फतुहा में बाबा रथ बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस

Please Share On

Desk: इस वक्त की बड़ी खबर पटना जिले के फतुहा से आ रही है जहां बरबीघा से पटना चलने वाली बस बाबा रथ के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

दरअसल फिलहाल जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक नॉन एसी बाबा रथ बस पटना से बरबीघा आ रही थी. उस बस को रोककर फतुहा के पास कुछ गुंडों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बुरी तरह पीटा है. फिलहाल घायल कंडक्टर और ड्राइवर का इलाज किसी अस्पताल में चल रही है.

इस मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन बस पर ही बैठे किसी शख्स ने इस बात की जानकारी शेखपुरा लाइव से साझा की है.

Please Share On

बरबीघा में 10 साल की बच्ची के साथ हॉस्टल में प्रिंसिपल ने किया रेप, केस दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा का शिक्षा जगत उस समय पूरी तरह से शर्मसार हो गया जब एक स्कूल के प्राचार्य के द्वारा ही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राचार्य रंजीत प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

घटना का पर्दाफाश होने के बाद बरबीघा सहित पूरे जिले में सनसनी मच गई. जानकारी के मुताबिक नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रंजीत प्रसाद के द्वारा बरबीघा में मौर्य पब्लिक स्कूल पिछले कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है. स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है. इसी स्कूल के छात्रावास में मजदूर मां बाप ने भी अपने बेटी को पढ़ा लिखा कर अच्छा जीवन देने की लालसा से भर्ती कराया था. लेकिन उस स्कूल के प्राचार्य की दरिंदगी भरी नजर पिछले 6 वर्षों से स्कूल में पढ़ रही उस फूल सी बच्ची पर गुरुवार की रात्रि पड़ गई.

आधी रात को बच्ची के कमरे में पहुंचकर कॉपी जांचने के बहाने एक कमरे में ले गए और उसके मुंह में कपड़ा डालकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद लड़की को धमकी देकर कपड़ा साफ करने के लिए जबरन बाथरूम में भेज दिया. शुक्रवार की सुबह जब एक अन्य लड़की का अभिभावक विद्यालय पहुंचे तब लड़की ने किसी तरह उनके मोबाइल से अपने दादी के मोबाइल पर फोन करके सारी घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में सभी लोग विद्यालय पहुंचे और बच्ची को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाने थाने पहुंच गए.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल और महिला अधिकारियों द्वारा बच्ची का निरीक्षण किया गया. प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई और मामले को दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल बच्ची का मेडिकल करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर पूरी तरह से पर्दा उठ सकेगा. वही प्राचार्य द्वारा जिस कमरे में घटना को अंजाम दिया गया उसको सील कर दिया गया है. मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के बाल संरक्षण एक्सपर्ट श्रीनिवास कहते है कि स्कूली बालिका के साथ विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा दुष्कर्म का मामला बेहद गम्भीर है.ऐसे ममले में पॉक्सो एक्ट की धारा-5 के उपधारा ‘ च’ के तहत मामला दर्ज होनी चाहिए.जिसमे 10 वर्ष या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है.

Please Share On

नीमी गांव की इस घटना ने सबको रूला दिया, 2 दिन बाद उठती बेटी की डोली उससे पहले मां की मौत

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव की इस घटना ने सबको रूला दिया. इस बात की जानकारी देते हुए नीमी गांव निवासी राज किशोर पांडे, पिंटू रजक, राजीव रावत समेत अन्य ने बताया कि नीमी गांव निवासी सुधीर रावत की पत्नी की मौत शुक्रवार के दिन हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर रावत की पुत्री की शादी 8 मई को होनी थी. जिसके सारे विधि विधान की रश्म घर में चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 2 मई को तिलक फलदान की रस्म भी अदा हो गई जबकि 5 मई गुरुवार के दिन लग्न लिखाने का भी प्रक्रिया पूरा हो गया इसी बीच 6 मई शुक्रवार के दिन सुधीर रावत की बीमार चल रही पत्नी की मौत अचानक सुबह में हो गई और इस घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया.

