एसटी/एससी मामलों के पीड़ितों को कोर्ट पहुंच कर गवाही देने पर मिलने लगा खर्च, सरकार के निर्देश पर योजना की शुरूआत

Please Share On

Sheikhpura: अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत न्यायालय में गवाही देने आने वाले पीड़ितों को सरकार द्वारा आने जाने और भोजन के लिए रुपए दिए जाने का काम शुरू किया गया है. सरकार के निर्देशों के आलोक में शेखपुरा में पहली बार इस योजना की शुरुआत की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति जनजाति निषेध अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौलेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि अभी तक इस योजना के तहत जिले में 10 लोगों को ढाई ढाई सौ रुपए यात्रा भत्ता के रूप में दिए जा चुके हैं. इन लोगों को यह राशि कल्याण विभाग द्वारा ऑनलाइन बैंक खाते में सीधे भेजा जा रहा है. गवाही देने आने वाले लोगों के आधार नंबर और बैंक विवरण लोक अभियोजक द्वारा प्राप्त कर उसे कल्याण विभाग को भेजा जा रहा है. इस आधार पर उनके खाते में राशि हस्तांतरित कर दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस विशेष अधिनियम के तहत पीड़ितों को सरकार द्वारा पचास हजार रूपए से लेकर पांच लाख रुपए तक की अनुदान राशि भी दी जाती है. गरीब और दलित दबे कुचले इन लोगों को न्यायालय में गवाही के लिए उपस्थित होने में खर्च होने वाले राशि के कारण बड़ी संख्या में लोग न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे थे. सरकार द्वारा इन गवाहों के सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.

Please Share On

बिहार विधान परिषद की 7 सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें किनका खत्म हो रहा कार्यकाल

Please Share On

Desk: बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है. 2 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा.

यानी इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 9 जून तक नॉमिनेशन होगा. इन सात सीटों पर 20 जून को वोटिंग होगा.

जिन विधानपरिषद सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा उनमें अर्जुन सहनी बीजेपी, मोहमद कामरान आलम जेडीयू, गुलाम रसूल बलियावी जेडीयू, रोजिना नाजिश जेडीयू, रणविजय कुमार सिंह जेडीयू, मुकेश सहनी वीआईपी और सीपी सिन्हा जेडीयू शामिल हैं.

नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2022 है. जबकि स्कूटनी की तारीख 10 जून 2022 तय की गई है. प्रत्याशी नाम वापस 13 जून 2022 तक ले सकते हैं. 20 जून को मतदान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगा. 20 जून 2022 को ही शाम में मतगणना होगा. 22 जून तक चुनावी प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी.

 

Please Share On

घोड़ा कटोरा में जंगल की सफाई के दौरान दिखा कुछ ऐसा की लोग हो गए हतप्रभ, लोगों ने कहा- यही है पूर्व MLA राजवल्लभ के अय्याशी का अड्डा

Please Share On

Desk: रेप कांड में सजा काट रहे नवादा से राजद के पूर्व MLA रहे राजबल्लभ यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. राजबल्लभ यादव के चर्चा में आने की वजह है सुनसान जंगल में मिला उनका ठिकाना और स्विमिंग पूल. जेल में बंद पूर्व विधायक का ये ठिकाना और स्विमिंग पुल बिहार के नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड के घोड़ा कटोरा गांव के पास मिला है. यहां जलाशय निर्माण के दौरान सुनसान और घनघोर जंगल के बीच एक स्विमिंग पुल पर जब लोगों की नजर पड़ी तो वो भी हैरान रह गए.

यह स्विमिंग पूल रेप कांड में जेल में बंद नवादा से राजद के पूर्व विधायक राजबल्लव यादव के द्वारा 7 साल पूर्व बनवाया गया है. बताया जाता है कि विधायक ने यहां काफी जमीन खरीदी थी उसके बाद ही यहां मकान और स्विमिंग पूल बनवाया गया था. कहा जा रहा है कि जंगल में बनाए गए इस ठिकाने का मकसद गलत कार्यों को अंजाम देना था.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मंत्री और राजद विधायक रहे राजबल्लभ यादव यहां जब भी आते थे तो इसी स्विमिंग पुल में स्नान करते थे और यहीं ठहरते भी थे. घनघोर जंगल की सफाई के दौरान टाईल्स मार्बल लगा स्विमिंग पूल बना देख हर कोई हैरान रह गया और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि गंगाजल उद्धव योजना के तहत जब गिरीयक के घोड़ा कटोरा में जंगल की सफाई कर जलाशय बनाने का काम शुरू किया गया तो जंगल के बीच एक अजीब सा मकान दिखाई दिया. जब ऊपर जाकर लोगों ने देखा तो स्विमिंग पूल मिला जिसमें टाइल्स-मार्बल लगा था. लोग इसे देखकर हैरान और हतप्रभ हो रहे हैं.

