मिर्जापुर के पास फिर हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार को ट्रक ने कुचला

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के मिर्जापुर गांव के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया है. बाइक पर सवार दो शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. घायल शख्स का इलाज बरबीघा के सदर अस्पताल में चल रहा है जहां दोनों युवक की हालता नाजुक बताई जा रही है. घायल शख्स की पहचान मूसापुर के रहनेवाले नीतीश कुमार और जगदीश यादव के तौर पर की गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार मिर्जापुर में भूसा खरीदने के लिए गए थे. वहां से लौटने के क्रम में रॉंग साइड में जाकर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हालांकि बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था इसलिए फिलहाल जान बच गई है. आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार ट्रक शेखपुरा बरबीघा मार्ग पर कई लोगों की जान ले चुका है. स्थानीय लोग इससे काफी आक्रोशित हैं.

Please Share On

बरबीघा का बलात्कारी प्रिंसिपल फरार, मौर्य पब्लिक आवासीय विद्यालय में कैद बच्चे के लिए आगे आया मानवाधिकार आयोग

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के हनुमान नगर मुहल्ले में स्थित मौर्या पब्लिक आवासीय विद्यालय एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार मानवाधिकार आयोग के जिला चेयरमैन डॉ एके मधुकर ने स्कूल प्रशासन पर बच्चे को कैद करने का आरोप लगाया है. मानवाधिकार आयोग के जिला चेयरमैन डॉ एके मधुकर, महासचिव अरूण कुमार सह राष्ट्रीय महासचिव जयशंकर कुमार शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह विद्यालय जाकर निरीक्षण कर जानकारी ली.

बता दें कुछ दिन पहले मौर्या पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पर एक बच्ची से रेप करने का आरोप लगा था. उसके बाद से बरबीघा में लगातार ऐसे स्कूल पर कार्रवाई करने को लेकर बात हो रही थी. पूरी घटना की जानकारी जैसे ही बाहर आई जिले में सन्नाटा पसर गया क्योंकि इससे पहले इस शहर में इस तरह की घटना हुई नहीं थी. बाद में मानवाधिकार आयोग की टीम ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि पीड़ित छात्रा से पूछताछ की गई. घटना सौ प्रतिशत सत्य पाया गया. छात्रा का मेडिकल जांच में सत्य पाया गया. पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है परंतु बलात्कारी प्रिंसिपल अभी तक फरार है गिरफ्तारी नहीं की गयी.

डॉ एके मधुकर ने जिला के शिक्षा पदाधिकारी को मोबाइल द्वारा इस बारे में जानकारी भी दी गई कि आखिरकार किसके आदेश से विद्यालय संचालित किया जा रहा था. किसी भी विद्यालय संचालन के लिए RTE  मानक होना आवश्यक है. कोई भी विद्यालय RTE कानून 2009 का पालन नहीं करता है उसे तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक लाख जुर्माना करते हुए विद्यालय को बंद करना चाहिए. जिला शिक्षा विभाग द्वारा RTE अधिनियम 2009 का मान्यता लिया गया हो और अधिनियम का पालन नहीं करता उसे जांच उपरांत विद्यालय पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. डॉ मधुकर ने कहा कि जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को बलात्कारी प्राचार्य को अविलंब गिरफ्तार करते हुए विद्यालय भवन को सील कर सरकारी संपत्ति घोषित किया जाए. मानवाधिकार के जांच दल द्वारा किए गए रिपोर्ट को जिला पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी राज्य मानवाधिकार आयोग राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट सुपुर्द करेगी.

Please Share On

शेखोपुरसराय में अपने 6 महीने की बच्ची को लेकर प्रधान के पास पहुंची महिला, बोली- सर कुछ कीजिए सास, देवर घर से बाहर कर दिया है

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना इलाके शेखोपुरसराय बाजार की रहनेवाली महिला काजल कुमारी ने नीमी के प्रधान से अपने ससुराल में रहने देने की गुहार लगाई है. महिला ने पत्र लिखकर कहा है कि पिछले डेढ़ साल से वो अपने पति के साथ भटक रही है लेकिन उसकी सास और उसका देवर ससुराल में रहने नहीं दे रहा है.

