बरबीघा के इस गांव में दबंगों की लड़ाई में बकरी का बच्चा हुआ अनाथ, कुछ दिन पहले चली थी गोली

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना इलाके के बेलाव पंचायत के पनयपुर गांव की ये खबर आजकल चर्चा में है. कुछ दिन पहले अलंग के विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई थी. उसमें एक गुट ने दूसरे गुट के एक शख्स को पांव में गोली मार दी थी. अब दूसरे गुट के लोग बदला लेने का ऐसा खतरनाक इरादा पाल बैठे थे कि मालिक की जगह एक बकरी को ही पीट पीट कर मार डाला.

आरोप लगाने वाले दूसरे गुट के अनिल कुमार ने बताया कि मेरी बकरी सुबह आठ बजे परती खेत में घास चर रही थी तभी मिट्ठू यादव, नवल यादव, महेंद्र यादव, चनचन यादव ने पुरानी दुश्मनी निकालने के इरादे से मेरी बकरी को पीट पीटकर मार डाला. मैंने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मुझे भी खदेड़ दिया. हालांकि मैं किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बकरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

शेखपुरा लाइव की खबर का असर, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले चालकों पर लगा जुर्माना

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना के द्वारा सोमवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस वाहन जांच अभियान के दौरान वैसे चालकों की जांच पड़ताल की गई जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर गाड़ी चला रहे थे.

सब इंस्पेक्टर असलम खान और पुलिस बल के द्वारा चलाए गए जांच अभियान के क्रम में चार ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को पकड़ कर थाने लाया और उसके बाद सभी का चालान काटा. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि सभी ट्रैक्टर चालकों पर पांच पांच हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस के इस कार्यवाई से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने विनम्र लहजे में गाड़ी मालिकों से भी निवेदन किया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिए नौकरी पर न रखे. ऐसा करने से ना केवल आपको आर्थिक नुकसान सहना पड़ेगा बल्कि सड़कों पर कई जिंदगियां अकाल मौत के गाल में समा जाएगी.

गौरतलब हो कि सिर्फ मई महीने में बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से अधिकांश दुर्घटनाएं ट्रैक्टर या फिर ट्रक चालकों की गलती की वजह से हुई है. इसी को देखते हुए अब पुलिस के द्वारा नियमित रूप से इस तरह का वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व विधानसभा प्रत्यासी मधुकर कुमार और स्थानीय लोगों ने मिर्जापुर के पास सड़क के किनारे खड़े होकर कई टैक्टर और ट्रक वालों को रूकवाकर ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछा था. जिस खबर को शेखपुरा लाइव ने प्रमुखता से दिखाया था.

Please Share On

बरबीघा पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, पुलिस ने आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर सोमवार को आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अब शराबियों को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.

इसी कड़ी में रविवार की देर संध्या अलग-अलग गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बभनबीघा गांव से मोनू कुमार और अरविंद कुमार नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला से राजाराम प्रखंड क्षेत्र के मलिलचक गांव से रविंद्र रविदास तथा संजय चौधरी जबकि पोलहरपर गांव से संटू यादव को गिरफ्तार किया गया.

सोमवार को सभी के खिलाफ बरबीघा थाना में मध्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. कोविड-19 जांच करवाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि जिले के सभी थानों के दौरा शराबियों को लेकर विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. इससे शराब पीकर सड़कों पर हंगामा मचाने वाले शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On

दिनकर नगर में महीनों से टूटा हुआ नाला जानलेवा हो रहा साबित, सोशल मीडिया पर घाटिया नाला निर्माण की भी हो रही खूब चर्चा, ठेकेदार ने लगाया साहब पर बड़ा आरोप

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में महीनों से टूटा हुआ नाला अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. दरअसल छः महीने पूर्व सड़क की पीसीसी ढलाई के बाद नाले का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. कुछ वर्ष पहले बना नाला का ढक्कन जहां-तहां से अब टूटने लगा है. इस खुले नाले में अक्सर मोटरसाइकिल और साइकिल चालक सहित पैदल लोग भी अंधेरे में गिर रहे हैं. कई लोग अपना हाथ पांव भी इस नाले के चक्कर में पड़कर तुड़वा चुके हैं.

