साले की शादी में जीजा से जानलेवा मजाक, खौलते तेल की कड़ाही में डाला

Please Share On

Desk: शादी विवाह के दौरान शरारत और मजाक में उठाया गया कदम कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है जहां मजाक दिल दहलाने वाली घटना तक जा पहुंचा और बेचारे जीजा को इसका खामियाजा उठाना पड़ा. मामला बांका जिले के कटोरिया थाना के महादेवावरण से जुड़ा है जहां पप्पू यादव नामक एक शख्स अपने साले संतोष यादव की शादी में शामिल होने पिछले दिनों यानी 27 अप्रैल को अपने गांव पहाड़पुर से ससुराल महादेववरण गये थे.

ससुराल में पहले थाना क्षेत्र के दोनियार निवासी विकास यादव और शिवा यादव ने जीजा-साले के रिश्ते में होने वाले मजाक के तहत शरारत में ऐसा काम किया जो पप्पू यादव को ठीक नहीं लगा, लेकिन बाद में जब विवाद बढ़ा तो दोनों ने अपने जीजा को गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव बारात के दिन घर के सामने चौकी पर लेटा हुआ था इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा.

इसी दौरान दो युवकों जिनमें एक दोनियार गांव का विकास यादव भी शामिल है ने जीजा को जहां खाना बन रहा था वहां गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया जिससे उसका पीठ का बड़ा हिस्सा झुलस गया. यही नहीं इस घटना के बाद भी दोनों युवक पप्पू यादव से उलझते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगे. घटना के दौरान पप्पू के रिश्तेदार द्वारा बीच बचाव कर तत्काल मामला शांत कराया गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मामले को शांत कराने के लिए पंचायत भी हुई थी, लेकिन बात नहीं बनने के बाद युवक पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर सामने आया. घटना के बाद डर से युवक कहीं गुप्त जगह पर इलाज कराने के बाद मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचा. उसने कटोरिया पुलिस से दोनों युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस द्वारा जख्मी युवक को कटोरिया रेफरल अस्पताल इलाज के लिया भेजा गया जहां उसका इलाज हुआ.

Please Share On

गजबे हो रहा बिहार में, ट्रेन को पटरी पर खड़ा करके दारू पीने चला गया ड्राइवर, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Desk: बिहार में एक बार फिर से शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. मामला हसनपुर थाना इलाके से जुड़ा है जहां हसनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब ट्रेन को खड़ी कर उसका चालक शराब पीने के लिए बाजार निकल गया और नशे की हालत में बाजार में जमकर हंगामा किया. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 का सहायक लोको पायलट कर्मवीर प्रसाद यादव उर्फ मुन्ना ट्रेन को छोड़कर हसनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा करने लगा. ट्रेन ड्राइवर द्वारा गाड़ी को छोड़ बाजार में जाकर शराब पीने और हंगामा करने की वजह से हसनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब 1 घंटा से अधिक समय तक खड़ी रही. नशे में धुत चालक कर्मवीर यादव उर्फ मुन्ना को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पी हुई शराब की बोतल भी बरामद की गई है. बरामद बोतल में कुछ शराब बची हुई थी.

बताया जा रहा है कि 05278 समस्तीपुर- सहरसा सवारी गाड़ी शाम 4.05 बजे सहरसा के लिए खुली थी. ट्रेन शाम 5.41 बजे हसनपुर पहुंची जहां चालक को सूचना दी गई कि यहां राजधानी की क्राॉसिंग होगी. इसके बाद ट्रेन लेकर चल रहे चालक संतोष कुमार और उप चालक कर्मवीर यादव उर्फ मुन्ना ट्रेन से उतर गए. चालक संतोष से कहा कि घूम टहल कर आते हैं. इसी दौरान वो हसनपुर बाजार चला गया जहां दुर्गा मंदिर के पास उसे शराब भी उपलब्ध हो गई.

Please Share On

चिमनी पर काम कर रहा मजदूर अचानक से भट्ठा पर गिरा, अस्पताल में मृत घोषित

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के गंगटी गाँव से इस समय बड़ी खबर आ रही है जहा JMD चिमनी पर एक मजदूर की मौत हो गई है. फ़िलहाल जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक ये घटना उस समय हुई जब वो चिमनी पर काम कर रहा था और काम करने के दौरान वो गश खाकर गिर पड़ा.

