झाड़ फूंक के चक्कर में गुलशन बाबा को दिल दे बैठी बरबीघा की महिला, पति के प्यार को ठुकराकर जेवरात और 80 हजार लेकर हुई फरार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के सकलदेव नगर की रहनेवाली एक महिला एक ढोंगी बाबा के साथ फरार हो गई है. पीड़ित पति ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पति के मुताबिक उसकी पत्नी घर से जेवर और 80 हजार कैश लेकर फरार हो गई है.

पति के मुताबिक पिछले 12 साल से वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था . हाल के कुछ दिनों से उसकी पत्नी नवादा जिला के पकरीबरवां थाना के बलियारी गांव के रहनेवाले गुलशन बाबा के यहां झाड़ फूंक करवाने के लिए आने जाने लगी थी. जब से वो बाबा के संपर्क में आई थी तब से कुछ परेशान सी रहने लगी थी. पिछले 19 तारीख को सुबह 8 बजे पत्नी ने कहा कि वो अपनी बहन को बस स्टैंड पहुंचाने जा रही है इतना कहकर वो घर से निकली लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी है.

परेशान पति पहले तो कुछ घंटे इंतजार करता रहा लेकिन जब उसकी पत्नी नहीं आई तो वो परेशान होकर पत्नी को फोन करने लगा लेकिन फोन बंद बताने लगा. पति ने उसके बाद परिवार के कई लोगों से बातचीत कर अपनी पत्नी के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश करता रहा लेकिन सब जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी. बाद में घर की तलाशी लेने के बाद उसने पाया कि उसकी पत्नी गहने और 80 हजार कैश लेकर फरार हो गई है. पीड़ित पति अपनी पत्नी की खोज करते करते बाबा के गांव बलियारी भी पहुंचा जहां बाबा के परिजन ने बताया कि टेंशन मत लो पैसा जैसे ही खत्म होगा पत्नी वापस आ जाएगी. गुलशन सालों से कई महिलाओं के साथ ऐसा कर चुका है.

फाइनली पीड़ित पति ने परेशान होकर बरबीघा थाने शिकायत दर्ज करवाई है. पति ने पुलिस को दिए शिकायत में लिखा है कि मेरी पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए नहीं तो उसके साथ कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

धर्मउदय कुमार फिर बने आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के वार्ड नंबर 5 शेरपर गांव निवासी धर्मउदय कुमार को आम आदमी पार्टी का फिर से शेखपुरा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब में मिली अपार सफलता के बाद पार्टी ने बिहार में भी चुनाव के मद्देनजर संगठन विस्तार का काम शुरू कर दिया है.

इसके लिए विधानसभा, लोकसभा के साथ-साथ जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है. पार्टी के प्रति मेरी बरसों से निष्ठा को देखते हुए फिर से मुझे शेखपुरा जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व बिहार चुनाव प्रभारी सह विधायक अजेश यादव के सहमति से बिहार के संगठन मंत्री राहुल तंवर ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ साथ सभी संगठन प्रभारियों का अपने कार्यकर्ताओं की तरफ से भी आभार व्यक्त करता हूं.

धर्मउदय कुमार के पुनः शेखपुरा जिला का प्रभारी बनने के बाद कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी देखी जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता विपिन चंद्रवंशी राहुल कुमार अंजनी कुमार सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बताते चलें कि धर्म उदय कुमार बरबीघा में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं.

 

Please Share On

जमीन बटवारा के विवाद में युवक ने अपने ही पिता और सगे भाई को बेरहमी से पीटा, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: जिला के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगिया गांव में मंगलवार की संध्या जमीन के बटवारा के विवाद में युवक ने अपने ही पिता और सगे भाई को मारपीट कर बेरहमी से घायल कर दिया. इस संबंध में घायल पिता राधे पासवान ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र नवलेश पासवान जमीन बांटने को लेकर और अधिक हिस्सा पर कब्जा जमाने को लेकर अक्सर घर में झगड़ा करते रहता है.