 

Please Share On

बरबीघा थाना में 28 तारीख को होगा कुछ खास, जानिए क्यों डीएम सावन कुमार रहेंगे 11 बजे से मौजूद  

Please Share On

Sheikhpura: सूबे के सीएम नीतीश कुमार अक्सर कई मंच से कहते रहते हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा क्राइम की वजह भूमि विवाद बनता जा रहा है. ऐसे में शेखपुरा के डीएम सावन कुमार एक अच्छी पहल की शुरूआत 28 तारीख से करने जा रहे हैं. 28 तारीख को डीएम सावन कुमार भूमि संबंधित विवाद के निपटारे के लिए बरबीघा थाना में मौजूद रहेंगे. उनके साथ जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा भी रहेंगे.

आपको बता दें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिनांक 28.05.2022 को 11.00 बजें पूर्वा॰ में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बरबीघा थाना में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

वहीं आमजनों से अपील भी की गई है कि जिन लोगों का बरबीघा अंचल कार्यालय से संबंधित भूमि विवाद के मामलें हो तो शनिवार 11.00 बजें बरबीघा थाना में उपस्थित हो.

Please Share On

बाढ़-सुखाड़ की स्थिती से निपटने के लिए प्रभारी सचिव असंगवा चुआ आओ ने डीएम सावन कुमार के साथ की बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओ पर हुई बात

Please Share On

Sheikhpura: जिले के मंथन सभागार में प्रभारी सचिव असंगवा चुआ आओ की अध्यक्षता में संभावित बाढ़/सुखाड़ 2022 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा संबंधित बैठक की गई. बैठक की शुरूआत करते हुये जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा शेखपुरा जिला का परिचय देते हुये बाढ़/जल-जमाव क्षेत्र के विषय में प्रभारी सचिव  को विस्तार से बताया गया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि घाटकुसुम्भा के 05 पंचायत व शेखपुरा अंचल के 02 पंचायत जल-जमाव से प्रभावित रहते है. जल-जमाव से प्रभावित पंचायत माफो, गगौर, पानापुर, डीह कुसुम्भा, भदौसी, महसार एवं पुरैना कुल 07 है. जल-जमाव से मुख्यतः फसलें क्षतिग्रस्त होती है.

जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि बाढ़/सुखाड़ की पूर्ण तैयारी कर ली गई है. सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर टीम का गठन कर लिया गया है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में वर्षों मापक यंत्र की मरम्मति कर ली गई है. बाढ़ राहत सामग्रियों का दर निर्धारण एवं आपूर्ति कर्ता का चयन कर लिया गया है. पशु चारा के लिए दर निर्धारण एवं आपूर्ति कर्ता को चयन कर लिया गया है.

सिविल सर्जन शेखपुरा द्वारा बताया गया कि आपदा से निपटने के लिए 13 प्रकार की दबाएं ओ॰आर॰एस॰, टेलोजन टैबलेट, बिलिचिंग पाउडर, डी॰डी॰टी॰ आदि उपलब्ध है. जिला पशुपालन पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि पशुओं की कुल 06 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है एवं कुल 40 प्रकार की दबा की आपूर्ति का आर्डर दे दिया गया है. पी॰एच॰ई॰डी॰ विभाग द्वारा बताया गया कि कुल चापाकलों की संख्या-11005 है. जिनमें 1192 चापाकलों की मरम्मति कर ली गई है. साथ ही नियमित रूप से शिकायत प्राप्ति के उपरांत चापाकलों की मरम्मति कराई जा रही है. आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत जिले के कुल संभावित जल-जमाव प्रभावित अच्छादित रक्वा 3000 हेक्टेयर हेतु 865 क्वीं॰ बीज की आवश्यकता होगी जिसमें से मक्का, तोरी एवं मसूर की उपलब्ध करा ली गई है.

