हत्या मामले में गिरफ्तार पति-पत्नी के बाद 4 बच्चे हो गए बेसहारा, गिरफ्तारी के बाद दिनभर थाने में रोते रहे चारो बच्चे

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव में ईंट पत्थरों से कुचलकर एक पलंबर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पति-पत्नी की गिरफ्तारी के बाद उनके चार बच्चे पूरी तरह से बेसहारा हो चुके हैं.

पटना में अपने माता पिता के साथ रहकर पढ़ाई करने वाली 16 वर्षीय मंजू कुमारी, 14 वर्षीय संजू कुमारी, 13 वर्ष की रानी कुमारी और 11 वर्षीय नीतीश कुमार को अब देखने वाला कोई नहीं है. बच्चों के ननिहाल में या फिर घर में दूर-दूर तक कोई रिश्तेदार नहीं बचा है. गिरफ्तारी के बाद दिनभर चारों बच्चे शेखोपुर सराय थाने में बैठकर रोते बिलखते रहे. भूखे प्यासे बच्चे को शेखोपुर सराय थाने के पुलिसकर्मियों ने ही खाना भी खिलाया. रो-रोकर बच्चे सिर्फ एक ही बात का रट लगाए जा रहे थे, गलती पापा ने किया है मम्मी को छोड़ दीजिए. यह करुणा भरा दृश्य देखकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के आलावे आसपास के लोगों का भी दिल पसीज गया.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से भी बातचीत किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों के दूर के रिश्तेदार का पता लगाया गया है. जल्द ही व्यवस्था करने के बाद बच्चों को रिश्तेदारों के हाथों में सौंप दिया जाएगा. बताते चलें कि लव सेक्स और धोखा के मामले में हुए सनसनीखेज हत्या का 5 दिन के बाद ही खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Please Share On

शारीरिक शिक्षक अनुदेशकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, शहरी क्षेत्र में तीन जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ पद रह गया खाली 

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में होने वाले शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की बहाली को लेकर अंतिम रूप से शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्रों में से दो शिक्षकों को जबकि शहरी क्षेत्र में एक शिक्षिका को नियुक्ति पत्र दिया गया.

प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वा के लिए काजल कुमार जबकि मध्य विद्यालय कुतुबचक के लिए प्रभात रंजन को जबकि नगर कार्यालय बरबीघा में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश द्वारा तेलकार मध्य विद्यालय के लिए निर्मला कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में दस पदों के लिए 124 आवेदन जबकि शहरी क्षेत्रों में चार पदों के लिए कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए थे.

12 मई को जिला मुख्यालय में हुए काउंसलिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मात्र दो जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए मात्र एक अभ्यर्थी पहुंचे थे.अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने के कारण शारीरिक शिक्षक अनुदेशक पद पर शेष पद रिक्त रह गया.पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य भर में कुल 8000 पदों पर बहाली होना था.डिप्लोमा इन योगा के साथ-साथ टेट पास अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते थे. उन्होंने बताया कि एक साथ काउंसलिंग के लिए कई जगह आवेदन देने की वजह से शिक्षक अभ्यर्थी शेखपुरा नहीं पहुंच पाए.शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के कारण ही जिले भर में कई पद रिक्त रह गया.

Please Share On

मेहुस में सांसद ललन सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, पाली गांव जा रहे थे ललन सिंह

Please Share On

Sheikhpura: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद माननीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मेहुस गांव होते हुए पाली गाँव जाने के क्रम में मेहुस गांव कॉलेज के निकट जदयू के पूर्व विधायक वर्तमान अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को माला पहनाकर बुके देकर भव्य स्वागत किया गया.

इस अवसर पर भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता पहुंच कर नारे भी लगाए. नीतीश कुमार जिंदाबाद. ललन सिंह जिंदाबाद. रणधीर कुमार सोनी जिंदाबाद. इस अवसर पर जयराम सिंह, अलोक मुखिया, .निवास सिंह. जिला परिषद सदस्य ललन जी साकेत सिंह अनिल सिंह माफो मुखिया.नरसिंह महतो. समशाद भाई. राहुल कुमार विनय महतो. बिनोद यादव.शम्भू यादव. नेता जी. प्रमोद चंद्रवंशी गोपाल जी  एवं और अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Please Share On

दलालों के मंसूबे पर फिरा पानी, गैरमजरुआ मालिक अब नहीं बेच सकते जमीन

Please Share On

Sheikhpura: जिले में गैरमजरूआ मालिक के समूचे प्लॉट के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इस रोक के बाद शेखपुरा और बरबीघा शहर समेत सभी ब्लॉकों में कई आलीशान भवन के मालिकों पर संकट गहराने लगा है.

