आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलो का फरार चिक्कू सिंह गिरफ्तार, गांव में कुछ दिन पहले की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

Please Share On

Sheikhpura: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोरमा गांव में छापामारी कर आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों के फरार आरोपी चिक्कू सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. छापामारी का नेतृत्व कोरमा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया.

गिरफ्तार बदमाश कोरमा गांव निवासी अविनाश सिंह का पुत्र है. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गत पांच माह पूर्व गिरफ्तार बदमाश ने गांव में ग्रामीणों के बीच अकारण दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई चक्र गोलियां चलाई थी. घटना के संबंध में पुलिस ने स्थानीय थाना में उसके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह घर पर आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला सहित आधा दर्जन से अधिक कांड अंकित है. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे रविवार को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया. इस बदमाश की गिरफ्तारी के बाद इसके दहशत में जीने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है.

Please Share On

अगले 48 घंटे तक गर्मी का सितम, शेखपुरा सहित इन 5 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

Please Share On

Desk: बिहार में पछुआ हवा के प्रभाव से दो दिनों से हीट वेव का कहर जारी है और लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है. मौसम विभाग ने एक साथ पटना समेत राज्य के बक्सर, पश्चिमी चंपारण, सीवान, बांका और शेखपुरा के लिए हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील भी की है कि इस दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें.

जिन जिलों में 27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, शेखपुरा, नालन्दा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, नवादा, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, मुंगेर शामिल हैं यानि इन जिलों में भी अगले 48 घन्टों तक लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अधिकतम तापमान में इस दौरान 2 से 4 डिग्री तक उछाल होने की भी सम्भावना है. यानि अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है.

उत्तर बिहार की बात करें अभी दो दिनों तक पुरवैया हवा चलेगी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट नहीं होगी और हीट वेव का कहर जारी रहेगा. इधर राजधानी पटना में भी दोपहर होते ही ट्रैफिक पर असर देखने को मिल रहा है और सड़कें सूनी हो जाती हैं तो लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से डायरिया और वायरल इंफेक्शन की भी शिकायतें मिल रही हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

Please Share On

झारखंड के माल को बरबीघा इलाके में थी खपाने की तैयारी, केवटी पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के केवटी थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स कार ने बरबीघा इलाके में दारू खपाने की तैयारी में था.

केवटी ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की तस्करी होने वाली है उसके बाद पुलिस ने विशेष निगरानी रखते हुए सुबह सुबह लाल रंग की कार से शराब तस्करी कर रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शख्स ने बताया कि वो झारखंड से शराब लेकर बरबीघा के किसी गांव में जा रहा था. वहीं से कुछ दिनों में शराब की खेप को खपाने की तैयारी थी. फिलहाल पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार शख्स झारखंड का रहने वाला है. उसका नाम सतेंद्र मंडल है. पुलिस पूछताछ कर रही है और उस गांव के बारे में जानने की कोशिश कर रही है की आखिर किस गांव में शराब की खेप उतरने वाली थी.

Please Share On

विद्यालय की सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस ने रोका, नापी के बाद होगा निर्माण कार्य

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गंगाचक मोहल्ले में एक विद्यालय के सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस बल के सहयोग से रोकना पड़ा. यह जमीन बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय के नाम से रजिस्टर है.

मामले को लेकर पुलिस को आवेदन सौंपने पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि अंबारी गांव के पप्पू सिंह के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. पप्पू सिंह ने सरकारी जमीन के ठीक बगल में मकान बनाने के लिए एक प्लॉट खरीदा है. मकान निर्माण करने के दौरान पप्पू सिंह के द्वारा सरकारी जमीन के एक फीट जमीन को भी अपने प्लॉट में मिलाकर उसपर मकान का निर्माण करवाया जा रहा था.

वही बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने मामले पर पूरी तरह संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस बल को भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी अरविंद से जमीन की नापी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग छात्र छात्राओं को दिया गया ट्राई साइकिल, बड़ी संख्या में बच्चे रहे उपस्थित

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. विभिन्न विद्यालयों में नामांकित इन बच्चों का मूल्यांकन के बाद यह उपकरण उपलब्ध कराया गया.

सभी के दिव्यांगता के आधार पर उपकरण दिए गए. बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के बभनबीघा मध्य विद्यालय के संसाधन कक्ष में बुधवार को 31 बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सुनील कुमार एवं मध्य विद्यालय बभनबीघा के प्रधानाध्यापक सहित बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे.

समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा सहायक उपकरण प्राप्त कर सभी बच्चे उत्साहित दिख रहे थे. इन उपकरण की मदद से बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही वह अन्य बच्चों के साथ पठन-पाठन के स्तर को भी ऊंचा कर सकेंगे. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आगामी 9 मई को इसी तरह का एक वितरण शिविर जिला मुख्यालय शेखपुरा में भी आयोजित किया जाएगा. बुधवार को आयोजित शिविर में छूटे हुए दिव्यांग छात्र छात्राएं 9 मई को भी जिला मुख्यालय में पहुंचकर ट्राई साइकिल प्राप्त कर सकते हैं.

