अब बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चलेंगे कोचिंग संस्थान, जानें नीतीश सरकार के बनाए नई नियमावली में क्या प्रावधान हैं

Please Share On

Desk: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सैकड़ों कोचिंग संस्थान हैं जिनमें ज्यादातर बिना रजिस्ट्रेशन के ही नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं. बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थान नियंत्रण एवं विनियमन अधिनियम वर्ष 2010 में लागू किया था, लेकिन 12 वर्षों के बीत जाने के बाद भी अभी तक इसके लिए अधिनियम नहीं बनाया जा सका था. बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद सरकार ने अब अधिनियम बनाने की कवायद तेज कर दी है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा कोचिंग संस्थान नियंत्रण एवं विनियमन नियमावली 2022 का प्रारूप बना लिया गया है और तत्काल इसे शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है. इस नई नियमावली को लेकर 31 मई तक लोगों से सुझाव मांगे गए हैं.

माना जा रहा है कि नियमावली लागू होने के 1 महीने के अंदर सभी कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा. सरकार के द्वारा 5000 का निबंधन शुल्क और रिन्यूअल करने के लिए 3000 तय किया गया है. साथ ही कोचिंग संस्थान को पढ़ाने वाले शिक्षक की योग्यता से लेकर फीस और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी पूरी जानकारी देनी होगी. नई नियमावली के अनुसार निजी कोचिंग संस्थान में भी पढ़ाने वाले शिक्षक कम से कम ग्रेजुएट होने चाहिए.

सरकार के द्वारा बनाए जा रहे हैं कोचिंग संस्थानों के लिए नई नियमावली को लेकर कई निजी कोचिंग संस्थान के संचालकों की अलग-अलग राय है. पटना के कई कोचिंग संस्थान के निदेशक का कहना है कि देर से ही सही, लेकिन सरकार ने सही निर्णय लिया है. सभी कोचिंग के संचालन के लिए नियमावली होनी चाहिए. एसओपी का पालन होना चाहिए.

Please Share On

बरबीघा के प्रख्यात समाजवादी नेता शिवकुमार ने लिखा पत्र, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीएम को भेजा सुझाव

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर तेजतर्रार जिला अधिकारी सावन कुमार को इसमें कमी लाने के उद्देश्य से सुझाव पत्र भेजा गया है. बरबीघा के प्रख्यात समाजवादी नेता तथा भूतपूर्व नगर अध्यक्ष शिव कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कई सारी मांगे भी रखी है.

पत्र के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि उचित ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. उन्होंने बरबीघा के गंगटी मोड़, श्री कृष्ण चौक,मिशन चौक तथा मिर्जापुर गांव के निकट सड़क के दोनों ओर से ब्रेकर देने का मांग रखा है. इसके अलावा दुर्घटनाओं का मुख्य स्थल होने के कारण संबंधित जगह पर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने संबंधी सूचना हेतु बोर्ड लगवाने का मांग किया. तेज गति से वाहन चलाने वाले से जुर्माना वसूलना तथा श्री कृष्ण चौक और मिशन चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, सड़क के किनारे सूखे पड़े वृक्षों की जल्द से जल्द कटाई, मुख्य बाजार में गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा करवाने, तथा नाबालिक बाइक चालकों से लगातार जुर्माना वसूली करने आदि का मांग भी किया गया है.

इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन के पास दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अगर कोई अच्छी तरकीब होने पर  उकसे भी जल्द से जल्द लागू करवाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि बिना प्रशासनिक सहयोग और लोगों की जागृति के दौरान दुर्घटनाओं पर रोक लगाना असंभव है. उन्होंने क्षेत्र के माता-पिता से भी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हाथ में बाइक ना देने का आग्रह किया. इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Please Share On

शराब के अलग-अलग मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद फिर से कर रहा था शराब का धंधा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने देसी शराब को लेकर अलग-अलग जगह छापेमारी करके 5 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले छापेमारी अहियापुर गांव में किया जहां से 2 लीटर देसी शराब के साथ शैलेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया.

दूसरी छापेमारी बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में मंगलवार की अहले सुबह किया गया. छापेमारी के दौरान बिंदेश्वरी चौधरी के पुत्र तुलसी चौधरी को 3 लीटर देसी शराब तथा शराब बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी थाना अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि तुलसी चौधरी के ऊपर पूर्व में भी देसी शराब का कारोबार करने का टाइम मुकदमा दर्ज हो चुका है.

