30 अप्रैल को दिल्ली से पटना आएंगे लालू यादव, कल AIIMS से किए जाएंगे डिस्चार्ज

Please Share On

Desk: चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा जमानत दिए जाने के बाद लालू यादव जल्द पटना आ सकते हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. जिसके बाद वो 30 अप्रैल की शाम को दिल्ली से पटना आएंगे.

बताया जा रहा है कि एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर जाएंगे. यहां एक-दो दिन रहने के बाद वो 30 अप्रैल को पटना आएंगे.

लालू यादव के पटना आने की खबरों के बीच यहां उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी चल रही है. आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता लालू यादव को जमानत मिलने से काफी उत्साहित हैं. हालांकि लालू के आने से पहले ही बिहार की राजनीति गरमा गयी है. बीते 22 अप्रैल को राबड़ी देवी के आवास पर हुए दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शरीक होने के बाद से बिहार की राजनीति में चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी दोनों ने लगाये जा रहे तमाम कयासों पर विराम लगा दिया था. मगर तेज प्रताप यादव ने यह दावा कर सबको चौंका दिया था कि लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा.

Please Share On

एडीएम द्वारा बरबीघा अंचल कार्यालय का किया गया निरीक्षण, रजिस्टर 2 में बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी

Please Share On

Sheikhpura: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों का जांच-पड़ताल बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को शेखपुरा के एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा बरबीघा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज एलपीसी परिमार्जन आदि से संबंधित कागजातों का गहनता से जांच पड़ताल किया गया. एडीएम द्वारा किए गए जांच पड़ताल के दौरान रजिस्टर 2 में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के साथ कमियां पाई गई. जिसको लेकर संबंधित कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द रजिस्टर-2 को अपडेट करने का निर्देश दिया गया.

जांच के संबंध में एडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर लगातार जमीन का म्यूटेशन बड़े पैमाने पर रद्द हो रहा है. इस वजह को जानने के लिए जब रजिस्टर-2 का सत्यापन किया गया तो उसमें पाया गया कि अधिकांश जमीन मालिकों के रिकॉर्ड में खाता खसरा रकबा संख्या अंकित नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जाति, आय, आवासीय सहित तमाम प्रकार के ऑनलाइन बनने वाले  दस्तावेजों को सही समय पर निर्गत किया जा रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की गई. हालांकि ऑनलाइन के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि सभी काम सुचारु रुप से चल रहा है जो बेहद खुशी की बात है.

Please Share On

मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा,  24 घंटे की रामधुनी शुरू

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कबीरपुरा गांव में बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया गया. शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गांव के सैकड़ों महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकाला गया.

इस आयोजन में गांव के बड़े बुजुर्ग युवा सहित बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. कलश यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हर हर महादेव के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. इस संबंध में ग्रामीण हरि राम, सुभाष चंद्रवंशि,राजेश चंद्रवंशि,साजन चंद्रवंशि,रामजी पासवान इन्दल पासवान ,रामानुज महतो, राजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना किया गया.

स्थापना के बाद तेउस गांव में स्थित सूर्य मंदिर तालाब से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए ग्रामीण लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया. शिवलिंग की स्थापना विधि विधान से होने के बाद 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ भी आयोजित किया गया. इस आयोजन में कबीर पुरा गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई.

Please Share On

शिक्षक से दिनदहाड़े हथियार के दम पर हुई रुपये की लूट, बीच दोपहर सुनसान सड़क पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Please Share On

Sheikhpura: एक तरफ पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी लगातार पुलिस को नया नया चैलेंज देने में लगे हैं. बुधवार को अपाचे और स्प्लेंडर बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षक के साथ सुनसान सड़क पर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

लूटपाट की यह घटना नेमदारगंज मालदह मुख्य सड़क मार्ग पर दुल्लापुर गांव से आगे दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव निवासी आकिब सोहेल अंसारी ने बताया कि वह सदर प्रखंड के ककरार मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बुधवार को 11:00 बजे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद वह शेखपुरा नगर क्षेत्र के एक बैंक से पैसा निकाल कर वापस घर लौट रहे थे. बरबीघा शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग से मालदह की तरफ गई लिंक रोड में जैसे ही प्रवेश किया वैसे ही हथियारबंद अपराधी ने बीच सड़क पर उन्हें घेर लिया.