जिला प्रशासन के द्वारा करीब एक महीना पहले यह कार्रवाई की गई थी. हालांकि इस कार्रवाई के बाद कई परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है. चूंकि शादी विवाह का समय चल रहा है ऐसे में कई लोग जमीन बेचकर भी अपना काम करते हैं लेकिन प्रशासन के इस फैसले के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

प्रशासन के इस फैसले के बाद शहर के जमीन दलालों के मंसूबों पर भी पानी फिर गया है. आपको बता दें हाल के दिनों में शेखपुरा और बरबीघा में गैरमजरूआ जमीन को दलाल सेटिंग करके बेच रहा था क्योंकि ये फैसला भी प्रशासन ने तब लिया जब कुछ दिन पहले शेखपुरा शहर के जमालपुर रोड स्थित जलापूर्ति पंप हाउस के पास सरकारी जमीन बेचने के बाद बवाल मचा था.

Please Share On

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

Please Share On

Sheikhpura: डीएम सावन कुमार  की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित बैठक आहुत की गई. सबसे पहले जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा विगत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन समीक्षा की गई, तथा निर्देश दिया गया कि गत बैठक के जिन बिन्दुओं पर अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त है उसका अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित पदाधिकारी को अबिलम्ब समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.

जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा बताया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट को लेकर 43 हजार रूपया एवं एम॰भी॰ एक्ट की अन्य धाराओं में 25 लाख 90 हजार 436 रूपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को प्रत्येक शनिवार को आपदा से बचाव के साथ-साथ सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार के लिए फलैक्स/होर्डिंग्स शीघ्र ही लगवाने का कार्य किया जा रहा है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एम्बुलेंस चालकों के मोबाईल नं॰ सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रदर्शित करा दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि 02 वाहन दुर्घटना मामलों में सहायता निधि के अंतर्गत 5 लाख रूपये का भुगतान मृतक के आश्रितों को दिया गया है. साथ ही 03 अन्य आवेदनों का भुगतान आवंटन राशि प्राप्त होते ही शीध्र कर दिया जायेगा.

जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा को निर्देश दिया गया है कि नुक्कड़ नाटक जैसे प्रचार सामग्रियों का उपयोग कर सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए. अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा को दुर्घटना स्थल क्षेत्रों को निन्हित करने का निदेश दिया गया साथ ही पथ निर्माण विभाग शेखपुरा को अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को हटाने का निर्देश दिया गया. हाल के समय में देखा गया है कि बरबीघा में सड़क दुर्घटना अधिक हुई है. विशेषकर गंगटी मोड़, मिशन चैक आदि में इस संबंध में स्पीड ब्रेकर बनाने का निदेश दिया गया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी बरबीघा को दुर्घटना से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा निर्देश दिया गया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने वाले मददगार व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन को अनावश्यक रूप से पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जायेगा. बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता शेखपुरा, सिविल सर्जन शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी शेखपुरा, कार्य, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग शेखपुरा, सहायक अभियंता ग्रामीण  कार्य विभाग प्रमंडल शेखपुरा, नगर परिषद् बरबीघा/शेखपुरा आदि थे.

Please Share On

DAV का आशिकबाज प्रिंसिपल, नर्स को पोर्न वीडियो भेजकर कहता था मजा आया ?, डीएवी ग्रुप ने किया सस्पेंड

Please Share On

Desk: डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल पर यौन शोषण का केस दर्ज होने के बाद डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा को डीएवी ग्रुप ने सस्पेंड कर दिया गया है. इनकी जगह, एसके राणा को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. जबकि बी जोन के डायरेक्टर एमके सिन्हा को फिलहाल एफ जोन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस मामले को लेकर भाजयुमो ने स्कूल के सामने प्रदर्शन कर प्राचार्य पर कार्रवाई करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. जमकर नारेबाजी भी की.

