रुपयों की खातिर बुजुर्ग माता-पिता को मारपीट कर किया घर से बाहर, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना अंतर्गत बेलाव गांव निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति को उसके ही कलयुगी बहू बेटों ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. शिकायत लेकर बरबीघा थाना पहुंचे पीड़ित दंपत्ति रामअवतार पासवान ने बताया कि उसे हाल ही में सरकार से इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला है.

इसके तहत उनके खाते पर मकान बनाने के लिए पहली किश्त की राशि भेजी गई है. अब जब उन्होंने मकान बनाने का काम शुरू करने का मन बनाया तो बेटा हरेराम पासवान उस में अड़चन पैदा कर रहा है. बेटा और बहू सरकार द्वारा भेजे गए रुपयों में पहले आधा रुपया देने की बात कर रहे हैं.

रुपया देने के बाद ही बेटा और बहू मकान बनने देने की जिद पर अड़े हुए हैं. इसी बात का विरोध जब 7 वर्षीय रामअवतार पासवान ने किया तो बेटे ने अपने ही पिता और मां की जमकर पिटाई कर दिया. वहीं मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा मालूम पड़ता है. फिर भी मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

बरबीघा में प्रणाम मामू कहकर बुजुर्ग से लूट लिया कैश, चप्पल की रखवाली करते बुजुर्ग ने किया बड़ा खुलासा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र में गुरुवार की देर संध्या साइबर ठगों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को अपना रिश्तेदार बताते हुए हजारों रुपयों की ठगी कर लिया. ठगी का शिकार हुए बरबीघा के पुरानी शहर मोहल्ला निवासी कृष्ण चौधरी ने बताया कि वह संध्या में अपने पुत्र के दुकान पर से वापस घर जा रहे थे.

इसी क्रम में फैजाबाद रोड में एक अनजान युवक आया और प्रणाम मामू कहके खुद को बुजुर्ग का भांजा बताने लगा. पहले तो बुजुर्गों ने पहचानने से इंकार कर दिया लेकिन युवक द्वारा बार-बार मामू कहने पर वह झांसे में आ गए. बुजुर्ग को भरोसा में लेने के बाद युवक ने हाथ में लिया हुआ एक चप्पल का डब्बा और किसी दूसरे की मोटरसाइकिल को अपना बताते हुए बुजुर्ग से उसे थोड़ी देर देखभाल करने के लिए कहा. इसके बाद पैसों की कमी का बहाना बनाकर बुजुर्ग से ₹4000 मांग लिया.

बुजुर्ग घंटो तक उस अनजान युवक की लौटने की आस में सड़क के किनारे हाथों में चप्पल का डब्बा लेकर बैठे रहे. जब काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक नहीं लौटा तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. हालात इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज नहीं कराया गया है.वही यह घटना बरबीघा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Please Share On

नीतीश सरकार ने उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ाई सुरक्षा, JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अब रहेंगे ‘Y प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा में

Please Share On

Desk: नीतीश सरकार ने उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दिया है. अब उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

गृह विभाग विशेष शाखा के विशेष सचिव विकास वैभव ने इस संबंध में DGP और एडीजी विशेष शाखा को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा की समीक्षा को लेकर 21 अप्रैल को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

इस बैठक में अनुशंसा की गई कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधान परिषद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाए. इस आलोक में उन्हें वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है. गृह विभाग के विशेष सचिव ने DGP से कहा है कि उन्हें इस निर्णय के आलोक में सुरक्षा प्रदान की जाए.

Please Share On

साल का पहला सूर्य ग्रहण कल, जानें भारत में कहां कहां दिखाई देगा

Please Share On

Desk: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल यानी 30 अप्रैल की मध्यरात्रि को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण को वैदिक ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, ये ग्रहण वैशाख मास की अमावस्या तिथि को घटित होगा. नासा के अनुसार, 30 अप्रैल के ग्रहण के दौरान, सूर्य की बिम्ब का 64 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा से अवरुद्ध हो जाएगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण कल और दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर, 2022 को लगेगा.