वही दिल झकझोर देने वाले इस घटना से लोगों में कोहराम मच गया. लोगो के जुबान पर बस यही  था कि प्रभु कम से कम बेटी की शादी तो होने देते. परिजनों ने बताया कि बीमार रहती हुई मां अपनी बेटी की विदाई को लेकर सारी तैयारियां कर रही थी और हरेक विधान में वह हिस्सा ले रही थी और अचानक मां की मौत हो जाना यह ह्रदय विदारक घटना है. जिससे परिजन में कोहराम मचा हुआ है.

Please Share On

माहुरी मंडल के पास जुआरियों ने बना लिया है अड्डा, परेशान मुहल्ले वासियों ने पुलिस बुलाया

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा में इन दिनों कोचिंग संस्थान के पास मनचलों और जुआरियों ने अड्डा बना रखा है. आलम ये है कि उधर से गुजरने वाली लड़कियों और महिलाओं पर भद्दा भद्दा तंज भी कसते हैं. ऐसा ही मामला बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माहुरी मंडल के पास कुछ कोचिंग संस्थानों के पास भी देखने को मिला है.

माहुरी मंडल के पास कई कोचिंग संस्थान चल रहे हैं ऐसे में वहां पर राधास्वामी सत्संग के पास भी कुछ मनचले आए दिन लड़कियों को परेशान करते रहते हैं. वहां पर लगातार 15 से 20 की संख्या में मनचले गांजा- सिगरेट पीते हैं, और दिन भर जुआ खेलते हैं. इस दौरान वहां से गुजरने वाले कोचिंग की लड़कियों के साथ साथ मुहल्ले के महिलाओं और लड़कियों पर गंदा गंदा कमेंट करते हैं. इन सब परिस्थितियों से तंग आकर आज मुहल्ले के लोगों ने इस बात की सूचना मिशन ओपी पुलिस को दे दी उसके बाद पुलिस ने मनचलों को खदेड़ कर पकड़ा और उठक बैठक करवाकर कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया है.

दरअसल आज मनचलों से त्रस्त आकर मुहल्ले वासियों ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस के आते ही वहां पर हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस के आने से पहले मुहल्ले वासियों ने मनचलों को पहले समझाया लेकिन वो लोग उग्र हो गए और कहने लगे तुमको जो करना है कर लो. इस बात कुछ कोचिंग के लड़कों के साथ हाथापाई भी हो गई. बाद में मुहल्लेवासियों ने भी मनचलों का विरोध किया लेकिन मनचले तरह तरह की बात करने लगे और मुहल्लेवासियों से भिड़ गए. फिलहाल पुलिस ने मनचलों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया है.

Please Share On

शराब तस्करी मामले में हाई प्रोफाइल रैकेट का खुलासा, MBBS डॉक्टर और MBA प्रोफेशनल कर रहे हैं शराब की तस्करी

Please Share On

Desk: बिहार में शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. इस रैकेट में शामिल लोग बड़े-बड़े प्रोफेशनल और डिग्रीधारी हैं. दरअसल अब बिहार में एमबीबीएस डॉक्टर और एमबीए पास आउट भी शराब की तस्करी कर रहे हैं. वैशाली जिले के हाजीपुर के चिकनौटा का यह गैंग बिहार में शराब की सप्लाई करने में जुटा है. गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को शराब तस्करी के इस हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया है.

बता दें शराबबंदी को बिहार में पूरी तरह से सफल बनाने के लिए मद्य निषेध विभाग और जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शराब के धंधेबाजों के खिलाफ  पुलिस एक्शन में है. लगातार शराब तस्करों के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस ने कर्नाटक नंबर के एक एंबुलेंस को बरौली थाना क्षेत्र से बीते 27 अप्रैल को एन एच 27 पर वाहन जांच के दौरान जब्त किया. उस एंबुलेंस में 500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. साथ ही एक हरियाणा, एक दिल्ली और एक पटना के रहनेवाले समेत कुल तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद हाजीपुर शहर के चिकनौटा मुहल्ले से तार जुड़ा मिला था. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के मुताबिक जब गोपालगंज पुलिस हाजीपुर शहर में पहुंची तो पता चला कि इस हाई प्रोफाइल शराब रैकेट का मुख्य संचालक विनीत कुमार है और ये एमबीए प्रोफेशनल है, जो बैंगलूरू में पहले किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करता था. इस पर वैशाली जिले में धारा 420 और शराब से संबंधित दो मामले दर्ज हैं. गोपालगंज पुलिस ने विनीत सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

