डीएम सावन कुमार से बढ़ गई है जिले में लोगों की आस, जनता दरबार की भीड़ बता रही हकीकत

Please Share On

Sheikhpura: जिले में डीएम सावन कुमार की जब से पोस्टिंग हुई है लोगों की उम्मीद उनसे काफी बढ़ गई है. जिस तरह से वो लगातार सरकारी ऑफिस में जाकर काम का जायजा ले रहे हैं उससे अब जनता के बीच काफी पॉजिटिव मैसेज गया है.

आपको बता दें डीएम सावन कुमार लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले बरबीघा थाना में जमीन से संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर भी उन्होंने एक मीटिंग रखी थी. ऐसे में जिले के जो भी लोग परेशान हैं उनको लगने लगा है कि इस डीएम साहब के आने से अब जिले की दशा बहुत हद तक सुधर जाएगी.

आलम ये है कि शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित दूसरे जनता दरबार में आज फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 9 बजे से ही फरियादी जनता दरबार पहुंचकर अपनी पीड़ा अधिकारी को बताने पहुंच रहे हैं. जनता दरबार को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारी भी जनता दरबार पहुंचकर लोगों की समस्या का ऑनस्पॉट निबटारा कर रहे हैं जबकि कुछ को संबंधित अधिकारी को निबटारे का निर्देश दिया हैं. डीएम सावन कुमार फरियादियों के पास जा जाकर लोगों की समस्या खुद सुन रहे हैं.

Please Share On

ड्रग्स एडिक्ट को घरवालों ने नशा मुक्ति वार्ड में कराया भर्ती, पुलिस को चकमा देकर एडिक्ट हुआ फरार

Please Share On

Sheikhpura: सरकार जहां शराबबंदी को सख्त बनाने को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग को लगातार निर्देशित कर रही है और इस जिले में पुलिस को बराबर शराब की खेप पकड़ने में सफलता मिल रही है. लेकिन शराबबंदी का दुष्परिणाम भी अब सामने आने लगा है. युवा शराब के बदले ड्रग्स के चंगुल में फंसते जा रहे हैं.

दारू और ताड़ी के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक ड्रग्स अब इस जिले में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. युवा पीढ़ी इसके आगोश में आना शुरू हो गये है. ड्रग्स लेने को अभ्यस्त हो रहे युवक इसका नशा लेने के बाद अपराध की घटनाओं की तरफ मुड़ने लगे है. इसी कड़ी में शहर के मकदुमपुर मुहल्ले के एक 18 वर्षीय युवक नीरज कुमार को बीती रात्रि उसके परिवार वालों ने पकड़ कर उसे सदर अस्पताल शेखपुरा के नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा था.

इस सम्बन्ध में इलाजरत युवक के पिता चंद्रदेव यादव दुखी मन से खुलासा करते हुए बताया कि उनका पुत्र तीन माह पहले इस गलत नशा करने वालों के सम्पर्क में आया. तबसे वह ड्रग्स का सेवन कर घर में परिवार वालों के साथ मारपीट, गाली गलौच जैसा हरकत करने लगा है. उसका पुत्र ड्रग्स का पाउडर लेकर रखता है. जिसे शीशी में पानी मिलाकर सेवन करता है. कभी वह ड्रग्स का घोल भी शीशियों में बंद लेकर आता है. रात्रि में ड्रग्स का सेवन कर इस उम्र के लड़के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर भी घूमते रहते है और चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं को रेल यात्रियों के साथ देते है. उन्होंने कहा कि शहर के गिरिहिंडा मुहल्ले में इसका कारोबार करने वालों का अड्डा है. वहीं से उसका पुत्र ड्रग्स खरीदकर सेवन करता है. उन्होंने दुखी मन से एसपी कार्तिकेय शर्मा से जिले के युवा पीढ़ी को ड्रग्स की दुनिया से निजात दिलाने की गुहार लगाते हुए इस कारोबार में लगे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि शहर में धीरे धीरे पाव पसार रहे ड्रग्स पर अंकुश लगाया जा सके. हालांकि इस मामले में अब जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक ड्रग्स एडिक्ट पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.

