Big Breaking: बगहा में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत

Please Share On

Desk: सूबे के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है. भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.

तेज रफ्तार कार पेड से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार के परखच्‍चे उड़ गए. कार के पेड़ में टकराते ही दुर्घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मच गई. कार में सवार लोग वाल्‍मीकिनगर से लौट रहे थे. हादसा किन परिस्थितियों में हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. दुर्घटना में घायल हुए अन्‍य लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. ये हादसा कैसे हुआ इसके बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस जानकारी जुटा रही है.

Please Share On

पुलिस बल पर हमला करने का मामला, आरोपी के खिलाफ आरोप गठित

Please Share On

Sheikhpura: छापामारी करने गई पुलिस पर हमला कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर देने के मामले में जिला जज राजकुमार ने आरोप गठित किया है. जिला जज ने कोरमा थाना के मुरारपुर गांव निवासी धीरेंद्र महतो के खिलाफ 8 साल एक पुराने मामले में आरोप गठन किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि 2004 में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल स्थानीय थानाध्यक्ष जुल्फिकार अली के नेतृत्व में मुरारपुर गांव छापामारी के लिए पहुंची थी. छापामारी में पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था.

इस मामले में तत्कालीन बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के साथ-साथ बख्तियारपुर थाना के एक अन्य पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार भी घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु की थी. लेकिन आरोपी लंबे समय से पुलिस के पहुंच से फरार चल रहे थे. आरोप गठन के बाद न्यायालय ने अभियोजन को इस मामले में न्यायालय के समक्ष साक्षय प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Please Share On

समय पर बेटी ने मुर्गी को नहीं खिलाया दाना, पिता ने बेटी की पीट पीटकर कर दी हत्या

Please Share On

Desk: हरियाणा में सोनीपत के गांव बजाना खुर्द में आठ साल की मासूम तमन्ना की उसके पिता जगन्ना ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में तमन्ना की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जगन्ना को अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.

14 मई को पालतू मुर्गियों को समय पर पानी और दाना नहीं डालने से जगन्ना नाराज था. गुस्से में आकर उसने 8 साल की मासूम बेटी को रस्सियों से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपी ने मासूम की इतनी पिटाई कर दी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बच्ची के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले थे. बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक बच्ची का एक भाई और एक बहन है. वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया था. अब पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता जगन्ना को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को जगन्ना को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

सोनीपत के खूबडू चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह ने बताया कि बजाना खुर्द गांव में तमन्ना की उसके पिता जगन्ना ने रस्सियों से बांध कर पिटाई की थी. इसमें उस बच्ची की जान चली गई थी. जगन्ना ने पूछताछ में बताया कि ऐसा उसने बस इसलिए किया, क्योंकि वह मुर्गियों को पानी और दाना नहीं देने से नाराज था.

Please Share On

पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ संज्ञान, छापामारी के दौरान ग्रामीणों से किया था मारपीट

Please Share On

Sheikhpura: शराबबंदी के मामले में छापामारी करने गई पुलिस द्वारा कथित ज्यादती के खिलाफ न्यायालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. छापामारी के दौरान ग्रामीणों के साथ अभद्रता का व्यवहार करना पुलिस पदाधिकारी को महंगा पड़ गया. शराबबंदी के विशेष न्यायाधीश एडीजे द्वितीय राजीव कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत पर ऐसे ही एक मामले में कोरमा थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी मधुवीर के खिलाफ संज्ञान लेते हुए न्यायालय में तलब किया है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि अभियुक्त पुलिस प्राधिकारी मधुवीर 7 अगस्त 2021 को संध्या 6 बजे मुरारपुर गांव में शराब की सूचना पर छापामारी करने गए थे. छापामारी में शराब बरामद किए जाने के बाद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ मारपीट गाली-गलौज घटना को भी अंजाम दिया.

इस मामले में मुरारपुर के ग्रामीण उदय राम ने एडीजे द्वितीय राजीव कुमार के समक्ष परिवाद पत्र दायर किया था. परिवाद पत्र के समर्थन में उन्होंने चार गवाहों को भी प्रस्तुत किया. इस संबंध में न्यायालय ने मधुवीर के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323, 427 और 506 के तहत अपराध का संज्ञान लिया. परिवादी ने बताया कि मधुवीर 4 होमगार्ड और एक महिला पुलिस के साथ गांव में पहुंचे थे. उनके वाहन से सानो देवी के बकरी का पैर भी टूट गया. इसका विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे से ग्रामीणों की पिटाई की. वाहन मधुवीर द्वारा चलाने की बात सामने आई. इस मामले में उत्पाद अधिनियम संबंधी किसी मामले के नहीं रहने के कारण इसका न्यायिक विचारण करने के लिए मामले को न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार के न्यायालय में भेज दिया है.

