हिना शहाब के राज्य सभा नहीं भेजे जाने पर ईमाम गजाली ने बढ़ा दिया शहर का पारा, कहा- फर्जी सेकुलरों ने दिखा दी अपनी औकात

Please Share On

Sheikhpura: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर अटकलों का बाज़ार समाप्त हो गया. आरजेडी कोटे से दो राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार को एलान हो चुका है. एक लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दूसरे फ़ैयाज अहमद का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल हुआ है. इधर, हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने को लेकर उनके समर्थक काफी मायूस हैं. वहीं, शेखपुरा के लोजपा(रामविलास) के नेता इमाम गजाली ने हिना शहाब को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है.

लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि मैं हमेशा से हिना शहाब के साथ हूं और रहूंगा. हालांकि मैं लोजपा का हूं लेकिन ऐसे सेकुलर जमात की हमेशा खिलाफत करूंगा जो सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना जानते हैं और जब टिकट देने की बारी आती है तो पैसे वालों को टिकट बांट देते हैं.

ईमाम गजाली ने पूरे बिहार के मुसलमानों को साफ संदेश दिया है कि डॉ शहाबुद्दीन साहब एक हस्ती थे. उन्होंने राजद के लिए, बिहार के लिए, सीवान के लिए क्या क्या नहीं किया लेकिन जब आज उनकी पत्नी को टिकट देने की बारी आई तो राजद ने एक पैसे वाले को टिकट दे दिया. हिना सहाब को राज्य सभा नहीं भेजना सरासर नाइंसाफी है. इमाम गजाली ने साफ कहा कि बिहार के मुसलमानों अब तो इन फर्जी सेकुलर को पहचानों. चिराग पासवान ही एक ऐसे नेता हैं जो सबके के साथ न्याय कर सकते हैं.

Please Share On

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू के गांव में स्कूल भवन की हालत खराब, गांव वालों ने डीएम से लगाई गुहार- स्कूल गिरा तो कई बच्चे मर जाएंगे डीएम साहब, कुछ कीजिए

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ सोनू का वीडियो वायरल हो रहा है वहीं एक जमुई की विकलांग लड़की का भी वीडियो वायरल हो रहा है. इन दोनों में एक बात कॉमन ये है कि शिक्षा व्यवस्था खराब रहने के कारण इनकी हालत खराब है. ऐसे में इन दिनों बिहार के पहले सीएम श्री बाबू के गांव से आज कुछ लोग डीएम सावन कुमार से मिलने जाते हैं और जो डीएम से डिमांड करते हैं उसको सुनकर हर कोई भौचक्का हैं.

माउर गांव के लोगों ने डीएम से अनुरोध किया है कि सर हमारे गांव में एक श्री बाबू की पत्नी के नाम पर एक स्कूल बना हुआ है. जो कि 70 साल पुराना है. भवन की हालत दयनीय हो गई है. हालत ये है कि वो भवन कभी भी गिर सकता है. सर आपसे अनुरोध है कि इसका कोई जल्द से जल्द उपाय कर दीजिए. गांव वालों ने तो यहां तक कह दिया कि सर यदि स्कूल टाईम में भवन गिरता है तो मान के चलिए की 60 से 70 बच्चों की मौत हो सकती है.

आपको बता दें कि मंथन भवन में माउर गांव का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम साहब से मुलाकात करने गया था. इस दौरान स्कूल व्यवस्था, बरबीघा में ट्रैफिक की व्यवस्था और माउर के नहर पर एक छिलका बनाने को लेकर भी बात हुई. हालांकि डीएम साहब ने अनुशासन दिया है कि जल्द ही सारी समस्या दूर हो जाएगी.