आर॰डब्लू॰डी॰ विभाग द्वारा जल-जमाव प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ने हेतु ऑल वेदर रोड निर्माणधीन है. जिले में 06 आश्रय स्थल को चिन्हित कर लिया गया है जिसमें मध्य विद्यालय गगौर, मध्य विद्यालय डीह कुसुम्भा, उत्क्रमित विद्यालय बाउघाट, भदौसी, मध्य विद्यालय बाउघाट भदौसी, कस्तुरबा विद्यालय गगौर, सामुदायिक भवन पानापुर आदि है. अनुग्रहिक राहत के भुगतान हेतु परिवारों की सूची संबंधित पोर्टल पर अपलोड की जा रही है. निजी नावों से निबंधन का कार्य किया जा रहा है. लाईफ जैकेट की उपलब्धता है. पॉलीथीन शीट्स की अधियाचना जिला मुंगेर से की गई है. गोताखोरों एवं नावों चालकों को प्रशिक्षित किया गया है. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है जिसका दूरभाष संख्या-06341-223333 है जो 24 ग 7 सुचारू है. प्रभारी सचिव के द्वारा आपदा के पूर्व तैयारी को सुव्यवस्थित ढंग से करने को कहा गया ताकि क्षति कम से कम हो. प्रभारी सचिव, द्वारा पदाधिकारियों के बीच समन्वय को सबसे जरूरी माना उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी शेखपुरा के निदेश पर सभी पदाधिकारियों व विभागों को समन्वित होकर कार्य करना होगा. साथ ही ससमय कार्य करना जरूरी है स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार आवश्यक है. आम जनता में बचाव आश्रय, स्थल, दवा, खाद्यान्न उपलब्धता आदि को जानकारी जरूरी है. सरकारी सहायता का लाभ लाभुकों तक समसय पहुँचाया जाना जरूरी है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुये अपर समाहर्ता शेखपुरा द्वारा पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया. बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त शेखपुरा, अपर समाहर्ता शेखपुरा, सिविल सर्जन शेखपुरा, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, शेखपुरा, कार्यपालक अभियंता आर॰डब्लू॰डी॰ शेखपुरा कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी शेखपुरा, कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शेखपुरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, शेखपुरा के साथ-साथ पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.

Please Share On

Big Breaking: नीतीश सरकार ने 14 जिलों में नए DDC की पोस्टिंग की, शेखपुरा के उप विकास आयुक्त बने अरूण कुमार झा

Please Share On

Desk: नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इन सभी अधिकारियों को उप विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

मोहम्मद नैयर इकबाल को नवादा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. अभायेंद्र मोहन सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा को डीडीसी औरंगाबाद, सामान्य प्रशासन विभाग में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर कुमार को लखीसराय का डीडीसी बनाया गया है.

एडीएम वैशाली परितोष कुमार को जहानाबाद डीडीसी, चित्रगुप्त कुमार को वैशाली डीडीसी, मंत्री श्रवण कुमार के आप्त सचिव कौशलेंद्र कुमार को बांका का DDC, महेंद्र पाल को बक्सर, गजेंद्र कुमार सिंह को कैमूर, शशि शेखर चौधरी एडीएम पूर्वी चंपारण को जमुई , संतोष कुमार को खगड़िया, अखिलेश कुमार सिंह को समस्तीपुर का डीडीसी, रविंद्र कुमार उप विकास आयुक्त अरवल, सुधांशु कुमार सिंह को उप विकास आयुक्त शिवहर और अरुण कुमार झा उप विकास आयुक्त शेखपुरा के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Please Share On

भाई की मौत के बाद धमकी देकर भाभी से देवर ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Desk: यूपी के नोएडा में भाभी ने देवर पर जान से मार डालने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि देवर उसे डरा धमकाकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी शोएब सैफी को सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है. शोएब छिजारसी के सेक्टर-63 का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि 17 जनवरी 2020 को पीड़िता के पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद पीड़िता के अकेले होने का फायदा उठाकर शोएब लगातार अपनी भाभी को डरा धमका रहा था और जान से मारने की धमकी दिया करता था. पीड़िता ने इसका कई बार विरोध भी किया लेकिन देवर की धमकी के कारण वह चुप रही. देवर इसी का फायदा उठाकर उससे अक्सर रेप करता रहता था.