सोमवार को भी उस मोहल्ले से गुजरने के कारण ट्रैक्टर का चक्का नाले में धंस गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर नहीं पलटा नहीं तो ड्राइवर और खलासी की मौत भी हो सकती थी. वही नगर परिषद में लगातार हो रहे घटिया निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर भी राजनीति गरमाई हुई है. समाजसेवी कुणाल कुमार के द्वारा दिनकर नगर में टूटे नाले को लेकर सोशल मीडिया पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष को दोषी बताया गया. फेसबुक पर डाले गए इस पोस्ट के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दिया. कुणाल कुमार ने आरोप लगाया कि ढक्कन निर्माण के दौरान निर्धारित मात्रा में सरिया नहीं देने के कारण निर्मित नाला समय से पहले टूट जा रहा है.

वही नगर परिषद के एक ठेकेदार राकेश कुमार ने सनसनीखेज आरोप आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर ही समाजसेवी को जवाब देते हुए बताया कि किसी भी योजना में नगर परिषद के द्वारा 25% तक कमीशन लिया जा रहा है. अगर कमीशन नहीं दिया जाता तो ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाता है. अब अगर 25% तक कमीशन नगर परिषद को ही जाएगा तो ठेकेदार किसी भी योजना में अच्छा निर्माण कहां से कर पाएंगे. ठेकेदार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद पर लगाया गई इस आरोप के बाद सनसनी मची हुई है. वही दिनकर नगर मोहल्ला के वासियों ने नगर परिषद से जल्द से जल्द टूटे नाले की मरम्मत करवाने की भी मांग किया है.

Please Share On

महिला के पति को बहला-फुसलाकर जमीन लिखाया, पति भी हो गया गायब, बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़िता ने दिया आवेदन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसियों के ऊपर पति को गायब कर देने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में रंजीत पासवान, अजय पासवान तथा विजय पासवान नामक व्यक्ति को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में पीड़िता ममता देवी ने बताया कि उसका पति मल्लू पासवान मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है. इसी का फायदा उठाकर विजय पासवान ने 11 मई को बहला फुसलाकर उसे कोर्ट ले जाकर गलत तरीके से अपने पत्नी के नाम से मेरे घर का रजिस्ट्री करवा लिया. जमीन रजिस्ट्री करवाने की बात महिला को उस समय पता लगा जब सोमवार को पड़ोसियों ने उसे घर खाली करने का आदेश दिया. पड़ोसियों ने रजिस्ट्री का कागज दिखाते हुए घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. महिला ने बताया कि उसे पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर खाली करवाने के बाद वह बच्चों समेत सड़क पर आ जाएगी. इसके अलावा महिला ने बताया कि पहले उसे लग रहा था कि उसका पति भटक कर कहीं इधर उधर चला गया है. लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा कि पड़ोसियों ने जमीन रजिस्ट्री करवाने के बाद उसके पति की हत्या करके लाश को गायब कर दिया है.

सोमवार को रोती बिलखती बरबीघा थाना पहुंची महिला ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर उसके पड़ोसियों को थाने में तलब किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस द्वारा हर संभव कार्रवाई महिला के हित में किया जाएगा. महिला ने एक डिसमिल में बने घर का मोटेशन रोकने के लिए अंचलाधिकारी को भी आवेदन दिया है. अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि तत्काल महिला के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित मौजा के कर्मचारी को आदेश दे दिया गया है. वहीं पुलिस भी महिला के गायब पति के बारे में पता लगाने में जुट गई है. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.

