जिले के सभी 92 सीएससी की होगी जांच, डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार द्वारा जिला एवं जल स्वच्छता समिति, शेखपुरा द्वारा जिले में अधिष्ठापित सभी 92 सी॰एस॰सी॰ की जाँच प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है.

पंचायत सरकार भवन में अधिष्ठापित आर॰टी॰पी॰एस काउंटर का संचालन नहीं होने की बात जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया. आर॰टी॰पी॰एस काउंटर बंद रहने के कारण पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक प्रखंड एवं जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित है. उपस्थित प्रतिनिधि के कार्यालयवार प्रतिनियुक्त से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है.

बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति काफी कम थी इसपर जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है तथा अनुपस्थित पदाधिकारियों को ससमय बैठक में भाग लेने हेतु संकेत दिया गया है. जीवन प्रमाणीकरण का कार्य काफी धीमी गति रहने के कारण असंतोष प्रकट किया गया है तथा जो प्रमाणीकरण हेतु डाटा शेष रह गया है, उसका पंचायतवार सिप्ट कर प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं विकास मित्रों के साथ बैठककर प्रत्येक दिन कम से कम 500 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराने का लक्ष्य दिया गया.

Please Share On

अनंत सिंह के किस्मत का फैसला होगा आज, AK-47 रखने के मामले में मोकामा विधायक पर कोर्ट सुनाएगी फैसला

Please Share On

Desk: पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. उनके खिलाफ घर में एके-47 रखने के मामले में आज विशेष कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. इससे पहले कल मामले में अंतिम बहस पूरी हो गई. जिसके बाद जज त्रिलोकी दुबे ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था.

विधायक के नदवा स्थित आवास पर पुलिस ने वर्ष 2019 में छापेमारी की थी और एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने का दावा किया था. इस मामले में विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी. अभियोजन ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाह पेश किया था. बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान कलमबंद करवाया गया है.

अब तक जिस तरह से मामले की सुनवाई हुई है उसके बाद माना जा रहा है कि अनंत सिंह को अवैध हथियार रखने के मामले में सजा हो सकती है. पुलिस ने उनके खिलाफ पुख्ता सबूत कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए हैं.

Please Share On

विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को दी गई भावभीनी विदाई, लोगों ने कहा- बहुत कम ऑफिसर इतने अच्छे होते हैं

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार का स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. संतोष कुमार करीब तीन वर्षों से अधिक समय तक बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर बरबीघा में काम करते रहे. संतोष कुमार का स्थानांतरण करके विभाग ने उन्हें मुंगेर जिला के तारापुर का जूनियर इंजीनियर बनाया है.जबकि आरा जिला से स्थानांतरित होकर रवि रंजन कुमार बरबीघा में जूनियर इंजीनियर का पद संभालेंगे.

सोमवार को बरबीघा बिजली ऑफिस में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन, एसडीओ राहुल राज, प्रसून कुमार भल्ला, मनोज कुमार, मन्नू कुमार सहित बड़ी संख्या में बरबीघा वासी शामिल हुए. समारोह में संतोष कुमार को जहां भावभीनी विदाई दी गई वही रवि रंजन कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समारोह के दौरान अपने कार्यकाल को याद करते हुए संतोष कुमार भावुक हो गए.

उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों का जो सहयोग मिला उसका ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता. बरबीघा के लोग बहुत ही अच्छे और मिलनसार किस्म के लोग हैं. तीन सालों में मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं अपने घर से बाहर सरकारी नौकरी कर रहा हूं. लोगों का अपनापन के कारण मैं हमेशा खुद को ऊर्जावान महसूस करते हुए कार्य करता था. उम्मीद करता हूं कि जो प्यार और सम्मान यहां के लोगों ने मुझे दिया वही रवि रंजन कुमार को भी देंगे. वहीं नए जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने कहा कि बरबीघा में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल होगा.

