शेखपुरा में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार में आ रही कंटेनर ने 11 मवेशी को कुचला

शेखपुरा में रफ्तार का कहर
Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखपुरा शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग के कुसुंभा ओपी थाना क्षेत्र के प्रभुबीघा गांव के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे बंधे मवेशी को कुचल दिया.

इस घटना में 11 मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना देर रात 2 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पहले बिजली के खंभे में टक्कर मार दी जिसके बाद सड़क किनारे बंधे 11 मवेशी को कुचलते हुए एक घर के बाउंड्री वाल को भी तोड़ दिया. घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया. जबकि स्थानीय लोगों द्वारा कंटेनर से तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस संबंध में कुसुंभा ओपी प्रभारी कमला प्रसाद ने बताया कि देर रात की घटना में ग्रामीण द्वारा तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर में मवेशी लोड है और गिरियक से भागलपुर ले जा रहा था, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और केस दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है. सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. लेकिन पुलिस द्वारा समझाया बुझाया जाने के बाद सड़क जाम को ग्रामीण द्वारा हटा लिया गया है.

Please Share On

बरबीघा के बिजली विभाग ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी, नए जूनियर इंजीनियर ने समय पर बिजली बिल भुगतान करने का भी किया आग्रह

Please Share On

Sheikhpura: अब बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में आने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी शिकायत यथा तार टूटने, आपूर्ति ठप रहने आदि को लेकर बिजली कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि एक कॉल पर विभाग द्वारा उनकी शिकायत घर बैठे दूर की जाएगी.

इसके लिए विभाग ने बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए कन्ज्यूमर हेल्प लाइन नंबर-7033095826 जारी किया है. यह नंबर 24 घंटे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चालू रहेगा. बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे चालू रहेगा. इसके लिए शिफ्ट के अनुसार कर्मियों की तैनाती की जाएगी. गौरतलब हो कि सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद से ही बरबीघा में बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए नए जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार लगातार प्रयासरत है. भीषण गर्मी और आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को बिजली कटने पर समस्या ना हो इसलिए तुरंत उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया.

उन्होंने कहा कि हमारे विभाग के कर्मी लगातार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बेहतर बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील किया कि समय पर अपना अपना बिजली बिल ऑफिस में आकर अवश्य जमा करें. इससे ना केवल विभाग को बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में सहूलियत होगी बल्कि उपभोक्ताओं को भी निर्बाध रूप से बिजली मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि कई गांव में बिजली बिल समय पर नहीं जमा करने के कारण पूरे गांव की बिजली काटी जा चुकी है. ऐसे में अगर क्षेत्र के उपभोक्ता निर्बाध रूप से बिजली का आनंद लेना चाहते हैं तो समय पर बिजली बिल का भुगतान करना चाहिए.

Please Share On

हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय पुलिस एवं शेखपुरा की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार की रात को छापेमारी अभियान चलाकर चडियारी गांव से हत्या के एक मामले में करीब 2 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को मोहम्मद कल्लू को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान चडियारी गांव निवासी मोहम्मद समीम का पुत्र बताया जा रहा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर 2020 को शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़िया गांव में संपत्ति बंटवारे विवाद को लेकर बाहरी अपराधियों को बुलाकर गांव के ही मोहम्मद असलम को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था और बाद इलाज के दौरान पटना में ही जख्मी असलम की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद मृतक की बहन स्थानीय थाना शेखोपुर सराय में हत्या के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें चडियारी गांव निवासी मोहम्मद कल्लू सहित दर्जनों लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में पुलिस के द्वारा एक अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दो अपराधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इस मामले में अभी भी कई अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है वही गिरफ्तार किए गए अपराधियों को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

BJP नेता संजीत प्रभाकर के शोरूम से लैपटॉप की हुई चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा बिहार शरीफ रोड में स्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर के शोरूम से गुरुवार को एक लैपटॉप की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. इस संबंध में बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी संजीत प्रभाकर के द्वारा दर्ज कराई गई है.

इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनके शोरूम में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा काम करते रहता है. लेकिन जिस वक्त लैपटॉप चोरी हुआ उस वक्त महज 4 मिनट के लिए सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया है. ऐसे में किसी शोरूम के स्टाफ पर ही लैपटॉप चोरी करने का संदेह हो रहा है.

वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.