इधर, प्राचार्य का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने शुक्रवार को भी प्राचार्य की तलाश में छापेमारी की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. प्राचार्य के खिलाफ नर्स ने ही यौन शोषण का आरोप लगा अरगोड़ा थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें आरोप लगाया है कि प्राचार्य उसे वाट्सएप पर पोर्न वीडियो भेजता था. उससे वीडियो देखने की बात पूछा करता था. यहां तक कि ब्लड प्रेशर जांचने के लिए कमरे में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट को गलत नियत से छूता था. उसके गेस्ट हाउस में आरोपित ने उसके कपड़े फाड़ दिए और गलत हरकत की थी. पीड़िता के अनुसार आरोपित प्राचार्य उसे अक्सर शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता था. वाट्सऐप पर पोर्न वीडियो भेजकर अगले दिन पीड़िता से वीडियो देखने की बात पूछता था.

बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल पर पहले भी आरोप लग चुके हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर पुलिस में मामला दर्ज नहीं होने के चलते उस समय कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. डीएवी ग्रुप के पुराने कर्मी बताते हैं कि सिन्हा ने अपना करियर रामगढ़ जिले के गिद्दी इलाके के डीएवी से शुरू किया था. वहां भी इनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगे, लेकिन वहां से इनका दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया. डीएवी कपिलदेव सूत्रों ने बताया कि मनोज सिन्हा अपनी पावर की धौंस देकर कर्मचारियों को डरा कर रखता था. आवाज उठाने वालों को नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देता था. मनोज सिन्हा झारखंड जोन एफ का सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी भी थे. इस जोन में रांची, जमशेदपुर और खूंटी जिले के 10 महत्वपूर्ण डीएवी स्कूल आते हैं. इस पद से भी हटा दिया गया है.

Please Share On

निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी, उप मुख्य पार्षद बजाएंगे तबला वहीं पार्षद बजाएंगे हारमोनियम

Please Share On

PATNA : बिहार में भले ही यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि निकाय चुनाव कब तक कराए जाएंगे, लेकिन चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग ने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद का चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों के लिए इलेक्शन सिंबल की लिस्ट जारी कर दी है.

मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग चिह्न निर्धारित किए गए हैं. मुख्य पार्षद पद के लिए 32, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 21 एवं पार्षद पद के लिए 36 अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं. नगर निकाय (नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत) चुनाव- 2022 में उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे. कोई कप-प्लेट लेकर वोट मांगता दिखेगा तो काई, सीढ़ी, हारमोनियम, शंख, तराजू, कार और घोड़ा के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश करेगा. वहीं कोई हवाई जहाज और ऊंट की सवारी करता हुआ नजर आएगा.

मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चुनाव चिह्न:कप-प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला-चाबी, टमटम, प्रेशन कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्ब, जलता दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बॉक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख तथा सीढ़ी. उप मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चिह्न:गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, तबला तथा डोली.

 

कलम व दावात, ढोलक, टेम्पु, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीविजन, टार्च, डीजल पंप, टॉफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस चूल्हा तथा सेब जैसे चुनाव चिह्न पार्षद पद के लिए तय किए गए हैं वहीं 25 चिह्न सुरक्षित रखे गए. इनका उपयोग एक क्षेत्र में एक से अधिक उम्मीदवार होने या विशेष परिस्थिति में किया जाएगा. इन सुरक्षित चिह्नों में लट्टू, बगुला, हल, बरगद का पेड़, चौका-बेलन, टोप, लिफाफा, मक्का, कांच की ग्लास, अंगूठी, ट्रक, बांसुरी, भोजन की थाली, माचिस, हैंगर, कंघा, खल-मूसल, खुरपी, नारियल, बल्ला, फ्रॉक, गुड़िया, लेडीज पर्स, ब्रश तथा मोतियों की माला शामिल है.

Please Share On

जमीन विवाद मामले में हैं परेशान तो 11 बजे पहुंच जाइए आज बरबीघा थाना, डीएम साहब करेंगे निपटारा

Please Share On

Sheikhpura: सूबे के सीएम नीतीश कुमार अक्सर कई मंच से कहते रहते हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा क्राइम की वजह भूमि विवाद बनता जा रहा है. ऐसे में शेखपुरा के डीएम सावन कुमार एक अच्छी पहल की शुरूआत 28 तारीख से करने जा रहे हैं. 28 तारीख को डीएम सावन कुमार भूमि संबंधित विवाद के निपटारे के लिए बरबीघा थाना में मौजूद रहेंगे. उनके साथ जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा भी रहेंगे.

 

आपको बता दें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिनांक 28.05.2022 को 11.00 बजें पूर्वा॰ में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बरबीघा थाना में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

वहीं आमजनों से अपील भी की गई है कि जिन लोगों का बरबीघा अंचल कार्यालय से संबंधित भूमि विवाद के मामलें हो तो शनिवार 11.00 बजें बरबीघा थाना में उपस्थित हो.