Please Share On

भीषण गर्मी में बेहोश होकर युवक रेलवे क्रासिंग के निकट गिरा, युवक हुआ घायल

Please Share On

Sheikhpura: भीषण गर्मी के चपेट में पूरा जिला हैं. मौसम का तपमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. लेकिन उमस के कारण गर्मी का अहसास 43 डिग्री सेल्सियस हो रहा है इसी गर्मी के बीच गुरुवार को अपने घर से घरेलू सामानों की खरीददारी करने पैदल बाजार आ रहा एक 22 वर्षीय युवक सोनू कुमार किऊल-गया रेलखंड पर शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.

इस घटना में युवक के चेहरे पर जबर्दस्त चोटें आई. बेहोशी की अवस्था में रेलवे क्रासिंग के पास लावारिस युवक को सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस से स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा. हालांकि युवक को अभी तक होश नही आया है. युवक की पहचान जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के भोजडीह गांव निवासी छब्बू महतो का पुत्र बताया गया है.

युवक की पहचान होने के बाद अस्पताल से उसके परिवार वालों को सूचित किया गया. उसके परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए. युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस भीषण गर्मी के कारण लोगों को सुबह 8 बजे के बाद घर से निकलना दुश्वार हो गया है/ साथ ही पूरे जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Please Share On

छत्तीसगढ़ की पुलिस पहुंची बरबीघा, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो सायबर अपराधी को दबोचा

Please Share On

Sheikhpura: शुक्रवार की तड़के छत्तीसगढ़ राज्य की एक पुलिस टीम जिले के बरबीघा थाना पुलिस के सहयोग से कुतुबचक और निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे गांव में छापेमारी कर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग दस लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले दो साइबर क्रिमिनल को धर दबोचा.

मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ के बस्तर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक पुलिस की एक टीम यहां पहुंची. बरबीघा थाना के युवा पुलिस सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार के सहयोग से कुतुबचक गांव से अर्जुन मिस्त्री के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे थाना के सारे गांव से दीपक कुमार पासवान को गिरफ्तार कर ली.

दोनों गिरफ्तार साईबर क्रिमिनल को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ कड़ी सुरक्षा में ले गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई मोबाइल कंपनियों सहित अन्य सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इन दोनों साइबर बदमाशों द्वारा मोबाइल धारकों से लगभग दस लाख रुपए की ठगी की गई थी. इस संबंध में बस्तर थाना में कुछ माह पूर्व एक प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 420 और 66 D, IT के तहत दर्ज कराई गई थी. इस ठगी के मामले को खंगालने के उपरांत पुलिस यहां पहुंची थी. उन्होंने कहा कि इस ठगी में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

Please Share On

शौच करने निकली युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, घटना का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत के विद्यपुर गांव में बीती रात्रि घर से शौच के लिए घर से निकली एक 25 वर्षीय युवती के साथ घात लगाए दो मनचले युवकों ने बलपूर्वक उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. दोनोँ युवक युवती को खेत में ले जाकर उसके मुंह को बंद करके रेप करना चाहा.

इस दौरान युवती द्वारा विरोध करने पर दोनो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर मुंह के ऊपर मुक्कों से प्रहार किया. जिसमे युवती का दांत बुरी तरह टूट गया. घायलावस्था में युवती महिला थाना अपने परिवार वालों के साथ पहुंची. जहां पुलिस के द्वारा उसे इलाज हेतु रात में ही सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. घायल युवती की शिकायत पर गांव के ही विपिन कुमार और रंजन साव नामक दो युवकों के विरुद्ध एक प्राथमिकी महिला थाना शेखपुरा में दर्ज कराई गई है.

दोनो आरोपी मनचला युवक लगभग 19 से 20 वर्ष आयु का बताया गया है. युवती दस दिन पहले अपने ससुराल से मायके आई थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी ब्याहता पुत्री अपने परिवारवालों के साथ गुजरात जाने वाली थी. उसका पति वहीं प्राइवेट कंपनी में काम करते है. गुजरात जाने के पहले वह अपनी मां से मिलने मायके आई थी. इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष चन्दना कुमारी ने बताया कि गांव के दो युवक के विरुद्ध पीड़िता द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

Please Share On

राजो सिंह हत्या मामले में आ गया कोर्ट का अंतिम फैसला, 17 साल बाद साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपी बरी

Please Share On

Sheikhpura: कांग्रेस के दिग्गज और शेखपुरा के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व सांसद राजो सिंह हत्या मामले में शुक्रवार को न्यायालय का फैसला आ गया. सभी की निगाहें न्यायालय के 17 साल बाद आने वाले फैसले पर टिकी हुई थी. साक्ष्य के अभाव में नामजद सभी आरोपियों को आज रिहा कर दिया गया.