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 30 अप्रैल की मध्यरात्रि यानि रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. ये सूर्य ग्रहण 1 मई को सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे रहेगी. ये ग्रहण आंशिक होगा. यानी चंद्रमा सूर्य के प्रकाश के केवल एक अंश को ही बाधित करेगा.

ये सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका के अतिरिक्त अटलांटिक क्षेत्र, प्रशांत महासागर और दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी भागों में दिखाई देगा. ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए भारत में इस ग्रहण का धार्मिक प्रभाव नहीं माना जाएगा और पूजा-पाठ में किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं मानी जाएंगी. सूतक काल सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले से लग जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. भारत में ना दिखाई देने की वजह से इस सूर्यग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.

Please Share On

बरबीघा पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत

Please Share On

Sheikhpura: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का शुक्रवार को बरबीघा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम कुमार की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बरबीघा पहुंचते ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया.

बरबीघा पहुंचने के उपरांत भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम कुमार के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया. नित्यानंद राय सड़क मार्ग के जरिए बरबीघा होते हुए एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमुई जा रहे थे. उनके साथ जमुई की विधायक का श्रेयसी सिंह, एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी आदि लोग भी शामिल थे.

इस अवसर पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना गौरव की बात है. बिहार में उनके जैसा नेता ना तो उनसे पहले कभी हुआ ना आगे कभी होगा. जमीदारी प्रथा का अंत करके दलितों और वंचितों को समाज के मुख्यधारा से जोड़कर बिहार के विकास की जो गाथा श्री बाबू ने लिखी थी वह आज भी अमिट है. उनके नक्शे कदम पर चल कर ही फिर से बिहार को एक समृद्ध राज्य बनाया जा सकता है.

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, हीरालाल सिंह, अशोक सिंह, कक्कू महतो, एवं समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.

Please Share On

बिना परीक्षा पटना हाई कोर्ट में मिल सकती है नौकरी, बस करना होगा ये काम, 30000 होगी सैलरी 

Please Share On

Desk: पटना हाई कोर्ट में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है. इसके लिए पटना हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई है.

 

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://patnahighcourt.gov.in/ के जरिए भी इन पदों (Patna High Court Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://patnahighcourt.gov.in/pdf/UPLOADED/6014.PDF के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन (Patna High Court Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (Patna High Court Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 45 पद भरे जाएंगे.

Please Share On

मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा तीन तस्कर गिरफ्तार, 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या मवेशियों से खचाखच भरे एक कंटेनर को रंगे हाथ पकड़ लिया. कंटेनर (गाड़ी संख्या-BR25BA/2755) के अंदर छोटे और बड़े स्कूल 84 भैंस लदा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर नालंदा जिला के गिरियक से पशुओं को अमानवीय तरीके से कंटेनर में लोड करके भागलपुर जिला के नवगछिया अंतर्गत तेतरहाट ले जा रहे थे. बरबीघा थाना के पास से पार करने के दौरान संध्या गस्ती पर तैनात सब इंस्पेक्टर निपेंद्र कुमार ने शक होने पर कंटेनर को रोक कर जांच पड़ताल किया था. जांच पड़ताल के दौरान काफी संख्या में कंटेनर के अंदर अमानवीय तरीके से लोड किए हुए भैंसों को देखकर स्थानीय लोगों की आंखें भी खुली की खुली रह गई. पुलिस ने तत्काल ड्राइवर और खलासी सहित तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद रात्रि में सदर प्रखंड के बिहटा में स्थित पशु हाट ले जाकर सभी भैसों को कड़ी मशक्कत के बाद उतरवाया. हालांकि भैंस के उतारने के दौरान पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर और खलासी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. वह शुक्रवार को पशु चिकित्सकों की देखरेख में पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

थाना प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसमें से ट्रक के ड्राइवर खलासी, मालिक सहित तीन पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों में मोहम्मद जामीर, मोहम्मद गुड्डू पिता शाहिद कुरेशी,शाहेन कुरैशी,माविया कुरैशी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद हनीम, सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी स्थानीय लोगों की सहायता से कुछ महीने पूर्व गाय से भरा हुआ एक कंटेनर को बरबीघा पुलिस ने पकड़ा था.

