धनोल मुसहरी टोला में 90 फीट चापाकल गाड़ने के बाद राजनीतिक दबाव में किया काम बंद, चापाकल गाड़ने वाले प्लांट को लेकर लौटे पीएचइडी के कर्मी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत के धनौल मुसहरी टोला के वार्ड नंबर 9 में जिला परिषद फण्ड से नया चापाकल लगाया जा रहा था. लगभग 90 फीट अंदर जाने के बाद राजनीतिक दबाव में चापाकल का काम रोक दिया गया और पीएचईडी के विभाग के कर्मियों के द्वारा चापाकल गाड़ने वाली मशीन पाइप एवं अन्य सामान लेकर चल दिये. जिस कारण से स्थानीय टोला वासियों के सामने पेयजल संकट फिर से गहरा गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में लगभग 300 दलित परिवार रहते हैं. जिस कारण से काफी समय से पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई है. लेकिन जिला परिषद फण्ड से चापाकल का निर्माण होने लगा तो लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी लेकिन उसके बाद फिर से राजनीति के तहत उसे उखाड़ दिया गया.

इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी इनायत खान को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य नवल मांझी ने पंचायत के मुखिया पप्पू चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया के दबाव में आकर पीएचईडी के कर्मियों के द्वारा चापाकल गाड़ने के कार्य को रोक दिया गया जिस कारण से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने बताया कि लगभग 90 फीट तक चापाकल गाड़ा जा चुका था लेकिन राजनीति के तहत मुखिया एवं पूर्व वार्ड सदस्य चंद्र मांझी, सचिव अजय कुमार, सूरज साहू सहित अन्य की मिलीभगत से यह कार्य किया गया है.  साथ ही मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगाए गए पाइप से भी पानी ढंग से घरों तक नहीं पहुंच पाता जिस कारण से पेयजल की समस्या लगातार बरकरार है.

इस मामले में ग्रामीणों ने विधायक को भी जानकारी दी है. विधायक ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल 90 फीट चापाकल गाड़ने के बाद उसे उखाड़ कर ले जाना किसी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही है.

Please Share On

बैकट्ठा गांव की सड़क नहीं बनने दे रहे गोपीचक के लोग, आजादी के इतने सालों बाद आज भी पगडंडी के सहारे करते हैं सफर

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय स्थानीय नवगठित नगर पंचायत के बैकट्ठा गांव जो आजादी के बाद से ही उक्त गांव तक सड़क जाने को लेकर ग्रामीण लालायित है और इंतजार की घड़ी लंबी होती जा रही है. करीब दो महीना पहले सड़क निर्माण को लेकर बोर्ड लगाया गया है पर गोपीचक के गांव के ग्रामीणों के द्वारा इसमें बाधा पहुंचाया जा रहा है.

इस बाबत जानकारी देते हुए बैकट्ठा गांव निवासी अक्षय यादव, सरवन चौधरी, विजय यादव, कमइंदर राजा समेत अन्य ग्रामीण जानकारी देते हुए कहा कि बैकट्टा मोड़ से बैकट्टा गांव तक रोड बनने को है, जिसकी लंबाई 365 मीटर है और इसके लिए 26906 रुपये की राशि पारित की गई है.

ग्रामीण जानकारी देते हुए कहा कि यह सड़क मार्ग मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनना है और इसी मार्ग को बनाने को लेकर गोपीचक के ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. जिससे सड़क बनने में देर हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर काम करने आए जेसीबी को भी गोपीचक के ग्रामीणों के द्वारा भगा दिया गया है. फिलहाल गांव में सड़क नही बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

Please Share On

मीनाक्षी होटल के संचालक सुबोध सिंह के छोटे बेटे की मौत, दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था अंकित

Please Share On

Sheikhpura: इस वक्त की बड़ी खबर माउर गांव से आ रही है जहां के निवासी और मीनाक्षी होटल के संचालक सुबोध सिंह के छोटे बेटे की मौत हो गई है. सुबोध सिंह का छोटा बेटा अंकित दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

बताया जा रहा है कि अंकित कुमार दिल्ली के वसंत कुंज में रहकर पढ़ाई करता था. हालांकि मौत कैसे हुई है इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिली है. हालांकि बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग सदमे में हैं और दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

परिवार वालों की तरफ से इस बात की अपील की गई है कि आज ग्रामीण लोग बसंतकुंज साउथ थाने पहुंच रहे हैं. संध्या चार बजे आपलोग भी जो बरबीघा के लोग दिल्ली में रह रहे हैं वे लोग वहां पहुंचे.

