बरबीघा में चोर की हिम्मत देखिए, बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से उचक्कों ने रुपया छीना

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में एक बार फिर से चोर उचक्के सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को भी भारतीय स्टेट बैंक बरबीघा की शाखा से रुपया निकाल कर घर जा रही महिला से उचक्कों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में महिला के थैला में रखा हुआ पचास हजार नगद तथा घरेलू उपयोग से संबंधित समान चीनी तेल आम सहित सब समान ले भागे.

घटना के वक्त एक अमानवीय चेहरा भी स्थानीय लोगों का देखने को मिला. दरअसल जिस वक्त उचक्के स्कूटी पर सवार होकर बरबीघा थाना चौक पर महिला से छीना झपटी कर रहे थे, उस समय एक भी आदमी ने उसे को रोकना जरूरी नहीं समझा. आखिरकार महिला का थैला स्कूटी से उचक्के आराम से फरार हो गए.

पीड़ित महिला की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवा काजीचक गांव निवासी रतन यादव की पत्नी मंगली देवी के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में महिला ने बताया कि वह एक जमीन खरीदी है. उसी की रजिस्ट्री करवाने के लिए पैसा निकाल कर घर जा रही थी. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के अलावा आसपास के गुमटी चलाने वाले दुकानदारों से पूछताछ करके उचक्कों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ने का काम करेगी.

Please Share On

ई रिक्शा चालक के द्वारा मनमाने किराए वसूले जाते हैं, चालक बिना ट्रेनिंग व लाइसेंस के ही ढो रहे सवारियां

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आए दिन यातायात सुविधाओं में मानो तो बाढ़ सी आ गई है आए दिन क्षेत्र के बेरोजगार और मध्यम वर्ग के लोग ई _ रिक्शा को लेकर यात्रियों को गांव से बाजार लाना और पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इनके चालक को न कोई ड्राइविंगलाइसेंस की जरूरत होती है और ना ही प्रशासन का भय होता है.

गौरतलब हो कि एक बाइक सवार व्यक्ति जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी की फिटनेस गाड़ी का पॉल्यूशन हेलमेट का होना अति अनिवार्य माना जाता है. इन सारी दस्तावेज के नहीं होने पर बाइक चालकों पर कई तरह के जुर्माना लगाया जाता है साथ हीं यदि कोई बाईक चालाक 2 से अधिक व्यक्ति को बाइक पर बैठाता है तो यह कानूनन जुर्म माना जाता है परंतु ई _ रिक्शा के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस ना ही गाड़ी फिटनेस और ना ही प्रशासनिक स्तर पर कोई भय होता है और वह अपने मर्जी के अनुसार एक ई रिक्शा वाहन पर दर्जनों व्यक्तियों को बिठाकर अपने मनमाने तरीके से किराया वसूलते हैं. हां ये बात है की प्रदूषण कम करने ई रिक्शा को बढ़ावा दे रहे हैं. लेकिन इसके लिए नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है. वर्षों बाद भी अब तक किराया ही तय नहीं हो पाया है. साथ ही बिना लाइसेंस व ट्रेनिंग ही गांव और बाजार  में इनका परिचालन किया जा रहा है.

इसके परिचालन के लिए 15 दिनों की ट्रेनिंग करवाना अनिवार्य है. इसके लिए ई रिक्शा की शुरूआत के दौरान भी निर्देशित किया गया था.  जिसके लिए जिस एजेंसी द्वारा ई रिक्शा मुहैया करवाया जा रहा है, उन्हीं के द्वारा ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करने का दावा किया गया लेकिन इसके बावजूद अब तक किसी भी चालक को ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है. एक ई रिक्शा में चार से ज्यादा सवारियां नहीं बैठाई जा सकती है. इसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन के दौरान ही सारी जानकारियां संबंधित वाहन मालिकों को दी जाती हैं। इसके बावजूद चार से ज्यादा सवारियां भरकर इनका संचालन किया जा रहा है। फिर भी चौक चौराहों पर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ई_रिक्शा एजेंसी जिसके तहत उन्हें 10 दिनों की ट्रेनिंग लेने की अनिवार्यता रखी गई थी। लेकिन अब तक इसके लिए एक भी आवदेन नहीं प्राप्त हुए हैं। ऐसे में बिना ट्रेनिंग के ही वाहन चालक धड़ल्ले से सवारियां2 हो रहे हैं

 

शेखोपुरसराय से चतुर आनंद मिश्रा की रिपोर्य

Please Share On

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, हाई अलर्ट पर GRP और RPF

Please Share On

Desk: मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. युवा लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है. इसी बीच 20 जून यानी सोमवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इसे लेकर RPF और GRP हाईअलर्ट पर हैं. हालिया हिंसक घटनाओं के बाद RPF और GRP काफी सतर्कता बरत रहे हैं. लिहाजा RPF के सीनियर ऑफिसर्स ने हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

भारत बंद के ऐलान के बाद RPF और GRP के अधिकारियों ने कहा है कि चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. अगर कोई भी प्रदर्शनकारी हिंसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. भारत बंद के दौरान हर गतिविधि की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही मोबाइल, कैमरा, सीसीटीवी से हिंसा करने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं.