Please Share On

गर्मी की छुट्टी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने निकाली विश्व पर्यावरण दिवस की प्रभात फेरी, विद्यालय के प्रिंसिपल ने कही अहम बात

Please Share On

Sheikhpura: नवगठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय के मुख्य बाजार में स्थित जी एसएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गर्मी की छुट्टी होने के उपलक्ष्य में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता फैलाया. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के संचालक मंटू कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस जो हर वर्ष 5 जून को मनाया जाता है उससे पूर्व विद्यालय में गर्मी की छुट्टी होने की वजह से विद्यार्थियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें कहीं महत्वपूर्ण तथ्यों को बताया गया.

उन्होंने पर्यावरण दिवस को लेकर पर्यावरण के बारे में बताया कि पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है. परि + आवरण. ‘परि’ यानि चारों तरफ और ‘आवरण’ का मतलब घेरा हुआ. हमारे चारों और का वातावरण ही पर्यावरण कहलाता है.

पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मानते है. प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध विनाश, अधिक संख्या में जंगलों की कटाई, पर्यावरण प्रदुषण और Global Warming से बचाव तथा भविष्य में आने वाले खतरों को रोकने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस जागरूकता के तहत् उन्होंने बताया की अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है. साथ ही पौधा-रोपण का आयोजन भी किया जाता है. प्राकृतिक संसाधनों के विनाश की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हैं, जिससे सभी व्यक्ति संसाधनों का बचाव का आधुनिक समय में प्रदूषण की समस्या इतनी तेजी से बढ़ रही है, जिसका हमें अनुभव भी नहीं होगा. अगर ऐसे ही पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बढ़ते रहेगा तो, आने वाले कुछ वर्षों में हमलोगों को साँस लेना मुश्किल हो जायेगा.

Please Share On

औचक निरीक्षण के दौरान कारे पंचायत में डीएम ने पाई कई गड़बड़ियां, सीडीपीओ से जवाब-तलब

Please Share On

Sheikhpura: बृहस्पतिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन एवं उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड के कारे पंचायत का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में सुबह 08.20 बजें नवप्राथमिक विद्यालय मोची टोला कारे पहुंचने पर पाया गया कि 2 शिक्षक कार्यरत हैं. मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रूप से संचालित थीं. बच्चों की उपस्थिति अच्छी थीं. विद्यालय में छात्रों के अनुपात में कम शिक्षक थे. इस संदर्भ में डीईओ को निर्देश दिया कि बच्चों के समानुपातिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाए. सभी शिक्षकों को गुणवता पूर्ण अध्यापन पर बल देने का निदेश दिया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभुकों के योजनाओं जांच की गई. लाभुकों द्वारा डीएम को बताया  कि उन्हें द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त हो गई है. डीएम द्वारा ससमय प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कारे पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है. जन-वितरण प्रणाली कारे की दुकान के जाँच के क्रम में भारी मात्रा में खाद्यान्न का स्टॉक पाया गया जबकि जन-वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अबतक मई 2022 के खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है. डीएम द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनिमितता पाये जाने पर एसडीओ को दुकान की विस्तृत जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 144 पासवान टोला कारे के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि केंद्र पर बच्चे उपस्थित थें, कितु आंगनवाड़ी सेविका द्वारा बच्चों के पोषाहार एवं धात्री व गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाला टी॰एच॰आर॰ में गड़बड़ी की जा रही है. इस संबंध में डीएम ने सेविका को कड़ी चेतावनी दी साथ ही सी॰डी॰पी॰ओ॰ को आंगनबाड़ी केंद्रों के सही निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. ग्राम कारे में हर घर नली गली के तहत किये गये कार्य असंतोषजनक पाये गये. बीडीओ को सड़क पर बह रहे नाले का पानी के संबंध में इसके समुचित प्रबंधन हेतु कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Please Share On

नगर परिषद बरबीघा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मची अफरा-तफरी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद द्वारा गुरुवार को शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी कुछ दिनों तक यह अतिक्रमण हटाओ लगातार जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि बरबीघा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों के कब्जे के कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बरबीघा शहर के थाना चौक पुरानी शहर पोस्ट ऑफिस के पास झंडा चौक आदि जगहों पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है. कुछ दिन पूर्व माइक पर शहर वासियों को चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण कारी अपनी दुकाने सड़क के किनारे से नहीं हटाए.