महिला काजल कुमारी ने पत्र में लिखा है कि मैं स्वर्गीय भिखारी प्रसाद की बड़ी बहू हूं. मैं अपनी छोटी बच्ची और अपने पति के साथ पिछले डेढ़ साल से दर बदर  की ठोकरें खा रहा हूं. मेरी सास किरण देवी और मेरा देवर विकास ससुराल वाले घर में मुझे रहने के लिए नहीं दे रहा है.

पत्र में काजल कुमारी ने सास किरण देवी, ननद- ननदोसी पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. महिला ने नीमी के प्रधान से इस मसले का हल निकालने की गुहार लगाई है.

 

Please Share On

BPSC PT पेपर लीक मामला: जांच कमेटी ने 3 घंटे में सौंपी रिपोर्ट, आयोग ने एग्जाम रद्द किया

Please Share On

Desk: 67वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पीटी पेपर लीक मामले में बीपीएससी के द्वारा बनाई गई तीन सदस्यी जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी ने महज तीन घंटे के अंदर ही आयोग के अध्यक्ष आर.के महाजन को अपनी रिपोर्ट आयोग सौंप दी. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आयोग ने पीटी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है. साथ ही वायरल प्रश्न पत्र मामले की जांच अब साइबर सेल करेगा. आयोग के अध्यक्ष ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से यह अनुरोध किया है.

बता दें कि रविवार को बिहार में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी की परीक्षा) करवाई जा रही थी. इस दौरान कई जिलों के परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई. परीक्षा शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले सोशल मीडिया (टेलीग्राम और कई व्हाट्सएप ग्रुप) में बीपीएससी का प्रश्न पत्र वायरल होने लगा.

परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्रों से परीक्षा में आए सवालों का मिलान किया गया तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गये. इसके बाद कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक को लेकर हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Please Share On

शर्मनाक: अरियरी में बदबूदार नाले से नलजल का पानी पी रहे हैं ग्रामीण, महादलित टोला में सीएम की योजना का हाल देखिए

Please Share On

Sheikhpura: शर्मनाक नहीं तो क्या कहेंगे. जब बिहार में घोषित तौर पर विकास की गंगा चारो तरफ बह रही है ऐसे में जिले के अरियरी प्रखंड के वरुणा पंचायत अंतर्गत गंगापुर गांव के इस महादलित टोले में सीएम नीतीश के राज में लोग नलजल का पानी बदबूदार नाले में लोटा डालकर पी रहे हैं.

नहीं पहुंचा आंगन में नलजल का पाइप, घर के बाहर गड्ढे में होता है जमा

जब सूबे में महादलित के नाम पर वोट बैंक की राजनीति होती है ऐसे में ये तस्वीर काफी डराने वाली है. दरअसल इस गांव में महादलित टोले के लोग पिछले 3 वर्षों से पानी पीने के लिए काफी यातनाओं का सामना कर रहे हैं. उक्त गांव में नल जल कनेक्शन से घरों के आंगन में पानी नहीं गिरता. ऐसी स्थिति में लोग घरों के बाहर दरवाजे पर गड्ढा खोदकर पहले उसमें पानी जमा कर देते है. फिर लोटा से घरों के बड़े बर्तनों में भरकर उससे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जमा करते हैं. घर के सदस्यों को पानी की जरूरतें पूरी हो सके इसके लिए परिवार का एक सदस्य सुबह से लेकर शाम तक जद्दोजहद झेलने को विवश है. बड़ी बात यह है कि पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर जिले के वरीय अधिकारी तक इस व्यवस्था से बेखबर हैं. गांव के वार्ड दो के महादलित टोले के 50 घरों में 300 परिवार के सदस्यों के बीच यह परेशानी बरकरार है. नल जल योजना के लिए प्रशासनिक व्यवस्था का पोल खोलने के लिए मॉडल बन चुका है.