Please Share On

चिलचिलाती गर्मी से परेशान बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर, पूर्णिया के रास्ते बिहार में मॉनसून की एंट्री

Please Share On

Desk: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. अभी पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. अगले 48 घंटे में पूरे बिहार में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा. आईएमडी पटना के मुताबिक, अरवल जिले के कुछ भागों में अगले 2-3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग पटना ने बताया कि राज्य में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का आगमन अपने सामान्य समय यानी 13 जून को हो चुका है. मॉनसून का प्रभाव राज्य के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिलों तक में देखा जा रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 4-5 दिनों में बिहार राज्य के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. 15 से 17 जून के बीच राज्य में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जून 2022 में तलहटी वाले जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में 13 जून को बिहार के कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD ने 14 जून को प्रदेश में कई जगहों पर हल्‍की-फुल्‍की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इससे गर्मी से जूझ रहे प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है. बता दें कि तेज धूप और पुरवैया हवा के कारण पसीने वाली गर्मी से लोग परेशान हैं.

Please Share On

माफो के पास ट्रैक्टर- कार की जबरदस्त भिड़त, टैक्टर के उड़ गए परखच्चे

Please Share On

Sheikhpura: घाटकुसुम्भा मेहुस थाना अंतर्गत घाटकुसुम्भा मेंहुस मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर -कार की आमने सामने टक्कर में लगभग 5 लोग जख्मी हो गए. घायलों की पहचान बेगूसराय जिले के धबौली गांव निवासी राम कुमार राय, कोठिया गांव निवासी मनीष कुमार एवं संतोष एवं ट्रैक्टर पर सवार ओरैया गांव निवासी महेश सिंह इत्यादि के रूप में हुई है.

घटना करीब 12:00 बजे रात में घटी है. मिली जानकारी के मुताबिक कार पर कुछ लोग सवार बेगूसराय जिले के कटरमाला गांव से बारात लेकर माफो गांव जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दिया जिससे कार के बगल में ठोकर लगी लेकिन ट्रैक्टर करीब चार टुकड़ों में बंट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर की हालत देखकर समझ में नहीं आ रहा है कि लोग कैसे जिंदा बच गए.

ट्रैक्टर पर सवार औरैया गांव निवासी महेश सिंह को कमर में चोट लगी है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिर बाद में उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया है. ट्रैक्टर ओरैया गांव निवासी चंदन कुमार का बताया जाता है. ट्रैक्टर पर सवार होकर औरैया गांव के लोग लक्ष्मीपुर यज्ञ देखने गए थे एवं लक्ष्मीपुर से ही जग देखकर औरैया गांव लौट रहे थे तभी मां महेश्वरी पेट्रोल पंप के नजदीक कार और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई.

Please Share On

बाइक चोरी करने के मामले टेक्निकल टीम की कार्रवाई, एक युवक को किया अरेस्ट

Please Share On

Sheikhpura: सदर थाना गेट के समीप बाइक चोरी करने के मामले में टेक्निकल टीम के द्वारा एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है, युवक को कोरोना जांच के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया है.

युवक की पहचान ढेउसा गांव निवासी अजीत पासवान के पुत्र गोल्डन कुमार के रूप में किया गया है, वहीं युवक को कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

Please Share On

शेखोपुरसराय में 2 दिन से छात्र गायब, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखोपुर डीह गांव से 14 वर्षीय छात्र 2 दिन से लापता है. जिसको लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इस बारे जानकारी देते हुए लापता छात्र के पिता चुनचुन कुमार ने बताया कि उनका पुत्र हिमांशु कुमार 2 दिनों से घर से बिना कुछ कहे लापता हो गया है. उन्होंने बताया कि परिवार में उसे कुछ काम को लेकर डाट फटकार किया गया था तब से वह फरार है. जिसका खोजबीन किया जा रहा है.

वही इस संबंध में चुनचुन कुमार के द्वारा शेखोपुरसराय थाने को भी उन्होंने सूचना दिया है और लापता बच्चे को खोजने की मदद की गुहार लगाई है.

Please Share On

राजो बाबू के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री से कम नहीं मानते थे, एक अजेय योद्धा की हार – पार्ट 2