लेकिन अंत में परेशान होकर पीड़िता ने नोएडा के फेस-3 में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने शोएब सैफी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

Please Share On

शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से ब्रेजा कार में शराब ला रहे 4 शख्स को पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने एक बार फिर से झारखंड से शराब की बड़ी खेप ला रहे 4 शराब तस्करों को पकड़ लिया है. शराब तस्कर बढ़िया कपड़ा और महंगी गाड़ी में शराब की खेप लेकर आ रहे थे तो उन्हें लग रहा था भौकाल देखकर पुलिस उनकी गाड़ी की चेकिंग नहीं करेगी लेकिन शेखोपुरसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ 4 तस्कर को हिरासत में ले लिया है.

आपको बता दें हाल के दिनों में पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर नई नई तरकीब का ईजाद कर रहे हैं लेकिन एसपी कार्तिकेय शर्मा के बिछाए जाल में लगातार फंस रहे हैं. पुलिस की माने तो उन्हे जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ब्रेजा कार से शराब की बड़ी खेप लेकर जिले में एंटर कर रहे हैं. शेखोपुरसराय पुलिस ने वाहन चेकिंग कर 30 कार्टन शराब के साथ 4 तस्कर को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चारों शराब तस्कर अपना भेद खुलता देख फरार होने के मूड में थे लेकिन मौके पर चुस्त पुलिसकर्मियों ने चारों शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस की तरफ से चारों शराब तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Please Share On

फोन नहीं रिसिव करने पर बड़ी कार्रवाई, डीएम सावन कुमार ने पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता का वेतन किया बंद

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार कार्य में कोताही बरतने वालों की जमकर खबर ले रहे हैं. आज जिला पदाधिकारी के द्वारा उनके कक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा की गई. जिन योजनाओं में भूमि विवाद है, अपर समाहर्ता शेखपुरा को निष्पादन करने का निदेश दिया गया. सभी योजना निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण कराने का सभी कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया.

वहीं डीएम सावन कुमार ने पी॰एच॰ई॰डी॰ शेखपुरा का हेल्पलाईन नं॰ पर फोन रिसिव करने का निदेश दिया गया. फोन नहीं रिसिव करने तथा 20 दिन में पानी की समस्या समाधान नहीं करने के कारण जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा कनीय अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰ शेखपुरा का अविनाश कुमार का वेतन बंद कर दिया गया.

आपको बता दें डीएम सावन कुमार लगातार जिले में सुस्त पड़ी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं और किसी भी सूरत में ढील ढाल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों को छोड़ने के मूड में नहीं हैं.

Please Share On

बाढ़ से बरबीघा लौटने के क्रम में छठी कक्षा का छात्र रौनक गायब, घर में परिजन हो रहे परेशान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के बरबीघा-गोपालबाद बस स्टैंड से एक छात्र के गायब होने के सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि छठी क्लास में पढ़ने वाला छात्र रौनक बाढ़ से बरबीघा अपने मौसा के घर से आ रहा था.

बच्चे के पिता ने बताया कि रौनक बाढ़ में अपने मौसा के यहां रहकर पढ़ाई करता था. आज दोपहर में मौसा अरविंद शर्मा ने रौनक को बस पर बिठा दिया था. रौनक के मौसा पेशे से वकील हैं. गायब छात्र ओनमा गांव का रहने वाला है जिसके पिता का नाम राजेश सिंह है.

राजेश सिंह ने बताया कि रौनक के पास कोई फोन नहीं था. हालांकि बाद में जब वो बस स्टैंड गए तो वहां पता चला कि एक बच्चा यहां बैठा हुआ तो था लेकिन अब कहा है ये पता नहीं है. बच्चे के गुम होने के बाद परिजन शाम से काफी परेशान हैं और लगातार बच्चे की खोज कर रहे हैं. यदि किसी को इस बच्चे की खबर लगती है तो मोबाइल नंबर 9123266197 पर संपर्क कर सकते हैं

Please Share On