वार्ड तीन से आता है इस टोले में नलजल का पानी

गंगापुर गांव की यह आबादी 2 वार्डों में निवास करती है. यहां वार्ड नंबर 3 में ग्राम पंचायत के द्वारा करीब 3 साल पहले ही नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया था. हालांकि छह माह पहले वार्ड नंबर 2 में पीएचईडी विभाग के द्वारा नल जल योजना का काम शुरू हुआ है. यहां बोरिंग का कार्य शुरू होने के बाद मोटर भी लगाया गया. लेकिन मोटर जल जाने के बाद दोबारा यहां ना ही संवेदक झांकने का काम किया और ना अधिकारियों ने सुध ली है. ऐसी परिस्थिति में आबादी को वार्ड नंबर 3 से ही पानी की आपूर्ति का बदहाल व्यवस्था बहाल है.

जलसंकट के लिये ग्रामीणों में आक्रोश

जल संकट के इस बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने सुमन कुमार, राकेश कुमार, रंजीत मांझी, नवीन कुमार, धनंजय कुमार, सुनीता देवी, सुनैना देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि नल जल के लिए बिछाये गये पाइप और कनेक्शन में पिछले 3 सालों से आज तक घर के आंगन में पानी नहीं गिर पाया. टोले में पानी की आपूर्ति के लिए यहां 7 चापाकल भी है. जिसमें पांच लंबे अरसे से खराब है. ऐसे में लोगों को नल जल योजना से आपूर्ति होने वाले पानी की एक-एक बूंद का बेसब्री से इंतजार रहता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्थिति को लेकर टोले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा निर्वाचित जनप्रतिनिधि झांकने तक नहीं आते.

बिना आवेदन के नहीं होती है कार्रवाई

महादलित टोले के नल जल की समस्या से जुड़े सवाल पर अरियरी के बीडीओ अरविंद कुमार से बात की गई. तब उन्होंने साफ लहजे में आवेदन देने की बात कही. गांव के अशिक्षित परिवार आवेदन देने में सक्षम नहीं है तो बीडीओ ने मीडिया कर्मी को ही आवेदन देने की नसीहत दे डाली. बीडीओ ने कहा कि बिना आवेदन के कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

Please Share On

रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा में फेल होने वाले शेखपुरा के नए डीएम सावन कुमार की कहानी है दिलचस्प, पिता करते थे कडेक्टर की नौकरी फिर कैसे बेटे ने बदल दी अपने परिवार की किस्मत

Please Share On

Desk: चाणक्य ने लिखा है कि शिक्षा आपकी बेहतरीन दोस्त है और शिक्षा ही जवानी, सुंदरता और पैसे को हरा सकती है. बहुत पहले पढ़ा चाणक्य का यह कोड अचानक ही आईएएस परीक्षा में टॉप करने वाली इरा सिंघल के घर में याद आ गई. महज 4 फुट 5 इंच की इरा ने अपने फौलादी इरादे और शिक्षा से उन लोगों की मानसिकता को हरा दिया है, जो महिलाओं और खासतौर पर विकलांगता को कमजोरी का प्रतीक मानती हैं. हमारा समाज शिक्षा से ही बदल सकता है. पढ़ाई ही वह कुंजी है, जिससे समाजिक बदलाव के बंद और अंधेरे कमरे खोले जा सकते हैं.

अरस्तू ने कहा था कि शिक्षा की जड़े बहुत कड़वी लगती हैं, लेकिन उसका फल बहुत मीठा होता है. आईएएस परीक्षा में कामयाब कुछ ऐसे लोगों से भी मैं मिला जो पढ़ाई में बहुत सामान्य हैं, लेकिन मेहनत और सही दिशा ने उन्हें कामयाब बना दिया. दो दोस्तों की एक ऐसी ही कहानी है जो दूर-दराज के गांव और शहरों के छात्रों में प्रेरणा भरने का काम करेगी. इनका नाम सावन कुमार और आदित्य कुमार है. दोनों दिल्ली के एक ही कमरें में रहते थे. एक ही विषय मैथिली साहित्य से तैयारी कर रहे थे. पढ़ाई में दोनों औसत दर्जे के थे. कमोबेश एक जैसे ही पारिवारिक बैकग्राउंड से भी हैं. सावन कुमार के पिता जहां कंडक्टर रह चुके हैं, वहीं आदित्य कुमार के पिता किसान हैं. लेकिन पहले बात सावन कुमार की.

