सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, बैठकों में शामिल कई नेता भी निकले संक्रमित

Please Share On

Desk: सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है. रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं. सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को कल शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं.

सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं. सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून से पहले सोनिया ठीक हो जाएंगी. बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है. सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है.

सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने विशेष तौर पर मुझे कहा कि वो 8 तारीख को ईडी के सामने जरूर पेश होंगी.

Please Share On

झारखंड से इनोवा कार में शेखपुरा आ रही थी शराब की बड़ी खेप, पुलिस ने 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप लेकर 4 शराब तस्कर जिले में एंट्री कर रहे हैं उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर चारो को अरेस्ट कर लिया है.

आपको बता दें इन दिनों झारखंड से विदेशी शराब की तस्करी खूब हो रही है. शराब तस्कर लगातार वीआईपी कार से ही शराब की तस्करी कर रहे हैं लेकिन एसपी कार्तिकेय शर्मा की कुशल रणनीति के कारण लगातार शराब तस्कर धरे जा रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने दो कार को बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Please Share On

बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया बट सावित्री पूजा, महिलाओं ने की विशेष पूजा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सोमवार को सुहागिनों ने पति की लम्बी उम्र और सुख शांति के लिए वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. जगह जगह नव विवाहिताओं में वट सावित्री पूजा को लेकर खास उत्साह दिखने को मिला. पूजा के दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष को आम, लीची मौसमी फल अर्पित करते हुए कच्चे सूत से बांधते हुए परिक्रमा किया.

पूजा के बाद पंडित जी द्वारा कही गई वट सावित्री कथा भी महिलाओं द्वारा सुनी गई. ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन पड़ने वाले इस पर्व में सुहागिन महिलाओं ने पूजा की थाली सजाकर वट वृक्ष की  परिक्रमा की और फल-फूल चढ़ाकर सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु की कामना किया. व्रत के बारे में बाबा पंचबदन स्थान कुसेढ़ी के मुख्य पुजारी पंडित नवल किशोर झा ने बताया कि ज्येष्ठ अमावस्या तिथि को हिन्दू महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखती हैं.

शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत रखकर वट वृक्ष के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और संतान सुख प्राप्त होता है. मान्यता यह भी है कि इसी दिन सावित्री ने यमराज के चुंगल से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी. उसी दिन से यह पर्व चलन में आया. बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है. व्रत कर रही महिलाएं पाक पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी, कविता देवी, कोमल कुमारी,आदि ने बताया कि इस व्रत में महिलाएं वट वृक्ष को सावित्री के रुप में मानती है. पुरानी मान्यता के अनुसार, बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है. इसलिए लोग वर्षों से इसे देव वृक्ष मानते आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस वट वृक्ष के पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. महिलाओं ने बांस की टोकरी में सप्त धान, गेहूं, चावल, तेल, कांगनी समेत अन्य सामाग्री लेकर वट वृक्ष के नीचे बैठ कर पहले ब्रह्मा सावित्री और फिर सत्यवान सावित्री की पूजा किया.

Please Share On

लगातार चौथी बार शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अधिकारी ने कहा- कोई भेदभाव नहीं होगा, गलत हैं तो जेसीबी चलेगा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को फिर पुराना प्रखंड कार्यालय से लेकर पोस्ट ऑफिस के पास तक व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. आदेश के आलोक में जिन लोगों ने सड़क के किनारे लगी गुमटी या अपने दुकानों को नहीं हटाया उन्हें जेसीबी से हटा दिया गया.

इस दौरान विभिन्न दुकानों से पूर्व में दिए गए सूचना के आधार पर अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण लगभग ₹10000 का जुर्माना भी वसूला गया. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है. सड़क के दोनों तरफ बने नाले के बाद भी कई फ़ीट तक नगर परिषद की जमीन है, जिस पर दुकान बना लिया गया है. ऐसे सभी जगहों को चिन्हित करके नापी करवाने का काम किया जा रहा है.

नापी में नगर परिषद के जमीन पर बने हुए मकान या दुकानों को भी तोड़ने का काम किया जाएगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक पत्रकार के घर के आगे भी बने लोहे के सीढ़ी को हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दुकान के लगे करकट को भी जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नगर परिषद के सख्त रवैया से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On

देसी कट्टा के साथ 2 शख्स गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखपुरा थाना गस्ती टीम द्वारा 2 शख्स को कट्टा के साथ हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने जमुआरा गांव के सामने नीरपुर मोड के पास से दोनों को पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि जब गस्ती टीम वहां से गुजर रही थी तो सामने से गस्ती टीम को आता देख दोनों गिरफ्तार शख्स भागने लगे. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ. शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली गई जिसमें पुलिस ने 1 देसी कट्टा और 2 मोबाइल फोन दोनों के पास से बरामद किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार शख्स की पहचान साजन कुमार और बिजली कुमार के तौर पर की है. साजन कुमार के पिता का नाम अनिल चौधरी है वहीं बिजली कुमार के पिता का नाम अनिल यादव है.

