7 वर्षीय सदाब ने डांस के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर शेखपुरा का नाम किया रौशन, मुंबई में आयोजित लिरिक बैटल के चौथे सत्र में चौथा स्थान किया हासिल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा मुहल्ला पर निवासी 7 वर्षीय छोटे सदाब सरकार ने मुंबई में जाकर डांस के क्षेत्र में जिला और राज्य का नाम रौशन किया है. छोटे सदाब सरकार नसीम सरकार के पुत्र हैं. नसीम सरकार एक दुकान में काम करते हैं. सदाब ने मुंबई में आयोजित लिरिक बैटल के चौथे सत्र में चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई.

फिल्म इंडिया द्वारा आयोजित इस पहले लेरिक बैटल में बहुत से कलाकारों ने भाग लिया. मुंबई के वी कंपनी के संस्थापक वरुण मंटूरियो और उनकी पूरी टीम ने इस सफलता को लेकर सदाब को बधाई दी है. इसके पूर्व भारत के सबसे बड़े डांस कंपटीशन में भी सदाब ने बिहार का नाम रौशन किया.

फिल्म उद्योग के बड़े कोरियोग्राफर अमित रोकड़े और दुर्गेश खारलैंड ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई. डांस प्रतियोगिता में प्रोग्राम में कोरियोग्राफर वैभव गुगे ने जज की भूमिका निभाई थी. डांस कंपटीशन महाराष्ट्र के ठाणे में हुई थी. छोटे सदाब सरकार के इस सफलता पर जिले में कला प्रेमियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग सदाब के माता पिता के साथ-साथ उसे भी बधाई दे रहे हैं.

Please Share On

भभुआ में शेखपुरा की टीम का भौकाल, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Please Share On

Sheikhpura: 8वीं बिहार सब जूनियर बालक वर्ग का हैंडबॉल टूर्नामेंट कैमूर के भभुआ में चल रहा है. जिसमें शेखपुरा जिला की टीम मुजफ्फरपुर का 01 और शेखपुरा का 07 मोतिहारी का स्कोर 08 और शेखपुरा का 11गोल रहा और शेखपुरा – 09 कैमूर 04 को हराकर  शेखपुरा जिला की टीम क्वार्टर फाइनल में अपना जगह ठीक किया. क्वार्टर फाइनल मैच जहानाबाद से खेला जाएगा.

जिले की 12 सदस्य टीम का कैमूर भभुआ में 3 जून से 5 जून तक चलने वाले राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में भाग ले रही है. इस दौरान शेखपुरा की टीम ने अपने लीग मैच में विजय प्राप्त किया.

टीम के सदस्य इस प्रकार हैं—- हर्ष राज, रितिक रोशन, राज नंदन कुमार, अमन कुमार, धर्मवीर कुमार, राजकुमार, नीतीश कुमार, निखिल कुमार,  बजरंगी कुमार, सनी राज, मोहन कुमार, अध्ययन राज,

टीम कोच रोहित कुमार

Please Share On

ट्रेनी IPS की शानदार तरकीब, फेसबुक पर लड़की के नाम से आईडी बनाकर आरोपी को पकड़ा, हो रही चर्चा

Please Share On

Desk: सोशल मीडिया साइट्स पर इन दिनों लगभग हर कोई काफी एक्टिव भी है. इसी का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने एक बड़े केस को सुलझा दिया है. दरअसल प्रयागराज की एक लड़की को अगवा करने का आरोप एक युवक पर लगा था. युवती को लेकर आरोपी मुंबई भाग गया था और मोबाइल बंद होने के कारण लोकेशन ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन पुलिस ने एक लड़की की फेसबुक आईडी बनाकर आरोपी युवक को अपने जाल में फंसा लिया. फेसबुक आईडी के जरिए आरोपी युवक तो अरेस्ट किया, साथ ही अगवा की गई युवती को भी बरामद कर लिया.

शहर यमुनापार इलाके के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के अगवा होने की रिपोर्ट घूरपुर थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी सुरजीत नाम के युवक की तलाश शुरू की तो पता चला वह मुंबई जाकर रह रहा है. आरोपी को ट्रेस करने का इकलौता जरिया मोबाइल था जो कि स्विच ऑफ आ रहा था.

