शेखपुरा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, मौके पर बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर BJP के कार्यकर्ताओं के द्वारा शेखपुरा जिला भाजपा कार्यालय बाजीतपुर में जिला अध्यक्ष प्रो0 सुधीर कुमार के नेतृत्व  में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

बीजेपी नेता ने कहा कि डॉ मुखर्जी के योगदान को भारत कभी भुलाया नहीं सकता है. अखण्ड भारत का सपना दिखाकर भारत के लिये बलिदान दे दिए थे जिसे हकीकत में पूरा करते देश के यजस्वी प्रधानमंत्री ने धारा 370 खत्म कर देशवासियों को अखण्ड भारत का तोहफा दिया अब देश मे एक बिधान एक प्रधान और एक निशान का लक्ष्य पूरा हुआ.

इस मौके पर जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह जयप्रकाश गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण सिंह, केदार साब, जिला मंत्री नरेश चंद्रवंशी, चकंदर राम, राजकुमार पासवान और सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Please Share On

लोजपा (राम०) के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष बने चिंटू पासवान, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura:बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के भनपुरा गांव निवासी कुमार गौरव उर्फ चिंटू पासवान को लोजपा रामविलास पार्टी का बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. इस बात की आधिकारिक घोषणा पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान द्वारा मंगलवार को आयोजित एक बैठक में किया गया.

बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता जुटे और नवनिर्वाचित बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष चिंटू पासवान का फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान ने कहा कि चिंटू पासवान लोजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं.

इनके नेतृत्व में बरबीघा में लोजपा का जनाधार बढ़ेगा. वही खुशी व्यक्त करते हुए कुमार गौरव उर्फ चिंटू पासवान ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष ने मुझे बरबीघा का प्रखंड बनाकर मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाने का प्रयास किया जाएगा. बरबीघा में बिखरे हुए लोजपा के कुनबे को फिर से एक छत के नीचे लाकर पार्टी को मजबूती प्रदान किया जाएगा.

Please Share On

मिशन ओपी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर को पकड़कर लगाया जुर्माना

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा के मिशन ओपी थाना पुलिस ने ओवरलोड वाहन के खिलाफ मंगलवार को फिर अभियान चलाते हुए एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. इस संबंध में मिशन ओपी थाना के प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के ऊपर गिट्टी लदा हुआ था. जिसे जांच के क्रम में मिशन ऑफिस थाना के ठीक सामने मंगलवार को अहले सुबह पकड़ लिया गया.

इसके बाद परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक पदाधिकारी को बुलाकर ट्रक के ऊपर लगभग ₹48000 का जबकि ट्रैक्टर के ऊपर लगभग ₹36000 का जुर्माना लगाया गया. ट्रक मालिक द्वारा तत्काल जुर्माने की राशि का भुगतान करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के उपरांत छोड़ दिया गया जबकि ट्रैक्टर को थाने के हवाले कर दिया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जुर्माने की राशि भरने के बाद ट्रैक्टर को भी छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों से ओवरलोड वाहन के खिलाफ मिशन ओपी थाना के पास विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. अब तक तीन महीने के अंदर ही दो दर्जन से अधिक ट्रकों के अलावा कई सारे ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा जा चुका है. स्थानीय पुलिस,परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष मुहिम से ओवरलोड वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On

अनियंत्रित टेंपो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई, बाल बाल बचे सवार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर मिशन ओपी थाना के ठीक सामने यात्रियों से भरी एक टेंपो चालक ने असंतुलित होकर सड़क के किनारे ट्रक में टक्कर मार दिया. इस घटना में टेंपो के आगे के भाग का जहां परखच्चे उड़ गए वही उस पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. थाने के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.

इस घटना में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जबकि बाकी लोग मामूली रूप से घायल हो गए. हालांकि सभी यात्रियों की जान खतरे से बाहर बताई गई है. घटना के संबंध में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के खलासी समस्तीपुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के तरफ से तेज गति से टेंपो बरबीघा की ओर जा रही थी. तभी टेंपो के ड्राइवर बिहार शरीफ मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशाद ने अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दिया. इस घटना में ट्रक का खलासी भी चपेट में आ गया जिसकी जान बाल बाल बच गई. वहीं इस घटना में टेंपो ड्राइवर मोहम्मद शमशाद का सिर फट गया जबकि टेंपो पर सवार एक अन्य शख्स बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी विकास कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अन्य यात्रियों इसमें कुछ महिलाएं भी थी मामूली रूप से घायल हो गई.

गौरतलब हो कि मिशन ओपी थाना के द्वारा पिछले कुछ दिनों से ओवरलोड वाहन के खिलाफ जांच अभियान चलाकर ट्रकों को पकड़ा जा रहा है. इसी ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर सड़क के किनारे लगा दिया गया था. जिसमें टेंपो के टकराने के बाद यह घटना हो गई.

