मुफ्त में बिजली का उपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, सरकारी और निजी सभी उपभोक्ता पर कार्रवाई का निर्णय

Please Share On

Sheikhpura: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली बिल संग्रह करने को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसमें सरकारी और गैर सरकारी सभी विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल नहीं देने पर बिजली कनेक्शन कटौती करने का निर्णय लिया गया है. सरकारी विभाग में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को इस अभियान में कुछ राहत देने का भी निर्णय लिया गया है.

इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व महाप्रबंधक पटना की अध्यक्षता में शेखपुरा और जमुई जिला के पदस्थापित विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता, कनीय अभियंता, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक, सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक आदि की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में की गयी. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में सभी सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति और राजस्व को तथा सभी कनीय अभियंता को शत प्रतिशत बिजली बिल तैयार कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का मौके पर मीटर अंकित कर बिल बनाने का निर्देश दिया गया. सभी सरकारी विभाग के विद्युत संबंध विच्छेद करने का काम 26 मार्च से शुरू करने को कहा गया. इसके पहले इन सभी सरकारी विभागों को बकाया भुगतान जमा करने के बारे में सूचित करने को भी कहा गया. जिले के शहरी क्षेत्रों में बिल जमा करने को लेकर माइक से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.

बैठक में अरियरी, शेखपुरा ग्रामीण और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्रों में कम से कम 20-20 विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया. एक साल से अधिक बकाया रहने पर उपभोक्ता के परिसर का निरीक्षण कर अस्थाई विद्युत विच्छेद करने को कहा गया. इस दौरान सभी विद्युत मंडल को कम से कम 50% राजस्व हर हाल में संग्रहित करने का निर्देश दिया गया. जिसके तहत शेखपुरा शहरी और ग्रामीण, अरियरी प्रखंड क्षेत्र से 80-80 लाख रुपये, बरबीघा में 75 लाख और शेखोपुरसराय में 60 लाख रुपए की वसूली के बारे में टास्क दिया गया.

Please Share On

पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी फिर से बने जदयू जिलाअध्यक्ष, लगातार दूसरी बार मिली जिम्मेदारी

Please Share On

Sheikhpura: पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी लगातार दूसरी बार जदयू के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. पार्टी ने लगातार दूसरी बार उन पर भरोसा जताया है इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा पत्र जारी किया गया है. जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर खुशी जताते हुए रणधीर कुमार सोनी ने नीतीश कुमार को एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उमेश कुशवाहा का आभार जताया. साथ ही कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका ईमानदारी से निर्वहन करता रहूंगा.

पंचायत से लेकर वार्ड तक सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी का विस्तार करुगा. गरीब छात्र-छात्राओं युवाओं मजदूरों एवं किसान के हक़ के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. रणधीर कुमार सोनी के मनोनयन से जदयू कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है. पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहे हैं. बधाई देने में जिला उपध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, हुसैनाबाद पंचायत मुखिया आलोक कुमार, अरियारी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, घाटकुसुभा प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह मेहता, चेवड़ा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, नवल कुशवाहा, गुरु मुखिया जी, लोहान पंचायत मुखिया संजीव सिंह, चकन्द्र पंचायत मुखिया रवि सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल साव, महिला सेल अध्यक्ष रेनू सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल कुमार, अति पिछड़ा अध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी, किसान सेल अध्यक्ष मनोज सिंह महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशरफी मांझी, जिला प्रवक्ता प्रमोद चंद्रवंशी, प्रवक्ता डॉ महेश महतो, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश पंडित, रामानंद प्रसाद गुप्ता, घनश्याम सिंह, पंचायती राज्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, समाजसेवी नेता शंभू यादव, महेंद्र रविदास, दयानंद चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह, छात्र नेता जयदेव कुमार, ओमकार कुमार, दीपक शेरगिल, विनोद ठाकुर सहित और अन्य लोग भी बधाई दी.

Please Share On

Big breaking: उत्पाद कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत

Please Share On

Sheikhpura: जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां उत्पाद कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मृतक जवान की पहचान पनहेशा गांव निवासी विजय सिंह के रूप में की गई है.

