शेखपुरा उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो शराबी और एक कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब के खिलाफ मंगलवार को सघन छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान शराब पीकर नशे में हंगामा मचाते दो शराबी गिरफ्तार कर लिए गए. जबकि एक शराब कारोबारी देसी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

उत्पाद विभाग के उत्पाद अवर निरीक्षक शिवनंदन सिंह और मीनू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नगर थाना क्षेत्र के एकसारी गांव के निकट शराब पीकर हंगामा मचा रहे शराबी मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी शहर के गिरिहिडा मौहल्ला निवासी रामधनी चौधरी का पुत्र है. जबकि जिला मुख्यालय से एक किलो मीटर की दूरी पर अवस्थित वजीदपुर गांव में छापामारी एक घर दो लीटर देसी शराब के साथ कन्हैया ढाढ़ी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा गांव निवासी शिव नारायण ढाढी का पुत्र बताया गया है.

बरामद शराब को उत्पाद टीम ने जब्त कर कारोबारी के विरूद्ध उत्पाद थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया. उधर बरबीघा थाना में पदस्थापित एएसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पीकर गांव में हंगामा मचा रहे एक शराबी सुरेश सिंह को क्षेमा गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी गांव के वीरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र है. गिरफ्तार शराबी के अत्यधिक शराब सेवन करने से वह ब्रेथ एनालाइजर मशीन में जाँच के लिए फुक भी नहीं लगा पा रहा था. पुलिस ने मेडिकल जाँच में उसके शराब सेवन किए जाने की पुष्टि की. गिरफ्तार दोनो शराबी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां कोर्ट ने दोनो शराबी के विरुद्ध जुर्माना सुनाया. जुर्माना राशि को वसूल किए जाने के बाद उन्हें मुक्त किया जायेगा.

Please Share On

एसकेआर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नवल प्रसाद सस्पेंड, प्रश्न पत्र के रखरखाव में लापरवाही बरतने का लगा आरोप

Please Share On

Sheikhpura: मुंगेर विवि प्रशासन ने प्रश्न पत्रों के रखरखाव में लापरवाही बरतने के आरोप में एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है. वहीं सस्पेंशन की अवधि में उनका मुख्यालय आरडी कॉलेज शेखपुरा कर दिया है.

वहीं मुंगेर विवि ने वाणिज्य विभाग के हेड डॉ राजमनोहर कुमार को एसकेआर कॉलेज बरबीघा का प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक नियुक्त किया है. इसको लेकर कुलपति प्रो. श्यामा राय के आदेश पर प्रभारी कुलसचिव सह डीएसडब्बल्यू डॉ अनूप कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

डॉ नवल प्रसाद के निलंबन को लेकर प्रभारी कुलसचिव ने कहा कि एसकेआर क़ॉलेज बरबीघा के केंद्राधीक्षक सह कॉलेज प्रिंसिपल को स्नातक पार्ट वन और टू की परीक्षा के दौरान पाली में प्रश्न पत्र को लेकर हुई चूक मामले में अगले आदेश तक सस्पेंड किया जाता है. हालांकि इस मामले में प्राचार्य अपनी गलती पहले ही मान ली थी और खुद ही विवि को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया था.

Please Share On

बस में मनचला कर रहा था महिला से छेड़खानी, ड्राइवर के मना करने पर आधा दर्जन साथियों को बुलाकर की मारपीट

Please Share On

Sheikhpura: मंगलवार को एक यात्री बस में मनचले शख्स ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी. बस चालक की गलती सिर्फ इतनी ही थी की वो लगातार एक शख्स को बस में महिला पर टीका टिप्पणी करने से मना कर रहा था.

ये वारदात लहना मोड़ के पास की है वहीं पर मनचले बदमाश ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया था और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. गुस्से में बस चालक द्वारा सड़क पर ही बस लगाकर आवागमन बाधित कर दिया और ग्रामीणों के सहयोग से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान एनएच 333 सिकंदरा मार्ग में आवागमन घंटों बाधित रहा जिसके कारण सड़क के दोनों साइड सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई.

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के घंटों बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. स्थानीय पत्रकार के पहल से इसकी जानकारी एसपी को दी गई और एसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने को निर्देश दिया और मौके पर पहुंचे  करणडे थाना अध्यक्ष के द्वारा समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बस चालक घायल राहुल कुमार का इलाज किया जा रहा है उसके फर्द बयान के आधार पर मनचले के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. मनचले युवकों की पहचान की जा रही है.