GRP के अधिकारियों के मुताबिक वीडियो साक्ष्य के आधार पर संदिग्धों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगी. सभी मामले आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किए जाएंगे. भारत बंद के दौरान हिंसा की आशंका के चलते ड्यूटी पर तैनात रहने वाले सुरक्षाकर्मियों से कहा गया है कि वह पूरे सेफ्टी गियर पहनें और स्थिति को नियंत्रण से बाहर न होने दें. RPF कहा है कि सभी ऑफिसर्स जनता के बीच जाएं, लोगों में विश्वास पैदा करें. शरारती तत्वों पर बारीकी से नजर रखें. इसके साथ ही इलाके में फ्लैग मार्च करते रहें. हर घटना की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करें, ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.

Please Share On

शेखपुरा में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती

Please Share On

Sheikhpura: बिहार बंद को लेकर शेखपुरा में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की गई है. डीएम सावन कुमार ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर प्रदेश में अलर्ट है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

वहीं शेखपुरा में डीएम सावन कुमार ने एतिहाहत बरतते हुए जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस की तैनाती करने के आदेश दिए है. आपको बता दें कि कल यानि शुक्रवार को भी युवाओं ने काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया था. करीब 5 घंटे तक बरबीघा के श्री बाबू चौक को जाम करके रखा हुआ था. हालांकि बाद में डीएसपी के आने के बाद जाम को खुलवाया जा सका.

Please Share On

चेवाड़ा में पुलिस क्वार्टर से निकला दारू के दर्जनों पाउच, वीडियो वायरल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के चेवाड़ा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 14 सेकेंड के इस वीडियो में शराब का बहुत सारा पाउच नजर आ रहा है. वायरल वीडियो की माने तो ये पुलिस क्वार्टर से निकला है.

आपको बता दें कि चेवाड़ा की खबरें नाम के एक पेज पर सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमे लिखा है कि चेवाड़ा ई किसान भवन के निकट बना पुलिस क्वार्टर से सैंकड़ों लीटर देसी शराब निकला है. शराब 200 और 400 एम एल के पाउच में था. लेबर द्वारा जब क्वार्टर साफ कराया जा रहा था तो सैकड़ों लीटर शराब और सड़ा हुआ महुआ बरामद किया गया है. मजदूर के द्वारा पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी गई.

वायरल वीडियो के मुताबिक पुलिस को जैसे ही इसकी भनक मिली पुलिस ने आनन फानन में उसे नष्ट करवा दिया. आगे पोस्ट में लिखा है कि यदि यही शराब किसी के घर से बरामद होता तो उसका बेल भी नहीं होता लेकिन प्रशासन के क्वार्टर से निकलने पर प्रशासन ने चुप्पी साध ली है.

Please Share On

प्रशासन जनता के द्वार, छाठियारा गांव पहुंचे डीएम- एसपी को फरियाद सुनाने उमड़े लोग

Please Share On

Sheikhpura: जिले में अब सुदूरवर्ती गांव के लोगों को अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम और एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों और पुलिस की टीम गांव जाकर लोगों की समस्या सुनकर उसे मौके पर हल करने के प्रयास में जुट गई है.

इसी प्रयास के तहत जिले में पहली बार डीएम सावन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों का दल चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के छठीयारा गांव में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत संध्या गोष्ठी का आयोजन किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीएम और एसपी को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए. जिसे मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निष्पादित करने का आदेश दिया गया. संध्या 6 से 8 के बीच आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई थी.

तय कार्यक्रम के अनुसार अधिकारियों का दल गांव के पंचायत सरकार भवन में इकट्ठा हुए. जहां लोग पहले से ही अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे. जिला प्रशासन के इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोगों के बीच जिला प्रशासन और पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ने के साथ-साथ लोगों को अब महसूस होना शुरू हो गया है. कि उनकी सुध लेने वाला भी कोई है. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम जिले के अन्य पंचायत और गांवों में भी आयोजित करने की योजना है. इसके पूर्व डीएम द्वारा योगदान देने के साथ ही प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है और प्रत्येक शनिवार को सभी थाना स्तर पर भूमि विवाद के मामले निपटाने का कार्य भी तेज हो गया है. भूमि विवाद के मामलों के सुनवाई के दौरान भी कई थाना में डीएम और एसपी उपस्थित देखे जा रहे हैं.

Please Share On

रौंदी गांव में वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हंगामा, बदमाशों ने रजिस्टर फाड़ा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के हजरतपुर मडरो पंचायत अंतर्गत रौंदी गांव में वार्ड सचिव चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान अधिकारीयों से पंजी छिनकर बदमाशों ने फाड़ दिया.

गुरुवार को पंचायत के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सचिव चयन प्रक्रिया के उपरांत विवाद हो गया. घटना के बाद स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य रोहन कुमार की अध्यक्षता में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन को लेकर बैठक किया गया. इस संबंध में पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें वार्ड सचिव पद पर दो लोगों के बीच चयन प्रक्रिया किया गया. जिसमें राहुल कुमार को 137 वोट व सत्येन्द्र चौहान को 131 वोट मिला.