Please Share On

भाजपा प्रदेश मंत्री के आवासीय कार्यालय पर हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कई जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर की स्वतंत्र निदेशिका डॉक्टर पूनम शर्मा के बरबीघा रामपुर सिंडाय गांव में स्थित आवासीय कार्यालय पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

मंगलवार की सुबह सुबह दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई प्रकार के योग किए गए. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. यह दिन पूरे वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. योग भी मनुष्य को दीर्घायु जीवन प्रदान करता है. पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. जिसकी पहल भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में की थी. पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को माना और वर्ष के सबसे लंबा दिन को मनुष्य का जीवन दीर्घायु बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया. उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में तो सनातन काल से ही योग का काफी महत्व रहा है.

धार्मिक तथा वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार योग करने वाला व्यक्ति जीवन भर निरोग जीवन जीता है. हमें अपने दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति के साथ साथ मनुष्य को योग के प्रति प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार इस बार पूरे देश में 75000 जगहों पर भाजपा द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारत के जन-जन तक योग की उपयोगिता को पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य भी है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी भारत के लोग सबसे कम प्रभावित हुए थे, इसका एक वजह योग को माना जाता है. वैश्विक महामारी के दौरान जो लोग इसकी चपेट में आए वे दवाई के साथ साथ नियमित रूप से योगाभ्यास भी करते थे. इसलिए अधिकांश लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई. इसलिए हमें परिस्थितियों से सीख लेते हुए नियमित रूप से सुबह सुबह योग करना चाहिए. क्योंकि एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है.जिस व्यक्ति का तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा उसे सफल होने से भी कोई नहीं रोक सकता है. इसके अलावा बरबीघा के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से योग दिवस मनाया गया.

Please Share On

अग्निपथ योजना को लेकर शख्स ने किया भड़काउ पोस्ट, पिजड़ी के इस शख्स को रात में उठाकर ले गई पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल जारी है. लगातार छात्र और प्रमुख विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे है वहीं पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. एतिहात बरतने के लिए कई जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है. ऐसे में शेखपुरा जिला के पिजड़ी गांव से एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बबलू सिंह नाम का शख्स जो कि बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव का रहने वाला है. उसने गांव के ही एक ग्रुप में अग्निपथ योजना को लेकर भड़काउ पोस्ट डाला था. जिसको लेकर डीएसपी कल्याण आनंद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शख्स को फोन के साथ हिरासत में ले लियी है. दरअसल अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एक महिला से भी पूछताछ की गई है.

हालांकि इस मामले में जब बरबीघा थाना प्रभारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमे ऐसी कोई जानकारी नहीं है लेकिन डीएसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि हां एक शख्स को विवादित पोस्ट करने के मामले में हिरासत में लिया गया है.

Please Share On

BIG BREAKING: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मिली 10 साल की सजा

Please Share On

Desk: एके-47 और हैंड ग्रेनेड मामले में राजद विधायक अनंत सिंह को आज एमपी/एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. इस मामले में कोर्ट ने पहले ही उन्हें दोषी करार दिया था. एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी नाथ दुबे ने अनंत सिंह को देषी करार दिया था. अनंत सिंह मोकामा से राजद के विधायक हैं. अपने दबंग स्टाइल और बेबाक बोली के लिए भी जाने जाते हैं.

16 अगस्त 2019 को बाढ़ सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर में छापेमारी कर एके-47, 7.62 एमएम की 26 गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किया था. पुलिस ने अनंत सिंह और सुनील राम के खिलाफ 4 नवंबर 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया था. आरोप पत्र आईपीसी की धारा 414, आर्मस एक्ट की धारा 25 (1-ए), 25 (1-एए), 25 (1-बी), सी, 27 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत दाखिल किया गया था. इसमें 13 जून को कानूनी प्रक्रिया पूरी हो गई थी.

इस कांड में पुलिस अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की बहस पूरी होने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने यह फैसला दिया था. इस कांड की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत 34 महीने तक चली. इस कांड में विधायक अनंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट तक से भी जमानत नहीं मिल पायी. विशेष लोक अभियोजक ने 13 गवाहों को कोर्ट में पेश किया था. विधायक अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने कुल 34 गवाह पेश किए थे.