चिमनी के मालिक और उसके परिजनों ने भूषण राउत को तुरंत बरबीघा अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृत व्यक्ति गंगटी गाँव का ही रहने वाला है.

चिमनी के मालिक ने बताया कि अच्छे से ही भूषण काम कर रहा था लेकिन अचानक से वो बेसुध होकर गिर पड़ा. घटना के बाद से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीँ गाँव मे भी मातम का माहौल है.

Please Share On

कौन कर रहा था बरबीघा के सुमीत को बदनाम करने की कोशिश, डिप्रेशन में पहुंचकर लड़के ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के परसोबिगहा के रहने वाले रामाशीश महतो के बेटे सुमीत कुमार ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है. फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक वो डिप्रेशन में था और अपने दोस्तों से लगातार कह रहा था कि उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

दरअसल बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर एक शख्स की बॉडी मिली थी. उसके बाद उसका फोटो वायरल हुआ तो बरबीघा में उसके परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वो वहां देखने गए और उन्होंने कहा कि ये मेरा बेटा है. इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया गया.

फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सुमीत अपने दोस्तों से लगातार कह रहा था कि उसे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. शख्स बिना खाना खाया घर से निकल गया था और फोन भी घर में ही छोड़कर चला गया था. फिलहाल सुमीत को कौन बदनाम करने की साजिश रच रहा था था इसकी जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है.

Please Share On

शेखपुरा टाउन थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा, युवा नेता से पुलिस ने की धक्का मुक्की तो नेताजी थाना में ही बैठ गए धरना पर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के टाउन थाना में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक नेताजी थाना में ही धरना पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई है. हालांकि थाना प्रभारी के काफी मान मनोव्वल के बाद नेताजी मान गए और धरना से उठे.

दरअसल ये पूरा वाक्या तब हुआ जब जिले के युवा सीपीआई नेता नीतीश कुमार गोलू एक महिला से जुड़े मामले को लेकर थाना पहुंचे थे. महिला ने कोरमा थाना के पुलिसकर्मियों पर ये आरोप लगाया था कि उनका केस थाना के द्वारा नहीं लिया जा रहा है. इसकी शिकायत लेकर टाउन थाना पहुंचे नीतीश कुमार गोलू के साथ थाना में धक्का मुक्की की गई. इसके बाद बड़े नेताजी को सूचना दी गई तो वो दल बल के साथ थाना पहुंचे. उन्होंने भी पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ भी बदतमीजी की गई और उसके बाद वो थाना में ही धरना पर बैठ गए. हालांकि बाद में थाना प्रभारी के काफी समझाने बुझाने के बाद नेता प्रभात पांडे ने धरना को खत्म कर दिया.

आपको बता दें कि कोरमा थाना इलाके के बटौरा गांव की महिला रीता देवी ने मकेशर महतो पर आरोप लगाया कि मेरे घर में घुसकर मेरी साड़ी खींच रहा था और मेरी इज्जत लूटने का प्रयास कर रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया तो मकेशर महतो ने अपने 3 भाइयों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की. हालांकि बीच बचाव करने आई महिला की गोतनी और उसके बेटी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. इसी बात को लेकर महिला थाना पहुंची थी लेकिन थाना में उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही थी. जिसके बाद नेताजी ने टाउन थाना में इसको लेकर शिकायत की थी.

Please Share On

बरबीघा के PNB में शिक्षक और बैंक कर्मियों की तत्परता से 3 उचक्का धराया, पकड़े गए तीनों उच्चके के पास से एक लाख कैश बरामद

Please Share On

Sheikhpura: पिछले कई महीनों से बरबीघा के शहरी क्षेत्र में विभिन्न बैंक के अंदर और बाहर उच्चकों द्वारा थैला काटकर पैसा गायब करने संबंधित घटनाओं को लेकर आम जनता के साथ-साथ पुलिस भी परेशान थी. इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सोमवार को सेकंड हाफ में बरबीघा के पंजाब नेशनल बैंक से तीन उचक्के रंगे हाथ पकड़े गए.