चुनाव संपन्न होने के उपरांत कुछ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान रजिस्टर को भी लोगों द्वारा फाड़ दिया गया. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है.

Please Share On

Bihar agnipath protest:12 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर लगाम, जानिए कौन से साइट्स व ऐप नहीं करेंगे काम

Please Share On

Desk: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में तीसरे दिन भी लगातार बवाल जारी रहा. शुक्रवार की सुबह से ही नवादा, नालंदा, पटना, बक्‍सर, सुपौल, समस्‍तीपुर, मुंगेर, मधुबनी, लखीसराय, बेतिया सहित कई स्‍थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं. उग्र प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय, समस्‍तीपुर, दानापुर स्‍टेशन पर कई ट्रेनों में आग लगा दी. उपद्रवियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अब बिहार सरकार के गृह बिहार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में यह रोक प्रभावी होगा.

गृह विभाग के आदेश के अनुसार 18 जून को विभिन्न पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर राज्य सरकार ने 12 जिलों में फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर अगले तीन दिन तक किसी तरह का मैसेज आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया है. इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड को भी रोक दिया गया है.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इंटरनेट के जरिए मैसेज के लेन-देन को रोकने का यह आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, क्यूक्यू, वीचैट, क्यूजोन, ट्यूबलर, गूगल प्लस, बायडू, स्काइप, वाइबर, लाइन, स्नैपचैट, पिनरेस्ट, टेलिग्राम, रेडिट, स्नेप्टिश, यूट्यूब (अपलोड), विंक, जांगा, बुआनेट, फ्लिकर के साथ अन्य वैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स जिनपर बल्क में मैसेज भेजे जाते हों, इनपर प्रतिबंध रहेगा.

 

Please Share On

Bihar agnipath protest: विरोध प्रदर्शन के कारण शेखपुरा से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

Please Share On

Sheikhpura: अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं के कारण गया से क्यूल की ओर एवं क्यूल से गया की ओर जाने वाली कई ट्रेनें काफी विलंब से चली तो कई को रास्ते से ही टर्मिनेट कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लखीसराय स्टेशन में आनंद विहार से भागलपुर की ओर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग लगा दिए जाने की घटना के बाद ऐतिहात  के तौर पर यह कदम उठाया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर आयुष कुमार ने बताया कि स्टेशन पर रेल पुलिस को तैयार रहने को कहा गया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हावड़ा से गया जाने वाली हावड़ा गया एक्सप्रेस को क्यूल से ही वापस हावड़ा भेज दिया गया.  इसके अलावा जमालपुर स्पेशल पैसेंजर को भी कैंसिल कर दिया गया.

गया से क्यूल को चलने वाली ईएमयू 5. 35 मिनट लेट से चली. रामपुरहाट से गया को जाने वाली रामपुरहाट पैसेंजर साहिबगंज से ही वापस रामपुरहाट के लिए रवाना हो गई. इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित होने के कारण यात्रियों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री वैकल्पिक साधनों से अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गए.

Please Share On

ससुर की पुण्यतिथि पर भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने गरीबों के बीच किया वस्त्र दान, कहा- बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही व्यक्ति जीवन में होता है सफल

ससुर की पुण्यतिथि पर भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने गरीबों के बीच किया वस्त्र दान
Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा के भाजपा की वरिष्ठ नेत्री तथा भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र के दलित बस्ती में गरीबों के बीच वस्त्र दान किया गया. बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी तथा डॉक्टर पूनम शर्मा के ससुर और वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद सिंह के पिताजी स्वर्गीय बाल्मीकि प्रसाद सिंह की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह वस्त्र दान किया गया.

गौरतलब हो कि स्वर्गीय बाल्मीकि प्रसाद सिंह भी भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य रहे थे. वे जीवन पर्यंत भाजपा पार्टी से जुड़े रहे. आज उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है. डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल पिताजी के वर्षी पर गरीबों के बीच दान पुण्य का काम करते हैं. पिछले दो वर्ष कोरोना रहने के कारण यह कार्य नहीं हो पाया था. जिस वजह से उन्हें काफी अफसोस हुआ था.

राजनीतिक व्यस्तता होने के बावजूद भी डॉक्टर पूनम शर्मा को उनकी पुण्यतिथि कभी नहीं भूलती है. उनका यह समर्पण भाव दिखाता है कि हमें अपने बड़े बुजुर्गों को “पितृ देवो भवः” के भाव से सम्मान देना चाहिए. डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही व्यक्ति जीवन में सफल हो पाता है. माता-पिता का अगर साया सर पर से उठ जाए तो उससे बड़ा क्षति मनुष्य के जीवन में कुछ भी नहीं होता. इसलिए हम लोगों को हमेशा अपने बड़े बुजुर्गों का जीते जी और मरणोपरांत भी सम्मान करना चाहिए.

Please Share On