Please Share On

कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण संपन्न, दिया गया प्रमाण पत्र

Please Share On

Ariari: प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र में छह दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस मौके पर प्रशिक्षक डॉ जावेद ने बताया कि 6 दिनों से 34 युवाओं के बीच मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.

सोमवार को सभी युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. मधुमक्खी के रखरखाव व मधुमक्खी पालन की विधि से सम्बंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि रवि फसल के मौके पर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करना ज्यादा लाभकारी होता है.

इस मौसम में सहजन, सरसों एवम खेसारी से ज़्यादा मधु प्राप्त होती है. मधुमक्खी पालन के लिए किसी भी प्रकार का कोई जगह जमीन का जरूरत नहीं पड़ती है. इस मौके पर एलडीएम शांति भूषण ने बताया कि जो प्रशिक्षण ले चुके हैं अगर वह मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो उन्हें वित्तीय सहयोग बैंक द्वारा दिया जाएगा. युवा अपना व्यवसाय आराम से कर सकेगे.

Please Share On

शख्स ने खैनी देने से किया इनकार, दबंगों ने गुप्तांग में डाल दिया टॉर्च

Please Share On

Desk: गोपालगंज के माझा थाना क्षेत्र के एक गांव में खैनी नहीं देने के कारण एक 48 वर्षीय व्यक्ति के गुप्तांग में हैवानों ने टॉर्च डाल दिया जिससे पीड़ित व्यक्ति इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां ऑपरेशन कर टार्च को बाहर निकाला गया. फिलहाल व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है.

दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति नाच गाना कर परिवार का भरण पोषण करता था. इसी बीच 26 जून की देर रात कुछ लोग उसके घर पहुंचे और उसे बर्थडे पार्टी में नाचने के लिए लेकर चले गए. इसी बीच गांव के ही एक युवक ने उससे खैनी मांगी. खैनी नहीं देने पर उससे शराब पिलाने की बात कही  लेकिन पीड़ित ने इंकार कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि पांच की संख्या में मौजूद लोगों द्वारा उसके साथ पहले मारपीट की. मारपीट के बाद उसके साथ जो हश्र किया उसे सुन कर है कोई हैरान है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया तीन युवक ग़ांव के ही थे जबकि दो दूसरे गाँव के निवासी थे. इस वारदात में 15 वर्ष के किशोर व 20 वर्ष के युवक के अलावे  40 व 45 वर्ष के भी व्यक्ति शामिल थे. पीड़ित ने इस पूरी वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि पांचों द्वारा पहले पिटाई की गई इसके बाद उसके पैंट खोल कर उसके गुप्तांग में टॉर्च डाल दिया. इसके बाद उसका मुंह बंद रखने के लिए हत्या करने की धमकी भी दी और फरार हो गए. पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा और पूरी आपबीती परिजनों से कह सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्तकाल ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा उसे ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

Please Share On

शेखपुरा में हो रहा है अजब गजब खेल, बारहवीं में प्रथम स्थान लाने वाली बेटी की प्रोत्साहन राशि का हो रहा गोल माल

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत 12वीं में प्रथम स्थान से सफ़ल हुऐ छात्राओं को बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि में गोलमाल किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार के द्वारा लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु और उनकी मनोबल को ऊंचा रखने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है. लगातार प्रयास किया जा रहा है कि छात्रा पढ़कर अपना आगे का भविष्य बनाएं.

बता दें कि शेखोपुरडीह के छात्रा काजल कुमारी ने वर्ष 2021 में बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद उसने बिहार सरकार के द्वारा 10,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया के साथ आवेदन को भरा परन्तु महीनों बीत जाने के बाद जब उसने अकाउंट देखे तो किसी प्रकार की कोई राशि जमा नहीं हो सकी है. जब उसने ऑनलाइन दर्ज़ अपने आवदेन को देखा तब आधार नंबर से लेकर उसके अकाउंट नम्बर में बदलाव कर प्रोत्साहन राशि मंगाए गए है.

