मदारीचक गांव के इस घर में बज रही थी शहनाई, अचानक हुआ कुछ ऐसा की सब रोने लगे…

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मदारीचक गांव की एक खबर ने सबको रूला दिया. खबर ऐसी की जिसने भी सुना वो एकबारगी बोल उठा हे भगवान ये क्या हो गया. दरअसल मदारीचक गांव के एक घर में शादी की शहनाई बज रही थी. बेटे की बारात थोड़ी देर में निकलने वाली थी तभी दूल्हे के पिता की अचानक से मौत हो गई.

आपको बता दें मदारीचक गांव के ही रहनेवाले विजय कुमार लाल के दूसरे बेटे की आज शादी थी. घर में सारे रस्मों रिवाज चल रहे थे. हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी तभी अचानक से विजय कुमार चक्कर खाकर गिर पड़े.

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में विजय कुमार को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल गांव से लेकर इलाके में इस बात को जो कोई भी सुन रहा है काफी अफसोस जाहिर कर रहा है. सभी की जुबां पर बस एक ही बात है कि होनी को कौन टाल सकता है.

Please Share On

खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री का बरबीघा में हुआ भव्य स्वागत, डॉक्टर पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जमकर विपक्षी पर बरसे

Please Share On

Sheikhpura: बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री तथा भाजपा कोटे से एमएलसी जनक राम का गुरुवार को बरबीघा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के आवास में अन्य कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया.

इसके बाद डॉक्टर पूनम शर्मा के ही आवासीय कार्यालय पर स्थित प्रेस वार्ता में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक समय “भूरा बाल” साफ करने का नारा देने वाला विपक्ष आज भूमिहार ब्राह्मण का हितैषी बनकर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि पिछले 15 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है. लोकसभा के 40 में से 39 सीट पर भी भाजपा का कब्जा है. भूमिहार ब्राह्मण प्रबुद्ध समाज के लोग माने जाते हैं. वे कभी भी बिहार में जंगलराज कायम करने वाले और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के साथ गठजोड़ करके सरकार बनाने में सहयोग नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा की विपक्षियों के बहकावे में आकर भाजपा पार्टी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भूमिहार ब्राह्मण समाज आज पार्टी से दूर होते जा रही है जो चिंता का विषय है. किस कारण से पार्टी से यह प्रबुद्ध समाज राज चल रहा है इसका मंथन किया जा रहा है. पार्टी ने हमेशा से भूमिहार ब्राह्मणों के  साथ-साथ समाज के सभी जाति और धर्म के लोगों को समान अधिकार देने का काम किया है. हमारी पार्टी जात की नही जमात की पार्टी है.

Please Share On

एंबुलेंस की समस्या से जूझ रहा बरबीघा रेफरल अस्पताल, विधायक और सांसद को सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ट्रोल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा रेफरल अस्पताल पिछले नौ महीनों से एंबुलेंस की समस्या से जूझ रहा है. स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार से लेकर नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह तक कई बार अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई. विधायक और सांसद के इस निकम्मेपन को लेकर बरबीघा वासी लगातार उन लोगों को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया जिसमें लिखा गया कि एक छोटा सा काम भी अगर विधायक और सांसद से ना हो तो हम लोग उनको नेता क्यों माने. अगर दोनों जनता को ना समझ रहे हैं तो हम उन्हें नेता को समझें? आगे लिखा गया की आपको नेता मानना हमारा मजबूरी है, लेकिन नेता लायक कोई भी गुण विधायक और सांसद में नहीं है. एक छोटा सा काम अगर दोनों से नहीं हो रहा है तो यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य की बात है.

वहीं इन सब बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने तत्काल अपने निजी फंड से अस्पताल को एक एंबुलेंस देने का बात कही है. गौरतलब हो कि अस्पताल में 9 महीने पहले दो एंबुलेंस हुआ करता था. एक एंबुलेंस खराब होने के बाद उसे बनाने के लिए एनजीओ वाले उठाकर ले गए. इसके बाद एंबुलेंस बनाकर वापस अस्पताल को सुपुर्द नहीं किया गया जिस वजह से परेशानियां बढ़ गई है. यहां बताना जरूरी है कि जिस पार्टी से नवादा के सांसद चंदन सिंह है, उसी के सुप्रीमो पशुपति पारसनाथ पासवान के अधीन एनजीओ काम करता है. इसके बावजूद भी 9 महीने के बाद एंबुलेंस का वापस अस्पताल में ना आना एक चर्चा का विषय बना हुआ है. एंबुलेंस नहीं होने से इमरजेंसी में लोगों को प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है.