Please Share On

23 मई तक साई टीचर्स कॉलेज में होगा बी फार्मा 21 – 25 का नामांकन, नहीं लगेगा नामांकन शुल्क

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा जिले के ओनमां में साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी जोकि फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना तथा डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एजुकेशन बिहार सरकार से संबंधित है. संस्थान द्वारा बी फार्मा सत्र 21 – 25 हेतु नामांकन की तिथि 23 तारीख तक बढ़ाई गई है.

विभाग अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा 12 मई को पत्र जारी कर 23 मई 2022 तक सत्र 2021 –  25 के लिए पंजीयन की तिथि विस्तारित की गई है. उन्होंने बताया कि वैसे सभी विद्यार्थी जो नामांकन  के लिए प्रतीक्षा में बैठे हुए हैं उनको 23 मई तक आकर अपना नामांकन पुनः करा लेने की अपील की गई है. साथ ही यह आखिरी मौका दिया जा रहा है.

संस्थान के निदेशक अंजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में फार्मेसी संस्थान की आवश्यकता को देखते हुए 2020 में संस्थान में 2 कोर्स बी फार्मा के लिए 100 सीट व डी फार्म के लिए 60 सीट भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं. संस्थान अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए नियमित कक्षा एवं प्रयोगशाला का भी संचालन किया जा रहा है. संस्थान में आधुनिक संसाधन उपलब्ध है. सभी विद्यार्थी जो 2022 में इंटर की परीक्षा पास कर चुके हैं और बी फार्म या डी फार्म लेना चाहते हैं उन्हें नामांकन लेने पर नामांकन शुल्क में छूट दी जाएगी.

Please Share On

गाड़ी साइड लेने के विवाद में जमकर हुआ बवाल, दो गांव के लोग आपस में भिड़े

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक पर गाड़ी साइड लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच इतना विवाद बढा की दो गांव के लोग ही आपस में भिड़ गए. बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय और बरबीघा के बगल में स्थित नालंदा जिला का सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलपूरा गांव लोगों के बीच हुए मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक पक्ष से रामपुर सिंडाय गांव निवासी सदन प्रसाद सिंह के पुत्र राजू कुमार तथा दूसरे पक्ष से छतरपुरा गांव निवासी विजय प्रसाद सिंह के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. घटना के संबंध में राजू कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति मिशन चौक पर गाड़ियों से पार्किंग की वसूली कर रहे थे. इसी दौरान खेतलपुरा गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार और विजय सिंह के पुत्र दीपक कुमार अपने चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे.

पार्किंग वसूली के दौरान चौक पर भीड़ थी. जिस वजह से गाड़ी निकलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी. इसी बात को लेकर दोनों गाड़ी से नीचे उतरे और राजू कुमार की जमकर पिटाई कर दी. राजू कुमार ने इस दौरान ₹2700 नगद छीनने का भी आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों की पहल पर उस समय झगड़े को शांत करा दिया गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही खेतलपूरा गांव से दर्जनों की संख्या में लोग पुनः राजू कुमार के घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे. इसके बाद रामपुर सिंडाय गांव के कई लोग भी आक्रोशित हो उठे और दोनों तरफ से जमकर लाठी चलने लगी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुछ लोग हाथों में हथियार भी लिए हुए थे.

हालांकि दूसरे पक्ष से विजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार पहले राजू कुमार के द्वारा ही दीपक कुमार और हिमांशु कुमार के साथ मारपीट किया गया. इस दौरान शादी के लिए बिहार शरीफ से बना कर लाए जा रहे लाखों का सोने का गहना भी छीनने का आरोप राजू कुमार के ऊपर लगाया है. गौरतलब हो कि इस मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. वही मामले को लेकर मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी पक्ष के विरुद्ध पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे.

Please Share On

मनरेगा में मृत महिला के नाम पर कैश निकाल रहा था शख्स, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत अंतर्गत डीह गांव में मनरेगा योजना में मृत महिला के नाम पर पैसा निकासी मामले में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया. केवटी ओपी  थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिले के घोषवरी थाना क्षेत्र से आरोपी तथा सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

मामले को लेकर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस सीएसपी के जरिए अवैध रूप से मृत महिला के नाम पर पैसे की निकासी होती थी, उसके मुख्य संचालक विशेश्वर महतो के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया.