वह हर बार जेल जाता है और जेल से छूटने के बाद फिर से शराब के धंधे में लिप्त हो जाता है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 जांच करवाने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.

 

Please Share On

पुत्री को अंधेरे में रखकर पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, अपनी सगी बेटी को बेवजह देता रहा बरसों तक पागलपन ठीक होने की दवाई

Please Share On

Sheikhpura: रुपयों की खातिर पुत्री के ससुरालवालों पर जूठा मुकदमा करने और फिर सुलह के नाम पर रुपयों की उगाही का एक सनसनीखेज मामला मंगलवार को शेखपुरा न्यायालय में देखने को मिला. इस बात का भंडाफोड़ ना हो जाए इसको लेकर पिता द्वारा अपनी सगी पुत्री को पागलपन ठीक होने के नाम पर गलत दवाई भी बरसों तक देने की बात सामने आई है.

एक पिता की इस घिनौनी करतूत का खुलासा खुद पुत्री ने ही कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज के समक्ष कर दिया. दरअसल यह मामला नालंदा जिले के कतरीसराय के रहने वाले संजय कुमार गुप्ता से जुड़ा हुआ है. पहले उसने अपनी पुत्री स्नेहा की शादी 5 वर्ष पूर्व पटना जिला के बाढ़ के मच्छरहट्टा निवासी दीपक कुमार के साथ किया था. दीपक कुमार से उसे एक पुत्री भी है. कुछ दिन बाद विवाहिता के पिता ने दीपक कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया और रुपया लेकर बाद में उससे सुलह कर लिया. उसके बाद अपनी पुत्री की दूसरी शादी पहले पति से बिना तलाक लिए हुए बरबीघा बाजार के मोहल्लापर स्थित दिलीप कुमार के साथ करवा दी. दिलीप कुमार रेलवे में बाणिज्य लिपिक पद पर गुमला में कार्यरत है.

अब स्नेहा के पिता ने पुन उसके दूसरे पति दिलीप कुमार के खिलाफ भी प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया और उससे मुकदमा उठाने के लिए पैसों का मोल जोल शुरु कर दिया. इस बीच विवाहिता के दूसरे पति दिलीप कुमार ने जिला परिवार न्यायालय में पत्नी को प्राप्त करने और साथ रखने के संबंध में एक वाद दायर किया. इस मामले को लेकर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मो हमसुद्दीन अंसारी ने विवाहिता और उसके पति को आमने-सामने बैठाकर पूरे वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान विवाहिता और उसके दूसरे पति दिलीप कुमार ने सारी बातें न्यायाधीश के समक्ष रखी. विवाहिता ने बताया कि उसे अपने पति के खिलाफ किए गए मुकदमे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बाद में न्यायालय ने दोनों को साथ रहने की सलाह देते हुए मुकदमे की सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है. इस बीच विवाहिता स्नेहा अपने दूसरे पति दिलीप कुमार के साथ ससुराल चली गई. पिता की करतूत सामने आने के बाद विवाहिता और असहज महसूस करते हुए अपने दूसरे पति के साथ आगे का जीवन निर्वाह करने को लेकर न्यायालय के समक्ष शपथ भी दायर किया है. अपने जिगर के टुकड़े संतान के जीवन को रुपया लेकर खिलवाड़ करने वाले पिता के इस करतूत की चर्चा सरेआम होने के बाद लोगों ने थू थू करना शुरू कर दिया है.

Please Share On

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजडीह के पास सड़क पर गिरा पेड़, अफरा-तफरी का माहौल, घंटों आवागमन हुआ ठप्प

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजडीह के पास सड़क किनारे लगे एक पुराना वृक्ष के गिर जाने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और उक्त पथ के दोनों तरफ से आने जाने वाले बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई तब उक्त पुराने वृक्ष को काटकर हटाया गया. जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से बहाल हुआ.

आपको बता दें कि उक्त विद्यालय के पास सड़क किनारे बहुत ही पुराना पीपल का पेड़ था, जो अंदर से काफी कमजोर हो गया था. जिसके कारण सोमवार के दिन दोपहर के बाद हवा के हल्की झोंके पर ही उक्त पीपल का पेड़ गिर गया. जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ आवागमन ठप हो गया और बाहनों लंबी कतारें लग गई.

हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वीडियो अरविंद कुमार को देने की कोशिश की, परंतु वे मोबाइल रिसीव नहीं कर पाये और अंततः इसकी सूचना थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार को दी गई तो वे अपने दल बल के साथ पहुंचे और उक्त पेड़ को काटकर सड़क के किनारे हटाया  तब जाकर आवागमन बहाल हो सका.

Please Share On

बरबीघा से परनामा मेला देखने गया था शख्स, बाइक उड़ा ले गया चोर, प्रशासन नहीं सुन रहा फरियाद

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के करमनचक के रहने वाले शख्स की बाइक परनामा से चोरी हो गई है. पीड़ित शख्स थाना का चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई उसकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है.

दरअसल सर्वा पंचायत के करमनचक का रहनेवाला शख्स बालमुकुंद सोमवार को रात 10 बजे मेला देखने के लिए सरमेरा थाना इलाके के परनामा गांव गया था. वहीं पर मेला स्थल पर होंडा साइन बाइक लगाकर शख्स मेला देखने के लिए चला गया. एक घंटे बाद जब वो वापस लौटा तो वहां पर उसकी बाइक खड़ी नहीं थी. वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की लेकिन सभी ने कहा उसे कुछ पता नहीं है. बालमुकुंद को इस बात का एहसास जैसे ही हुआ कि उसकी बाइक चोरी हो गई है वो सीधा थाना पहुंच गया.

सरमेरा थाना पहुंचने के बाद जब उसने अपने बाइक चोरी की रपट लिखानी चाही तो वहां कहा गया कि तुम्हारा थाना बरबीघा है वहां जाओ. जब बालमुकुंद बरबीघा थाना पहुंचा तो यहां थाना प्रभारी ने समझाया कि आपकी बाइक सरमेरा थाना इलाके से चोरी हुई है. ये मामला सरमेरा थाना का है और वहीं का प्रशासन आपकी मदद कर सकता है. फिलहाल बालमुकुंद चोरी की रपट लिखवाने के लिए सरमेरा थाना का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी फरियाद कोई सुन नहीं रहा है.

Please Share On

SP कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम ने 5 शराब तस्करों को पकड़ा, दो गाड़ी शराब बरामद

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र में SP कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल टीम ने इस दौरान 30 कार्टन शराब भी बरामद किया है.

पूछताछ के दौरान स्पेशल टीम को जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक गिरफ्तार शराब तस्कर झारखंड से शराब की बड़ी खेप जिले में ला रहे थे. गिरफ्तार शख्स से फिलहाल पूछताछ जारी है.

आपको बता दें इन दिनों SP कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम लगातार शराब तस्करों को दबोच रही है. हालांकि एक बात यह भी देखी जा रही है कि पुलिस की आंख में धूल झोंकने के मंशा से अब शराब तस्कर नए नए पैतरे आजमा रहे हैं. कभी ट्रैक्टर से शराब की तस्करी कर रहे हैं वहीं दूसरे स्टेट से हाई फाई गाड़ी से शराब की तस्करी करने में लगे हैं. अभी तक पुलिस की तरफ से जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक सन्नी कुमार, सूरज झा, आशीष कुमार शाह, नंदलाल यादव, प्रीतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Please Share On

गर्लफ्रेंड ने Whatsapp पर किया ब्लॉक, प्रेमी ने फांसी लगाकर दे दी जान

Please Share On

Desk: पंजाब के युवक ने प्रेम-प्रसंग में अमेरिका में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह गुरदासपुर के गांव भैनी मिया खान का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि शादी की बात करने पर प्रेमिका ने उसका मोबाइल नंबर व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया. इससे परेशान होकर उसने जान दे दी है. लड़के के घर वालों की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने लड़की से पूछताछ की.