Please Share On

शराब के नशे में पापा- मम्मी पर केस करने थाना गया था शख्स, पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के खलीलचक गांव निवासी एक युवक को माता-पिता पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए थाना पहुंचना काफी महंगा पड़ गया. शराब के नशे में धुत होने के कारण पुलिस को उल्टा युवक को ही जेल भेजना पड़ गया.

युवक की पहचान खलीलचक गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश रंजन के रूप में किया गया है. दरअसल गुरुवार को मुकेश रंजन शराब के नशे में धुत होकर अपने घर में मारपीट कर रहा था. मारपीट के दौरान शराब के नशे में धुत रहने के कारण वह गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें लग गई. इस बीच परिवार वालों ने पटना एक्साइज कंट्रोल में फोन करके पुत्र द्वारा शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने का रिपोर्ट दर्ज करा दिया.

पटना से मिले आदेश के आलोक में बरबीघा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलील चक गांव में युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी किया. बरबीघा पुलिस ने मुकेश रंजन को पकड़कर बरबीघा थाने लाया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर वह शराब के नशे में धुत पाया गया. हालांकि मुकेश रंजन चाचा के घर में माता पिता पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए एक आवेदन लिख चुका था. थाने में वह माता-पिता द्वारा मारपीट कर सिर फोड़े जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाते रहा. लेकिन थानाध्यक्ष ने तुरंत युवक पर प्राथमिकी दर्ज करके उसे जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुकी युवक शराब के नशे में धुत था इसलिए उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

Please Share On

अग्निपथ योजना को लेकर बरबीघा में भी मचा बवाल, सड़कों पर आगजनी करके सरकार के खिलाफ युवाओं ने किया जमकर प्रदर्शन

Please Share On

Sheikhpura: सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का विरोध असर बरबीघा में भी शुक्रवार को को व्यापक रूप से देखने को मिला. सैकड़ों की तादाद में पहुंचे अलग-अलग गांव से युवाओं ने बरबीघा नगर क्षेत्र के श्रीबाबू चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. सड़कों पर टायर जलाकर करीब छः घंटे तक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे. युवाओं का कहना था की पिछले 3 साल से फौज में भर्ती नहीं की गई है. अब सिर्फ चार साल के लिए भर्ती ली जाएगी जो किसी भी दृष्टिकोण से न्याय उचित नहीं है.

विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ युवाओं ने बताया कि उन लोगों का चार साल से सेना में भर्ती के लिए तैयारी चल रहा है. कुछ लोगों का मेडिकल और फिजिकल भी हो चुका है. मेडिकल और फिजिकल पास कर चुके युवाओं के अरमानों पर उसमें पानी फिर गया जब केंद्र सरकार ने फौज भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया. परीक्षा को रद्द कर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए. योजना के विरोध में प्रदर्शन को लेकर सुबह दस बजे ही सैकड़ों की संख्या में युवा श्री बाबू चौक पर पहुंच गए थे. इस दौरान बरबीघा-बिहारशरीफ, बरबीघा-सरमेरा, मुख्य बाजार जाने वाली सड़क तथा बरबीघा शेखपुरा रोड को चारों तरफ से जाम कर दिया गया. इस दौरान चारों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. कमर्शियल वाहन के साथ-साथ यात्री वाहन भी जाम में फंस गए. जाम को खुलवाने के लिए स्थानीय लोग के साथ साथ दूरदराज को जाने वाले यात्री पुलिस से आरजू विनती करते पाए गए. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को वहां से हटाने का कोई प्रयास नहीं किया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि जब तक ऊपर से आदेश नहीं मिलता तब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती थी.

अग्निपथ योजना को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मानवता का भी परिचय दिया. दरअसल गंभीर हालत में एक मरीज को एंबुलेंस के जरिए पटना जाना था. बरबीघा चौक पर पहुंचते ही एंबुलेंस रास्ते में फंस गया. प्रदर्शनकारी युवाओं को जैसे ही इस बात का पता चला तुरंत दर्जनों की संख्या में एंबुलेंस के पास पहुंचे और एंबुलेंस के आगे वाले गाड़ियों को हटाते हुए एंबुलेंस को पटना के लिए रवाना कर दिया. अगर एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिलता तो गंभीर मरीज के समय के अभाव में मौत भी हो सकती थी. प्रदर्शन के दौरान बरबीघा से सैकड़ों की संख्या में शेखपुरा बीए पार्ट-2 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहली पाली की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी तो सुबह की गाड़ी से निकल गए थे. लेकिन दूसरी पाली में शामिल होने वाले विद्यार्थी जाम लग जाने की वजह से बुरी तरह फस गया. कोई निजी वाहन का जुगाड़ नहीं होने की वजह से कई विद्यार्थियों के परीक्षा छूटने की भी खबर आई है. हालांकि कुछ विद्यार्थी जैसे तैसे जुगाड़ करके सेंटर पर पहुंचने में सफल रहे.