मंगलवार की संध्या भी वह आसपास के गांव से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर राधे पासवान तथा उसके छोटा पुत्र सुभाष पासवान पर लोहा के रड तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. इस घटना में राधे पासवान उसका पुत्र सुभाष पासवान तथा एक महिला पारो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

ग्रामीणों के सहयोग से झगड़े को शांत कराते हुए सभी को इलाज के लिए सीएचसी शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया वही मामले को लेकर शेखोपुर सराय थाना में आवेदन भी दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है फिर भी मामले की जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

 

Please Share On

दीदी का दीवाना देवर निकला दगाबाज, शादी के एक दिन बाद पत्नी को छोड़कर हुआ फरार

Please Share On

Desk: हम आपके हैं कौन फिल्म का एक गाना दीदी तेरा देवर दीवाना काफी मशहूर हुआ था. इस फिल्म में देवर को अपनी भाभी के बहन से इतना प्यार हो जाता है कि वह उसके साथ शादी करके पूरा जीवन बिताना चाहता था. लेकिन, रील लाइफ से अलग बिहार के छपरा जिले से एक ऐसी रियल लाइफ स्टोरी सामने आयी है जहां दीदी का देवर दीवाना नहीं बल्कि दगाबाज बन गया.

दरअसल सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक युवती को अपनी दीदी के देवर से प्यार हो गया. जिसके बाद घरवालों की सहमति से दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई. लेकिन, शादी के ठीक एक दिन बाद पति अपनी पत्नी को चकमा देकर फरार हो गया. जब किसी तरह इस मामले में युवक से संपर्क किया गया तो उसने अपनी अपनी नई नवेली पत्नी को साथ रखने से भी इंकार कर दिया, जिसके बाद अब पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने दर्ज कराए मामले में बताया कि अब पति और ससुराल वाले दहेज में मांग रहे हैं. 2 लाख रुपए  नगद और बाइक नहीं देने पर साथ रखने और पत्नी मानने से युवक ने इंकार कर दिया है. दरअसल यह पूरी घटना छपरा के तरैया थाना के डुमरी छपिया गांव की है.

इस संबंध में पीड़िता डुमरी छपिया निवासी पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने जीजा के भाई गोपालगंज जिले के बरौली थाना के रतन सराय बलुआ टोला निवासी सोनू कुमार से डेढ़ वर्षो से प्यार करती है. दोनो एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते थे. एक दिन 14 अप्रैल की रात्रि सोनू उसके घर मिलने आया. तब हम दोनो को आपत्तिजनक हालत में कुछ ग्रामीणों ने देख लिया तो गांव में हंगामा हो गया. फिर स्थानीय सरपंच एवम मुखिया की अध्यक्षता में गांव में लोगों ने निर्णय लिया कि हम दोनों की शादी करवा दी जाए.  तब 15 अप्रैल को हम दोनों की सहमति से ग्रामीणों ने मढ़ौरा गढ़देवी मंदिर में हमारी शादी करवा दी.

Please Share On

अब शेखपुरा में नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमानी, डीएम सावन कुमार की कार्यशैली की खूब हो रही प्रशंसा

Please Share On

Sheikhpura: जिले में नए डीएम सावन कुमार के आते ही कई प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है. डीएम सावन कुमार लगातार अलग अलग ब्लॉक में जाकर काम का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दे रहे हैं.

जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा के अंतर्गत चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा के उपरांत स्थलीय निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा पचना तालाब, बरूई तालाब, मीठी तालाब व बरूई दिघी तालाब का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तालाबों की उड़ाही का काम प्राक्कलन एवं नियत समयानुसार नहीं किया जा रहा है. अतः इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा को कड़ी चेतावनी देते हुये अपने प्रवेक्षण में प्राक्कलन के अनुरूप व ससमय कार्य कराने का निदेश दिया गया.

दरअसल जिले में जब से सावन कुमार की पोस्टिंग हुई है वो लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है. कुछ दिन पहले बरबीघा ब्लॉक का औचक निरिक्षण करने के दौरान अंचलाधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई थी. आज शेखोपुरसराय ब्लॉक का निरीक्षण करने के दौरान कई काम की रफ्तार में सुस्ती देख भड़क गए और शेखोपुरसराय प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन बंद करने का निर्देश दे दिया है. आपको बता दें सावन कुमार ने 16 वर्ष बाद जनता दरबार चालू कराया और खुद उनके समक्ष पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.

Please Share On

डीएम सावन कुमार की बड़ी कार्रवाई, शेखोपुरसराय प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन हुआ बंद

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार के दिन शेखपुरा डीएम सावन कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड कार्यालय की सारी विधि व्यवस्था जाने का भी प्रयास किया.

इस दौरान उन्होंने कई आवेदन जो लंबित पड़े हुए हैं उसकी भी जांच की. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड संबंधित 564 आवेदन लंबित हुए पड़े हैं जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है. प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी कई महीनों से बंद पड़े हैं. जिसे लेकर उन्होंने बीडीओ को चालू कराने का भी आदेश दिया है.