Please Share On

अस्पताल में इलाज के दौरान कंपाउंडर से हुआ प्यार, प्रेमी संग दो बच्चों की मां हुई फरार, पुलिस ने नाटकीय ढंग से पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला से गायब हुई दो बच्चों की मां की कहानी का शनिवार को पटाक्षेप हो गया. पुलिस ने आखिरकार महिला और उसके प्रेमी को जाल बिछाकर बरबीघा में ही धर दबोचा. कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जहां आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया वहीं महिला को उसके पति के हवाले कर दिया गया.

दरअसल नारायणपुर गांव की एक महिला की शादी बिहार शरीफ अंतर्गत धोबीबीघा गांव में हुई था. महिला को एक 3 साल की पुत्री और एक डेढ़ साल का दूध पीता बच्चा भी है. ससुराल में रहने के दौरान बच्ची की तबीयत खराब होने पर वह बिहारशरीफ स्थित शिशु आरोग्य निकेतन अस्पताल दिखाने गई थी. जहां अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर आलोक कुमार के संपर्क में महिला आ गई. करीब डेढ़ वर्ष तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत होता रहा और दोनों एक दूसरे के नजदीक आते गए. फोन पर ही साथ जीने मरने की कसमें खाई और 14 मई को महिला मायके से दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. इसके बाद लड़की के पिता ने बिहार शरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र आलोक कुमार के ऊपर पुत्री को अपहरण करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

घटना के दो दिन बाद बरबीघा पुलिस बिहारशरीफ स्थित लड़के के घर पर जा धमकी. पुलिस के दबाव को देखते हुए आखिरकार लड़के ने फिलहाल लड़की को शुक्रवार की संध्या बरबीघा थाना चौक के पास लाकर छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने बरबीघा थाना में रखकर लड़की के द्वारा लड़के को फोन करवा कर उसे पकड़ने का जाल बिछाया. पुलिस के दबाव में आकर लड़की ने लड़के को फोन करके वापस बुलाया. मौके की तलाश में बैठी पुलिस ने उसे बाईपास में धर दबोचा. पुलिस के समक्ष भी दोनों साथ जीने मरने की बातें करते रहे. हालांकि पुलिस ने शनिवार को कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में लड़की को पेश किया. कोर्ट के आदेशानुसार लड़के को जेल भेज दिया गया जबकी लड़की को पति के हवाले कर दिया गया.

Please Share On

बरबीघा के लिए संडे बना काल, भोरे भोरे मिर्जापुर के पास ट्रक ने महिला टीचर को कुचला, इलाज के दौरान मौत

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के मिर्जापुर के पास से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर बिहारशरीफ जा रही थी तभी सामने से आ रही ट्रक ने महिला के बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद महिला को बरबीघा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार हुआ.

प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अच्छे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन मिशन चौक पहुंचते-पहुंचते महिला की मौत हो गई.महिला के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महिला जमुई जिले के सिकंदरा की रहने वालीं हैं और पेशे से टीचर हैं.

आपको बता दें की पिछले रविवार को 3 बच्ची की सड़क हादसे में जान चली गई थी वही उसके पिछले रविवार को 7 लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई थी. आज सुबह फिर से एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है . मिर्जापुर के पास लगातार हादसा हो रहा है लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सो रही है.

 

Please Share On

सिगरेट पीते छात्रा की दोस्तों ने खींच ली फोटो, वायरल होने के डर से स्टूडेंट ने की खुदकुशी

Please Share On

Desk: मध्य प्रदेश के इंदौर में 11वीं क्लास की एक स्टूडेंट को सिगरेट पीने की वजह से जान गंवानी पड़ गई. हुआ यूं कि जब एक दिन यह लड़की सिगरेट पी रही थी, तभी कोचिंग के दोस्तों ने उसकी फोटो अपने मोबाइल में क्लिक कर ली थी. फिर उसी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. इस डर से छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, सिलिकॉन सिटी इलाके में रहने वाली एक लड़की शहर के नामी प्राइवेट स्कूल में 11वीं क्लास की स्टूडेंट थी. उसके पिता बच्चों के डॉक्टर हैं और मां पड़ोसी जिले बड़वानी में नर्स हैं.  सोमवार शाम को छात्रा के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. वहीं, छोटी बहन (10 साल) और भाई (4 साल) बिल्डिंग के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान छात्रा कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई. शाम को जब माता-पिता वापस आए तो उन्होंने बेटी फंदे पर लटकते देखा. हालांकि, तब तक लड़की की जान जा चुकी थी.