इसी बीच पुलिस को एक बात का पता चला कि आरोपी युवक फेसबुक साइट पर बहुत ज्यादा एक्टिव है. यह देखते हुए ट्रेनी आईपीएस चिराग जैन ने एक फर्जी लड़की की फेसबुक आईडी बनाई और आरोपी युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. युवक ने उसे एक्सेप्ट कर लिया और यहीं से वह पुलिस के जाल में फंस गया. फेसबुक पर बातचीत में युवक से फोन नंबर मांगा गया. आरोपी ने जैसे ही फेसबुक चैट पर अपना नंबर दिया, उसी नंबर के आधार पर उसे ट्रेस कर अरेस्ट कर लिया गया. यही नहीं, प्रयागराज घूरपुर की रहने वाली अगवा की गई युवती को भी बरामद कर लिया है.

Please Share On

सीएम नीतीश से मिले पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार, डेढ़ घंटे तक चली बातचीत के बाद सीएम ने दिया खास टास्क

Please Share On

Sheikhpura: जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से कल मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे तक सीएम नीतीश, ललन सिंह और अंजनी कुमार ने बातचीत की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

एक तरफ जहां हर किसी को पता है अंजनी कुमार आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. आरसीपी सिंह के एक इशारे पर अंजनी सिंह कुछ भी कर गुजरने वालों में से थे वहीं अंजनी कुमार की किसी बात को आरसीपी सिंह भी नहीं उठाते थे. ऐसे में जब आरसीपी सिंह का कद जदयू पार्टी में काफी छोटा हो गया तो उनके खेमे के नेता ललन सिंह गुट में आने को बेताब हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अंजनी कुमार ने भी ललन सिंह के पाले में ही रहना फिलहाल बेहतर समझा है. लेकिन गुप्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है वो बेहद खास है.

दरअसल अंजनी कुमार को सीएम नीतीश के पास ललन बाबू लेकर गए थे. इस मुलाकात के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. गुप्त सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अंजनी कुमार को बहुत बड़ी जिम्मेदारी पार्टी देनेवाली है. इसके लिए बकायदा उन्हें पेपर वर्क करने को कह दिया गया है. क्योंकि अंजनी कुमार ने पार्टी के लिए अपना काफी खून पसीना बहाया है. ऐसे में जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक अंजनी कुमार को पार्टी इस बार बड़ा तोहफा देने के मूड में है. वैसे राजनीतिक जानकार का यह मानना है कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

Please Share On

चेवाड़ा में मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 बच्चे को पिकअप ने कुचला, एक की मौत एक घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सिकंदरा-शेखपुरा मेन रोड के उकसी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो बच्चों को कुचल दिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह सुबह टहलने निकले थे तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दोनों को कुचल दिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक बच्चे की मौत तो वहीं हो गई वहीं दूसरे बच्चे को बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में काल के गाल में समा गए मृत बच्चे का नाम राहुल कुमार है वहीं घायल बच्चे का नाम गौरव बताया जा रहा है. दोनों चेवाड़ा प्रखंड के उकसी गांव के रहनेवाले हैं. हादसे के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हालांकि बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और जाम को हटाया.

Please Share On

बाल श्रम और बाल विवाह उन्मूलन एवं बाल संरक्षण के विषय पर प्रखंड स्तरीय किशोर-किशोरी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को दिया गया सम्मान

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के प्रांगण में चयनित पंचायतों के किशोर-किशोरीयों को समाज कल्याण विभाग, सेव द चिल्ड्रेन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में 24 किशोर-किशोरियों का प्रंखड स्तरीय सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.

इसके बाद सभी प्रतिभागियों का परिचय किया गया. इसके बाद विधिवत रूप से बाल‌ विवाह और बाल श्रम के मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा काराया गया. मौके पर उपस्थित जिला समन्वयक ने बाल श्रम से होने वाले परिणाम और नुकसान पर चर्चा करते हुए, बाल श्रम निरोधक कानूनों के बारे जानकारी दिया. इसके बाद किशोर-किशोरियों ने अपने आदर्श गांव और समाज की परिसंकल्पना और सोच का प्रदर्शन पेंटींग के माध्यम से किया.