खगड़िया जिले में हाई स्कूल में 65 फीसदी और इंटरमीडिएट में पचास फीसदी नंबर से पास हुए सावन कुमार ने दिल्ली आकर पढ़ाई में मेहनत की. ध्येय आईएएस इंस्टीट्यूट के विनय सिंह से मार्गदर्शन हासिल किया और अपने दोस्त आदित्य कुमार से हौसला लेकर आईएएस परीक्षा में 285 रैंक हासिल किया.

सावन कुमार बताते हैं कि 2010 से पहले उन्होंने रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा भी दी, लेकिन उसे पास नहीं कर पाए. तभी आदित्य कुमार ने दिल्ली चलने को कहा. साल 2011 में जब प्रारंभिक परीक्षा नहीं पास कर पाया तो फिर रेलवे की परीक्षा देने की सोची, लेकिन मेरे दोस्त ने हौसला बढ़ाया और आज मैं कामयाब हो गया. वहीं बिहार में मधेपुरा के आदित्य कुमार कहते हैं कि हमारी शैक्षिक पृष्ठिभूमि औसत रही है. वह बताते हैं कि इसी के चलते हमारे जैसे छात्रों को संयम और पेशेवर तरीके से पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. आदित्य कुमार आईएएस की परीक्षा में दो बार अंग्रेजी के विषय में फेल हो चुके थे, लेकिन उसके बावजूद हिम्मत नहीं हारे. छोटे शहर और गांव के छात्रों की यही कठोर मानसिकता और संघर्ष उनके हौसले के परचम को हमेशा इसी तरह लहराती रहेंगी.

Please Share On

IITians entrepreneur की पहल: ई लर्निंग के माध्यम से होगी घर बैठे आईआईटी और मेडिकल तैयारी की पढ़ाई

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय स्थित ए वन पब्लिक स्कूल में ” आनलाइन शिक्षा आज की जरूरत” आयोजित सेमिनार में मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. ई सरल प्राइवेट लिमिटेड (ई कोचिंग) टीम के आईआईटियन सत्यम कुमार ऑनलाइन शिक्षा के फायदों के बारे में छात्रों को बताया.

विदित हो आईआईटियन entrepreneur द्वारा बनाई गई कंपनी e saral वेंचर्स प्रा.लि. के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं वैसे भी लोग घर बैठे कोटा राजस्थान के फैकल्टी द्वारा तैयारी कर सकेंगे. e saral coaching के physics faculty IITian सगमा गांव निवासी सत्यम कुमार बताते हैं कि गरीब छात्र मेडिकल इंजीनियरिंग तैयारी करते हैं और कोटा राजस्थान कोचिंग लेने में वित्तीय रूप से असमर्थ हैं. वैसे सभी छात्र घर बैठे इ-सरल ऐप के माध्यम से कम खर्चे में घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं.

उन्होंने आगे बताया आईआईटियन पिता एन के गुप्ता, पुत्र सारांश गुप्ता और प्रतीक गुप्ता का इनोवेटिव स्टार्टअप ने हजारों कर रहे गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है और सैकड़ों छात्र इस संस्था में पढ़ लिखकर सफल हुए हैं.

Please Share On

बरबीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर हुई पांच सड़क दुर्घटनाएं, सड़क दुर्घटना में एक चिकित्सक सहित दो की मौत, कई की हालत गंभीर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर लगातार पांच सड़क दुर्घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. पहली घटना शनिवार की मध्यरात्रि बरबीघा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर गंगटी मोड़ के समीप हुआ. इस दुर्घटना में भूसा लेकर समस्तीपुर जा रहे एक पिकअप भान को सामने से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने ठोक दिया.