विजय सिंह उत्पाद कार्यालय में तैनात थे. बीती रात्रि हार्टअटैक से उनका निधन हो गया. जिसके बाद बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय उनके शव को लाया गया जहां उत्पाद विभाग और होमगार्ड के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Please Share On

मां मथुरासिनी महोत्सव,परिवारिक ,सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे एवं बच्चियों ने बांधा समां

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के श्री माहुरी वैश्य पंचायत भवन परिसर में स्थापित कुलदेवी मां मथुरासिनी महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार की रात्रि माहुरी वैश्य मंडल समिति द्वारा एक परिवारिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन माहुरी समाज के अध्यक्ष ओमकार सेठ ,आलोक कुमार वैश्यकियार, श्याम चरण भदानी, अरविंद कप्सीमे, अभिनाश वैश्कियार , सत्येंद्र कुमार चरण पहाड़ी उर्फ मुन्ना, रितेश कुमार ,अजीत कुमार उर्फ गोरे सहित समाज के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जिसमें समाज की कई महिलाओं, बच्चे एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ माहुरी वैश्य समाज के महिला समिति द्वारा स्वागत गान से शुरू किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन लोहनी एवं जितेंद्र सेठ ने किया.जबकि मंच का संचालन निशांत कुमार वैश्कियार ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा लोहानी ने गीत ,संगीत के धुनों पर ‘ लागी मेरी तेरी संग लगी मेरे शंकरा ‘ वही रेयांश रंजन ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर ‘ नमः शिवाय ‘ के गीतों पर उपस्थित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया . इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले ईशिका, कृषा भारद्वाज, प्रिशा सेठ , रौनक कुमार के अलावे कई बच्चे एवं बच्चियों ने भी गीत, संगीत के माध्यम से देर रात तक झुमाए रखा. इस मौके पर माहुरी वैश्य समिति के अधिकारियों द्वारा गीत, संगीत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे एवं बच्चियों को शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष ओंकार सेठ ने समाज की सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक विकास होता है और समाज के प्रति अपने दायित्वों का बोध होता है। इस मौके पर रेशमी भदानी, ममता शाह, वीना ब्रहपुरिया, प्रतिभा देवी, प्रीति भदानी,पूजा चरण पहाड़ी, रंजना कुमारी, दीपा कुमारी, सुषमा कुमारी,मोनी वैश्यकियार ,अनिल कुमार साह ,राहुल कुमार वैश्यकियार,सौरभ कुमार कप्समें, अविनाश वैश्यकियार, आयुष भदानी ,प्रिंस कुमार, विशाल चरण पहाड़ी सहित समाज के काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Please Share On

ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया जाएगा आयोजन, मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Please Share On

Sheikhpura: ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच द्वारा सभी वर्ग के गरीब, किसान, मजदूर ,महिलाएं एवं बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन आगामी 19 मार्च को बरबीघा नगर क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन में किया जाएगा. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह भी शामिल होंगे.

इस संबंध में ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण बाबू समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करते थे. उन्हें के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी लोगो तक सेवा देने के लिए ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ शिविर में  पटना के प्रसिद्ध जनरल फिजीशियन, सर्जन, बच्चों एवं महिला डॉक्टर की टीम डॉक्टर सहजानंद सिंह के नेतृत्व में मरीजों के सेवा में उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा पटना के चंडीगढ़ नेत्रालय द्वारा आंखों एवं मोतियाबिंद  के लिए डॉक्टर के टीम उपलब्ध रहेंगे. स्थानीय स्तर पर बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के टीम भी रहेगी. मरीजों के विभिन्न प्रकार की बीमारियों के जांच के अलावा मुफ्त में दवाइयां ,चश्मे भी संगठन के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. बरबीघा के एसआरएल जांच घर के द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों का खून, ब्लड प्रेशर, शुगर की निशुल्क जांच की जाएगी. संगठन से जुड़े लोगों के तो रहा इसकी सफलता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

Please Share On

मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की जब्ती

Please Share On

Desk: इस वक्त तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई के दवाब में आकर सरेंडर कर दिया है. दरअसल आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी.

बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई के बाद दबाव में आकर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही  है. बता दें, आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु मामले से जुड़ी फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के मामले में इओयू मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. मनीष कश्यप के खिलाफ धारा 153/153 (ए)/153(बी) / 505 (1)(बी) / 505 (1) (सी) 468/471/120(बी) भादवि एवं आइटी एक्ट 2000 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Please Share On

बिहार बोर्ड की क्या है पूरी तैयारी?  कब आएगा रिजल्ट, यहां देखें डिटेल

Please Share On

Desk: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल यानी 19 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र जो भी BSEB इंटर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. हालांकि, बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी करने की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.

इसके अलावा Bihar Board 12th Result जारी होने के बाद छात्र सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया जाएगा. BSEB 12th 2023 के सभी जिलों के टॉपर्स का फिजिकली वेरिफिकेशन किया गया था. सभी स्ट्रीमों के टॉपर्स का वेरिफिकेशन का काम भी समाप्त हो चुका है. आईटी सेल की तरफ से हरी झंडी मिलते ही तारीख की घोषणा की जाएगी.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12वीं के कुल 69,44,777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था. बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किया गया था. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए कुल 123 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे.