Please Share On

Sheikhpura: दिनांक – 9 सितंबर, 2005…स्थान – आजाद हिंद आश्रम स्थित कांग्रेस मुख्यालय, शेखपुरा…समय – शाम के लगभग 7:00 बजे, राजो बाबू का दरबार सजा हुआ था, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे. संभवत बिजली कटने से अंधेरा था. अचानक गोलियों की  तड़तड़ाहट ने शाम के सन्नाटे को चीर दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और फिर से सन्नाटा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता इलाके का शेर, ढेर हो चुका था…एक महारथी धराशायी हो गया…एक युग का अंत…शेखपुरा सदर थाने में उनके पौत्र सुदर्शन कुमार द्वारा नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया. जिसमें मंत्री अशोक चौधरी, विधायक रणधीर कुमार सोनी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश यादव, टाटी नरसंहार के सूचक मुनेश्वर प्रसाद, लड्डू पहलवान को नामजद किया गया. यह बात अलग है कि इनमें से अधिकतर को चार्जशीट तक में शामिल नहीं किया गया. अब किस कारणवश नहीं किया गया यह तो अनुसंधानकर्ता ही बता सकते हैं. अब चलते हैं अतीत में…

इलाके में दो ताकतवर राजनीतिक परिवार थे. एक के मुखिया राजो सिंह थे और एक के महावीर चौधरी. हालांकि चौधरी जी बरबीघा के मूल निवासी नहीं थे मगर फिर भी आरक्षित सीट होने के कारण इसका पूर्ण लाभ उन्हें लंबे समय तक मिला. वह 1980 से लेकर 2000 तक 4 टर्म लगातार बरबीघा के विधायक रहे और निसंदेह आज भी उनके बारे में अच्छी बातें ही सुनने को मिलती हैं…दूसरे परिवार का नेतृत्व करते हुए राजो बाबू. सन् 1972 से लेकर 2000 तक में सिर्फ एक टर्म को छोड़कर शेखपुरा के विधायक रहे. सन 2000 में जब वह सांसद बने तो उन्होंने अपनी परंपरागत सीट पर पुत्र संजय सिंह को खड़ा किया और उनकी जीत सुनिश्चित कराते हुए बिहार सरकार में मंत्री बनवाया इधर 2000 के बाद महावीर चौधरी ने अपनी राजनैतिक विरासत अपने पुत्र अशोक चौधरी को सौंपी और वह बरबीघा से विधायक बने एवं बिहार सरकार में मंत्री बने. जानकार कहते हैं कि दोनों परिवारों में बहुत अच्छी मित्रता थी. राजो सिंह और महावीर बाबू में अच्छा समन्वय एवं तालमेल था. यहां तक कि सुनने में आता है कि राजो बाबू की कोई भी बात चौधरी जी नहीं काटते थे मगर अब आइए वर्ष 2000 में…

नई पीढ़ी सत्ता पर काबिज हो चुकी थी. दोनों पुत्र चुनाव जीत चुके थे. संजय सिंह यह चाहते थे कि जैसे उनके पिता की बात सुनी जाती थी वैसे ही अशोक चौधरी भी उनकी बात को वजन दें मगर ऐसा हुआ नहीं. कारण स्पष्ट है राजो बाबू और संजय सिंह के व्यक्तित्व व शख्सियत में जमीन आसमान का फर्क था. इलाके के लोग और खासकर राजो बाबू के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री से कम नहीं मानते थे सरकार चाहे किसी की भी हो मगर उस इलाके और सरकार में दबदबा राजो सिंह का ही रहता था. उनके इसी काम कराने की क्षमता के कारण उनकी लोकप्रियता का विशुद्ध लाभ उनके परिवार को आज तक मिल रहा है. पुत्रों में समन्वय एवं तालमेल नहीं बैठ सका जिसके चलते गुटबाजी आरंभ हो गई. इसी क्रम में एक तिथि अति महत्वपूर्ण है.  दिनांक 26 सितंबर, 2001…जिला परिषद शेखपुरा की बैठक चल रही थी. जिसमें दोनों संजय सिंह एवं अशोक चौधरी मौजूद थे. किसी मसले पर दोनों में तनातनी हो गई, कहासुनी हो गई. किसी तरह बीच-बचाव किया गया. तत्पश्चात बैठक के समाप्त होने के उपरांत सभी अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़े. लौटने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने अशोक चौधरी के काफिले को समझकर बरबीघा और शेखपुरा के बीच अवस्थित टाटी पुल पर गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उन्हें छलनी छलनी कर दिया. ताबड़तोड़ चली गोलियों ने तत्कालीन जिला परिषद शेखपुरा के निर्वाचित सदस्य अनिल महतो और राजद के जिला अध्यक्ष काशीनाथ पहलवान की मौके पर मौत हो गई. उनके साथ छह और लोग कालकल्वित हो गए. मंत्री अशोक चौधरी बाल-बाल बच गए. कारण कि वह पहले ही निकल चुके थे. कालांतर में यह टाटी पुल नरसंहार के रूप में कुख्यात हुआ.