दरअसल, अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले शनिवार को छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि उसने एक दिन कोचिंग से छूटते समय अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी ली थी. उसी दौरान कोचिंग में ही पढ़ने वाले 2 छात्र और एक छात्रा ने अपने मोबाइल से उसका फोटो क्लिक कर लिया था. इसके बाद तीनों क्लासमेट उसे यह कहकर ब्लैकमेल करने लगे कि स्मोकिंग करने की फोटो तुम्हारे पापा-मम्मी को भेजेंगे. हालांकि, इस बात पर पिता ने बेटी को उसे माफ कर दिया था. लेकिन छात्रा को डर था कि दोस्त उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. जिसे लेकर वह तनाव में चल रही थी.

Please Share On

बरबीघा पहुंचे सांसद चंदन सिंह, कई शोकाकुल परिवार से मिलकर दी सांत्वना

Please Share On

Sheikhpura: नवादा सांसद चंदन सिंह ने आज बरबीघा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी शहर बरबीघा, धरसेनी, भदरथी, डुमरी इत्यादि गांव में धूमकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

आपको बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चंदन सिंह पहले पुरानी शहर के रहने वाले फेमस होमियोपैथ डॉक्टर दयानंद प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की. आपको बता दें कुछ दिन पहले दयानंद प्रसाद की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद फैजाबाद के रहनेवाले बालो पासवान के आवास पर गए. वहां से निकल कर चंदन सिंह ने सर्वा गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह के आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों से भी मुलाकात की. आपको बता दें हाल के दिनों में बरबीघा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. सांसद चंदन सिंह ने उन सभी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

सांसद चंदन सिंह ने अपने कार्यक्रम के मुताबिक डुमरी गांव में गुड्डू सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की. आपको बता दें कुछ दिन पहले गुड्डु सिंह का निधन सूरत में हो गया था. इसके बाद सांसद ने धरसेनी और भदरथी गांव जाकर भी शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की.

Please Share On

65 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव दफना रहा था 60 साल का बॉयफ्रेंड, अचानक आया हार्ट अटैक

Please Share On

Desk: एक शख्‍स ने पहले गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्‍या की. फिर खुद भी हार्ट अटैक से मर गया. उसे हार्ट अटैक तब आया जब वह अपनी गर्लफ्रेंड को घर के अहाते में दफना रहा था. एक खबर के मुताबिक, ये मामला अमेरिका का है. 60 साल के जोसेफ मैककिनन ने 65 साल की पैट्रिसिया डेंट की हत्‍या की. जोसेफ मैककिनन दक्षिण कैरोलिना के रहने वाले थे. उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्‍या ट्रेंटन में मौजूद घर में की. ये जानकारी एजफील्‍ड काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने दी.

ऑफिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने उन्‍हें सूचना दी थी कि कोई शख्‍स अचेत अवस्‍था में अपने अहाते में लेटा हुआ पड़ा है. इसके बाद जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्‍हें मैककिनन की लाश मिली. इस दौरान उन्हें एक लाश भी गड्ढे से मिली जिसकी पहचान पैट्रिसिया डेंट के तौर पर की गई है जो मैककिनन के साथ रहती थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये खुलासा हुआ है. वहीं, मैककिनन की मौत हार्ट अटैक से हुई, जो लाश को गड्ढे में दफनाने की कोशिश कर रहे थे. जांच अधिकारियों ने माना कि मैककिनन ने डेंट पर घर के अंदर ही हमला किया था. अधिकारियों का कहना है कि मैककिनन उसे एक बैग में डालकर गड्ढे में दफनाने जा रहा था. तभी उसे हार्ट अटैक आया होगा.

Please Share On