वहीं मुख्य रैकेट संचालक गिरफ्तार विनीत के बड़े भाई और उनकी एमबीबीएस भाभी को वैशाली जिले की पुलिस ने अन्य शराब के मामले में ही पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. विनीत कुमार के पिता डीएसपी से सेवामुक्त होकर दुनिया छोड़ चुके हैं. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हरियाणा के जो तस्कर इस रैकेट को शराब दिलाता था, उसकी भी पहचान हो चुकी है. उसके गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस की गठित एक टीम को हरियाणा रवाना कर दिया गया है. वैसे इस हाई प्रोफाइल शराब तस्करी रैकेट के पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है..

Please Share On

दारू के नशे में टुल था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

Please Share On

Desk: बिहार के मधुबनी जिले में एक चौंकाने वाली किंतु बहादुरी वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुल्‍हन ने नशे में धुत होकर आए दूल्‍हे से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्‍हन के फैसले से हंगामा हो गया. तमाम तरह के दबाव डाले गए. उन्‍हें समझाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन दुल्‍हन अपने फैसले पर अडिग रही. वह अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई.

ऐसे में दूल्‍हा को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा. बारात में आए लोगों को भी वापस जाना पड़ा. दुल्‍हन के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. प्रदेश में शराब पीना दंडनीय अपराध है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को शराबमुक्‍त बनाना चाहते हैं. मुख्‍यमंत्री के इस स्‍वप्‍न को ऐसे ही बहादुरों की मदद से साकार किया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार, शराबी दूल्हे और बाराती को बैरंग लौटा देने की यह घटना मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड स्थित झिटकोहिया गांव की है. कटैया मुसहरी निवासी बुझाउन सादा की लड़की काजल कुमारी की शादी नेपाल के धनुषा जिले के भड़रिया गांव निवासी राजू सादा से तय हुई थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं. विवाह का मंडप भी तैयार हो चुका था. गीतनाद के साथ दुल्हन के हाथों में मेहंदी रचाई गई. आंगन में मरबा सजाया गया. बारातियों के स्वागत के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए गए. पूरे घर में हंसी-खुशी का माहौल था. तय समय पर दूल्हा और बाराती पहुंचे. दरवाजा लगने के बाद जयमाला के लिए स्टेज पर दुल्हन पहुंची, लेकिन दूल्हे को शराब के नशे में धुत देखकर युवती ने शादी से इनकार कर दिया.

दुल्हन के इनकार से नाराज बारातियों ने सरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी, लेकिन बहादुर बेटी का फैसला नहीं बदला. शराबी दूल्हे के साथ बारातियों को बैरंग ही नेपाल लौटना पड़ा. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि करीब 100 की संख्या में आए बारातियों में दूल्हा समेत सभी लोग शराब के नशे में धुत थे.

Please Share On

नहीं रहे हुलासगंज मठ के बड़े स्वामी पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री रंगरामानुजाचार्य जी महाराज, श्रद्धालुओं में दौड़ी शोक की लहर

Please Share On

Desk: संत शिरोमणि, वैष्णव कुलभूषण श्री श्री 1008 अनंत विभूषित, धर्म और ज्ञान के साक्षात प्रतिमूर्ति पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री रंगरामानुजाचार्य जी महाराज का आज निधन हो गया है. उनके निधन से भक्तों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन के बाद भक्तों ने कहा की भारत के एक आध्यात्मिक युग का आज अंत हो गया है.