Please Share On

शेखपुरा में हो गया बड़ा कांड, लड़की को जानू कहकर बना लिया उसका अश्लील वीडियो, कई दिनों तक किया ब्लैकमेल, एसपी कार्तिकेय शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई

Please Share On

Sheikhpura: ये मोहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया…कुछ ऐसा ही हाल एक लड़की का शेखपुरा में हुआ है. एक लड़की एक लड़के के प्यार में इस कदर फना हुई की उसे उसमे अपना रब दिखने लगा. लड़का भी मीठी मीठी बातों में फंसाकर लड़की को इस कदर अपना आशिक बना लिया कि लड़की कुछ भी करने को राजी हो गई लेकिन उसके बाद लड़के ने ऐसा घृणित काम किया कि प्यार जैसा पाक शब्द भी बदनाम हो गया.

दरअसल शेखपुरा के एक युवक पर एक लड़की को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. खुलासा लड़की की तरफ से ही किया गया है जिसमे कहा गया है कि शेखपुरा के एक नामी गिरामी होटल में लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाकर उसके साथ गंदा काम किया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. लड़की को वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर बार बार उसके दोस्तों के द्वारा भी उसका शोषण किया गया. आखिरकार लड़की के सब्र का बांध टूट गया और उसने पुलिस में इसकी कंप्लेन कर दी.

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पीसी कर जानकारी दी कि जैसे ही इस मामले की सूचना मिली एसपी साहब के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित कर उस नामी होटल में पूछताछ की जिसमें चंदन कुमार और लक्ष्मण यादव को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि यही दोनों वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल कर रहे थे.

Please Share On

नगर सभापति उम्मीदवार शंकु सिंह का कारवां पहुंचा नसरतपुर, लोगों ने कहा- इस बार होगा बदलाव

Please Share On

Sheikhpura: नगरसभापति पद के उम्मीदवार शंकु सिंह इन दिनों आनेवाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लगातार अलग अलग वार्डों में जाकर जनता से मिल रहे हैं उनके सुख दुख में शामिल हो रहे हैं.

इसी दौरान शंकु सिंह ने आज नसरतपुर का दौरा किया और कहा कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों का स्नेह एवं आशीर्वाद ग्रहण किया. बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र की जनता आज ख़ुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. इस बार उन्होंने बदलाव करने का निर्णय ले लिया है.

आज जनसंपर्क के दौरान वार्ड संख्या 26 अंतर्गत नसरतपुर के परिवार वासियों को मैंने विश्वास दिलाया कि उनकी परेशानियों दूर होंगी और हम सब मिल कर अपने क्षेत्र को संपन्न और समृद्ध बनाने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि बरबीघा सीट के लिए लगभग सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं हालांकि शंकु सिंह के इस जनसंपर्क यात्रा ने विरोधियों की टेंशन काफी बढ़ गई है. राजनीतिक जानकार अब कयास लगा रहे हैं कि इस बार बरबीघा में नया कुछ जरूर देखने को मिलेगा.

Please Share On

मिर्जापुर गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में मंगलवार की दोपहर बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले को लेकर थाना में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. घटना के संबंध में एक पक्ष से अशोक चौधरी ने बताया कि उसका पुत्र मुन्ना कुमार गांव में अंडा खरीदने के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में राधे चौधरी का पुत्र धर्म कुमार शराब के नशे में धुत होकर मुन्ना कुमार के साथ गाली गलौज करने लगा. धीरे-धीरे मामला बिगड़ गया और दोनों पक्ष से लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के ऊपर टूट पड़े.

इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया. थाना में एक पक्ष से अशोक चौधरी के द्वारा जबकि दूसरे पक्ष से राधे चौधरी की पत्नी मुंनेश्वरी देवी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल करने के बाद दोषी पक्ष के खिलाफ उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On

मुखिया पति पर लगा गांव की लड़की को बदनाम करने का आरोप, लड़की की मां प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पहुंची बरबीघा थाना

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत अंतर्गत सर्वा गांव में एक महिला के द्वारा पंचायत के मुखिया पति के ऊपर ही अपनी पुत्री को बदनाम करने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा बरबीघा थाना में मुखिया पति विनोद सिंह, गोरेलाल सिंह तथा आलोक कुमार उर्फ कुंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार को दोपहर में वह खेतों से फसल काट के लौट रही थी. तभी गांव के कुछ लोगों ने महिला को बताया कि तीनों आरोपी महिला की पुत्री के बारे में गांव में धंधा करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस बात से महिला विचलित हो उठी और समाज में बदनामी के डर से पूछताछ के लिए मुखिया के दरवाजे पर पहुंची. इस बात से मुखिया पति भड़क उठे और महिला और उसकी पुत्री के साथ धक्का-मुक्की कर के वहां से भगा दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि इस तरह की अफवाह उड़ाने से भविष्य में उसकी बेटी की विवाह करने में भी काफी परेशानी होगी तथा उन्हें समाज में मुंह छुपा कर जीना पड़ेगा.

