बेकाबू बाईक सड़क किनारे मंदिर के दीवार से टकराई, युवक की मौत

Please Share On

Sheikhpura: बीती मध्य रात्रि जिला मुख्यालय से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग के सड़क किनारे रतोईया नदी पुल के निकट स्थापित मां संतोषी मंदिर की दीवार से एक बेकाबू बाईक के टकरा जाने से बाइक पर सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई.  मृत युवक की पहचान सदर प्रखंड अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के करिहो गांव निवासी बिजुम मिस्त्री के पुत्र शंकर शर्मा के रूप में हुई.

सूत्रों ने बताया कि बीती रात्रि 9 बजे वह अपने गांव स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर शेखपुरा बाजार जाने हेतु निकला था. लेकिन रास्ते में वह अपने दो मित्रों के साथ टोटिया पहाड़ की तरफ ताड़ी पीने चला गया. ताड़ी पीकर वह नशे में अकेले बिना हेलमेट के बाईक पर सवार होकर शेखपुरा बाजार की तरफ तेज रफ्तार में आ रहा था. तभी रतोइया नदी पुल के समीप वह संतुलन खो बैठा और बाईक सड़क किनारे स्थित मंदिर की दीवार में जा टकराई. घटना में युवक का सिर बुरी तरह घायल हो गया.

मध्य रात्रि को इसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक ने इलाज के दौरान एक घंटे के अंदर दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि मृत युवक कारपेंटर का काम दिल्ली में किया करता था. वह तीन दिन बाद दिल्ली जाने वाला था. अपने पीछे विधवा के साथ दो छोटे छोटे पुत्र और एक नन्ही पुत्री को छोड़ गया. बाद में नगर थाना पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर  रविवार को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. घटना के बाद युवक के गांव में मातम पसर गया. ताड़ी का नशा और बिना हेलमेट के सफर में युवक की जान चली गई.

Please Share On

मोहब्बतपुर गांव से साइबर क्राइम के मामले में बेटे को पकड़ने गई थी पुलिस, शराबी पिता को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की रात को मोहब्बतपुर गांव में फरार चल रहे साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस निराश होना पड़ा लेकिन फरार साइबर अपराधी के शराबी पिता को पुलिस ने शराब की नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व में साइबर क्राइम के मामले शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर गांव निवासी संजय राम के पुत्र विक्की राम के विरुद्ध साइबर ठगी के मामले में शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

उस ठगी के मामले में विक्की राम फरार चल रहा था जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी अपने घर में छुपा रहता है. इसके बाद शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष के द्वारा उसके घर में छापेमारी अभियान चला लेकिन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा खुलवाने के दौरान फरार साइबर अपराधी के पिता संजय राम घर से बाहर निकला जो कि शराब की नशे में धूर्त था. जिसके बाद पुलिस ने शराबी पिता को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी को शेखपुरा कोर्ट भेजा जाएगा जहां उसे जुर्माना वसूल कर मुक्त किया जाएगा.

Please Share On

रोटरी क्लब ने मनाया रजत जयंती समारोह, मौके पर किया गया वृक्षारोपण

Please Share On

Sheikhpura: रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल का चार्टेड डे सह रजत जयंती शहर के मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में पेड़ लगाकर और केक काटकर  मनाया गया. इस अवसर पर छायदार और फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया.

इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष व सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ. मृगेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव हाजी मुमताज, जोन 11 के सहायक राज्यपाल डॉ. आर.पी. सिंह, आरटीएन, प्रो. डॉ. रमाकांत प्रसाद सिंह, आरटीएन ने अपने अपने हाथों से पौधारोपण किया.

इस अवसर पर चार्टर्ड सदस्य के रूप में शंभू प्रसाद मंडल, सुरेंद्र प्रसाद , संजीव कुमार, ज्योतिष कुमार, डॉ बिनय कुमार, दीपक कौशिक, सचिन कुमार, महेंद्र कुमार आर्य, निरंजन पांडे, अविश कुमार उपस्थित थे. इस अवसर समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इंटरनेशनल रोटरी क्लब के कार्यों की चर्चा की। साथ ही कहा कि पूरी दुनिया में यह सबसे बड़ी कल्याणकारी संस्था है.

Please Share On

औधे पंचायत में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, मां -बाप और बेटा घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावां पुलिस ओपी के औधे पंचायत के भीखमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे एक ही पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए. यह घटना बीती रात्रि की है.

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मारपीट की घटना में 55 वर्षीय दिवाकर प्रसाद उनकी 50 वर्षीय पत्नी अलमोला देवी और 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार जख्मी हो गए. घायल का इलाज चल रहा है. घायलों ने बताया कि रामानुज महतो, उनका पुत्र गुलशन कुमार और रुपेश सहित कई अन्य लोग लाठी-डंडे से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. पहले भी आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

इस सम्बन्ध में ओपी अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमे एक नामजद अभियुक्त रूपेश कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. शेष निकल भागने में सफल हो गए. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी घायल दिवाकर प्रसाद का भतीजा है.