Please Share On

दोस्त से शख्स ने लिया था 1 हजार उधार, नहीं देनें पर 10 दोस्तों के साथ मिलकर मार दी गोली

Please Share On

Desk: नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटूछतनी में हुए रौशन हत्याकांड में नौबतपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एएसपी फुलवारीशरीफ मनीष कुमार सिन्हा ने करते हुए बताया कि महज एक हजार रुपये बकाया के लिए उसके ही साथियों ने गोली मारकर हत्या की थी. इस मर्डर केस को अंकित और उसके साथ 10 युवकों ने अंजाम दिया था.

एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या में शामिल नौबतपुर रेगानिया के रहनेवाले अंकित कुमार, भगवतीपुर बिहटा के पिंटू यादव, कन्हौली के रहनेवाले बिट्टू और अंकित कुमार के साथ एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है. घटना नवलपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतरी गांव में 7 मार्च को घटित हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू कर दिया. विशेष टीम में नवलपुर थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान और जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार के साथ पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.

इस मामले में जब पुलिस की दबिश बड़ी तो इस केस के प्राथमिकी अभियुक्त और मुख्य आरोपी अंकित कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जब उससे पूछताछ की गयी तो ये बातें खुलकर सामने आई कि मृतक का ₹1000 बकाया था. इसी को लेकर के अंकित कुमार ने अपने 10 साथियों को लेकर हत्या की साजिश रची और पलटू चटनी के पास उसे घेर कर हत्या कर दी. दो गोली उस पर चलायी गयी थी जिसमें एक गोली उसके छाती में लगी और उसकी मौत हो गई.

Please Share On

पुलिस की शर्मनाक हरकत, घूस नहीं दी तो चेहरे पर पेशाब कर की पिटाई

Please Share On

Desk: दिल्ली पुलिस के कर्मियों की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों समेत सात लोगों ने दो मांस विक्रेताओं की कथित तौर पर पिटाई कर लूटपाट की. यह घटना 7 मार्च को आनंद विहार इलाके में हुई, जब दोनों शख्स अपनी कार से जा रहे थे और एक स्कूटी से उनकी कार टकरा गई. पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर ‘गौ रक्षकों’ के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों के चेहरे पर पेशाब कर दी और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में चार दिन बाद केस दर्ज किया गया. हालांकि पीड़ित ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया था. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें से एक सहायक उप निरीक्षक भी शामिल है.

एफआईआर के मुताबिक, गाजीपुर बूचड़खाने में मीट सप्लायर नवाब अपने चचेरे भाई शोएब के साथ अपनी कार में मीट ले जा रहे थे. वे मुस्तफाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे, लेकिन आनंद विहार के पास उनकी कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी सवार ने उनसे चार हजार रुपये हर्जाना मांगा. तभी एक पीसीआर वैन वहां पहुंची और एक पुलिसकर्मी ने मीट सप्लायर्स से 2500 रुपये लिए और स्कूटी सवार को दे दिए. प्राथमिकी में कहा गया है कि, पुलिसकर्मी ने तब मीट सप्लायर्स से 15,000 रुपये की मांग की और भुगतान न करने पर उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी दी. पीड़ितों का आरोप है कि पीसीआर वैन में सवार पुलिसकर्मियों ने चार अन्य लोगों को बुलाया और उन्हें सुनसान जगह पर ले गए. प्राथमिकी में नवाब के हवाले से कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें और उनके चचेरे भाई को बांधकर रखा और मारपीट कर चाकू से उनके हाथ काटने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनके चेहरे पर पेशाब भी कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों के हाथ-पैर और पीठ में चोटें आई हैं और उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. 10 मार्च को जबरन वसूली और जानबूझकर चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं. हालांकि प्रारंभिक जांच के अनुसार एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिन्हें पूछताछ होने तक निलंबित कर दिया गया है.

Please Share On

पत्रकार अपहरण मामले में आधा सच जानते हैं आप, पूरा सच ना तो किसी ने बोला ना ही किसी ने दिखाया..जानिए असली कहानी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा में कल यानि शनिवार को एक पत्रकार का अपहरण कर लिया गया. फिर नाटकीय तौर पर वो पत्रकार अर्जुन टॉकीज के पास मिला. पत्रकार ने एफआईआर में लिखा कि पुलिस ने उसे डुमरी गांव के चिमनी से बरामद किया है वहीं उसी पत्रकार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो कह रहा है कि उसे शंकु ने एक बाइक पर बिठाकर डुमरी से बरबीघा पहुंचाया है. सच क्या है ये तो पुलिस पता कर लेगी लेकिन इसके बाद जो बरबीघा में हुआ वो वाकई में ऐतिहासिक रहा…खुद को ईमानदार कहने वाले इमान के पक्के शेखपुरा जिला के पत्रकार ने कल जाने अनजाने में बहुत बड़ी नाइंसाफी कर दी….