Please Share On

ढाई फुट के अजीम ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, रात में नींद नहीं आती शादी करवाइए और मेरी दुआ लीजिए

Please Share On

Desk: उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना के रहने वाले 2 फुट 6 इंच हाइट वाले अजीम मंसूरी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई है. अजीम का कहना है कि पिछले साल 9 मार्च 2021 को उसकी सगाई हापुड़ की रहने वाली एक लड़की से हुई थी और मेरी होने वाली दुल्हन भी मेरी ही जितनी हाइट की है. लड़की वाले शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन मेरे माता-पिता अभी मेरी शादी नहीं करवाना चाहते हैं. उनका कहना है कि हम तीनों भाइयों का ब्याह एक साथ होगा.

वहीं, गुरुवार को अजीम हाथ में पोस्टर लेकर एसएचओ के पास पहुंचा और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो.  मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. जिससे मेरी शादी होनी है वो हापुड़ की रहने वाली है और बी.कॉम कर रही है. कैराना के एसएचओ ने उसकी लिखी हुई चिट्ठी लेकर आश्वास दिया कि जल्द ही तुम्हारी शादी कराएंगे.

अजीम का कहना है, ‘मुझे शादी करने की बड़ी तमन्ना है. मुझे रात में नींद नहीं आती. कोई नहीं जानता मैं कितना परेशान हूं, अपने जीवनसाथी के लिए. मेरे भाइयों का ब्याह होता रहेगा, पहले मेरा करा दो. मेरे मां-बाप गलती कर रहे हैं कि वो मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. रमजान भी चले गए और मैं  इतिकाफ में भी बैठा था रो-रोकर दुआ भी मांगी थी. मेरे मां-बाप ने कहा था कि ईद पर मेरी शादी होगी. अब तो ईद भी चली गई. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपनी शादी की सिफारिश लगाई थी, लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.’

इससे पहले 28 साल के अजीम मंसूरी ने महिला थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से भी अपनी शादी की गुहार लगाई थी. अजीम मंसूरी के दादा हाजी सलीम मंसूरी का कहना है कि अगस्त में एक साथ तीनों भाइयों की शादी होगी. दादा हाजी सलीम मंसूरी ने बताया कि लड़की पक्ष उनके पास आया था वह तैयार है. अजीम के दोनों छोटे भाइयों की भी सगाई हो रखी है. तीनों भाइयों की एक साथ शादी कराई जाएगी.

Please Share On

शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर से शराब की सप्लाई कर रहा शख्स गिरफ्तार, 1072 बोतल शराब जब्त

Please Share On

Sheikhpura: जिले की शेखोपुरसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपुरा सारे रोड में पोल्टेकनिक कॉलेज खुड़िया के पास से शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 1072 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की है.

आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी नवादा से शेखोपुरसराया थाना इलाके से होते हुए नालंदा के सारे की तरफ कई बोतल शराब लेकर ट्रेक्टर से जा रहा है. इसके बाद शेखोपुरसराय पुलिस ने तुरंत उक्त मार्ग पर अपनी गश्ती टीम को लगा दिया. थोड़े देर बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नेपुरा सारे रोड में स्थित खुड़िया के पास से ट्रैक्टर की तलाशी ली जिसमें 344 लीटर शराब मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया.

शराब की तस्करी कर रहा ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान जितेंद्र रविदास के तौर पर की गई है. जितेंद्र रविदास मंचनपुरी गांव का रहनेवा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

57 राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान, 10 जून को होंगे चुनाव

Please Share On

Desk: 15 राज्यों की खाली 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों को ऐलान कर दिया गया है. इन सीटों पर अब 10 जून को मतदान होगा. मालूम हो कि 21.06.2022 से 01.08.2022 के बीच कई सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी. इससे पहले 31 मार्च को छह राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे. असम (2 सीट), हिमाचल प्रदेश (1), केरल (3), नागालैंड (01), त्रिपुरा (01), पंजाब (5) में ये चुनाव हुए थे.

