बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिवलिंग की हुई स्थापना, डॉ आनंद कुमार ने की पूजा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्राण प्रतिष्ठा के साथ शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की स्थापना हो गई. तीन दिनों तक चले धार्मिक अनुष्ठानों के बाद पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण से शिवलिंग स्थापित किया गया. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार और उनकी धर्मपत्नी के द्वारा पूजा के तमाम विधियों को संपन्न कराया गया. अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा भी निकाली गई थी.

अस्पताल परिसर से लोग माथे पर कलश रखकर सबसे पहले बरबीघा थाना में ही स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. वहां के कुए से जल भरकर लोगों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाई. शुक्रवार को संध्या में भंडारे के साथ ही इस आयोजन का समापन हो गया. इस संबंध में डॉ आनंद कुमार ने बताया कि भगवान भोलेनाथ को कालों का काल यानी महाकाल कहा जाता है. उनकी पूजा-अर्चना करने से तमाम बड़े कष्टों से निवारण मिलता है.

अस्पताल में शिवलिंग की स्थापना होने से स्वास्थ्य कर्मियों को विभिन्न अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए अब दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा. वहीं अस्पताल परिसर में आने वाले रोगियों को भी भगवान से प्रार्थना करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर ईश्वर ही होता है. मरीजों को डॉक्टर के साथ साथ ईश्वर पर भी विश्वास रखना चाहिए.

Please Share On

सब गुड़ गोबर है: शेखोपुरसराय में एक ही कोड पर प्राइमरी विद्यालय और उच्च विद्यालय का हो रहा संचालन

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड के पांची गांव में स्थित सरकारी प्राइमरी विद्यालय और सरकारी उच्च विद्यालय दोनों विद्यालय का संचालन एक ही स्कूल कोड से वर्षो से संचालित किया जा रहा है. इस बात को खुद विद्यालय के प्रभारी ने ही कैमरे के सामने स्वीकार किया है.बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए करती ताकि सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके. लेकिन इस गांव की शिक्षा व्यवस्था लाखों रुपए महीना खर्च करने के बाद भी बेहद ही दयनीय स्थिति में है.

गौरतलब हो कि उच्च विद्यालय में लगभग सात सौ छात्र नामांकित है. परन्तु उच्य स्तरीय शिक्षा देने वाले शिक्षक एक भी नहीं है.प्राइमरी विद्यालय के ही शिक्षक नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पठन पाठन कार्य येन केन कर रहे हैं.जिससे विद्यार्थियों का भविष्य कई वर्षों से अंधकार में डूबा हुआ है. इस बाबत जब मीडिया कर्मी ने प्रभारी से बात किया तो उन्होंने साफ़ कहा की कई बार यह खब सुर्खियों में रहा लेकिन आज तक मेरा कुछ नहीं बिगड़ा.जैसे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है वैसे ही चलता रहेगा. जब प्रभारी से दसवीं कक्षा का प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने विपरीत जवाब दिया. जबकि अन्य शिक्षकों से प्रश्न पूछा गया तो  प्रभारी के मौजूदगी में थर्सडे का स्पेलिंग सही से नहीं बता पाए.

विभाग के द्वारा संचालित स्मार्ट क्लास में योग्य शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित है. प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रेणु सिन्हा से संज्ञा, सर्वनाम, वर्ण के साथ साथ थर्सडे का हिज्जे पूछा तो वो बताने असमर्थ रही.वही प्रभारी प्रफुल कुमार ने बताया की वे दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइंस पढ़ाते हैं. इस पर जब उनसे प्रजनन किसे कहा जाता है?पूछा गया तो प्रभारी ने बताया की प्रजनन चरण को कहा जाता है. इंग्लिश में भी उनका हालत काफी खराब पाया गया. अब जरा सोचिए नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भविष्य ऐसे शिक्षक कैसे सवांरेगे.एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार

कहते हैं कि शिक्षक विद्यालय में नहीं पढ़ाएंगे तो किया उन्हें हम बैठा कर पैसा देंगें. लेकिन बिहार में आज भी ऐसे ऐसे शिक्षक है जो बच्चों का भविष्य बंटाधार करने में जुटे हुए हैं.मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने गुहार लगाया कि जिलाधिकारी महोदय एक बार इस सरकारी विद्यालय की विधि व्यवस्था को अवश्य देखें ताकि शिक्षा से पिछड़ा रहा यह गांव शिक्षा के लिए आगे आ सके.

