह कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. उन्होंने किसानों को आगे बढ़कर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. फिलहाल किसान इस बीज को खेत में डालकर ठगा सा महसूस कर रहे हैं. हालांकि इसी कंपनी के अन्य धान के बीज में अंकुरण देखा जा रहा है. इसके अलावा सरकारी अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराए गए धान से भी अभी तक किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

Please Share On

शुक्रवार को जनता दरबार स्थगित, डीएम सावन कुमार मुंगेर में समीक्षा बैठक में लेंगे हिस्सा

Please Share On

Sheikhpura: आगामी एक जुलाई शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम इस बार शामिल नहीं हो सकेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा आगामी जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया है.

इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि डीएम सावन कुमार का शुक्रवार एक जुलाई को प्रमंडलीय आयुक्त के साथ मुंगेर में समीक्षा बैठक निर्धारित है. जिलाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जल जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वच्छता आदि विषयों पर जिला में चलाए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक में उपस्थित होंगे.

Please Share On

भाजपा शेखपुरा नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न, वृक्षारोपण कार्यक्रम में तेजी लाने पर हुई बात

Please Share On

Sheikhpura: भाजपा शेखपुरा नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गयी. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार ने मंडल कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल के बूथ कमेटी व पन्ना प्रमुख जो शेष रह गया है उसकी सूची जल्द से जल्द गठन कर उपलब्ध कराने का काम करें.

साथ ही 23 जून से 6 जुलाई तक चलाए जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम पर भी विशेष ध्यान देकर नगर मंडल में प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सुचारू रूप से चले इसकी भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मंडल के प्रभारी डॉक्टर के स्वयंभू, मंडल महामंत्री गौरी साव, महेश नोनिया, मंडल उपाध्यक्ष पवन मंडल, अमित कुमार, मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे.

Please Share On