अपराधियों से बचने के लिए शिक्षक ने शोर भी मचाया लेकिन बीच दोपहर होने के कारण उन्हें मदद नहीं मिल पाई. शोर मचाने के कारण शिक्षक के साथ अपराधियों ने मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. अपराधी शिक्षक से ₹75000 नगद लूटने के बाद आराम से शेखपुरा की तरफ से भाग निकले. बदहवास स्थिति में घर पहुंचे शिक्षक ने परिवार वालों को जब आप बीती सुनाई तो सभी के होश उड़ गए. मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी.

Please Share On

बरबीघा के सकलदेव नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दारू के साथ शख्स गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा के सकलदेव नगर में मिशन ओपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बोतल शराब के साथ एक शख्स को हिरासत में लिया है. शख्स का नाम दीपू कुमार बताया जा रहा है.

खबर के मुताबिक दीपू शराब की डिलवरी करने के फिराक में था लेकिन मिशन ओपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दीपू को शराब की बोतल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार शख्स पैशन बाइक से दारू की डिलेवरी करनेवाला था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें शेखपुरा पुलिस लगातार जिले में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Please Share On

छापामारी के दौरान 21 लीटर देसी शराब बरामद, तीन कारोबारी फरार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना पुलिस ने छापामारी के दौरान घाटकुसुंभा-कोयला पथ पर एक बरगद पेड़ के नीचे से 21 लीटर देसी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस टीम को देखकर शराब बेचने हेतु बैठे तीन की संख्या में कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए.

छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष मधुवीर ने किया. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ पटना से यहां पहुंची विशेष टीम के साथ देसी शराब निर्माण के अड्डों पर छापामारी करने हेतु जाने के दौरान शराब की बरामदगी हुई.

उन्होंने बताया कि फरार हुए तीनों कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है. चिन्हित किए गए कारोबारियों में घाटकुसुंभा गांव के अलख राम, सुभाष राम और नरेश राम का नाम शामिल है. बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर फरार हुए तीनों कारोबारियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी कोरमा थाना में दर्ज की है.

Please Share On

नेमदारगंज में भीषण अगलगी, खलिहान में रखी फसल में लगी आग

Please Share On

Sheikhpura: सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावां पुलिस ओपी क्षेत्र के नेमदारगंज गांव स्थित एक खलिहान में  आग लगने से 6 बीघे की फसल जलकर राख हो गई. इस घटना में गांव के किसान रामफल यादव, मुनेश्वर यादव और हरेराम यादव को लगभग एक लाख रुपए की फसल संपत्ति का नुकसान पहुंचा है.

ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर उसकी तीली को खलिहान में फेंक दिया. जिसके कारण खलिहान में आग लग गई. तेज पछुआ हवा के बीच देखते ही देखते आग की लपटें पूरे खलिहान को अपने आगोश में ले लिया और पूरा खलिहान जलकर राख हो गया.

हालांकि घटना की भनक मिलने के बाद ग्रामीण खलिहान में लगी आग को बुझाने दौड़ पड़े. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन केंद्र शेखपुरा से दमकल दस्ता भी घटना स्थल पर पहुंचा. तब तक खलिहान में रखा गेहूं का सभी बोझा जल चुका था. हालांकि दमकल दस्ता ने आग को बुझाकर दूसरे बगल के खलिहानों में फसलों को जलने से बचा लिया. घटना के पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई. पीड़ित किसानों ने कहा कि इस आगलगी की घटना में उनका पूरा मेहनत  राख हो गया. जिसके कारण घर में अनाज भी नहीं रह पाएगा.

Please Share On

हाई स्कूल में छठे चरण के नियोजन को लेकर जानिए कब से कर सकते हैं आवेदन, 28 जुलाई को मिल जाएगा नियोजन पत्र

Please Share On

Sheikhpura: उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में जिले में उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की बहाली का शेड्यूल जारी किया गया है. शिक्षकों की कमी को लेकर नियोजन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर आवेदन देने का काम 28 अप्रैल बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएगा और सभी औपचारिकताओं के पूरी करते हुए 28 जुलाई को सभी शिक्षकों का नियोजन करते हुए उन्हें नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जाएगा.

इस संबंध में अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन देने की अंतिम तिथि 27 मई तक निर्धारित की गई है. औपबंधिक मेधा सूची बनने के बाद 16 जून को इसका प्रकाशन किया जाएगा. 8 जुलाई तक इस संबंध में आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा और उसके बाद 10 जुलाई को संशोधित मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 17 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र का मिलान और जांच का कार्य किया जाएगा.