Please Share On

मॉडर्न इंस्टीच्यूट में पारा-मेडिकल का बैच 10 फरवरी से शुरू, बच्चों को दी गई करियर काउंसलिंग क्लासेज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट में रविवार को बारहवीं के छात्रों को कैरियर से संबंधित काउंसलिंग क्लारसेज संस्थान के निदेशक मोहम्म्द शब्बीर हुसैन के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होनें ने कहा कि स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स की जिंदगी में 10वीं और 12वीं दो अहम पड़ाव होते हैं. इन दो पड़ावों के पार करियर को लेकर तमाम तरह के भ्रम और सवाल उनके दिमाग में होते हैं. अगर 100 बच्चों की बात करें तो इस तरह की गलती करने वाले कम से कम 25 से 30 बच्चे जरूर मिलेंगे. दोस्तों को देखकर या दोस्ती न टूटे इसलिए या फिर अगर कोई बच्चा तेज है तो उससे नोट्स या दूसरी मदद मिलती रहेगी, इन चक्करों में बच्चे गलत चुनाव कर लेते हैं. अब स्थिति ऐसी बनती है कि बच्चे की दिलचस्पी है ह्यूमेनिटीज में, लेकिन दोस्त की वजह से वह चुन लेता है साइंस या कॉमर्स आदि. अब पढ़ाई में मन लगेगा कैसे. कैरियर बनेगा कैस आदि चीजो को लेकर काफी तनावग्रस्तं हो जाते है. इसलिए सही समय पर सही चुनाव करना बेहद जरूरी है. इसी समस्याओं के निराकरण के लिए मॉडर्न इंस्टी‍च्यूहट ने 12वीं विद्यार्थियों के लिए (जिनका बोर्ड परीक्षा खत्मण हो चुका है) 10 फरवरी 2023 से पारा-मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की बैच सुबह 7 बजे से शुरू कर रहे है.

ज्ञातव्य हो कि इस संस्थान से प्रत्येक वर्ष कई बच्चे पारा-मेडिकल, एग्रीकल्चर, बीएससी नर्सिंग आदि के सरकारी कॉलेज में दाखिला लेकर अपना कैरियर सुरक्षित कर चुके है. यह गलती काफी पैरंट्स करते हैं. वे अपनी सोच, चाहत और नाकामियों की पूर्ति बच्चों से करवाना चाहते हैं. इस तरह की सोच बिलकुल गलत है. हर बच्चे की अपनी काबिलियत और चाहत होती है. हर कोई डॉक्टर या इंजिनियर नहीं बन सकता। आज तो 3000 से भी ज्यादा करियर ऑप्शंस हैं.

अधिकांश अभिभावक बायोलॉजी के साथ पढने वाले बच्चों को सिर्फ एमबीबीएस में ही कैरियर बनाने की संभावना तलाशते है जबकि एमबीबीएस में सीटे कम रहने के कारण कम्टींशन काफी टफ हो जाती है जिससे मेधावी बच्चे भी डिप्रेशन में चले जाते है. अभिभावक और बच्चों को चाहिए मेडिकल के अन्य  क्षेत्र जिसमें भीड़ भी कम है और एक मध्यम वर्ग से आने वाले बच्चे भी जैसे मेडिसिन, अलाइड हेल्थ साइंस, पैरामेडिकल, बीएएमएस आयुर्वेदिक, बीयूएमएस यूनानी, बीएचएमएस होमियोपैथिक, बीएनवाईएस नेचुरोपैथी, बीडीएस डेंटल, बीएससी एग्रीकल्चर, बीभीएससी वेटरनरी, बीपीटी फिजियोथेरपी, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, बैचलर इन ऑक्यु पेशनल थेरपी, बीएससी रेडियो थेरपी, बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नॉबलजी, लैब टेक्नेडशियन आदि में अपना कैरियर बना सकते है.

Please Share On

तेउस गांव से निकाली गई भव्य साई शोभायात्रा, मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए भाजपा प्रदेश मंत्री

Please Share On

Sheikhpura: तेउस गांव में चल रहे पांच दिवसीय साईं महोत्सव के दूसरे दिन भव्य श्री साईं शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा भी शामिल हुई. गांव में स्थित मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकालकर सबसे पहले मंदिर के निर्माण करता शिवकुमार सिंह के घर में ले जाया गया. वहां से शोभायात्रा बरबीघा नगर क्षेत्र में पहुंचा. विभिन्न मोहल्ले से होते हुए शोभायात्रा वापस मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुआ.