आयोग की सूचना के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी. उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 1 जून को नामांकनों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 3 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 10 जून को मतदान होंगे. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. मतगणना भी उसी दिन शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की रिक्त सीटों पर चुनाव होने हैं.

संविधान के मुताबिक, राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिसमे 238 सदस्यों के लिए चुनाव का प्रावधान है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं, हर दो साल में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है, जिसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है, इसका मतलब है कि प्रत्येक दो साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है. यानी राज्यसभा हमेशा बनी रहती है. राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा और विधानसभा चुनाव से अलग है क्योंकि उसके सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है. लोकसभा चुनाव में आम आदमी वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी वोट नहीं कर सकता है, इसके लिए जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि यानी विधायक ही इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं.

Please Share On

राजीव कुमार होंगे नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 15 मई को संभालेंगे पदभार

Please Share On

Desk: राजीव कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. न्याय एवं विधि मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग के सबसे वरिष्ठ आयुक्त राजीव कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है. वे 15 मई को सीईसी का पद संभालेंगे. गौरतलब है कि मौजूदा सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है.

राजीव कुमार का जन्म 19 फरवरी, 1960 को हुआ था. वे 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं. उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में 36 साल तक काम किया. केंद्र के कई मंत्रालयों के अलावा उन्होंने अपने बिहार-झारखंड कैडर में भी लंबे समय तक सेवाएं दीं. राजीव कुमार बीएससी के साथ वकालत में एलएलबी, पीजीडीएम और लोक नीति से एमए भी किया है. इसके अलावा उन्होंने सामाजिक, पर्यावरण-वन, मानव संसाधान, वित्त और बैंकिंग सेक्टर में भी काम किया है. वे फरवरी 2020 में ही केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

राजीव कुमार को एक सितंबर 2020 को चुनाव आयोग में आयुक्त के तौर पर नियुक्ति मिली थी. नियमों के मुताबिक, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) उस समय तक होता है. चूंकि, कुमार का जन्म फरवरी, 1960 को हुआ था, इसलिए उनका कार्यकाल 2025 तक है. यानी अगले विधानसभा चुनावों से लेकर 2024 के आम चुनाव तक राजीव कुमार की देखरेख में ही होने हैं.

Please Share On

पद संभालते ही एक्शन में डीएम सावन कुमार, बरबीघा में सीओ को दिया सख्त निर्देश, हेयर स्टाइल पर भी कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार ने पद संभालते ही सुस्त पड़े अधिकारियों की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. आज डीएम सावन कुमार बिना सूचना के बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और करीब करीब सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उनके अचानक से बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही अधिकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया.

सबसे पहले डीएम सावन कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का निरिक्षण किया और वहां जितने भी डॉक्यूमेंट थे सभी को सरसरी निगाह से देखा और कंप्यूटर भी खंगाला. काउंटर पर मौजूद लोगों से बातचीत करने के बाद वहां पर मौजूद कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आए आवेदनों को लेकर साफ कहा कि जितनी जल्दी हो सके इसका निपटारा कीजिए. सावन कुमार आरटीपीएस काउंटर का निरिक्षण करने के बाद अंचलाधिकारी के ऑफिस में पहुंचे. वहां भी डीएम ने देखा कि जरूरी कागजात ऑफिस में नहीं हैं उसके बाद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि आप अंचलाधिकारी हैं जी. लग नहीं रहे हैं. बाल में कंघी करके ऑफिस आया करिए.

डीएम के आने से पहले बीडीओ साहब पंचायत भ्रमण कार्यक्रम में गए हुए थे. उन्हें जब सूचना मिली की डीएम साहब आए हैं तो वो भी ऑफिस पहुंचे. बीडीओ भरत कुमार सिंह से भी डीएम सावन कुमार ने अलग अलग योजनाओं की जानकारी ली साथ ही ऑफिस में सूख रहे गमलों को देखकर कहा कि इसमे भी थोड़ा पानी डलवा दिया करिए. डीएम ने ऑफिस में मौजूद एक बुजुर्ग महिला से बातचीत की और पूछा की किसी तरह की परेशानी तो नहीं है. प्रखंड कार्यालय के सभी काउंटरों पर जाकर वहां हो रहे कार्यों को देखा और संतोष जाहिर करते हुए कहा कि किसी तरह की कोताही मत कीजिए. हालांकि इस दौरान एक काउंटर पर थोड़ी गड़बड़ी देखने को मिली जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कर्मी को फटकार भी लगाई. आपको बता दें डीएम सावन कुमार अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें काम में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं है.