गौरतलब हो कि गांव के ही एक व्यक्ति के शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा में हुए घोटाले कर जांच पड़ताल करवाया गया था. जिसमें तीन वर्षों तक लगातार गांव की दो मृत महिला फुलिया देवी और कोसमा देवी के नाम पर अवैध रूप से पैसा निकासी का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में तत्कालीन मुखिया पंकज कुमार, पंचायत रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार वार्ड सदस्य तथा मनरेगा मेट सहित 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि इसका मुख्य आरोपी मुखिया पंकज कुमार सहित कई अन्य मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं इस मामले में लगातार हो रही गिरफ्तारी से और कई वीआईपी लोगों की गर्दन पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है.

Please Share On

सड़क दुर्घटना में घायल दो बाइक सवार की इलाज के दौरान हो गई मौत

Please Share On

Sheikhpura: जिले में अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटनाओं में कुछ दिन पूर्व घायल हुए दो बाइक सवार की भी मृत्यु हो गई. गौरतलब हो कि सदर प्रखंड के मंदना गांव निवासी अवधेश मांझी को टाटी पुल के पास बाइक से घर लौटते समय अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया था. गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अवधेश मांझी को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था.

पावापुरी में भी इलाज के दौरान जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तब उसे वहां से पटना के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. लेकिन पैसों के अभाव में रविवार की देर संध्या उसकी मृत्यु हो गई. मृतक को दो बेटा और तीन बेटियां हैं. परिवार को कमाकर खिलाने वाला इकलौता सहारा छिन जाने के बाद परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वही युवक की मौत की खबर सुनकर सिकंदरा के विधायक प्रफुल मांझी सोमवार को उसके घर पर पहुंचे और हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया.

इस मौके पर जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशर्फी मांझी धर्मेंद्र मांझी, अरविंद मांझी, सुरेंद्र मांझी आदि लोग उपस्थित रहे. वही दूसरी घटना 10 मई को बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर गांव के पास संध्या 8:00 बजे घटी थी. इस घटना में भी बाइक से घर लौट रहे बरबीघा प्रखंड के मुसापुरपुर गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र नीतीश कुमार को ट्रक ने रौंद दिया था. बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी हायर सेंटर रेफर किया गया था. परिवार वाले उसका इलाज बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में करवा रहे थे. लेकिन रविवार को दोपहर में ही उसकी भी मृत्यु हो गई. नीतीश कुमार के निधन के बाद उसके दूधमुहे बच्चे के सिर से पिता का साया भी उठ गया. नीतीश कुमार एक भूसा व्यापारी था,वह क्षेत्र में घूम घूम कर भूसा की खरीद बिक्री का काम करता था. घटना के दिन भी वह एक पिकअप भान पर भूसा लाद कर उसका मिर्जापुर के पास स्थित धर्म कांटा पर बजन करवाने के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर उसे रौंद दिया था. घटना के बाद दोनों ही परिवार में हो मातम पसरा हुआ है.

Please Share On

शेखपुरा लाइव की मुहिम लाई रंग, फाइनली मौर्या पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल ने कोर्ट में किया सरेंडर, नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मौर्या पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मौर्या पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पर एक बच्ची से रेप करने का आरोप लगा था.

आपको बता दें कि 1 सप्ताह पहले मौर्या पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पर एक बच्ची ने रेप करने का आरोप लगाया था. बच्ची के गार्जियन ने थाने में जो f.i.r. करवाया था उसके मुताबिक रात में करीब 1:00 बजे प्रिंसिपल ने बच्ची के साथ रेप किया था. खबर के आते हैं बरबीघा में हड़कंप मच गया वही कुकुरमुत्ता की तरह खुले स्कूलों को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे.