आध्यात्मिक जगत में बिहार के गौरव, संत शिरोमणि, बैष्णव कुलभूषण श्री श्री 1008 अनंत विभूषित रंग रामानुजाचार्य जी महाराज ( हुलासगंज मठ के बड़े स्वामी) का  स्वर्गवास होना आध्यात्मिक व सामाजिक युग के लिए अत्यंत दुखद खबर है. श्रद्धालुओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

गौरतलब है की रंगरामानुजचार्य जी महाराज को सनातन धर्म को लेकर विद्वता प्राप्त थी. धर्म के कई विषयों पर वे खुलकर अपने विचार भक्तों के बीच साझा करते थे. यहीं वजह थी की देश में लाखों की संख्या में उनके भक्त थे. आज उन सबके बीच उनके निधन की खबर से मायूसी छा गयी है. पटना के हैरिसन हॉस्पिटल में आज उन्होंने अंतिम साँस ली. जहाँ कई लोगों ने जाकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किये.

Please Share On

तेउस उच्च विद्यालय में नवम वर्ग के नए सत्र की पढ़ाई शुरू, पहले दिन प्रिंसिपल ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में स्थित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय में गुरुवार से नए सत्र में नामांकित नवम कक्षा के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य विधिवत शुरू हो गया. इससे पूर्व समारोह आयोजित करके विद्यालय में प्रवेश पाने वाले सभी छात्र छात्राओं से शिक्षकों ने परिचय प्राप्त किया.

इस अवसर पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सिंकू देवी, उप मुखिया सदानंद सिंह विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रूपेश कुमार राजू विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित कुमार के लिए सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी ने छात्र छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए नियमित रूप से विद्यालय आने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित होती है. अगर छात्र-छात्राएं नियमित रूप से वर्ग करेंगे तो उन लोगों को अन्य जगहों पर ट्यूशन इत्यादि पढ़ने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी. विद्यालय में हमेशा अनुशासन कक्षाएं संचालित होती है. वही इस अवसर पर मुखिया ने कहा अगर विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत के साथ मन लगाकर पढ़ाई करेंगे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने सभी नामांकित छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया.

Please Share On

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मीडियाकर्मी को मारी टक्कर, गंभीर हालत में हुए रेफर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों के अंदर ही आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाओं में अब तक दो लोगों की जान भी जा चुकी है.

ताजा घटना में गुरुवार को बरबीघा के श्री बाबू चौक के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार मीडिया कर्मी को जोरदार टक्कर मार दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया.

घायल मीडिया कर्मी की पहचान जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के दैनिक जागरण के संवादाता दिनेश कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक के गुरुवार को वह अपने प्रखंड क्षेत्र से समाचार संकलन के बाद वापस बरबीघा लौट रहे थे. वे सपरिवार बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से बरबीघा में ही पिछले कई वर्षों से किराए के मकान में रह रहे हैं. लौटने के क्रम में श्री बाबू चौक के पास सामने से आ रहे स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें उनका दाहिना पैर टूट गया.

हालांकि उनकी जान खतरे से बाहर बताई गई है. वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाला स्कार्पियो चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया.

Please Share On

सेवानिवृत्त सैनिक का भव्य सम्मान, कारगिल की लड़ाई भी लड़ी थी लेफ्टिनेंट सुदामा सिंह ने

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा प्रखंड के कैथवॉ गांव में सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव पहुंचे लेफ्टिनेंट सुदामा सिंह का आज गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. लगभग 30 साल तक उन्होंने देश की सेवा की और आज रिटायर होकर अपने गांव पहुंचे थे.

30 वर्ष सेना में अपनी सेवा देने के बाद गांव आए लेफ्टिनेंट सुदामा सिंह ने सेना में रहते हुए उन्होंने कारगिल की लड़ाई लड़ी एवं शांति सेना के रूप में साउथ अफ्रीका भी गए. आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के इंस्पेक्टर भी रह चुके हैं.

आज सेवानिवृत होकर जब गांव पहुँचे तो गांव के युवाओं के द्वारा गाजा बाजा कर फूल माला से भव्य स्वागत किया गया. वहीं मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमांशु शेखर, लोजपा के युवा नेता सौरव कुमार एवं ग्रामीण सौरव रौक्स, विवेक बादशाह, अमन कुमार के साथ बहुत लोग मौजूद थे.

Please Share On