दरअसल कल जैसे ही खबर उड़ी कि एक पत्रकार का अपहरण कर लिया गया है सभी पत्रकार थाना में धरने पर बैठ गए. बरबीघा के सभी प्रकांड पत्रकार तो धरना पर बैठे ही साथ ही शेखपुरा भी बुलावा भेजा गया कि आप लोग भी आइए सभी को एकता दिखानी है. वहां से भी टोपी और सूट बूट वाले पत्रकार दौड़े दौड़े आए. बरबीघा के पत्रकार उमेश जी भी आंदोलन में हिस्सा लेने गए वहां पर जिस पत्रकार का अपहरण हुआ था उसने वार्ड मेंबर रौशन कुमार के इशारे पर उमेश जी को पीट दिया. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तैर रहा है. उसके बाद उमेश कुमार तो अपने घर चले गए लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि एक पत्रकार के साथ क्या पक्षपात नहीं हुआ. जो पत्रकार रो रहा है…. चीख चीखकर कह रहा है कि सर हमको मार के बर्बाद कर दिया है वहीं पत्रकार एक नेता के इशारे पर इतना हिंसक हो गया कि दूसरे पत्रकार को पीट दे…उसकी गलती क्या थी…इसके बाद भी पत्रकार लोग वहां पर एक पक्ष के लिए धरना पर बैठे रहे…वहीं दूसरे पक्ष जो कि उमेश जी का है उसके लिए सामने कोई नहीं आया…और खबर ये भी मिल रही है कि उमेश जी पर भी अपहृत पत्रकार ने केस किया है…

इस कहानी का वैसे तो सच पूरा बरबीघा जानता है कि लेकिन आखिर कल ऐसा क्या हुआ…दरअसल कल उपसभापति के पति ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के ऑफिस में उपसभापति के चैंबर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया है. जिसका आईडी पासवर्ड वार्ड मेंबर रौशन कुमार के पास है…हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. लेकिन जैसे ही सभी लोग नगर परिषद के नीचे आए तो एक पुलिस की गाड़ी वहां पर लग गई. पुलिस ने कहा कि हमे सूचना मिली थी यहां पर कुछ लोग हंगामा कर रहे है. पुलिस नगर परिषद के अंदर गई और वहां जांच पड़ताल करने के बाद बाहर आई. पुलिस ने पत्रकार को बयान दिया है कि नगर परिषद में कही भी किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं है किसी प्रीतम ने गलत कॉल किया है. यहां मामला शांत है. अब ताज्जुब की बात ये है कि नगर परिषद के मुख्य क्लर्क नागेंद्र कुमार ने केस किया है कि नगर परिषद में तोड़ फोड़ की गई है. सरकारी काम में बाधा डाला गया है…अब समझने वाली बात ये है कि पुलिस ने जिस जगह को वेरिफाई करके क्लीन बता दिया वहीं से एक सरकारी कर्मचारी केस करता करता है कि तोड़ फोड़ हुई है…ये टोटल कुर्सी की लड़ाई है.

तो अब सवाल उठता है कि आखिर सच क्या है…बताये आपको सच क्या है…सच ये है कि ये लड़ाई नगर परिषद चुनाव में हुए रिजल्ट का परिणाम है…एक गुट में शंकु कुणाल हैं वहीं दूसरे गुट में खुद रौशन हैं…सच ये है कि आज रौशन कुमार मात्र एक वार्ड मेंबर हैं लेकिन उनको लगता है कि हम की चेयरमैन हैं…सच ये है कि अपहृत पत्रकार निशिकांत गिरी ने दो नेताओं की लड़ाई में खुद का बदला इस मौके का फायदा देखकर उमेश से ले लिया…पत्रकारों ने भी उस युवा पत्रकार का साथ दिया जो उनको वीडियो और खबर संकलन करके देता है…क्योंकि ये भी सच है कि बरबीघा में उमेश उभरते हुए पत्रकार हैं जो लगातार अलग अलग जगहों पर जाकर स्टोरी कवर करते हैं…पुराने पत्रकार जिन्हे कुर्सी तोड़ने की आदत लग गई है उसे उमेश खबर नहीं देता है…इसलिए उमेश के पत्रकारिता कैरियर को खत्म करने के लिए सभी पत्रकार एकजुट हो गए और केस हो जाने के बाद भी मौन रहे…फाइनली एक बात ये है कि उमेश पर केस किया गया है क्या उसके लिए सभी पत्रकार धरना पर बैठेंगे ? यदि नहीं बैठे तो आप समझ सकते हैं कि असली मामला क्या है…….

Please Share On