इस मामले में शेखपुरा लाइव की टीम लगातार पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही थी. क्योंकि गुप्त सूत्रों से जो जानकारी मिल रही थी उसके मुताबिक इस पूरे वारदात को दबाने की साजिश चल रही थी. इस मामले में मानवाधिकार आयोग की टीम ने भी स्कूल का दौरा किया था जिसमें पाया था कि बच्चों के साथ कैदी जैसा बर्ताव किया जा रहा है. वैसे तो कप्तान साहब की चुस्त-दुरुस्त पुलिस बलात्कार के आरोपी रंजीत प्रसाद को गिरफ्तार तो नहीं कर सकी अब देखना है रिमांड में लेकर इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर पाती है या नहीं.
आपको बता दें आज गुपचुप तरीके से मोरिया पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने एडीजे 6 बसंत कुमार की कोर्ट में सेंडर कर दिया. वैसे इस मामले में आगे क्या होता है देखना दिलचस्प होगा लेकिन शेखपुरा लाइव की टीम लगातार अपडेट देते रहेगी ताकि इस तरह के कुकृत्य करके कोई बच ना सके.

Please Share On

विकास की रट लगाने वाले विधायक-सांसद मुंह ताकते रह गए, डॉ मधुकर ने किया ऐसा काम कि पूरे बरबीघा में हो रही जय जयकार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा अस्पताल में एंबुलेंस की समस्या को लेकर शेखपुरा लाइव ने मुहिम छेड़ी थी. मुहिम का असर ऐसा हुआ कि बरबीघा के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधि(सांसद- विधायक) को लेकर तरह तरह की बात करने लगे. कुछ लोगों ने तो यहां तक सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसे लोगों को चुनने का क्या फायदा जब 9 महीने से एक एंबुलेंस की व्यवस्था लोगों के लिए नहीं कर पाएं हो उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है.

इस खबर को देखकर बरबीघा के बड़े कारोबारी और लोजपा से विधानसभा प्रत्यासी मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहब ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि बरबीघा में 9 महीने से एक एंबुलेंस खराब पड़ा है और उसे कोई बनवा नहीं रहा है तो हम अपने पैसे से इसकी व्यवस्था करेंगे. इसके लिए जो करना पड़ेगा हम करेंगे. उनके इस घोषणा के बाद शहर के कुछ सभ्रांत लोग और जाने माने डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद भी आगे आए और आज एक बैठक करके एक एंबुलेंस देने की घोषणा कर दी.

पूर्व विधानसभा प्रत्यासी मधुकर कुमार ने पीसी कर कहा कि बरबीघा में लगातार हादसे हो रहे हैं. आए दिनों एक्सीडेंट की घटना लगातार हो रही है. हालांकि बरबीघा रेफरल अस्पताल में एक एंबुलेंस तो हैं लेकिन उससे काम नहीं चल रहा है. इसके बाद हमने और समाज के ही कुछ गणमान्य लोगों ने सोचा कि समाज ने हमें भी कुछ दिया है तो हमें भी समाज के लिए कुछ करना चाहिए. हम भी इसी समाज में पैदा हुए हैं इसलिए समाज के प्रति मेरा भी कुछ कर्तव्य है. इसको लेकर हम सब ने एक कमिटी बनाई है जिसके द्वारा एक एंबुलेंस हम दे रहे हैं. कमिटी के नाम को लेकर डॉ मधुकर ने कहा कि इस कमिटी का नाम प्रभा नरेश सेवा संस्थान है. जिसके तहत मरीजों को सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी.

हालांकि एंबुलेंस की व्यवस्था करवाने की बात के दौरान डॉ मधुकर ने एक बात का जिक्र यह भी किया कि प्रभा नरेश संस्थान के जरिए अब हम मरीजों के साथ रहनेवाले लोगों को 20 रूपए में खाना भी दिया जाएगा. ऐसा नहीं है कि हम कुछ अनोखा कर रहे हैं बस हम एक मुहिम की शुरूआत कर रहे हैं. मधुकर की माने तो गांव में यदि कोई बीमार पड़ता है तो हमारा जो कल्चर है उसमें गांव के ही 10 से 20 लोग मरीज के साथ हॉस्पीटल आ जाते हैं ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो. लेकिन एक हकीकत यह भी है कि मरीज के साथ आए लोगों को रहनेखाने की भारी परेशानी होती है. ऐसे में इस संस्थान के जरिए जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनके लिए बकायदा कम कीमत पर खाने की व्यवस्था इस संस्थान के जरिए की जाएगी. आपको बता दें डॉक्टर मधुकर के इस काम की प्रशंसा बरबीघा में खूब हो रही है. वहीं दूसरी तरफ विधायक और सांसद को लोग जमकर खरीखोटी सुना रहे है. दरअसल एक बेहतर समाज के लिए इस तरह का प्रयास जो डॉक्टर मधुकर कर रहे हैं वो सच में काबिले तारीफ है.

Please Share On