Please Share On

बरबीघा पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा, वरूण सिंह ने किया भव्य स्वागत

Please Share On

Sheikhpura: केंद्र सरकार के कार्यों की समीक्षा करने गुरुवार को शेखपुरा जिला पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया. बरबीघा पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने श्री बाबू चौक पर स्थापित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

इसके बाद बरबीघा के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण सिंह आईटीआई परिसर में बीजेपी नेताओं के द्वारा एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बरुण सिंह की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, मनोज सिन्हा, जेपी गुप्ता भाजपा के जिला प्रभारी विरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष पवन किशोर, संजय सिंह उर्फ कारु सिंह, गौरव कुमार विशाल आनंद सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का भाजपा नेताओं ने अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. इस अवसर पर मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि पिछड़ा जिला शेखपुरा के विकास को लेकर लगातार केंद्र सरकार द्वारा काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे आकांक्षी जिला के विकास की सूची में शेखपुरा जिला को भी शामिल किया गया है. जिला में पोषण स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में सतत विकास को लेकर लगातार काम हो रहे हैं. नीति आयोग के देखरेख में इस विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. वही शेखपुरा जिला में केंद्रीय विद्यालय खोलने संबंधी मांगों पर भी उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर उच्च स्तरीय बातचीत करके विद्यालय खुलवाने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, बरबीघा नगर क्षेत्र का परिसीमन तय, देखिए आप किस वार्ड में हैं शामिल

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. खबर के मुताबिक बरबीघा का परिसीमन तय कर लिया गया है. राज्य के छह नए नगर निगम समेत 79 नवगठित, उत्क्रमित एवं विस्तारित शहरी निकायों में वार्ड गठन और परिसीमन का काम आज पूरा हो गया.

चुनाव आयोग के द्वारा बेवसाइट पर किए गए प्रपत्र के मुताबिक बरबीघा में 28 वार्ड बनाया गया है. आपको बता दें पहले बरबीघा में 26 वार्ड था.

 

जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल से 20 मई तक दावा आपत्तियों को देखा जाएगा. उसके बाद 21 मई से 27 मई तक वार्डों की सूची तैयार करके प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा जाएगा और 30 मई तक गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन कर दिया जाएगा.

27 अप्रैल तक चलेगा वार्ड परिसीमन का काम

28 अप्रैल को गठित वार्डों का प्रारूप प्रकाशन

28 अप्रैल से 11 मई तक ली जाएंगी आपत्तियां

30 अप्रैल से 20 मई तक आपत्तियों का निष्पादन

21 से 27 मई तक प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन

30 मई को होगा गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन

02 जून है वार्ड सूची व मानचित्र प्राप्त करने की तारीख

 

Please Share On

बेलाव में खेला करने के मूड में थे पंचायत सेवक, अपने खास को पद देने की कर ली थी फूल प्रूफ प्लानिंग

Please Share On

Sheikhpura: पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब पंचायत में विकास को नई दिशा देने के लिए अलग अलग पंचायत में वार्ड सचिव के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई जगहों से धांधली की सूचना मिल रही है.

शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव गांव में वार्ड सचिव पद के चुनाव में धांधली का आरोप पंचायत सेवक पर लगा है. पंचायत सेवक उपेंद्र कुमार पर एक सचिव पद के उम्मीदवार मुकेश कुमार ने अपने खास को पद पर बिठाने का आरोप लगाया है. हालांकि हल्ला हंगामा करने के बाद चुनाव रोक दिया गया है.

मुकेश कुमार की माने तो चुनाव 25 अप्रैल को होना था लेकिन पंचायत सेवक लगातार टाल मटोल कर रहे थे. आज मौका देखकर गुपचुप तरीके से करण सिंह के उम्मीदवार को आज कुर्सी पर बिठाने की प्लानिंग थी लेकिन मुकेश कुमार के समर्थकों के हो हल्ला करने के बाद चुनाव टल गया है.

Please Share On