Please Share On

बटलर ने तोड़ दिया बेंगलुरू का सपना, फाइनल में राजस्थान और गुजरात की होगी टक्कर

Please Share On

Desk: राजस्थान रॉयल्स ने क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल में जगह बना ली है. अब 29 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खिताब के लिए जंग होगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल के बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है.

क्वालिफायर-2 गंवाने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर यहां खत्म हुआ और टीम का सपना फिर से टूट गया है. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से मात दी है. क्वालिफायर-2 में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 157 का स्कोर बनाया था, जवाब में राजस्थान ने 19वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर इस स्कोर को पा लिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहला आईपीएल यानी 2008 में खिताब जीता था, उसके बाद टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. तब राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की अगुवाई में खिताब जीता था. आईपीएल-2022 शुरू होने से पहले ही शेन वॉर्न का निधन हुआ था, राजस्थान रॉयल्स सीजन की शुरुआत से ही शेन वॉर्न के सम्मान में गेम खेल रही है. ऐसे में अब टीम के पास शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देने का सबसे बेहतरीन मौका है.

जोस बटलर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच विनर साबित हुए. पूरे टूर्नामेंट में रनों की बरसात करने वाले जोस बटलर एक बार फिर बड़े मौके पर अपनी टीम के लिए सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे. जोस बटलर ने क्वालिफायर-2 में शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. जोस बटलर ने अपनी इस पारी में 60 बॉल खेलीं, जिसमें 106 रन बनाए. बटलर ने ही छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दर्ज कराई. अपनी इस पारी में जोस बटलर 10 चौके और 6 छक्के जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा.

Please Share On

इंदिरा आवास योजना में आवास सहायक पर धांधली करने का लगाया आरोप, दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिलेभर में इंदिरा आवास योजना में आवास सहायकों पर धांधली का आरोप लगातार लगता रहा है. लेकिन जिले के वरीय पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से इस योजना में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत उखदी गांव से जुड़ा हुआ है.

यहां के ग्रामीण मंजू देवी, पिंकी देवी, संजू कुमारी, रुकमणी देवी, वार्ड सदस्य विजय यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि मनमाने ढंग से आवास सहायक संजीव लोचन के द्वारा आवास वितरण किया जा रहा है. जिसको पक्का पक्का मकान या जिसके घर में सरकारी नौकरी है, वैसे लोगों को भी इंदिरा आवास योजना का लाभ आवंटित कर दिया गया है. जबकि जरूरतमंद लोगों से इंदिरा आवास योजना देने के बदले आवास सहायक द्वारा अपने दलालों के माध्यम से ₹20000 का डिमांड करवाया जा रहा है. घूस के तौर पर राशि का भुगतान नहीं करने पर बेहद जरूरतमंद लोगों को भी इस योजना से वंचित कर दिया गया है. ग्रामीण कृष्ण यादव ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास योजना दिलाने के नाम पर गांव के ही रामजन्म चौधरी को ₹6000 इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर दिया था.

चार वर्ष बीत जाने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिला. वर्तमान में भी सूची में नाम आने के बावजूद एक बड़ा रकम का डिमांड फिर से किया जा रहा है. गरीब मजदूर होने के कारण पैसा देने में असक्षम है, इसलिए उन्हें फिर से योजना से वंचित कर दिया गया है. हद तो तब हो गई जब गांव के ही शंभू यादव इस कुव्यवस्था के चक्की में 4 वर्षों से लगातार पीसने के बाद मीडिया कर्मियों के सामने फफक फफक कर रोने लगे. उनसे भी रामजन्म चौधरी के द्वारा इंदिरा आवास योजना दिलाने के नाम पर कई बार पैसा ठग लिया गया. वर्तमान में भी सूची में उनका नाम दर्ज है. लेकिन फिर भी उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

गांव में इस तरह के अनगिनत लोग हैं इंदिरा आवास सहायक के द्वारा डिमांड की पूर्ति नहीं होने पर योजना से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास सहायक संजीव लोचन गांव के कुछ दलालों के माध्यम से योजना में जमकर लूटपाट में मचा रहे हैं. वही मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वे खुद उक्त गांव में जाकर पूरी योजना का जांच पड़ताल करेंगे. किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि पाया जाता है तो संबंधित इंदिरा आवास सहायक पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On