Please Share On

नहाने के दौरान में बालक तालाब में डूबा, बेहोशी की हालत में पावापुरी रेफर

Please Share On

Sheikhpura: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव स्थित एक पानी से भरे तालाब में नहाने के दौरान पानी में एक 12 वर्षीय बालक पानी में डूब गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी की अवस्था में तालाब से निकाला गया. बालक की पहचान गांव के प्रवीण मिस्त्री के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है.

बालक की हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया है. बालक की हालत काफी नाजुक बताई गई है.

सूत्रों ने बताया कि बालक अपने हमजोली मित्रों के साथ गुपचुप तरीके से घर से निकल कर तालाब में नहाने चला गया. नहाने के दौरान पांव गहराई में फिसल जाने के कारण वह पानी से भरे तालाब में डूब गया. उसके साथी बच्चो द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े आए और बालक को अचेत अवस्था में उसे तालाब से निकाला जिसे फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया. बालक की हालत काफी चिंताजनक है.

Please Share On

शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: साइबर क्राइम के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुरसराय थाना की पुलिस एवं टेक्निकल टीम के द्वारा एक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहब्बतपुर गाँव निवासी जनार्दन राम के पुत्र भरत राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने 3  मोबाइल  इसके अलावा  साइबर ठगी से संबंधित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए युवक के ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. प्रखंड के मोहब्बतपुर रहिचा कबीरपुर महानंदपुर पाची सहित अन्य गांव में साइबर क्राइम का धंधा जोर शोर से चल रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा सैकड़ों साइबर क्राइम से जुड़े युवक को जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन साइबर क्राइम अपराधी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे ऐसा प्रतीक होता है कि साइबर क्राइम से जुड़े युवक को पुलिस का डर भय समाप्त हो चुका है जिसके कारण साइबर क्राइम का धंधा जोर-शोर से किया जा रहा है.

Please Share On

टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, हुड्डा-चहल ने दिखाया शानदार खेल

Please Share On

Desk: डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की यह पहली जीत है, जिसके हीरो वह खुद और बल्लेबाज दीपक हुड्डा रहे. बारिश की वजह से बाधित हुए इस मैच में सिर्फ 12-12 ओवर का खेल हुआ.

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया, जवाब में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इन दोनों से पहले ईशान किशन ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई, अंत में दिनेश कार्तिक-दीपक हुड्डा ने क्रीज़ पर रहते हुए भारत को जीत दिलवाई. दो मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है.

टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रन बनाए, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 12 बॉल में 24 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच सिर्फ 32 बॉल में 64 रनों की पार्टनरशिप हुई. आयरलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया है. बारिश की वजह से मैच 12 ओवर का कर दिया गया है, इसमें भी आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इसी पारी के दमपर पर आयरलैंड 108 तक पहुंच पाई थी.

Please Share On

पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ समाप्त, जेंडर संवेदनशीलता को लेकर प्रतिनिधियों को किया गया जागरूक

Please Share On

Sheikhpura: प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में चल रहे जेंडर संवेदनशीलता प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया. इस विशेष शिविर के लिए जिले से पांच पंचायतों का चयन किया गया जिसमें बरबीघा के दो (मालदह और पाक) पंचायत भी शामिल है. इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को समाज में व्याप्त जेंडर आधारित गैर-बराबरी और हिंसा के मुद्दों पर जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम प्लान इंडिया के तत्वाधान में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर संस्था की प्रमुख ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, यह कार्यक्रम हमारे समाज में व्याप्त जेंडर भेदभाव एवं हिंसा को समाप्त करने में उनके योगदान को सुनिश्चित कराने के लिए आयोजित किया गया. घर के बाहर की हिंसा के साथ-साथ लड़कियां-महिलाएं घर में भी अनेक तरह की हिंसा और भेदभाव झेलती हैं. जन्म से ही लड़कियों को दोयम दर्जे का समझा जाता है.उनके स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा की अनदेखी होती है. समान अवसर एवं अधिकार से वंचित रखा जाता है. उन्होंने कहा कि समाज में जेंडर समानता स्थापित करने में पंचायत प्रतिनिधियों, विशेषकर महिला प्रतिनिधियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य चुने गए पंचायत प्रतिनिधि एवं खासकर महिला पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व को सशक्त कर उनकी क्षमता वृद्धि में सहायता करना है. जिससे वे स्थानीय सरकार (पंचायतीराज संस्था) में और समुदाय के स्तर पर परिवर्तन के एजेंट के रूप में प्रभावशाली ढंग से काम करने के लिए सक्षम हो सकें.