करीब 6 घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप रहने के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. इसके बाद डीएसपी कल्याण आनंद दंगा पार्टी के साथ मोर्चा संभालते हुए बरबीघा पहुंचे. बरबीघा पहुंचते ही बिना किसी चेतावनी के दंगा नियंत्रण फ़ोर्स ने प्रदर्शनकारी युवा पर लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया. पुलिस का रौद्र रूप देखकर प्रदर्शनकारी महज पांच मिनट में वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. जब तक मौके पर एसडीओ निशांत राज बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.सभी पदाधिकारियों के पहल पर आखिरकार यातायात सामान्य हो सका और लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि जिले भर में कई जगह युवा प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सभी जगह स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए सबसे अंत में दंगा नियंत्रण फोर्स बरबीघा पहुंचे और तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई.

Please Share On

डीएम सावन कुमार ने की समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली को लेकर दिए गए स्पष्ट निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आंतरिक संसाधन राजस्व/राजस्व/नीलाम पत्रवाद की समीक्षा की गई. इस बैठक में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि 114 लाख लक्ष्य के विरूद्ध 119 लाख वसूली की गई.

मत्स्य विभाग द्वारा जलकर की निविदा जुलाई 2022 में शुरू की जायेगी. 2.74 लाख बकाया की वसूली मत्स्य विभाग के द्वारा की गई. विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्य के कम वसूली पर जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा असंतोष व्यक्त की गई. विद्युत विभाग को निदेश दिया गया कि प्रखंडवार प्रत्येक कनीय अभियंता का प्रतिवेदन दिया जाय. भू-राजस्व के अंतर्गत कुल 09 लाख 88 हजार के लक्ष्य में कुल प्राप्ति 05 लाख हुई इसपर अपर समाहर्ता शेखपुरा को प्रगति लाने का निदेश दिया गया.

सभी अंचलाधिकारी को लंबित दाखिल खारिज को शीघ्र निपटाने का निदेश दिया गया. अंचलाधिकारियों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण करने को कहा गया. जमाबंदी अद्ययतन में शीघ्रता लाने को कहा गया. प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया. निबंधन विभाग के द्वारा 03 करोड़ 30 लाख के लक्ष्य में 02 करोड़ 69 लाख की वसूली की गई. लक्ष्य को जून माह में प्राप्त करने का निदेश जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा दिया गया. अपर समाहर्ता शेखपुरा को सभी नीलाम पत्रों का संबंधित पदाधिकारीवार समीक्षा का निदेश दिया गया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी:-अपर समाहर्ता शेखपुरा, भू राजस्व पदाधिकारी शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा सब रजिस्टार शेखपुरा, खनन पदाधिकारी शेखपुरा, मत्स्य पदाधिकारी शेखपुरा एवं सभी अंचलाधिकारी शेखपुरा आदि थे.

Please Share On

राजकीय नलकूपों के रख रखाव की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, डीएम ने दे दिया निर्देश

राजकीय नलकूपों के रख रखाव की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, डीएम ने दे दिया निर्देश
Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में राजकीय नलकूपों के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों के माननीय मुख्यिा/पंचायत सचिवों एवं अन्य संबंधित समन्वय समिति की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई.

शेखपुरा जिलान्तर्गत कुल 10242 नलकूपों में अभी तक मात्र 387 व्यक्तियों को ही नलकूप हस्तगत किया गया है. सभी राजकीय नलकूपों का संचालन एवं रख-रखाव अब केवल पंचायतों के माध्यम से किया जायेगा पूर्व में जिन निजी संस्थाओं /व्यक्तियों को नलकूप दिया गया है उनसे वापस लेकर उक्त नलकूपों को भी पंचायतों को हस्तांतरित किया जायेगा. जो योजनाएं चालू है उन्हें पंचायत संचालित करें तथा जो योजनाएं बंद है उनकी मरम्मति कराकर संचालित करेंगे तथा उसकी मरम्मति का खर्च विभाग द्वारा किया जायेगा. प्रथम चरण में बंद पड़े नलकूपों को हस्तानांतरित किया जायेगा. चालू नलकूपों को द्वितीय चरण में हस्तानांतरित किया जायेगा.