इस दौरान एक पालकी पर साईनाथ की तस्वीर रखकर कंधे पर उठाए साई भक्त डीजे पर बज रहे साईं नाथ के गानों पर जमकर थिरकते रहे. बरबीघा के तेउस गांव में स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर में इस बार साईं भक्तो की पहले ही दिन काफी भीड़ देखी गई थी. जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सदस्य रूपेश कुमार राजू ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन साईं की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में साईं भक्त भी शामिल हुए. इस बार महोत्सव के तीसरे और चौथे दिन संध्या 7:00 बजे से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें देवघर से पधारे कथा वाचक अनिल कुमार बाल व्यास भगवान राम की महिमा मंडन करेंगे.

साईं महोत्सव के आखिरी दिन प्रातः 9:00 श्री साईं बाबा का शाही स्नान कराने के उपरांत 11:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन रात्रि में 7:00 से साईं जागरण का भी आयोजन होगा. बताते चलें कि इस महोत्सव में तेउस गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल होते हैं. यही नहीं इस बार के महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला के साथ-साथ खाने-पीने की स्टाल भी लगाया है. महोत्सव के पहले दिन से ही पूरा दृश्य मेले जैसा देखने को मिल रहा है.

Please Share On

तीन फीट जमीन के लिए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की संभावना, अब तक सरकारी स्तर पर चार बार हो चुकी जमीन की नापी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार झंडा चौक पर महज तीन फीट जमीन के लिए दो पक्षों के बीच पिछले कई महीनों से जमकर लड़ाई हो रही है. बुधवार को भी अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी केके यादव के दिशा निर्देश पर जमीन की चौथी बार सरकारी स्तर पर नापी की गई है. जमीन का विवाद सदानंद सेठ और दिनेश प्रसाद सेठ के बीच चल रहा है.

दरअसल जमीन मालिक यदुनंदन राम के का 12 फीट चौड़ा दुकान मुख्य सड़क पर स्थित है. दुकान के पश्चिम हिस्से का तीन फीट जमीन सदानंद सेठ के द्वारा लिखाया गया है. उसके ठीक बगल में तीन फीट दिनेश सेठ, जबकि उसके बगल में तीन फीट मनोज कुमार के नाम से जमीन रजिस्ट्री है. बाकी पूरब दिशा की ओर बचे तीन फीट जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्ष लगातार आमने-सामने हैं. मामले में एक पक्ष से सदानंद सेठ का कहना है कि उसने कुल 6 फीट जमीन रजिस्ट्री करवाई है. वहीं दूसरे पक्ष से दिनेश प्रसाद सेठ का कहना है कि 6 फीट में से 3 फीट जमीन मालिक से नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति से लिखा लिया गया है. शेष तीन फीट जमीन बचा हुआ पूरब दिशा की ओर था जबकि रजिस्ट्री पश्चिम दिशा की ओर कराई गई है. यही नहीं सदानंद सेठ के द्वारा पूर्व में दुकान में ताला मार दिया गया था और वहां पर ईंट पत्थर रख दिए गए थे. हालांकि बाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव ने दिनेश प्रसाद सेठ के हक में फैसला देते हुए तत्काल दुकान खुलवाया था. लेकिन एक बार फिर से सन आनंद सेठ के द्वारा मामले को लोक शिकायत निवारण में ले जाया गया है. इधर दिनेश प्रसाद सेठ ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों के दम पर सदानंद सेठ दुकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं.

इस मामले में जिलाधिकारी महोदय से तत्काल हस्तक्षेप करके उचित निर्णय करने का आग्रह किया है. वही इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट लोक शिकायत निवारण अधिकारी को भेजा जाएगा. 10 फरवरी को होने वाली सुनवाई में अगर वहां भी जमीन का मामला नहीं सुलझता तो दोनों को न्यायालय भेजा जाएगा.