इस फैसले के आने के बाद शंभू यादव सहित अन्य आरोपियों ने कहा कि वो लोग बेवजह 17 साल से इस पाप का दंश झेल रहे थे. वैसे बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर राजो सिंह की हत्या किसने की ये बात अब एक अबूझ पहेली बनकर रह जाएगी. सवाल तो प्रशासन पर भी उठना लाजमी है कि आखिरकार पुलिस ने कैसी जांच पड़ताल की कि पता ही नहीं चल पाया कि राजो सिंह की हत्या कैसे हुई.

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को न्यायाधीश संजय सिंह ने मामले की कार्रवाई पूरी कर ली थी और निर्णय सुनाने की तिथि शुक्रवार 3 जून को निर्धारित किया है. हत्या के समर्थन में अभियोजन द्वारा कुल 36 गवाह प्रस्तुत किए गए. जिसमें इस मामले के सूचक राजो सिंह के पौत्र बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा उनके ग्रामीण, प्रत्यक्षदर्शी, पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर आदि शामिल हैं. मामले में बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय के समक्ष जोरदार दलील दी गई. जिसमें सभी अभियुक्तों को निर्दोष बताया गया और अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को खोखला बताते हुए सभी को इस मामले में झूठा फंसाने का तर्क रखा गया.

Please Share On

सुहागरात पर दूल्हे की जगह चुपके से आया दोस्त, 7 साल बाद आया बड़ा फैसला

Please Share On

Desk: सिंगापुर में 2016 में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना हुई. करीबी दोस्त की शादी में पहुंचे एक शख्स ने दोस्त की दुल्हन से छेड़छाड़ की थी. अब सात साल बाद आरोपी को मामले में दोषी पाया गया है.

हालांकि, यह जंग आसान नहीं थी. आरोपी ने खुद को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का पूरा जोर लगाया था. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित महिला का पति के साथ तलाक हो गया. 2016 में दुल्हन और उसके पति ने शादी की रस्मों के बाद अपने ब्राइडल सुइट में एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में दोषी भी पहुंचा था. इस दौरान सभी ने जमकर शराब पी थी. पीड़िता की उम्र अब 39 और दोषी शख्स की 42 साल हो चुकी है.

पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि शादी की थकावट के बाद वह अपने बेडरूम में सोने चली गई थी. महिला ने बताया कि नींद में ही अचानक उसे लगा कि कोई उसकी छाती और प्राइवेट पार्ट को छू रहा है. यह सुबह छह बजे के आसपास हुआ. महिला ने कहा कि अंधेरे की वजह से मुझे लगा कि वह मेरे पति हैं. मैंने उस शख्स को अपना पति समझकर नहाने के लिए कहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस बीच छेड़छाड़ होती रही.

महिला का कहना है कि इसके बाद वह बेडरूम से बाहर चली गई. महिला को बाहर आकर पता चला कि उसके पति सुइट के लीविंग रूम में सो रहे हैं. इसके बाद महिला ने पति को नींद से उठाकर पूरी घटना बताई. जब पीड़ित महिला ने इस पूरी घटना के बारे में अपने पति को बताया, उस समय आरोपी ने कबूला था कि उसने महिला की छाती और प्राइवेट पार्ट को छुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद महिला के पति ने आरोपी दोस्त को वहां से चले जाने को कहा, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.

Please Share On

महिला ने भैसुर पर लगाया मारपीट करने का आरोप, थाने में खूब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना अंतर्गत वेलाव पंचायत के मधेपुर गांव निवासी एक महिला ने अपने भैसुर पर बंटवारा के विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला जब शिकायत दर्ज करवाने बरबीघा थाने पहुंचे तब थाने में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला.

दरअसल भूपेंद्र कुमार की पत्नी विभा देवी भैसुर पर मारपीट करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करवाने बरबीघा थाने पहुंची थी. ठीक उसके पीछे पीछे थाना पहुंचा उसके पति भूपेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष के सामने ही पत्नी द्वारा झूठा मुकदमा करने का आरोप लगा दिया. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि घर में बटवारा को लेकर उसके बड़े भाई सत्येंद्र कुमार के साथ किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. मेरी पत्नी संपत्ति में अधिक हिस्सा मांगती है.