वहीं मौके पर उपस्थित DCPU के अधिकारिओ ने समाजिक कुरीतियों, शिक्षा के महत्व आदी पर बातें रख कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि इसमें उपस्थित सभी किशोर/किशोरियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ जिला समन्वयक आरिफ हुसैन एवं प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी तथा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बच्चे पुरस्कारों से सम्मानित होकर बेहद उत्साहित हुए तथा उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर तीन माह पर कराया जाए.

Please Share On

संपत्ति विवाद में मारपीट के अलग-अलग मामले में कई लोग हुए घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के अलग-अलग गांव में संपत्ति बंटवारे के विवाद में हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए. पहली घटना रमजानपुर गांव में घटी जहां बड़े भाई ने घर की नापी के दौरान विवाद बढ़ने पर छोटे भाई और उसकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना के संबंध में घायल सुरेश शर्मा के पुत्र गुड्डू कुमार और उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि बड़े भाई सिकंदर शर्मा से घर बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को घर के नापी के दौरान बात बिगड़ गई. बड़े भाई सिकंदर शर्मा ने छोटे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में गुड्डू कुमार का सिर फट गया. वही बीच-बचाव करने आई उर्मिला देवी को भी बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक तरफ से गुड्डू कुमार और दूसरी तरफ से सिकंदर शर्मा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है.

दूसरी घटना अहियापुर गांव में घटी जहां दो सगे चाचा ने ही अपने भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित रौशन कुमार ने बताया कि उसके पिता सुधीर सिंह की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई है. पिता के मृत्यु के उपरांत उसे घोर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. उसके चाचा निवेश सिंह और अशोक सिंह संपत्ति में हिस्सा देना भी नहीं चाहते हैं. शुक्रवार को भी जब संपत्ति में बंटवारे की बात चाचा के सामने भतीजे ने उठाई तो दोनों आग बबूला हो उठे. पहले लाठी डंडे से रौशन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी नहीं छोड़ा और उससे भी बेरहमी से पीट दिया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.वही मामले को लेकर बरबीघा थाना में रोशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

संपत्ति विवाद में दो बेटियों के बीच पेंडुलम की तरह डोल रही विधवा महिला, थानाध्यक्ष- अंचलाधिकारी के पहल पर महिला को मिला न्याय

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कुटौत पंचायत अंतर्गत गोड्डी गांव की एक 70 वर्षीय विधवा महिला बेटा ना होने का दंश पिछले कई वर्षों से झेल रही है. महिला को जब दोनों बेटियों ने रखने से मना कर दिया तब महिला प्रशासन का मदद लेने के लिए बरबीघा थाने पहुंची. मामले को लेकर पीड़िता स्वर्गीय शक्ति पासवान की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि विवाह के उपरांत उसे सिर्फ दो बेटी हुई थी.

बेटा की चाहत छोड़कर माता-पिता ने दोनों बेटियों को लाड़ प्यार से पाला था. पांच वर्ष पूर्व शक्ति पासवान की मृत्यु होने के बाद महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा. दोनों बेटियों का विवाह होने के बाद अपने अपने ससुराल में मग्न हो गई. तब महिला के भतीजे मुन्ना पासवान ने महिला का देखभाल करना शुरू किया. इस दौरान विधवा महिला ने अपना डेढ़ बीघा जमीन मुन्ना पासवान के नाम से रजिस्ट्री कर दिया. इस बात की भनक लगते ही विधवा महिला की बेटियां मीरा देवी और आरती देवी तुरंत मायके के पहुंच गई और मुन्ना पासवान से झगड़ा करने लगी. दोनों बेटियों ने मुन्ना पासवान पर अपनी मां को बरगला कर धोखाधड़ी से जमीन रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया.