बता दें की काजल कुमारी दक्षिण ग्रामीण बैंक के अकाउंट नम्बर से आवदेन किया था. जिसका अकाउंट नम्बर 33020110035732 है और आधार नम्बर 618524959517 है. जिसे ई कल्याण विभाग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट नम्बर 08140017001120867 में बदलाव कर 10,000 की प्रोत्साहन राशि मंगाई गई है. वहीं काजल कुमारी के आधार नम्बर में भी बदलाव कर 35 88 555 80 931 पर फेर बदल किया गया है. दूसरी तरफ़ शुभांशी कुमारी को भी इसी परिस्थिती का समना करना पड़ रहा है. बता दें कि दोनों छात्रा के खाते में पैसे क्रेडिट होने का ऑनलाइन ब्यौरा दिखाता है  जबकि गोल माल का ऐसा चक्कर है कि छात्रा के अकाउंट में किसी प्रकार का कोई प्रोत्साहन राशि आज तक क्रेडिट नहीं किया जा सका है.

Please Share On

10 लाख रुपये फिरौती के लिये 12 साल के बच्चे का अपहरण,छापेमारी करने गयी एसपी के स्पेशल टीम पर पथराव मामले में 9 गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: सोमवार की सुबह अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव के बधार से 12 वर्षीय बालक का अपहरण 10 लाख की फिरौती के लिए कर लिया गया. सोमबार की सुबह करीब 10:30 बजे हुई इस घटना में एसपी कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल पुलिस टीम ने 3 घंटे के अंतराल में ही अपहृत को बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कारे गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम ने यह बरामदगी शेखपुरा प्रखंड के कारे गांव से किया. बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. अपहृत की बरामदगी के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

अपहृत की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव निवासी जनार्दन महतो के पुत्र अंशु कुमार बताया जाता है. जबकि इस घटना में शामिल एक बदमाश कारे गांव निवासी राम दयालु उर्फ़ बघा कारे गांव निवासी बताया जाता है. घटना के दौरान अंशु अपनी मां एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ जखराजस्थान  – हुसैनाबाद रोड स्थित बधार के अपने खेत में काम कर रहा था. तभी दो बाइक एवं एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर आये छह आरोपियों ने जबरन उठाकर गाड़ी पर बिठा लिया और उसे शेखपुरा की ओर लेकर भाग निकले. इस घटना को लेकर अन्य रिश्तेदारों ने शेखपुरा फोन किया, तब भाग रहे आरोपियों का पीछा किया गया. इस दौरान दो बाइक एवं एक स्कॉर्पियो पर भी अपराधी सवार थे. घटना के दौरान अपहृत को लेकर बदमाश शेखपुरा शहर से सटे कारे गांव लेकर चले गये. अपहृत के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी कार्तिकेय शर्मा को दिया तब उन्होंने स्पेशल पुलिस टीम को अपहृत की बरामदगी के लिए रवाना किया. इस दौरान कारे गांव पहुंची पुलिस के स्पेशल टीम पर आरोपियों के परिजनों ने जमकर रोड़े बाजी की. रोड़ेबाजी की घटना में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. हालांकि पुलिस ने बदमाशों को घेर कर अपहृत को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. इस मामले में जांच एवं गिरफ्तार आरोपी से पूछ ताछ जारी रखने के कारण पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

अपहरण के इस घटना में बदमाशों ने फिरौती के लिए व्हाट्सएप मैसेज पर 15 लाख रूपये का मांग किया. इसके बाद परिजनों से बारगेन कर 10 लाख रूपये नहीं पहुंचाये जाने पर अपहृत को जान मारने की धमकी दे दी. सूत्रों ने बताया कि अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बालक को लेकर सर्वप्रथम कारे गांव की ओर ले गये, इसके बाद बधार स्थित चौपहरी पहाड़, टाटी नदी एवं विभिन्न स्थानों पर घूमने के बाद कारे गांव के देवी स्थान में लाकर बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान अपहृत की बदमाशों ने मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि छापेमारी करने आई पुलिस गांव के निर्दोष बच्चों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी. तभी ग्रामीण भड़क उठे और पथराव करने लगे. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी बार-बार अपराधियों की पहचान के लिए सहयोग की बात कह रही थी. लेकिन ग्रामीण निर्दोष युवकों पर कार्रवाई की बात का कर पथराव करते रहे. इस दौरान पुलिस जब हिरासत में लिये गये युवकों को निर्दोष होने की पहचान की और छोड़ दिया तब लोग शांत हुये.