गुरदासपुर का रहने वाला रेशम सिंह 2019 में नौकरी के लिए अमेरिका गया था. वहां से अपनी प्रेमिका से लगातार फोन पर बात करता रहता था. दोनों के बीच शादी को लेकर ज्यादा बातें होती थीं. वो विदेश से प्रेमिका के मांगने पर रुपये भी भेजता था. मृतक रेशम सिंह के परिवार वालों का कहना है कि रविवार को उनके बेटे ने अमेरिका से अपनी प्रेमिका को फोन किया और जल्द से जल्द भारत आकर शादी करने के लिए कहा. यह बात सुनकर प्रेमिका ने फोन काट दिया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. व्हाट्सऐप पर भी उसे ब्लॉक कर दिया. इससे परेशान होकर उसे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता की तरहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले पर SHO  मेजर सिंह ने बताया कि मृतक लड़के के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा 12वीं क्लास में पढ़ता था. इस दौरान उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई थी. साल 2019 में उनका बेटा रेशम सिंह अमेरिका चला गया. इस दौरान लड़की और उसके घर वाले उससे शादी का झांसा देकर रुपये मांगत रहे. जब रेशम ने शादी की बात की तो उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया. जिससे वो काफी परेशान हो गया और खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा. इस मामले पर गुरदासपुर पुलिस ने लड़की, उसकी मां और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मृतक परिजन अपने बेटे के शव का इंताजार कर रहे हैं.

Please Share On

विश्व दूरसंचार दिवस आज, जानिए इतिहास और महत्व

Please Share On

Desk: दुनियाभर में आज यानि 17 मई को वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे (विश्व दूरसंचार दिवस) मनाया जा रहा है. इस दिन के पीछे का उद्देश्य दूरसंचार प्रौद्योगिकियों को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करना है. साथ ही, दुनियाभर में डिजिटल डिवाइड को कम करने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करना भी है.

वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे डिजिटल अंतर को पाटने के लिए इंटरनेट और अन्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने की संभावनाओं को पैदा करने में जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए मनाया जाता है. यह एक-दूसरे के साथ संवाद करने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर देता है.

17 मई, 1865 को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना के बाद से ही 17 मई को पहले ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ के रूप में जाना जाता है. इसकी घोषणा तुर्की के अंताल्या में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ पूर्णाधिकार सम्मेलन में की गई थी. हालांकि, साल 2005 में इंफॉर्मेशन सोसाइटी पर हुए विश्व शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर 17 मई को वर्ल्ड इंफॉर्मेशन सोसाइटी डे के रूप में घोषित कर दिया गया. नवंबर 2006 में, तुर्की के अंताल्या में आईटीयू पूर्णाधिकार सम्मेलन (ITU Plenipotentiary Conference) में 17 मई को विश्व दूरसंचार और वर्ल्ड इंफॉर्मेशन सोसाइटी डे दोनों ही रूप में मनाने का फैसला किया गया.

विश्व दूरसंचार दिवस के लिए इस साल की थीम ‘वृद्ध व्यक्तियों और स्वस्थ उम्र बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी’ है. इस साल की थीम शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय स्तर पर स्वस्थ, जुड़े और स्वतंत्र रहने के लिए दूरसंचार और सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों (आईसीटी) के उपयोग के महत्व पर जोर देती है.

Please Share On

दुख दूर करने के नाम पुजारी ने किया महिला से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर गहना भी रख लिया

Please Share On

Desk: हरियाणा के हिसार में समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां मंदिर के पुजारी ने एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म किया. आजाद नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पुजारी अश्लील वीडियो बनाकर भी धमकी दे रहा है. साथ ही उसने एक लाख 15 हजार रुपये और गहने भी ठग लिए.

यह घटना हिसार के आजाद नगर थाने की है. आरोपी पुजारी का नाम नरेश बताया जा रहा है, जो पीड़िता के पड़ोस में रहता है. आरोपी ने पास में ही एक प्लॉट खरीदकर मकान बनाना शुरू किया था. इसी दौरान वह पीड़िता के घर आने-जाने लगा. पीड़िता का कहना है कि एक दिन वह मुझे और मेरी सास को मंदिर में लेकर गया. उसने कहा कि तुम्हारे परिवार को कष्ट है. पूजा-पाठ से कष्ट दूर हो सकता है. इसके बाद मेरे घर में उसका आना-जाना बढ़ गया. एक दिन उसने मेरे साथ रेप कर अश्लील वीडियो भी बना लिया.

पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि उसका पति सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. वह दूसरे राज्य में तैनात हैं. इसका फायदा उठाकर पुजारी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. उसने धमकी भी दी कि शोर मचाया या शिकायत की तो जान से मार दूंगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख 15 हजार रुपए ले लिए.

Please Share On