Please Share On

शेखपुरा लाइव की खबर का असर, मौर्या पब्लिक आवासीय विद्यालय में बच्ची से हुए रेप मामले में जांच करने पहुंचे अधिकारी

Please Share On

Sheikhpura:जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले के मौर्या पब्लिक स्कूल में हुए एक बच्ची से रेप मामले में खबर लिखने के बाद जिले के आला अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. DM सावन कुमार के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी कुमार निशांत ने स्कूल जाकर आज जांच पड़ताल की है. उनके साथ जांच करने के लिए घाटकुसुंबा की अंचलाधिकारी भी साथ में थीं.
आपको बता दें जांच टीम जब पहुंची तो बाहर से मौर्या पब्लिक स्कूल का मेन गेट बंद पाया गया. हालांकि बाद में पिछले वाले गेट से जांच टीम अंदर पहुंची और प्रिंसिपल के पत्नी से बातचीत की. बातचीत के दौरान पता चला 2 दिन पहले स्कूल में छुट्टी हो गई है और सारे बच्चे अपने घर चले गए हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि डीएम साहब के निर्देश पर जांच की जा रही है. किसी भी सूरत में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल इस पूरे मामले में शेखपुरा लाइव की टीम लगातार खबर को कवर कर रही है. कल शेखपुरा लाइव की टीम ने प्रशासन से कुछ सवाल किए थे इसके बाद विभाग ने बड़े अधिकारियों को भेज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में गुप्त सूत्रों से जो खबर छनकर आ रही है उसके मुताबिक रेप का आरोपी बड़े स्तर पर सेटिंग करने के मूड में है.

Please Share On

बरबीघा का बलात्कारी प्रिंसिपल अभी तक फरार, कप्तान साहेब की चुस्त पुलिस कब करेगी गिरफ्तार ?

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कप्तान साहब की पुलिस आए दिन किसी न किसी बड़े कांड का पर्दाफाश तुरंत कर लेती है. शराब माफिया से लेकर साइबर क्राइम कर रहे अपराधियों में जिले के कप्तान साहेब का पूरा खौफ है. लेकिन बरबीघा के मौर्या पब्लिक आवासीय विद्यालय में एक बच्ची से हुए रेप मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. रेप का आरोपी प्रिंसिपल अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मानवाधिकार आयोग की एक टीम ने स्कूल का दौरा भी किया था जिसमें शेखपुरा के हेड मधुकर जी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि स्कूल में कई बच्चे कैदी की तरह जीवन जी रहे हैं. बाहर से ताला लगाकार अंदर में बच्चों के साथ क्या क्या हो रहा है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. हालांकि उस बिल्डिंग में तीन गेट है. आगे के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ है लेकिन पीछे का गेट खुला हुआ है. जब मानवाधिकार आयोग की टीम वहां पहुंची थी तो एक छोटी बच्ची बाहर भी निकली थी लेकिन फिर किसी ने अंदर से फटकार लगाई तो लड़की चुपचाप अंदर चली गई.

शहर के लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि आरोपी प्रिंसिपल बड़े लेवल पर सेटिंग कर रहा है और मामले को दबाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. हालांकि पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक हाथ खाली हैं. आपको बता दें कि इस मामले में एक बात और आ रही है कि मौर्या पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के माता पिता बिहार से बाहर रहकर रोजी रोटी के लिए काम कर रहे हैं और यहां अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं. मौर्या पब्लिक स्कूल में क्या खेल चल रहा है इसकी भनक उन्हें लगी भी नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि कप्तान साहब की चुस्त दुरूस्त पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को कब गिरफ्तार करती है क्योंकि प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद ही वहां हो रहे खेल का पर्दाफाश हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ मानवाधिकार आयोग की टीम लगातार स्कूल को सील करने की मांग कर रही है.

Please Share On