Please Share On

बरबीघा में अग्निपथ योजना को लेकर घोषित भारत बंद रहा पूरी तरह से असफल, सरकारी कार्यालयों की बढ़ाई गई थी सुरक्षा

Please Share On

Sheikhpura: सेना बहाली की नई योजना अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में जारी बवाल के बीच राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया था. कई जगह इसका असर देखने को भी मिला लेकिन बरबीघा में स्थानीय नेताओं द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण यह पूरी तरह से असफल साबित हुआ. सोमवार को भी सामान्य दिनों की भांति बरबीघा बाजार में दुकान खुली हुई रही. हालांकि आम दिनों की बातें सोमवार को बाजारों में काफी तुम लोगों की भीड़ देखी गई. खासकर बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बाजार नहीं पहुंचे जिस वजह से दिनभर सड़के सुनसान रही.

इस बीच जिला प्रशासन के द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई थी. बरबीघा प्रखंड कार्यालय में चार अतिरिक्त हथियार बंद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्यूटी पर लगाया गया था. लोगों को अनुमान था कि अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारी सोमवार को सड़कों पर उतरेंगे. लेकिन जिलाधिकारी द्वारा लगाई गई धारा 144 का असर के अलावा स्थानीय प्रशासन की सुस्ती की वजह से एक भी प्रदर्शनकारी सड़क पर नजर नहीं आए. कांग्रेस, आरजेडी सीपीआई सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता घरों में ही दुबके रहे. शुक्रवार को कुछ युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन करने के बाद उनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी का अवसर भी साफ तौर पर देखने को मिला. सड़कों पर सोमवार को एक भी प्रदर्शनकारी युवा नजर नहीं आए.

कुल मिलाकर जिला प्रशासन की सख्ती तथा चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती का असर रहा कि भारत बंद बरबीघा में पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ. चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के लिए बरबीघा वासियों ने जिला प्रशासन का आभार भी प्रकट किया. खासकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार के प्रशासनिक क्षमता के लोग कायल हो गए. गौरतलब हो कि शुक्रवार तक जिला में धारा 144 लागू किया गया है. इसके तहत सड़कों पर किसी प्रकार का प्रदर्शन करने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है. वही सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार फैल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए दिनभर इंटरनेट सेवा भी ठप रही. हालांकि जरूरतमंद लोग शेखपुरा के निकटवर्ती इलाका नालंदा जिला के अलीनगर,सारे इत्यादि जगहों पर जाकर इंटरनेट से संबंधित अपने जरूरी काम निपटाते हुए पाए गए. कुल मिलाकर विपक्ष द्वारा घोषित भारत बंद को लेकर बरबीघा का माहौल शांतिपूर्ण रहा.

Please Share On

एक सप्ताह पूर्व गायब हुए युवक का नहीं मिल रहा सुराग, परिजन परेशान

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हनुमान नगर से एक सप्ताह पूर्व गायब हुए एक 20 वर्षीय युवक का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है. गायब युवक की पहचान इंद्रदेव चौधरी के पुत्र उदय कुमार के रूप में किया गया है. मामले को लेकर पिता के द्वारा बरबीघा थाना में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट सोमवार को दर्ज कराई गई है.

इस संबंध में इंद्रदेव चौधरी ने बताया कि उसका पुत्र बीएससी का छात्र है. वह घर पर रहकर ही पढ़ाई लिखाई कर रहा था. 16 जून को अचानक संध्या में घर से निकला और फिर वापस लौट कर नहीं आया. उस दिन से परिजन लगातार आसपास के क्षेत्रों के अलावा अपने सगे संबंधियों के यहां युवक की खोजबीन कर रहे हैं. युवक का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद हार कर परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके अपने टेक्निकल टीम की सहायता से युवक को खोजने में जुट गई है. उन्होंने आशंका जाहिर किया कि हो सकता है युवक परिवार से झगड़ा करके कहीं चला गया हो. फिर भी पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करके युवक को बरामद करने में जुट गई है.

Please Share On

जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए भाई बना भाई का दुश्मन, मारपीट कर किया लहूलुहान

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना अंतर्गत से वेलाव पंचायत के वेलाव गांव में थोड़े से जमीन के लिए भाई भाई का दुश्मन बन गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने बड़े भाई को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित 70 वर्षीय यदुनंदन सिंह ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह को गोद में खिला कर पाला पोस कर बड़ा किया है. दोनों भाई के बीच संपत्ति का बंटवारा काफी पहले हो चुका है.

सोमवार को यदुनंदन सिंह अपने घर के आगे जमीन को घेर रहे थे जिसका विरोध महेंद्र सिंह ने किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ गई. उसके बाद महेंद्र सिंह तथा उसका पुत्र लाठी-डंडे से लैस होकर यदुनंदन सिंह के ऊपर हमला कर दिया. इस घटना में बीच-बचाव करने आए यदुनंदन सिंह के पुत्र संजय कुमार और बहू को भी मारपीट कर घायल कर दिया.

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर यदुनंदन सिंह के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस ने फिलहाल महेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है. थाने में लाकर पूछताछ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On