यही नहीं दोनों बेटियां मामले को लेकर बरबीघा थाना भी पहुंच गई और मुन्ना पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दे दिया. लेकिन जब पुलिस ने मामला का जांच पड़ताल करने के लिए वृद्ध विधवा महिला को थाने पर बुलाया तो मामला उल्टा पड़ गया. विधवा महिला ने बताया कि उसने स्वेच्छा से मुन्ना पासवान को अपनी सारी जमीन जायदाद लिख दिया है. लेकिन जब दोनों बेटियां नहीं मानी तब अंचलाधिकारी को थाने में बुलाया गया. फिलहाल अंचलाधिकारी ने कागजातों को देखने के बाद दोनों बेटियों को कोर्ट जाने का सलाह दिया. जमीन के लिए लड़ रहे दोनों बेटियों में से किसी ने भी इसके बावजूद मां को रखना पसंद नहीं किया. बाद में अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन पर आपका हक तभी होगा जब आप अपने पास मां को रखेंगे. अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के समझाने के बाद छोटी बेटी आरती देवी मां को अपने पास रखने के लिए राजी हुई. पुलिस ने आरती देवी से एक बांड पेपर भराकर वृद्ध विधवा महिला को उसकी छोटी बेटी आरती देवी के हवाले कर दिया. इन सभी प्रक्रिया के दौरान महिला की दोनों बेटियां थाने में काफी देर तक पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही लड़ते झगड़ते रहे. वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है.

Please Share On

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह बरबीघा में कर रहे हैं धुआंधार शूटिंग, सिंगर ने मगही भाषा को लेकर कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: भोजपुरी मगही भाषा के लोकप्रिय गायक तथा अभिनेता गुंजन सिंह के द्वारा बरबीघा में बोल बम के गानों की शूटिंग शुक्रवार से शुरू किया गया है. गाने की शूटिंग की शुरुआत सबसे पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के पैतृक गांव माउर से किया गया.

मगही गाना “देवघर जाईबै रेलगाड़ियां से” की शूटिंग देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. गाने की शूटिंग समाप्त होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि मगही बहुत ही प्यारी भाषा है. भले ही इस भाषा को लोग बिहार से बाहर बोलने में खुद को गौरवान्वित महसूस नहीं करते हैं. लेकिन हमें इस भाषा से उतना ही लगाव है जितना भोजपुरी से है. लोगों को अपनी मातृभाषा को हमेशा इज्जत और सम्मान देकर उसे गर्व से बोलना चाहिए.

उन्होंने बताया कि इससे पहले मगही में गाया गया उनका एक गाना “ताड़ी छान के पियाइब ओढनिया से” आज पूरे देश में दसवें नंबर पर ट्रेंड हो रहा है. जो यह दर्शाता है कि मगही भाषा को भी देश में दर्शक उतना अन्य भाषाओं जितना ही सम्मान देते हैं. बरबीघा क्षेत्र में लगातार गाने शूटिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा बचपन इसी क्षेत्र में बीता है. इसलिए मुझे इस क्षेत्र से काफी लगाव है. मुझे अपनी मगही भाषा में ग्रामीण स्तर पर गाने की शूटिंग करना उतना ही अच्छा लगता है जितना एक छोटे बच्चे को अपनी मां की गोद में बैठ कर लगता है. गौरतलब हो कि इसके बाद एक अन्य गाने की शूटिंग शेखपुरा के जाने-माने गिरहिंडा पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर के पास होगा. बताते चलें कि पिछले साल भी गुंजन सिंह के द्वारा बरबीघा शेखपुरा दोनों ही जगह पर कई गानों की शूटिंग की गई थी. इसमें कई स्थानीय कलाकारों को भी शूटिंग में शामिल होने का मौका मिला था.

Please Share On

भाजपा का सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व, शहर में स्थापित विभिन्न महापुरुषों के आदमक़द प्रतिमा पर चलाया सफाई अभियान

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व के तौर पर मना रही है.

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरुषों के सम्मान में महापुरुषों के आदम कद प्रतिमा की साफ सफाई किया जा रहा है. शेखपुरा में भी इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के चांदनी चौक, दल्लू चौक,गिरिहिन्दड़ा चौक सहित अन्य स्थानों पर महापुरुषों के आदम कद प्रतिमा के सफाई के साथ-साथ आसपास के इलाके की भी सफाई अभियान चलाया.

भाजपा कार्यकर्ता पानी के माध्यम से महापुरुषों के प्रतिमा को धोकर साफ किया. जबकि प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र में झाड़ू चलाकर सफाई अभियान चलाया है.

Please Share On