डीएम को प्रखंड कार्यालय में देख कई ग्रामीण अपनी अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और प्रखंड कार्यालय में ही जिलाधिकारी ने हर एक समस्या पर ग्रामीणों के साथ बात की. इस दौरान प्रखंड के किशनपुर गांव का एक मामला पीएम आवास को लेकर जिला अधिकारी को किशनपुर के ग्रामीण ने दिया है. जिस आवेदन में यह बताया जा रहा है कि इंदिरा आवास योजना जो गलत जमीन पर उपभोक्ता निर्माण करा रहे हैं इस आवेदन को देखकर जिलाधिकारी ने आवेदनकर्ता को शुक्रवार को जनता दरबार में हाजिर होने के लिए कहा है.

डीएम के इस औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय और प्रखंड के अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा उन्होंने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि हमारी नजर प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा और सरकारी विधि व्यवस्था पर खास तौर पर रखी जा रही है. मैं सरकारी विद्यालय की विधि व्यवस्था को लेकर खुद ही स्कूल में पहुंचकर निरीक्षण कर रहा हूं और शेखोपुर सराय प्रखंड के तमाम स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की शिक्षा व्यवस्था में त्रुटि पाई गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड कार्यालय में आए तमाम ग्रामीणों ने डीएम की अनुशंसा किया की ऐसे अधिकारी जो शेखपुरा जिला में पहुंचे हैं जिन्होंने 16 वर्ष बाद जनता दरबार चालू कराया और खुद उनके समक्ष पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से  रूबरू हो रहे हैं. इनके इस नेक कार्य के लिए हम सभी ग्रामीण उनका धन्यवाद करते हैं.

 

Please Share On

कारे गांव के अतिकांत ने जिले का नाम किया रौशन, पहले प्रयास में क्रैक की कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कारे गांव निवासी रामचंद्र दास के पोते अतिकांत कुमार ने भारत-सरकार द्वारा आयोजित जूनीयर इंजीनियर (परीक्षा-2020) में परचम लहराकर जिले का नाम रौशन किया है. जिले के कारे गांव के निवासी रामचन्द्र दास के पुत्र मनोज कुमार के पुत्र अतिकांत कुमार (उम्र 23 वर्ष) ने कर्मचारी चयन आयोग, भारत-सरकार द्वारा आयोजित  जूनीयर इंजीनियर (परीक्षा-2020) में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने गाँव का नाम बढ़ाया.

20 मई 2022 को घोषित उक्त परीक्षा के परिणाम के आधार पर अतिकांत कुमार को भारत-सरकार का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) आवंटित किया गया है. उल्लेखनीय है कि अतिकांत कुमार ने अपनी बी०टेक. (सिविल) की पढ़ाई नेशनल इंस्टीत्यूट ऑफ़ टेक्नॉलोजी (NIT) सूरतकल कर्नाटक राज्य से वर्ष 2020 में पूरी की. वर्तमान में वे IIT दिल्ली में M. Tech की पढ़ाई कर रहे है.

विदित हो कि अतिकांत कुमार के पिता मनोज कुमार भारत-सरकार के जी० एस० टी० ( इंटेलीजेंस ) विभाग, बेंगलूरू में, सीनीयर इंटेलीजेंस ऑफ़िसर के पद पर कार्यरत हैं. अतिकांत कुमार की इस सफलता पर कारे गाँव के समस्त निवासी काफ़ी खुश हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है.

Please Share On

डीएम से पूर्व विधायक व जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने की मुलाकात, जदयू के कई नेता भी रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: जदयू जिलाध्यक्ष व शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में पार्टी का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी सावन कुमार से मिला. इस शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की मांग की.

वहीं जिलाधिकारी को संविधान के निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर भी भेंट की. इस मौके पर पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले के विकास के हर कार्य में उनकी पार्टी के कार्यकर्त्ता जिला प्रशासन की मदद करेंगे. जिलाधिकारी ने भी उन्हें सरकार की सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का भरोसा दिलाया. जल जीवन हरियाली सहित सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर भी उन्होंने भरोसा दिलाया.

इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष साकेत सिंह, ब्रह्मदेव महतो, प्रवक्ता प्रमोद चन्द्रवंशी, अरियरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद महतो, घाट कुसुंबा अध्यक्ष नरसिंह महतो,शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश जी, बिनोद यादव, विनय महतो, राहुल कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Please Share On

बरबीघा का बददिमाग दुकानदार, पीढ़ा खरीदने गई महिला को पहले दुकान के अंदर बुलाया, फिर चेन खोलकर दिखाने लगा अपना लिंग…

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कैमरा बैंक के निकट नीमी भवन के पास रविवार की संध्या उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक महिला दुकानदार पर खरीदारी के दौरान लिंग दिखाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगी.

बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत अंतर्गत एक गांव की निवासी महिला ने बताया कि वह खरीदने के लिए आए हुए थे. नीमी भवन के पास सड़क पर पलंग चौकी सहित, अन्य लकड़ी से निर्मित सामानों को बेचने वाले दुकानदार के पास महिला खरीदने के लिए गए हुई थी. अकेली महिला को देखकर सामान दिखाने के बहाने दुकान के अंदर बुलाया और जींस का चैन खोलकर अपना लिंग दिखाने लगा. इसके बाद महिला वहां चीखने लगी जिसके बाद वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला आनन-फानन में इसके बाद बरबीघा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची.

महिला की शिकायत पर बरबीघा थाना की पुलिस ने संज्ञान लिया और तुरंत महिला को लेकर दुकानदार के पास गए लेकिन भनक लगते ही तब तक दुकानदार वहां से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने तक मुख्य दुकानदार को पकड़ कर थाने लाया और पूछताछ शुरू किया. कई घंटे तक थाने में चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दुकानदार के चाहने वाले भी पैरवी करने पहुंच गए. इसके बाद महिला को काफी मान मनौव्वल के बाद प्राथमिकी नहीं करने के लिए राजी किया गया. मामले को देख रहे सब इंस्पेक्टर असलम खान ने बताया कि संबंधित दुकानदार से थाने में बुलाकर माफी मंगवाने के बाद महिला भी मान गई. उसके बाद एक बॉंड भरवा कर आरोपी को भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का निर्देश देते हुए छोड़ दिया गया.

Please Share On

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, लैंगिक समानता एवं लिंग निर्धारित जोखिम पर किया गया जनप्रतिनिधियों को जागरूक

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन सभागार में सोमवार को बरबीघा प्रखंड के चार पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्लान इंडिया के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण में सोमवार को तेउस, जगदीशपुर, कुटोत और सामस बुजुर्ग पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. लैंगिक समानता और लिंग आधारित जोखिम प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार प्लान इंडिया के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सरोनिता, रविंद्र कुमार आदि लोगों द्वारा किया गया.

दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहला दिन खेल के माध्यम से लैंगिक समानता की जानकारी, सुरक्षित प्रवास की समझ, पुरुष एवम महिला प्रवासियों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया. इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निवेश करने से लैंगिक समानता, गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. लेकिन लैंगिक समानता को तभी बढ़ावा मिलेगा जब सार्वजनिक स्थानों पर कार्य करने वाले महिलाओं और बालिकाओं के लिए हिंसा रोकने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा. समाज में महिलाओं के पूर्ण भागीदारी और उनके स्वास्थ्य से संबंधित संपन्नता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके महिलाओं को भी कदम से कदम मिलाकर समाज में आगे बढ़ने में प्रेरित करने के साथ साथ सहयोग करने का अपील किया. वही प्लान इंडिया की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सरोनिता से समाज में हो रहे महिलाओं के प्रति यौन हिंसा, घरेलू हिंसा और असमान पारिश्रमिक से संबंधित कानूनों को और मजबूती देने की बात बताई. महिला जनप्रतिनिधियों से उन्होंने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे इन सभी अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि समाज में आज भी बेटियां होने पर महिलाओं को घृणित भावना से देखा जाता है. इस तरह की मानसिक विकृतियों के कारण ही लैंगिक समानता को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है. समाज के लोगों को सोचना होगा कि अब बेटियां भी बेटों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है. खेल, राजनीति, बिजनेस, सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट सेक्टर सभी जगह बेटियों ने छाप छोड़ना शुरू कर दिया है. अतः जनप्रतिनिधियों को समाज में फैली की इन  कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करना होगा. लैंगिक समानता के बाद ही एक उन्नत समाज का कल्पना किया जा सकता है. इस मौके पर वार्ड सदस्य सदानंद सिंह गौतम कुमार रामप्रवेश महतो लालटूश यादव,अरुण कुमार, साहिरा बानो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On