साथ ही, वे यौन व प्रजनन, स्वास्थ्य एवं अधिकार तथा जेंडर आधारित हिंसा से जुड़े मुद्दों सहित अपने समुदाय में महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को हल करने और संबोधित करने के लिए आवाज उठा सकें. इस अवसर पर मालदह पंचायत की मुखिया अनामिका कुमारी, उप मुखिया दीपक पंचायत समिति पूनम देवी, पंचायत के मुखिया संगीता देवी सहित सभी वार्डो के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे.

Please Share On

पीएचसी में ऐंबुलेंस की सुविधा में कर रहे भेदभाव, लोग ठेला पर ले जा रहे मरीज

Please Share On

Sheikhpura: नगर पंचायत के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की कर्मियों की लापरवाही और गैर जिम्मेदारना व्यवहार के कारण नगर पंचायत के बेलदरिया टोले की 40 वर्षीय महिला लालो देवी जो मारपीट में गंभीर रुप से जख्मी हो गई थी बिना इलाज कराये ही वापस जाना पडा़. इतना ही नहीं पीएचसी में उसके लिये एबुंलेंस तक की व्यवस्था नहीं की गई. इस चिलचिलाती धूप में परिजन द्वारा घायल लालो देवी को ठेला से लेकर गये.  इसकी जानकारी देते हुये परिजन सीमा देवी ने बताया की घायल लालो देवी मेरी ननद है और इन्हें इलाज के लिये चेवाड़ा पीएचसी में लाया गया था जहां डाँक्टर द्वारा बिना इलाज किये ही वापस लौटा दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया की मारपीट करने वाले आरोपियों के इशारे पर ही डाँक्टर ने इलाज करने से मना किया है.

पीएचसी में घायल महिला का इलाज कराने आये परिजनों ने बताया की पीएचसी में मरीजों के साथ भेदभाव किया जाता है. गरीब लोगों का तो इलाज भी करने से कतराते हैं इसके साथ ही गरीब गुरबा लोगों को दूसरी जगह जाने के लिए एंबुलेंस सुविधा भी नहीं देते हैं. जबकि सरकार द्वारा हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है मजबूरन गरीब गुरबा को अपने मरीजों को खटिया के सहारे ले जाना पड़ रहा है.

इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी एसएन झा ने बताया कि इलाज करने से इनकार नहीं किया गया है उसे रेफर कर दिया गया है और उसके द्वारा एंबुलेंस की मांग नहीं की गई है. एंबुलेंस की जरूरत उन्हें होती और वह कहते तो एंबुलेंस की व्यवस्था जरूर किया जाता है लेकिन वह खुद अपने मरीज को लेकर चले गए.

Please Share On

बरबीघा पुलिस की पटना में दादागिरी, एसपी ने थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

Please Share On

Sheikhpura: जिले के पुलिस महकमे से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया है वही सब इंस्पेक्टर असलम खान को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल इस पूरे मामले में जो जानकारी अब तक सामने निकल कर आ रही है उसके मुताबिक चुहरचक  के रहनेवाला एक शख्स दीपक मद्य निषेध विभाग का गाड़ी चलाता था. उसने किस्त पर एक चार चक्का गाड़ी खरीदा था. थोड़े दिन तक दीपक ने किस्त दिया उसके बाद olx पर गाड़ी सेल करने के लिए इश्तिहार डाल दिया था. पटना के रहनेवाला युवक सुनील ने गाड़ी खरीद लिया और साथ में agreement भी हुआ जिसके मुताबिक बचा हुआ पैसा पटना के रहनेवाले सुनील को देना था. थोड़े दिन बाद दीपक के मन में बेईमानी आ गया और उसने सुनील को पटना से बुलाया और कहा की पूरा पैसा दो नहीं तो गाड़ी यहीं रख लेंगे. सुनील ने किसी तरीके से ₹50000 का जुगाड़ करके दीपक को दिया और यहां से गाड़ी लेकर पटना चला गया लेकिन बेईमान दीपक ने थाने में एक केस कर दिया और लिखा कि पटना के रहने वाले सुनील ने हम से गाड़ी छीन ली है.

इसके बाद बरबीघा की चुस्त दुरुस्त पुलिस पटना पहुंचती है और सुनील को गिरफ्तार कर लेती है. गिरफ्तार करने के बाद बरबीघा पुलिस ने सुनील को हथकड़ी लगाकर पटना में जहां सुनील रह रहा था उस मोहल्ले में उसको घुमाती है और बरबीघा लेकर चली आती है. इस घटना के बाद सुनील की पत्नी और 10 पत्रकारों की फौज बरबीघा पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी देता है. इस मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया वही असलम खान को निलंबित कर दिया है.

 

 

Please Share On