25 जुलाई को मेघा सूची का रोस्टर जिले के एनआईसी में विद्यालय बार और विषय वार प्रकाशित किया जाएगा इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि राज्य के उच्च विद्यालयों और उच्चतर विद्यालयों में शिक्षक पद पर छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण किया गया था. यह कार्रवाई इस साल के 18 फरवरी को ही पूरा कर लिया जाना था. लेकिन पटना उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण इसमें कुछ विलंब हुआ. अब पटना उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में पुन नियोजन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है. इसमें एसपटीईटी 2011 में उसे वैसे अप्रशिक्षित अभ्यर्थी जिनका बीएड का सत्र 2017-19 है और परीक्षा फल 25 सितम्बर 2019 प्रकाशित हो गया है. वह भी आवेदन कर सकेंगे. छठे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में जो आवेदक पहले आवेदन दे चुके हैं, उन्हें आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है.

Please Share On

जमीन विवाद में चाचा ने अपने भाई-भतीजा को लाठियों से पीटा, मामले की जांच कर रही पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुम्भा ओपी क्षेत्र के पथरेटा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने 32 वर्षीय पप्पू चौधरी और उसके पिता 60 वर्षीय रामजी चौधरी के ऊपर लाठियो से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल बाप-बेटा को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों में पप्पू चौधरी का सिर बुरी तरह फट गया. इस सम्बन्ध में घायल पप्पू चौधरी ने बताया कि उसका गांव सदर प्रखंड के देवले पंचायत में है. उसके नाम से सरकार द्वारा पक्का आवास बनाने हेतु प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खाता में भेजी गई है. जिस राशि से वह अपनी भूमि में मकान निर्माण हेतु नीव खोदना चाह रहा था. लेकिन उसके चाचा पहले घर के बंटवारा के रूप में हुई बगल की भूमि के बदले पिछवाड़े की भूमि देना चाह रहे है. जबकि तीनो चाचा ने अपने आगे की भूमि में इंदिरा आवास बना चुके है.

इसी विवाद को लेकर उसके तीनो चाचा आग बबूला हो गए और लाठियों से उसे और उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने अपने तीनो चाचा में मातो चौधरी, नुनूलाल चौधरी और विजय चौधरी के खिलाफ एक शिकायत स्थानीय नगर थाना पुलिस से की है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. जबकि इस विवाद के कारण घायल पप्पू चौधरी के नाम से सरकारी पक्का का निर्माण होना खटाई में पड़ गया है. घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है.

Please Share On

शेखपुरा कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा, हंगामा कर रही महिला को समझाने गई पुलिस कर्मी का मंगलसूत्र चबा गई गुस्साई महिला

Please Share On

Sheikhpura: न्यायालय में हंगामा कर रही विवाहिता को समझाने गई महिला पुलिस को महंगा पड़ गया. विवाहिता ने महिला पुलिस के गले में पहनी हुई मंगलसूत्र मुंह में लेकर चबा लिया. बाद में विवाहिता के परिजनों ने उसके मुंह से टूटी फूटी अवस्था में मंगलसूत्र बरामद किया.

इस पूरे हंगामे के दौरान न्यायालय में ड्यूटी बजा रहे सभी पुलिसकर्मी ने संयम बरतते हुए मामले को समझाने बुझाने के प्रयास में लगे रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए न्यायलय में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही वंदना कुमारी ने बताया कि प्रभारी जिला जज एडीजे प्रथम के न्यायलय में विवाहिता सोनम कुमारी के पति नीरज कुमार अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी.

सुनवाई के दौरान विवाहिता उग्र हो गई और न्यायालय कक्ष के बाहर जोर-जोर से हल्ला करते हुए अपने पति पर हमला कर दिया. हल्ला हंगामा पर महिला पुलिस वंदना कुमारी उसे समझाने लगी. इसी बीच विवाहिता ने महिला सिपाही के गले से मंगलसूत्र अपने मुंह में ले लिया. विवाहिता नगर क्षेत्र के अहियापुर की रहने वाली है. जबकि उसका पति भागलपुर के तिलकामांझी का रहने वाला है. बाद में विवाहिता के भाई विपिन कुमार ने महिला सिपाही से क्षमा प्रार्थना करते हुए उसके मंगलसूत्र बनवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इसे लेकर न्यायालय परिसर में घंटो ड्रामा बाजी होती रही.

Please Share On