यह एक अप्रत्याशित घटना थी. बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की धरती पर इस तरह का राजनैतिक नरसंहार पहले कभी नहीं हुआ था. इस कारण से इलाके में ही नहीं अपितु पटना के सत्ता के गलियारों में भी सनसनी फैल गई. इस मामले में सांसद राजो सिंह, उनके पुत्र मंत्री संजय सिंह समेत 10 आरोपियों को नामजद अभियुक्त किया गया और राज्य सरकार ने आनन-फानन में विशेष अदालत का गठन कर अपना पल्ला झाड़ा. अभी उस मामले की जांच चल ही रही थी कि 9 सितंबर 2005 को महारथी राजो सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया.

इसके आगे…

अगले भाग में…

अमृतांश आनंद की कलम से
अमृतांश आनंद की कलम से

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं.

Please Share On

BIG BREAKING: बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष चमरू पासवान गिरफ्तार, दारू चुलाते पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के मिशन ओपी पुलिस ने दारू चुलाते चमरू पासवान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. चमरू पासवान बरबीघा नगर परिषद के दो बार अध्यक्ष रह चुके है.

आपको बता दें कि आज मिशन ओपी पुलिस ने चमरू पासवान के घर पर छापेमारी करके चमरू पासवान को दारू बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उनके घर से दारू बनाने का सामान भी बरामद किया गया है.

चमरू पासवान से जब पत्रकार ने बात की तो उन्होंने कहा कि बहुत कर्जा हो गया है. क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा था. इसलिए दारू बनाने लगे.

Please Share On

शेखपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई विदाई, लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर भावुक हुए राजीव कुमार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के तेजतर्रार अनुमंडल अधिकारी राजीव कुमार का विदाई समारोह जिला अतिथि गृह में किया गया. अनुमंडल अधिकारी राजीव कुमार का स्थानांतरण कुछ दिन पहले हुआ है. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का ओएसडी बनाया गया है.

आपको बता दें राजीव कुमार ने अपने काम के बदौलत शेखपुरा में एक अलग छवि खुद की बनाई थी. कोरोना काल में राजीव कुमार ने जिले में अद्भुत काम किया था. वहीं जब उन्हें बरबीघा नगर परिषद का कार्यभार मिला तो अतिक्रमण हटाने के लिए हाथ में डंडा लेकर खुद सड़क पर निकल पड़े थे. उनकी छवि एक कड़क ऑफिसर की रही थी.

राजीव कुमार ने भावुक कर देने वाले पोस्ट में लिखा कि अलविदा शेखपुरा…यूँ तो बड़े भारी दिल से अलविदा कहना पड़ रहा है, पर जो सम्मान, प्यार और पहचान जो शेखपुरा ने दिया है, वो उम्मीद से कहीं ज़्यादा है. शेखपुरा सदा हमारे दिल में एक विशेष स्थान रखेगा. मैं चाहूँगा कि फिर किसी रूप में यहाँ आऊँ. नौकरी कैसे करना है ये शेखपुरा ने बखूबी सिखाया है. यहाँ से मैं एक बेहतर और थोड़ा परिपक्व पदाधिकारी बनके विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार विधान सभा, पटना के रूप में जा रहा हूँ. DM sirs, SP Sirs, ADM sirs, DDC sirs, DCLR sirs, SDM sir , Dy इलेक्शन ऑफ़िसर , SDPO एवं अन्य पदाधिकारी गण , सहकर्मी, अधिनस्त कर्मी गण द्वारा जो प्यार और सम्मान मिला वो अतुलनीय था. मैं शेखपुरा की जनता , पत्रकार बंधुओं, वरीय ,एव सभी को धन्यवाद देता हूँ. अगर मैं किसी के कोई काम आ जाऊँ , तो अपने आप को सौभाग्यशाली समझूँगा. पटना के रास्ते में हूँ और ए॰डी॰एम॰ sir के शायरी दिमाग़ में बार बार घर कर रहा है , शायद मैं भी उनकी शायरी में रंग गया हूँ. आप सब की कमी बहुत रहेगी । अलविदा । आभार🙏🙏

Please Share On