पुलिस पर पथराव करने के मामले में अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीसी कर बताया कि दिनांक 28.06.22 की सुबह 04:00 बजे शेखपुरा थाना कांड सं0- 368 / 22 दिनांक 27.06.22 के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल द्वारा ग्राम कारे में छापामारी की गयी है. छापामारी के क्रम में कारे ग्राम के करीब 20-25 की संख्या में ग्रामीणों द्वारा पुलिस बल पर ईट-पत्थर चलाते चलाने लगे जिससे कुछ पुलिस बल को चोट भी लगी. जिस संबंध में शेखपुरा थाना कांड सं0-370/22 दर्ज किया गया है एवं 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें कारे गांव के ही मनीष कुमार पिता रामदेव बिन्द, उमेश साहनी पिता स्व० हरखीत मंडल, महादेव कुमार पिता अर्जुन बिन्द, उमेश बिन्द पिता स्व० रामदेव बिन्द, अर्जुन कुमार पिता स्व0 मकेश्वर बिन्द, छबिला बिन्द पिता जागों बिन्द, विजय लाल पिता रामकिशोर लाल, राहुल कुमार, पिता सरदार बिन्द, सोनू कुमार, पिता परमेश्वर बिन्द सभी सा० कारे थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा के रहनेवाले हैं.

Please Share On

सामस बुजुर्ग गांव के रहने वाले वृद्ध 3 दिनों से लापता, परिजन परेशान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामस बुजुर्ग गांव निवासी 65 वर्षीय किशोरी राम अपने घर से पिछले तीन दिनों से लापता है. जिसके कारण उनके घर वाले काफी परेशान दिख रहे हैं.

इस बाबत सामस खुर्द पंचायत के उप मुखिया और समाजसेवी चमन सिंह ने बताया कि वे शनिवार की सुबह 9 बजे से घर अचानक गायब हो गए. शाम तक उस दिन घर वापस नहीं लौटने पर घर वालों को चिंता सताने लगी.

उनके गायब होने के बाद परिवार वालों ने सगे संबंधियों सहित अन्य स्थानों पर इनका काफी खोजबीन की लेकिन अब तक इनका कोई अता पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने फोन नंबर 7901811549 जारी कर कहा है यदि किन्हीं सज्जन को इनके बारे में कोई सूचना मिले तो फौरन इसकी जानकारी उनके परिवारवालों को देने की कृपा की जाए.

Please Share On

लालू के दरबार में लट्टू पहलवान को मिली क्लीन चिट, सम्मान समारोह का आयोजन करवाकर पार्टी में करवाई जाएगी एंट्री

Please Share On

Sheikhpura: राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के द्वारा आगामी शुक्रवार को चेवाड़ा में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी की उपस्तिथी में राजद के वरिष्ठ नेता जिन्हें कुछ दिन पूर्व पार्टी के द्वारा निष्कासित कर दिया गया था उन्हें फिर से पार्टी में ससम्मान घरवापसी करायी जा रही है.

जानकारी देते हुए राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुनेश्वर प्रसाद उर्फ़ मुन्ना ने कहा कि हमारे पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार उनके जन्मदिन के अवसर पर लट्टू पहलवान को सभी आरोपो से मुक्त करते हुए पुनः पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया है. जो की सराहनीय एवं स्वागतयोग्य कदम एवं आगामी शुक्रवार को हम सभी कार्यकर्ता मिलकर प्रदेश अध्यक्ष जी की उपस्तिथी में पार्टी में घरवापसी करवाएंगे. इस खबर के आने के बाद जिलेभर के राजद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है.

आपको बता दें कि एमएलसी चुनाव के दौरान पार्टी के विरूध काम करने के कारण पार्टी के शीर्ष को इस बारे में इसकी सूचना दी गई थी. इसके बाद पार्टी आलाकमान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लट्टू पहलवान को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

Please Share On

19वां प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने दस्तावेज नवीस संघ के कार्यकर्ता रवाना, हाजीपुर में आयोजित है कार्यक्रम

Please Share On

Sheikhpura: हाजीपुर में आयोजित 19वां प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिहार दस्तावेज नवीस संघ के कार्यकर्ता शनिवार को सुबह-सुबह चांदनी चौक से रवाना हो गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सचिव बालकृष्ण उर्फ टूना जी ने बताया कि दो दिवसीय 19 वां प्रांतीय सम्मेलन बिहार राज्य के हाजीपुर में आयोजित किया जा रहा है.

इसमें पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से बिहार दस्तावेज नवीस संघ के कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.  इस बैठक में खास तौर पर संगठन को मजबूती और नवीन संघ के कार्यों में होने वाली परेशानियों को दूर करने संबंधित प्रमुख बातों पर चर्चा किया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष सज्जन सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष दीनानाथ सिन्हा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Please Share On