तीनों बरबीघा प्रखंड के हैदरचक गांव निवासी अरूण प्रसाद नामक व्यक्ति को उलझा कर थैले से ₹45000 की निकासी करते पकड़ा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि तीनों के पास से लगभग एक लाख नगद बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना के उद्भेदन में बैंक कर्मियों के साथ-साथ तोयगढ़ गांव निवासी गजबदन सिंह के शिक्षक पुत्र पप्पू सिंह की काफी सराहनीय भूमिका रही.

दरअसल गजबदन सिंह भी 27 अप्रैल को बैंक से एक लाख रुपया निकाल कर वापस घर लौट रहे थे. उस समय भी यही तीनों उचक्के उन्हें बातों में उलझा कर उनका भी 50 हज़ार गायब कर दिया था. पीड़ित तथा उसके पुत्र ने इस घटना की गुप्त सूचना थाने में दिया और प्राथमिकी दर्ज न करवाकर लगातार बैंक में प्रत्येक दिन गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. इसी कड़ी में सोमवार को पुनः तीनों उचक्के बैंक पहुंचे और अरुण प्रसाद के थैला से 50 हज़ार निकालते हुए रंगे हाथ धरा आ गए. पकड़े गए तीनों उचक्के  पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर गांव निवासी स्वर्गीय मुकेश पांडे का पुत्र आलोक पांडे, राम विजय पांडे का पुत्र राहुल पांडे तथा स्वर्गीय उपेंद्र पांडे का पुत्र विशाल पांडे है. फिलहाल थाने में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तत्काल अरुण प्रसाद को 45 हज़ार और गजबदन सिंह को 50 हज़ार नगद लौटा दिया गया. दोनों पीड़ितों को जब अपना अपना पैसा वापस मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा.

थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने के लिए गज बदन सिंह और उसके पुत्र पप्पू सिंह तथा पंजाब नेशनल बैंक बरबीघा के कर्मियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह ग्राहक जागरूक हो जाए तो शायद फिर से कोई उचक्का फैला काटकर पैसा निकालने की हिम्मत न जुटा पाएगा.

Please Share On

पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने दो ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: जिले भर में ओवरलोड बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कारवाई बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में शेखपुरा-शेखोपुर सराय रोड में भदेली मोड़ के पास पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने ओवरलोड गिट्टी लादकर जा रहे दो ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया.

मौके से पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की पहचान सदर प्रखंड शेखपुरा के कारे गांव निवासी मुकेश कुमार और नवादा जिला के काशीबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबीघा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में किया गया है. दोनों ट्रैक्टर और चालक को बरबीघा थाने के हवाले किया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक तथा ड्राइवर के खिलाफ अवैध ढुलाई का मुकदमा दर्ज किया गया है.

दोनों ट्रैक्टर के ऊपर लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से जिले में अवैध ढुलाई का कारोबार चलाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब हो कि जिले के सभी थानों के द्वारा ओवरलोड वाहन के खिलाफ पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वाले मिट्टी और बालू माफियाओं की कमर टूट चुकी है.

Please Share On

पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग के खिताब पर बिहार टाइगर की टीम ने जमाया कब्जा, फाइनल मुकाबले में बिहार केसरी के मुंह से छीनी विजेता की ट्रॉफी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड के एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में बिहार का पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन रविवार की रात्रि हो गया. बिहार हैंडबॉल संघ एवं जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा के संयुक्त निर्देशन में बरबीघा में  बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग का आयोजन किया गया था.

फाइनल मुकाबला बिहार केसरी और बिहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमें बिहार टाइगर ने बिहार केसरी को 20-17 से पराजित विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सच्चिदानंद राय की तरफ से विजेता टीम को 11000 तथा उपविजेता टीम को 5000 नगद नगद राशि प्रदान किया गया. फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर एवम समाजसेवी कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.

इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा रग्बी फुटबॉल के अध्यक्ष माधवी कुमारी, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के आचार्य गोपाल जी, जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आलोक कुमार, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल, एबीवीपी के रोहित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. मंच संचालन हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा ने किया.