Please Share On

जमीन विवाद में भाई ने भाई को बेरहमी से पीटा, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जमीन विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई को बेरहमी से मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव में बुधवार की संध्या घटी. इस घटना में साठ वर्षीय अवधेश कुमार और उसका पुत्र चंदन कुमार,रोहित कुमार तथा पत्नी और बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर अवधेश कुमार ने बताया कि उसके भाई संजय सिंह से जमीन का बंटवारा हो चुका है. बंटवारे को लेकर गांव स्तर पर पंचो द्वारा पंचायती भी किया गया है. बुधवार को बंटवारे के बाद अवधेश कुमार के द्वारा दीवार देने का काम किया जा रहा था. इसके बाद संजय सिंह ने फिर से विवाद खड़ा कर दिया और लाठी डंडे से अवधेश कुमार की पिटाई कर दी. बीच बचाव करने गए उनके दो पुत्रों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा.

दिलीप ने बताया कि मामले को लेकर बरबीघा थाना में संजय सिंह और उसका पुत्र टोनी कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

Please Share On

DM ने जनवितरण दुकान का किया औचक निरीक्षण, एक दुकान को किया सील तीन पर स्पष्टीकरण

Please Share On

Sheikhpura: बुधवार को जिला अधिकारी सावन कुमार के द्वारा गगरी और कैथवाँ पंचायत के जनवितरण  दुकान का जांच किया गया. जिसमें काफी गड़बड़ी पाई गई इसकी जानकारी देते हुए जिला अधिकारी सावन कुमार ने बताया कि बुधवार को गगरी और कैथवाँ पंचायत के तीन जन वितरण दुकानों का जांच किया गया. जिसमें काफी गड़बड़ी पाया गया.

उन्होंने बताया कि सभी दुकानों में वितरण से संबंधित और स्टॉक  मे गड़बड़ी मिला है. सबसे अधिक गड़बड़ी  कैथवाँ के डीलर सुनील पाण्डे के यहाँ मिला है. उन्होंने बताया की वितरण स्लो था और स्टोक अपडेट नहीं था. तीनों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसका आदेश एम ओ को दिया गया है.

उन्होंने बताया की कैथवाँ का दुकान सील करते हुए उसे रद्द भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जन वितरण दुकान में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया जिसमें गड़बड़ी पाई गई. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी डीलर को बख्शा नहीं जाएगा.

Please Share On

बरबीघा में जदयू के इस बड़े नेता ने खेला करने का बना लिया है प्लान, काश इतनी कृपादृष्टि MLC चुनाव के वक्त दिखाते…

Please Share On

Sheikhpura: श्रीबाबू की धरती बरबीघा में हाल के दिनों में जदयू के बड़े नेता मंत्री अशोक चौधरी का आना जाना लगातार हो रहा है. हाल के दिनों में सूरते हाल देखें तो लगातार दौरे पे दौरा हो रहा है. आलम ये है कि जदयू के इतर विपक्षी पार्टी भी अब मजा लेने में लग गई हैं. सोशल मीडिया पर बकायदा पोस्ट करके बीजेपी के कई स्थानीय नेता लिख रहे हैं कि मंत्री जी का लगातार बरबीघा आना बताता है कि इस बार वो कोई लंबा खेल खेलने वाले हैं.

दरअसल इन दिनों में जदयू में कुछ अच्छा चल भी नहीं रहा है. एक तरफ सीएम नीतीश पर पार्टी के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा लगातार हमलावर होते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सांसद ललन सिंह के खास में शुमार विधायक सुदर्शन कुमार के क्षेत्र में मंत्री अशोक चौधरी ने खेला करने का प्लान बना लिया है. वैसे देखा जाए तो एक वक्त में अशोक चौधरी का बरबीघा गढ़ हुआ करता था लेकिन जब से उन्होंने पटना वाली पॉलिटिक्स करनी शुरू की उसके बाद बरबीघा की तरफ वो ताकते भी नहीं थे. लेकिन हाल के दिनों में बरबीघा से उनका प्रेम इस कदर बढ़ गया है कि लोग यहां तक कहने लगे हैं कि लगता है माननीय इस बार किसी खास को टिकट देकर सेट करने के मूड में हैं. इस कारण वो पुराने कांग्रेसी नेताओं को एकजुट कर एक व्यूह रचना विधायक सुदर्शन के खिलाफ तैयार करने में लगे हैं. यहां ये बताना भी जरूरी है कि बरबीघा से जब वो लगातार चुनाव जीत रहे थे तब मंत्री अशोक चौधरी कांग्रेस के नेता हुआ करते थे.