दुर्घटना में पिकअप के पलटने के कारण ड्राइवर और खलासी उसके नीचे आ गया. हालांकि मौके पर पहुंची केवटी पुलिस ने तुरंत दोनों गाड़ी के नीचे से निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्राइवर को हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया जबकि खलासी को सुरक्षित बचाया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी घटना बरबीघा शेखपुरा रोड में हुआ जिस में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक चालक ने रौंद दिया. घायल युवक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी बसंत राम के पुत्र बादल कुमार जबकि उसी का मौसेरा भाई नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ गांव निवासी रामप्रवेश राम के पुत्र अमरजीत कुमार ग्रुप में किया गया. घटना के बाद दोनों को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया.

वहीं तीसरी घटना इसी रोड में हुआ जब एक मोटरसाइकिल चालक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दिया जिसमें उनका दाहिना पैर टूट गया. बुजुर्ग की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी कतानी सिंह के रूप में किया गया है. चौथी घटना बरबीघा बिहार शरीफ रोड में हुआ जहां बुलेट बाइक से बरबीघा लौट रहे प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक दयानंद प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दयानंद प्रसाद को भी अनियंत्रित ट्रक ने गिलानी गांव के पास सामने से ठोक दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों व सारे थाना की पुलिस की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पांचवी घटना रविवार की संध्या बरबीघा शेखपुरा रोड में घाटी जहां सर्वा गांव निवासी स्वर्गीय श्री कांत सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार उर्फ छोटे की मौके पर मौत हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की वह बाइक से शेखपुरा की तरफ जा रहे थे. तभी मिर्जापुर से ठीक आगे ओवरलोड रावीश लादकर बरबीघा की तरफ जा रहा एक ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दिया. इस घटना में उनका दाहिना शरीर का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ओवर ब्लीडिंग होने के कारण मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. लग्न का समय होने के कारण जाम लगने पर यात्रियों को काफी भीड़ सड़कों पर पैदल चलती हुई देखी गई. वही मौके पर पहुंचे बरबीघा पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पीड़ित को हर संभव प्रशासनिक मदद किया जाएगा. गौरतलब हो कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.इस घटना ने पूरे बरबीघा वासियों को झकझोर दिया है.

Please Share On

BPSC पीटी पेपर लीक मामला, जांच के लिए गठित कमेटी 24 घंटे के अंदर देगी रिपोर्ट

Please Share On

Desk: 67वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पीटी पेपर लीक मामले में बीपीएससी के सचिव जीउत कुमार ने पत्रकार से बातचीत के दौरान माना है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि आयोग को अलग अलग चैनल के माध्यम से वायरल प्रश्नपत्र की जानकारी मिली.

प्रश्न पत्र आयोग से वायरल नहीं हुआ है. टाइमिंग के मुताबिक परीक्षा केंद्र से यह वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी के रडार पर कुछ जिले हैं. आयोग ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जांच कमेटी 24 घंटे के अंदर मामले की जांच करेगी और उसकी रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द करने पर निर्णय लिया जाएगा.

सचिव जीउत कुमार ने कहा कि आयोग की जांच टीम के अलावा स्वतंत्र जांच एजेंसी से भी इसकी जांच करा सकते हैं. आयोग इस सच्चाई से कैसे मुंह मोड़ सकता है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है. किसी को अनुचित रूप से लाभ मिला होगा तो परीक्षा रद्द होगी. आयोग के द्वारा कई जिलों के डीएम से संपर्क साधा गया है.

Please Share On

फिर महंगा हो गया घरेलू गैस सिलेंडर, 1 हजार तक पहुंची कीमत

Please Share On

Desk: आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी.

इसी महीने की एक तारीख को तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे. दाम में बढ़ोतरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में अब 2355.50 रुपये है. पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी.

वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें, रसोई गैस के दाम और जरूरी सामानों के भाव लगातार लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं. बढ़ती महंगाई के बीच अब आपके लोन भी महंगे हो जाएंगे, क्योंकि RBI ने रेपो रेट बढ़ा दिए हैं. दलील ये कि बढ़ोतरी महंगाई को काबू में करने के लिए की गई है. अब सवाल यही कि क्या महंगे लोन से रुकेगी महंगाई? बीते कुछ दिनों में ही ईंधन की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है.

Please Share On