Please Share On

बरबीघा में आईटीआई कॉलेज में शिक्षक हैं पिता, बेटे आशीष ने UPSC में लाया 23वां रैंक, परिवार में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura:  यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

नतीजे आने के बाद बरबीघा में भी खुशी देखने को मिली. वजह ये रही कि यहीं पर एक आईटीआई कॉलेज चलाने वाले हरेंद्र सिंह के बेटे ने बिहार का नाम रौशन कर दिया है. हरेंद्र सिंह के बेटे ने यूपीएससी में 23वां रैंक लाया है.

एक पोर्टल पर चल रही खबर के मुताबिक हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था. पटना के बिस्कोमान कॉलोनी में किराए पर रहकर वो अपने बच्चे को वहीं पढ़ा रहे थे. आशीष की शुरूआती पढ़ाई पटना के केशव विद्या मंदिर से हुई. 2011 में मैट्रिक पास करने के बाद 2013 में इंटर कंप्लीट किया और आईआईटी क्रैक कर लिया. आईआईटी बनारस के कॉलेज से पूरा करने के बाद आशीष ने पुणे में नौकरी ज्वाइन कर ली थी. लेकिन वो अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से नौकरी छोड़ दी और बैंगलोर में यूपीएससी की तैयारी करने लगा. आज आशीष ने अपना सपना तो साकार किया ही है साथ ही साथ अपने पिता का भी सपना पूरा कर दिया है.

Please Share On

3 साल की मासूम पोती के साथ सगे दादा ने किया रेप, 3 दिन से आरोपी पुलिस को कर रहा था गुमराह

Please Share On

Desk: बिहार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां अपने ही दादा ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए तीन साल की मासूम पोती को हवस का शिकार बनाया और रेप की घटना को अंजाम दिया. रेप की इस घटना के बाद आरोपी और उसका पूरा परिवार पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन मधेपुरा जिले में हुई इस घटना का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर लिया है.

मधेपुरा के सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ था. इस केस में मधेपुरा पुलिस के सामने जो तथ्य लाए हैं, वो चौकाने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक बच्ची के साथ उसके दादा ने ही दुष्कर्म किया था जो की घटना की रात यानी बीते 25-26 मई को पीड़िता के बगल में ही सोया था. 3 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी की इस घटना के बाद पुलिस को काफी गुमराह किया गया था. 3 दिनों तक इलाज और न्याय के लिए परिवार द्वारा भटकने की भी बात कही गई थी. जब मीडिया ने इस मामले को उठाया तो मधेपुरा के एसपी हरकत में आए और महज तीन घंटे में ही पूरे मामले का खुलासा हो गया और आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का अपना दादा ही निकला. दादा के इस कुकर्म को बच्ची की मां और गांव वाले भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, लिहाजा स्थानीय जनप्रतिनिधि इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

परिवार और लोगों के दावे के विपरीत पुलिस की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने मामले को दबाने की हर संभव कोशिश की लेकिन जब मामला हमारे संज्ञान में आयी तो त्वरित कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ अजय नारायण यादव को घटना स्थल पर भेजा गया जिसके बाद पुलिस के कुछ ही समय के अनुसंधान में सब कुछ सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दादा ने भी पुलिस के पास अपना गुनाह काबुल कर लिया है.

Please Share On

सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Please Share On

Desk: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है.

यूपीएससी मेंस परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. श्रुति शर्मा के बाद अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान और गामिनी सिंघला को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है. वहीं 80 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन के लिए रिकमन्ड किया गया है. इसके अलावा एक अभ्यर्थी का रिजल्ट अभी रोका गया है.

परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने 17 मार्च को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया था. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई 2022 तक लिए गए. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 भर्ती के जरिए, आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व ग्रुप ए व ग्रुप बी के 749 पदों को भरा जाएगा. हर वर्ष IAS, IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं. इस परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

Please Share On

पीएचडी विभाग का कर्मी बताकर सरकारी चापाकल उखाड़ने पहुंचे लोग, ग्रामीण बनाने लगे वीडियो तो सभी हो गए फरार

Please Share On

Sheikhpura: हाल ही में बरबीघा नगर क्षेत्र में शामिल हुआ खलीलचक गांव के मध्य विद्यालय में शनिवार की दोपहर कुछ लोग चापाकल उखाड़ने का प्रयास करने लगे. यह दृश्य देखकर वहां पर मौजूद एक युवक बिट्टू कुमार ने इसका विरोध किया. विरोध करने के बाद चापाकल उखाड़ रहे लोगों ने खुद को पीएचईडी विभाग का कर्मी बताया. लेकिन बिट्टू कुमार ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तब वे लोग वहां से भाग निकले.