आज बरबीघा के एक निजी कॉलेज के एक कार्यक्रम में जदयू नेता मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित सिंह और राजद से एमएलसी अजय सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमने एक बार नहीं बल्कि दो दो बार सुदर्शन कुमार को टिकट दिलवाया लेकिन वो जीतने के बाद हमारे कार्यकर्ताओं को ही दरकिनार कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि आप पर आरोप लग रहा है कि आप किसी खास को यहां से टिकट दिलवाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हमारा पुराना प्रेम बरबीघा से है और हम बस अपने लोगों के बीच आ रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता उपेक्षित ना महसूस करें इसलिए हम उनसे मुलाकात करने आ जाते हैं.

जदयू की क्या स्थिती है इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हाल के दिनों में हुए एमएलसी के चुनाव में जदयू को यहां मुंह की खानी पड़ी थी. सांसद ललन सिंह लगातार जूता घिस रहे थे और कोशिश में थे किसी तरह से जदयू कैंडिडेट संजय प्रसाद की जीत हो जाए लेकिन उनकी हार हो गई. आज जो लगातार अशोक चौधरी बरबीघा का दौरा कर रहे हैं यदि एमएलसी चुनाव के वक्त थोड़ा भी सपोर्ट वो करते तो मुंगेर सीट जदयू के खाते में जाती. जदयू में किस तरह की खेमेबाजी है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं इन दिनों अशोक चौधरी जिनके साथ घूम रहे हैं उनमें मंत्री सुमित सिंह और संजय प्रसाद की क्या पॉलिटिक्ल अदावत है ये जगजाहिर है वहीं दूसरी तरफ मुंगेर के वर्तमान एमएलसी अजय सिंह ने तो संजय प्रसाद को तो हरा ही दिया. इन सारी बातों के सेंटर में कहीं ना कहीं सांसद ललन सिंह ही हैं क्योंकि अब ऐसा लगने लगा है अशोक चौधरी अब ललन सिंह के दुलरूआ विधायक को हीं सेट करने में लग गए हैं.

Please Share On

बरबीघा में पिस्टल के दम पर व्यापारी से नगदी-मोबाइल लूटा, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दिन के उजाले में ही पिस्टल का भय दिखाकर एक व्यापारी से नगदी व मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया है. लूटपाट की इस घटना को अंजाम मंगलवार की दोपहर बरबीघा शेखपुरा मार्ग पर स्थित जगदंबा होटल के समीप दिया गया.

मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पीड़ित युवक की पहचान नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी स्वर्गीय चुन्नू सिंह के पुत्र नंदन कुमार के रूप में किया गया है. युवक ने बताया कि वह क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर लगने वाले पशु हाट में घूम-घूम कर अपना दुकान लगाता है.

मंगलवार को बिहटा गांव में लगने वाले पशु हाट में वह अपना दुकान लगाने के लिए जा रहा था. जाने के क्रम में ही जगदंबा होटल के समीप R-15 बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर उसकी बाइक रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पिस्टल के दम पर अपराधियों ने युवक से 35 हज़ार नगद, गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट सहित एंड्राइड मोबाइल छीन लिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

बरबीघा में चलाया गया वाहन जांच अभियान, 33 वाहनों से वसूले गए 17 हजार

Please Share On

Sheikhpura: मंगलवार को बरबीघा थाना के द्वारा दोपहर में अचानक थाना चौक पर वाहन जांच अभियान चलाने से हड़कंप मच गया. वाहन जांच के दौरान खास कर दो पहिया वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि जांच के दौरान कुल तेतीस वाहन से ₹17000 का जुर्माना भी वसूला दिया.

जांच के दौरान बाइक चालकों से हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी आदि के कागजातों की जांच पड़ताल की गई. जिन दो पहिया वाहन चालकों के पास सभी कुछ पाए गए उन्हें बिना किसी जुर्माने के छोड़ा गया. वैसे वाहन चालक जो हेलमेट नहीं पहने हुए था या फिर जिनके पास पर्याप्त कागजात नहीं थे, उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. अचानक चले इस वाहन जांच अभियान से कुछ देर के लिए थोड़ा चौक पर अफरा-तफरी की माहौल बनी रही.

जुर्माने से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करते हुए पाए गए. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया था. यातायात नियमों का वाहन चालक कड़ाई से सड़कों पर पालन करें इसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान भी चलाया जाएगा.

Please Share On