इसके बाद सबसे पहले बुधवार को आंशिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन गुरुवार को पुनः जेसीबी के माध्यम से शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर दुकान सजाने वाले कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया गया. स्थाई रूप से बनाए गए कुछ दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया. इस दौरान तीन दुकानदारों से पंद्रह सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण फल तथा सब्जी विक्रेता व छोटे-मोटे दुकानदारों को अब काफी परेशानी होने वाली है. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी फुटपाथी दुकानदारों के लिए जल्द ही कोई ठोस व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने शहरवासियों तथा फुटकर दुकानदारों से सड़क के किनारे दुकान ना लगाने का अपील किया है.

Please Share On

पड़ोसी महिला को शख्स ने भेजा खत, न्यूड होकर एक फ्रंट और एक बैक का इमेज भेजो नहीं तो घर जला देंगे

Please Share On

Desk: एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली महिला को धमकी भरा खत भेजा और पत्र में लिखा कि अगर उसने न्यूड फोटो नहीं भेजे तो वह उसका घर जला देगा. महिला अपने बच्चे के साथ घर में रहती थी. महिला की ओर से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने 41 साल के गैरी ब्रैडवुड को अरेस्ट कर लिया है.

ब्रिटेन में रहने वाली महिला ने कहा कि वह अपने पड़ोसी की हरकतों से बेहद डरी हुई थी. उसका कहना था कि वो रात में सो भी नहीं पाती थी. महिला के मुताबिक उसका पड़ोसी उसे धमकी भरे लेटर भेजता था और उससे न्यूड फोटो की डिमांड करता था. आखिर में परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.

पीड़ित महिला के मुताबिक, एक शख्स उसके घर के बाहर लगे लेटर बॉक्स में धमकी भरे पत्र रख जाता था. पत्र में लिखा होता था कि अपनी न्यूड फोटो ईमेल के जरिए भेजो नहीं तुम्हारा घर जला दूंगा. हैंड राइटिंग देखकर पहले तो महिला को लगा ये किसी बच्चे की हरकत होगी. लेकिन बाद में हकीकत कुछ और निकली.  दरअसल, शख्स की पहचान डोर बेल के पास लगे कैमरे से हुई. महिला ने शख्स की फुटेज पुलिस को सौंपकर पूरा मामला बताया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गैरी ब्रैडवुड को पकड़ लिया. ब्रैडवुड ने हाथ से लेटर में लिखा था- ‘मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजो. एक फोटो फ्रंट की और एक बैक की, नहीं तो मैं तुम्हारा घर को जला दूंगा.

Please Share On

संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारपीट कर किया घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: शहर के दाल कुंआ खांड पर मुहल्ले में तीन सहोदर भाइयों के बीच संपत्ति बटवारा के विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने अग्रज 50 वर्षीय उमेश प्रसाद को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को पड़ोसियों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

घायल व्यक्ति खांड पर मोहल्ला निवासी स्व गौरी शंकर प्रसाद के पुत्र बताए  गए है. जहां घायल की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. इस बाबत घायल व्यक्ति के पड़ोसियों ने बताया कि घायल उमेश प्रसाद के दो छोटे भाई शेखपुरा से बाहर रहते हैं.

तीनो भाईयो के बीच संपत्ति का बंटवारा किया गया था लेकिन संपति बटवारे में सबों को हिस्सा बराबर बराबर न मिलने के कारण दोनो छोटे भाइयों में असंतोष उत्पन्न हो गया. इसी को लेकर पहले भाईयो के बीच नोकझोंक होने के बाद दोनो भाईयों ने लाठी से हमला बोलकर उन्हे घायल कर दिया. घटना के संबंध में घायल द्वारा पुलिस से अपने सहोदर दो भाई के विरुद्ध शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Please Share On

राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न, संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने की कवायद शुरू

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा राजद प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का बैठक संपन्न हो गया. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय राउत ने किया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधानसभा प्रतिनिधि सुनील कुमार वत्स, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव रामाश्रय पंडित आदि लोग उपस्थित हुए.