मामले को लेकर बिट्टू कुमार और विद्यालय के शिक्षक सह ग्रामीण सुबोध कुमार ने बताया कि विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. बिना शिक्षक को खबर किए हुए टेंपू से आए कुछ लोगों ने दीवार फांद कर विद्यालय में प्रवेश किया और चापाकल उखाड़ने लगे. इसी बात का विरोध जब शिक्षक ने भी किया तब भी लोग वहां से दुम दबाकर भाग निकले. वहीं युवक बिट्टू कुमार ने बताया कि सबसे पहले गांव के चौधरी टोला और चौक पर स्थित खराब चापाकल को भी उखाड़ने का भी प्रयास किया गया.

वहां पर ग्रामीणों के विरोध के बाद जब उन लोगों की दाल नहीं गली तब वे लोग बंद पड़े सुनसान विद्यालय में घुस गए. शिक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि उन लोगों से आईडी कार्ड और आदेश पत्र का मांग भी किया गया लेकिन वे लोग कुछ नहीं दिखा पाए. इससे ग्रामीणों का शक गहराया. पीएचईडी विभाग के कर्मियों की आड़ में अन्य लोग चापाकल चुराने के इरादे से गांव पहुंचे थे.

Please Share On

पांची गांव में इस वजह से हुई थी प्लंबर की हत्या, वारदात की इनसाइड स्टोरी बेहद चौंकाने वाली है

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव में ईंट पत्थरों से कुचलकर एक पलंबर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिय है. हत्या क्यों हुई, कैसे हुई, कहा हुई वारदात की पूरी कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

पत्नी रहती थी बीमार, झाड़ फूंक करने वाले से हुई नैना चार
दरअसल मृतक चंद्रशेखर प्रसाद पटना में कहने को तो प्लंबर का काम करता था लेकिन उसका एक पेशा झाड़ फूंक वाला भी था. ऐसे में पांची गांव के रहने वाले संतोष स्वर्णकार की पत्नी रेखा देवी अक्सर बीमार रहती थी. संतोष भी पटना के अशोकनगर में पिछले 20 साल से अपने परिवार के साथ रह रहा था. अपनी बीमार पत्नी को दिखाने के लिए संतोष अक्सर चंद्रशेखर प्रसाद के पास जाने लगा. उसके बाद रेखा देवी की एक बीमारी तो ठीक हो गई लेकिन एक दूसरी बीमारी यानि प्रेम रोग हो गया. फिर दोनों ने ना तो दुनिया का बंधन देखा ना ही पति का प्यार. अक्सर चंद्रशेखर अब संतोष के ही घर जाकर रेखा देवी से प्यार करने लगा. हकीकत जब पति को पता चला तो उसने रेखा देवी को कई बार डाटा भी लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

संतोष की बेटी पर बुरी नीयत रखने के कारण चंद्रशेखर की हुई मौत
अब सवाल ये उठता है कि आखिर पति- पत्नी दोनों ने मिलकर चंद्रशेखर की हत्या क्यों की ? पुलिस की जो थ्योरी है उसके मुताबिक चंद्रशेखर रेखा देवी के साथ इश्क तो फरमा ही रहा था उसकी बुरी नीयत अब रेखा देवी के बेटी पर भी थी. वो उसके साथ भी संबंध बनाना चाहता था. जिसकी भनक संतोष और उसकी पत्नी को लग चुकी थी. इसके बाद संतोष और उसकी पत्नी ने एक प्लान बनाया और प्लान के मुताबिक चंद्रशेखर को पहले झांसे में लिया की आपसे करीबी मेरा कोई नहीं है. आप मेरे साथ गांव चलिए और मेरा बंटवारा करवा दीजिए.

दमभर शराब पिलाकर फिल्मी स्टाईल में मर्डर
चंद्रशेखर प्रसाद को अपने साथ लेकर पहले संतोष और उसकी पत्नी कतरीसराय लेकर आई. पति पत्नी ने अपने प्लानिंग के पहले फेज को पार कर लिया था. उसके बाद प्लानिंग की दूसरी कड़ी में पहले दारू का जुगाड़ किया गया. उसके बाद दारू की महफिल सजाकर संतोष और रेखा चंद्रशेखर को पूरा शराब पिलाते गया. कभी किसी कहानी का जिक्र किया जाता कभी पुराने दिन की दास्तान सुनाई जाती और इन सबके बीच संतोष और रेखा अपने कातिल प्लानिंग को पूरा करने की फिराक में चंद्रशेखर को इतना दारू पिला दिया कि उसे कुछ होश ही नहीं रहा. दारू पीने के बाद संतोष ने चंद्रशेखर से कहा कि चलिए अब पांची चलते हैं. उसके बाद आगे आगे चंद्रशेखर चल रहा था पीछे पीछे संतोष. संतोष ने देखा कि इससे बेहतर मौका नहीं मिलने वाला है. उसके बाद फिल्मी स्टाईल में गमछी में ईंट पत्थर भरकर उसे से पीट पीटकर चंद्रशेखर की हत्या कर दी और पुलिस को चकमा देने के इरादे से वहीं पर खून लगा शर्ट, जिंस, गमछा खोलकर फरार हो गया.

Please Share On