मुखिया पति तथा उसके अन्य लोगों के द्वारा गलत अफवाह उड़ाने के कारण महिला को गांव में बहुत ही हीन भावना से देखा जा रहा है. वहीं मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. मामला सत्य पाए जाने पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए महिला को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं शेखपुरा लाइव के संवाददाता ने जब मुखिया पति से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोग महिला को आगे करके मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहे है. मुखिया पति ने यह भी कहा कि उनको जान को खतरा है किसी भी वक्त उनपर हमला हो सकता है. हालांकि उन्होंने डीएसपी ऑफिस में जाने की बात कही है और कहा कि डीएसपी साहब से इस मामले में शिकायत करेंगे.

Please Share On

बिहार हैंडबॉल प्रीमियर लीग के कप किया गया अनावरण, आचार्य गोपाल जी रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: हैंडबॉल संघ इंडिया तथा बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त निर्देशन में जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा द्वारा बरबीघा (शेखपुरा) में IPL के तर्ज पर बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग (BHPL) का आयोजन किया जा रहा है. मैचों का आयोजन बरबीघा में 30 अप्रैल और 1 मई को किया जाएगा.

टूर्नामेंट को मंगलवार को बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष सह शेखपुरा जिला हैण्डबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा आदि द्वारा लीग में प्रदान किए जाने वाले वाले स्मृति चिन्ह एवं कप का अनावरण किया गया. इस अवसर पर वरीय खिलाड़ी विकास कुमार, मुकेश कुमार झा, रोहित कुमार नेशनल रेफरी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार, संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि यह प्रीमीयर लीग पूरे भारत में पहली बार कराया जा रहा है. इसमें प्रदान किया किए जाने वाला यह कप भी एक अलग प्रकार का है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में खेल का विकास तो होगा ही साथ ही साथ उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होगा. यह आयोजन पूरे भारत में मील का पत्थर साबित होगा. गणनायक मिश्रा ने कहा इस आयोजन से प्रतिभा का विकास होगा.

बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग के बारे में बताते हुए गोपाल जी ने कहा कि इसमें बिहार से कुल 5 टीम का चयन किया गया है. सभी टीमों का कोचिंग कैंप 24 अप्रैल 2022 से अलग-अलग स्थानों पर चल रहा है.

Please Share On

जमीन विवाद में पड़ोसी ने शख्स के साथ की मारपीट, थाने पहुंचा मामला

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में पड़ोसियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाने बरबीघा थाना पहुंचे पीड़ित कुंदन कुमार ने बताया कि उसने कुछ महीने पूर्व अपने चाचा से घर बनाने के लिए जमीन खरीदा था.

मंगलवार को जब वह घर बनाने संबंधित कार्यों को शुरू करने के लिए जमीन पर पहुंचा तो उसके पड़ोसी विशेश्वर सिंह, शंकर सिंह आदि लोगों ने उसे वहां से मारपीट कर भगा दिया. पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी अब उस जमीन को हड़पना चाहते हैं.

वे लोग जमीन को अपना होने का जबरन दावा कर रहे हैं. जबकि जमीन का केवाला सहित अन्य सारे कागजात पीड़ित के पास मौजूद है. इसको लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने कहा कि कागजों की जांच पड़ताल करने के बाद ही उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

बरबीघा थाना में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में जुटे रोजेदार

Please Share On

Sheikhpura: माह-ए-रमजान का आधे से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है. इसको देखते हुए रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र की अगुवाई में थाना परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.

इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से रोजेदार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी पत्रकार सहित स्थानीय समाज के वंचित रोजेदार विशेष रूप से शरीक हुए. इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला. इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया.

बरबीघा के फैजाबाद के मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया. इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी. रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए सब इंस्पेक्टर असलम खान तथा आमिर हमजा ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है.

उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है. साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है. रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है. इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए. इस महीने में कुरान- ए- पाक का अवतरण हुआ था. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, डीएसपी कल्याण आनंद, शेखपुरा थानाध्यक्ष विनोद राम, शेखपुरा सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद शमशाद आलम, बरबीघा सर्किल इंस्पेक्टर सुनील दत्त, समाजसेवी पिंटू सिंह (पुनेसरा) इत्यादि शामिल रहे.

Please Share On