आगे आचार्य गोपाल जी ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार बिहार केसरी टीम के इंद्रजीत कुमार को मिला वहीं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बिहार टाइगर टीम के प्रदीप कुमार को मिला. मैच के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में (मैच रेफरी) मोहम्मद सरफराज  (झारखंड), राजू ठाकुर (उड़ीसा ), चंदन कुमार (पटना), रितेश कुमार (सारण), रामप्रवेश कुमार (बेगूसराय), एम डी इमरान (पटना) आदि उपस्थित थे.

Please Share On

पंडारक में एएसआई समेत मुखिया हत्या मामला, दिल्ली पुलिस ने भोला सिंह गैंग के गुर्गा को किया गिरफ्तार

Please Share On

Desk: पटना जिले के पंडारक में दो गुटों में चल रही वर्चस्व की लड़ाई में हुए तिहरे हत्याकांड के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है इस चर्चित हत्याकांड में तीन गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है वहीं एक आरोपी पिछले काफी समय से दिल्ली में छिपकर रह रहा था. पकड़ा गया बदमाश बिहार के कुख्यात भोला गैंग का मेंबर था जिसकी तलाश में बिहार पुलिस काफी समय से लगी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये आरोपी पटना के चर्चित तिहरे हत्याकांड का आरोपी सूरज उर्फ़ तेली है जिसने पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में गाँव के मुखिया समेत चार लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी. जिसमे मुखिया समेत बिहार पुलिस का एक एएसआई और एक शख्स की मौत हो गई थी. इस गोलीकांड में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था. डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार अंबुजा सीमेंट की फैक्ट्री के ठेके को लेकर विवाद बढ़ गया था जिसके बाद पंडारक गांव में 11 दिसंबर 2021 में दिन-दहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस चर्चित हत्याकांड में बिहार पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

बिहार के भोला गैंग के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की पुलिस अभी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. जबकि इस हत्याकांड का चौथा आरोपी सूरज उर्फ़ तेली ने राजधानी को अपना ठिकाना बना लिया था और दिल्ली के बुराड़ी और झरोदा इलाके में अपनी पत्नी के साथ छिपकर रह रहा था. क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि बिहार के चर्चित मुखिया हत्याकांड का आरोपी दिल्ली में छिपकर रह रहा है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलियांस के जरिये आरोपी को नोयडा से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके बिहार पुलिस को सूचना दे दी है और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है.

Please Share On

बेलाव के वार्ड 5 में सचिव चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए BDO को सौंपा ज्ञापन

Please Share On

Sheikhpura:  शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के वेलाव पंचायत के वार्ड नंबर पांच में होने वाले वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है. 27 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दौरान भारी हंगामे के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ गया था. इसमें एक पक्ष से उम्मीदवार मुकेश पांडे ने आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव के द्वारा जानबूझकर 25 अप्रैल को प्रस्तावित तिथि पर चुनाव ना करवा कर 27 अप्रैल को गुपचुप तरीके से चुनाव करवाया जा रहा था.

इसी बात को लेकर उसके समर्थकों के द्वारा पंचायत सचिव के साथ भी बदतमीजी किया गया था. वहीं दूसरे पक्ष से वार्ड पार्षद बाल्मीकि मिस्त्री तथा वार्ड सचिव प्रत्याशी बृजेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को गांव में एक होनहार युवक की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिव से बातचीत करके चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.

उस दिन गांव में होने वाले अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार तक का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया था. वही इसके बाद जब 27 अप्रैल को पंचायत के सरकारी भवन में वार्ड नंबर 5 के सचिव पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. वार्ड पार्षद ने गांव के ही अरविंद कौशिक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है. वार्ड पार्षद ने बताया कि सब लोगों के निर्णय के अनुसार 4 मई को चुनाव संपन्न होगा. चुनाव के दौरान फिर से कोई विघ्न पैदा ना हो इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराने का आग्रह किया गया है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि पंचायत के सभी भागों में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो चुका है.वार्ड नंबर 5 में चुनाव के दौरान हुए झगड़े की जानकारी उन्हें भी मिली है.अगली निर्धारित तिथि को निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

Please Share On