सभी पंचायतों को केवल इन नलकूपों की मरम्मति संचालन एवं रख-रखाव ही करना है तथा सभी प्रकार की मरम्मति का खर्च विभाग द्वारा वहन किया जायेगा. बिजली बिल का भुगतान पंचायत द्वारा किया जायेगा क्योंकि अब बिजली बिल लगभग 2000 रू॰ प्रतिमाह रहने की संभावना है. किसी भी नलकूप का पुराना बकाया बिल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा. किसी नलकूप की मरम्मति में यदि 15 लाख रूपया से अधिक व्यय होगा तो इसका कार्यान्वयन निविदा के माध्यम से विभाग द्वारा किया जायेगा. विभाग द्वारा मरम्मति में होनेवाले खर्च के संबंध में एक डी॰पी॰आर बनाया जायेगा उस डी॰पी॰आर की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा की जायेगी. बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा एवं शशिकांत कुमार सहायक अभियंता के साथ-साथ सभी मुख्यिा, सरपंच, सचिव, वार्ड मेम्बर आदि थे.

Please Share On

जिले की कृषि व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे डीएम सावन कुमार, प्रचार प्रसार रथ को दिखाई हरी झंडी

Please Share On

Sheikhpura:  जिले के डीएम सावन कुमार एवं अरूण कुमार झा, उप विकास आयुक्त द्वारा समाहरणालय शेखपुरा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई विधि टपकन एवं फब्बारा सिस्टम का प्रचार-प्रसार हेतु उद्यान निदेशालय के द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

यह प्रचार-प्रसार रथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में 03 स्थलों पर आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि योजना को उपलब्ध कराना है जिसमें 70 से 75 प्रतिशत पानी की बचत की जायेगी. सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्रहरी 13 जून 2022 से 18 जून 2022 तक चलेगा.

25 से 30 प्रतिशत अधिक उत्पादन होती है तथा इससे गुणवता युक्त उत्पाद किया जाता है. ड्रिप सिंचाई से से होने वाले लाभ इसमें लगभग 60 प्रतिशत जल की बचत होती है, 25 से 30 प्रतिशत उर्वरक की खपत में कमी तथा 30 से 35 प्रतिशत लागत में कमी आ जाती है. लघु सिंचाई एवं सीमांत कृषकों हेतु ड्रिप सिंचाई के साथ-साथ 05 हे॰ के समूह (कम से कम 08 किसान) हेतु शत्-प्रतिशत अनुदान पर शर्तों के साथ सामुदायिक नलकूप का प्रावधान है.

Please Share On

लाइब्रेरी में किताब दान देने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया सम्मानित

Please Share On

Sheikhpura: एसकेआर कॉलेज बरबीघा के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय नागेश्वर बाबू की पत्नी दमयंती सिन्हा को श्री जगदंबा प्लस टू उच्च विद्यालय समाज के प्राचार्य शशांक कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह सम्मान स्वर्गीय नागेश्वर बाबू के मरणोपरांत विद्यालय के लाइब्रेरी में उनके सैकड़ों किताबों को दान स्वरूप देने के बाद दिया गया. इस अवसर पर शशांक कुमार ने कहा कि नागेश्वर बाबू किताबों के बहुत शौकीन आदमी थे. वे दर्शनशास्त्र के साथ-साथ अंग्रेजी के प्रकांड विद्वान थे. वे जितना प्यार किताबों से करते थे शायद ही उतना प्यार किसी और चीज से करते होंगे.

उनके निधन के बाद उनकी पत्नी दयवंती देवी के द्वरा उनके धरोहर स्वरूप किताबों को प्लस टू जगदंबा उच्च विद्यालय के लाइब्रेरी को विद्यार्थियों के हित के लिए दान दे दिया गया था. इस अवसर पर उनके साथ विद्यालय के वरीय शिक्षिका शारदा कुमारी भी मौजूद रही. वही इस अवसर पर भावुक होते हुए दयवंती देवी ने कहा कि मरणोपरांत उनके नाम से सम्मान पाकर काफी अच्छा लगता है. जीवन पर्यंत किताब से लगाव रखने वाले स्वर्गीय नागेश्वर बाबू अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है.

Please Share On