इसी बात को लेकर मेरे बड़े भाई सत्येंद्र कुमार ने आपत्ति दर्ज कराई थी.पति द्वारा पत्नी का थाने में ही पोल खोल देने के बाद पत्नी आगबबूला हो उठी. महिला विभा देवी अपने पति के साथ गाली गलौज करते हुए उस पर हाथ उठाने का भी प्रयास किया. कुछ देर के लिए थाने में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. हालांकि थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए महिला को कड़ी फटकार लगाकर थाने से भगा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच किसी प्रकार का कोई भी बात नहीं है. महिला झूठ का मुकदमा करने के लिए थाने पहुंची थी.

Please Share On

लोगों की समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर पूनम शर्मा ने खोला अपना द्वार, महीने के दूसरे और चौथे रविवार को अपने घर पर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Please Share On

Sheikhpura: समाज और लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का अगर जज्बा हो तो उसके लिए कोई पद मायने नहीं रखता.एक मजबूत इच्छाशक्ति और समाज के प्रति सेवा भाव कि भावना के साथ भी लोगों का भला किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही पहल बरबीघा के कद्दावर भाजपा नेत्री तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने शुरू किया है.

डॉक्टर पूनम शर्मा ने घोषणा किया कि वे अपने बरबीघा के रामपुर सिंडाय गांव स्थित आवासीय कार्यालय पर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को लोगों की समस्याएं सुनने का काम करेगी. समस्या सुनने के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों या कर्मियों से बातचीत करके तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी लोग महीनों तक दफ्तरों का चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन सामाजिक स्तर पर कोई पहल नहीं होने के कारण या फिर गरीब और मजलूम लोगों का ऊँची पहुंच नहीं होने के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है. जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जनता की समस्याओं को लेकर चिंतित नजर नहीं आते. जनप्रतिनिधियों का यह रवैया भी समाज के लिए एक चिंताजनक विषय है.

चुने हुए जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैया तथा क्षेत्र के लोगों से लगातार मिल रही समस्याओं को देखते हुए उन्होंने इस तरह का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके छोटे से प्रयास से अगर किसी का भला हो जाता है तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. क्षेत्र के लोगों से उन्होंने बेहिचक अपनी समस्याएं लेकर दूसरे और चौथे रविवार को आवास पर आने का आग्रह किया ताकि उस पर ठोस पहल किया जा सके. डॉक्टर पूनम शर्मा के इस शानदार पहल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने काफी प्रशंसा किया है.

Please Share On

खरीफ फसल को लेकर किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कृषि कार्यालय परिसर में खरीफ महोत्सव सह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. शिविर में सर्वप्रथम प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास, एफएलसी केनरा बैंक एलडीएम शांति भूषण, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर जावेद, इदरीश तथा नवीन कुमार प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमित कुमार, उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख विनोद राम, आत्मा के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वजित कर शिविर का उद्घाटन किया.

किसानों को संबोधित करते हुए उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्नत खेती के लिए सरकार किसानों के प्रति विभिन्न मायनों में काम कर रही है. इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं. हर खेत-खलिहानों में उन्नत उपज हो इसके लिए किसानों को भी ससमय संबंधित निर्देशों का पालन करना चाहिए. वहीं कृषि वैज्ञानिक नवीन कुमार ने कहा कि कृषि कार्यो के लिए पानी की कमी लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में पारंपरिक रूप से धान की खेती पानी भरे खेत में रोपाई द्वारा की जाती है. धान की खेती के लिए आवश्यक कुल पानी 1400 से 1800 मिलीमीटर का लगभग 30 प्रतिशत पानी खेत में पलेवा तथा रोपाई में काम आ जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तम खरीफ फसल को लेकर ससमय बुआई व ससमय पर पानी का छिड़काव जरूरी है.

इसके अलावा उन्होंने किसानों को खेती को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं प्रशिक्षकों के द्वारा पैडी ट्रासप्लाटर, श्री विधि धान प्रत्यक्षण, जीरोटीलेज से धान की खेती, सुगंधित धान प्रत्यक्षण, तनावरोधि,शंकर हाइब्रीड धान, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, अरहर बीज, भल्ट प्रमाणित बीज, सामुदायिक नर्सरी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस प्रशिक्षण शिविर में बरबीघा प्रखंड के सैकड़ों किसानों के अलावा विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. मौके पर प्रखंड भर के कृषि समन्वयक किसान सलाहकार एटीएम बीटीएम लेखापाल पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख दुलारचंद पंचायत समिति प्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On