संगठन विस्तार के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में कई लोगों को पार्टी नए सिरे से जोड़ने का काम किया गया. इस बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर गोकुल राम, जगदीश ठाकुर तथा नरेश प्रसाद सचिव के पद पर रामजी प्रसाद,रविंद्र सिंह, सुदय सिंह तथा अशोक चौधरी बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रविशेखर तथा शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष के पद पर पवन पासवान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. इसके अलावा भी पंचायत स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा जिला महासचिव आदि पदों पर भी लोगों की नियुक्ति की गई.

कार्यक्रम के उपरांत राजद कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों की संख्या में लोगों को राजद पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के बीच खोई हुई जनाधार को पार्टी फिर से वापस पाने में सफल हो रही है. समाज के सभी जाति और धर्म के लोग अब राजद पार्टी से जुड़ कर एक नए समाज का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे हैं. इसके अलावा आगामी 30 मई को पटना में आयोजित होने वाले राजद पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा किया गया. जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस दिन शेखपुरा जिला से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर राजद को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर राजद के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष जूदागी यादव,अजय सिंह, गुड्डू कुमार,रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, चंद्रमौली यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

 

Please Share On

महिला की मौत मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झोला छाप डॉक्टर गिरफ्तार, महिला की मौत के बाद रातों रात बोर्ड उखाड़कर भागा था डॉक्टर

Please Share On

Sheikhpura: जिले की बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक झोला छाप डॉक्टर अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ये वहीं डॉक्टर साहब हैं जो महिला की मौत के बाद रातों रात हॉस्पीटल के बाहर से अपना बोर्ड तक उखाड़ कर ले गए थे.

आपको बता दें 14 फरवरी को शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी नीलम देवी को अहले सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद वहां कि आशा कार्यकर्ता पूनम देवी ने साजिशन सरकारी अस्पताल में भर्ती ना करवाकर बरबीघा नगर क्षेत्र के साकेत मोड़ के पास स्थित आम जनता क्लीनिक में भर्ती करवा दिया था. दोपहर तक नॉर्मल डिलवरी नहीं होने के बाद डॉक्टर ने बड़ा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. ऑपरेशन के बाद बच्चे की स्थिती तो ठीक थी लेकिन मां की हालत लगातार खराब होती गई. महिला का बल्ड लगातार चलता रहा. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से इस बारे में बताया तो डॉक्टर ने रेफर करने की बात की.

परिजनों ने उस समय बताया था कि मेरी बहू अस्पताल में ही मर गई थी लेकिन पिंड छुड़ाने के लिए एक एंबुलेंस बुलाकर हम सभी को बिहार शरीफ भेज दिया लेकिन जैसे ही बरबीघा के श्री बाबू चौक के पास पहुंचे हमको पूरा लग गया कि हमारी बहू की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें इस घटना को बरबीघा पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया था और लगातार जांच पड़ताल कर रही थी.

Please Share On

पीडीएस डीलर का असामयिक निधन, धरसेनी के रहनेवाले थे श्रीकांत सिंह

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के धरसेनी गांव निवासी जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर श्रीकान्त सिंह का असामयिक निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. उनके निधन पर फेयर प्राइस डीलर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में जिले के डीलर और पैक्स अध्यक्षों ने शोक व्यक्त किया है.

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि दिवंगत डीलर लम्बे समय से बीमार थे. चीनी की बीमारी के कारण उनके किडनी के जबाव दे देने के कारण पिछले चार वर्षो से लगातार प्रत्येक सप्ताह डायलेसीस पर थे.

मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल पहुचाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. बाद में उनके पार्थिव शरीर को नगर क्षेत्र शेखपुरा के तीन मुहानी स्थित उनके आवास पर लाया गया. जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन उन्हें गंगा तट ले गए.

Please Share On