Please Share On

सुहागरात में दुल्हन की सच्चाई जानकार दूल्हे के उड़े होश, कोर्ट पहुंचा मामला

Please Share On

Desk:  बिहार के गोपालगंज में हुई शादी में आम शादी की तरह बैंड-बाजे के साथ बारात गई. लड़की के घर पर शहनाइयां बजीं. सारे रस्म निभाए गए, दुल्हन भी विदा होकर आई, पर यह शादी निभ न सकी. दूल्हे ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में अपने साथ हुए धोखे का मुकदमा दर्ज कराया है.

सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार, दूल्हे को सुहागरात के दौरान पता चला कि उसकी दुल्हन किन्नर है तो उसके होश उड़ गए. पहले तो उसने यह बात छुपाने की ठानी. लेकिन सुबह होते-होते वह खुद को समझा नहीं पाया और परिजनों को जानकारी दी कि उसकी दुल्हन किन्नर है. लड़के के घरवाले भी इस जानकारी के बाद सदमे में आ गए. उन्होंने इस बात की शिकायत ‘लड़की’ के पिता से की.

दर्ज मामले के मुताबिक, शिकायत किए जाने के बाद लड़की के घर वाले हरवे-हथियार के साथ लड़के के घर पहुंचे. शादी में ‘बेटी’ व उसे मिले लाखों के जेवर, गिफ्ट सबकुछ उठाकर ले गए. डर के मारे लड़का पक्ष के लोग इसका विरोध नहीं कर पाए. इस मामले में पंचायत की कोशिश करने पर धमकी दी गई. तब शुक्रवार को पीड़ित युवक ने सीजेएम चंद्रमणी कुमार के कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर इंसाफ की अपील की है.

गोपालगंज के बरौली थाना के रुपनछाप गांव के रहने वाले अरुणेश कुमार की शादी सिधवलिया के एक गांव में रानी के साथ तय हुई. पूरे रस्मो-रिवाज के साथ तिलक समारोह आयोजित हुआ और बारात गई. अग्नि के सात फेरे लेकर जीवनसाथी के साथ पूरा जीवन निभाने की कसमें खाईं. जब दुल्हन को लेकर बारात लौटी और सुहागरात के दौरान किन्नर होने का खुलासा हुआ तो दूल्हा और उसके परिजनों को अहसास हुआ कि उनके साथ बड़ा धोखा किया गया है. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Please Share On

शादी से पहले होने वाली बहू पहुंची ससुराल, सास और जेठानी को चाय पिलाकर कर दिया बड़का खेला

Please Share On

Desk: एमपी के मंदसौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक बहू ने अपनी होने वाली सास और जेठानी की चाय में नशीला पदार्थ मिलाया और बेहोश कर एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान लेकर फरार हो गई. जहरीली चाय पीने वाली दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने छोटे बेटे की शादी के लिए 2 लाख रुपये खर्च किए थे. बहू ने शादी से तीन दिन पहले सास और जेठानी को चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया. फिर एक लाख से ज्यादा का माल लेकर फरार हो गई. आरोपी लड़की का नाम आरती बिंद बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

दरअसल मंदसौर के रामटेकरी इलाके में रहने वाले एक परिवार के छोटे बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने रतलाम में रहने वाली मंगला नाम की एक महिला से संपर्क किया जो रिश्ते करवाती है. मंगला ने इस परिवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद की एक लड़की दिखाई और 2 लाख रुपये शादी में खर्च के नाम पर ले लिए.

आरती नाम की लड़की होशंगाबाद से मंदसौर आ गई. उसके साथ पूजा नाम की एक युवती और अर्जुन प्रजापति नाम का युवक भी था. 3 दिन बाद शादी आर्य समाज मंदिर में होना थी. लेकिन जब घर के सभी पुरुष काम से बाहर चले गए. तो होने वाली बहू आरती ने अपनी होने वाली सास व जेठानी की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिससे दोनों बेहोश हो गई और होने वाली बहू एक लाख से ज्यादा का माल लेकर चंपत हो गई. दोनों महिलाओं को ICU में भर्ती कराया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

बीजेपी नेता संजीत प्रभाकर ने बढ़ा दी बरबीघा में विरोधियों की टेंशन, नगर सभापति पद के लिए कैंपेन की ऐसे की शुरूआत

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद सीट को लेकर शहर के कई दिग्गज अब घोषित तौर पर मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी नेता संजीत प्रभाकर ने खुद को अब नगर परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह से झोक दिया है. उनके फील्ड में आने की घोषणा के बाद शहर के कई नेताओं की टेंशन को बढ़ा दिया है.

आपको बता दें कुछ दिन पहले संजीत प्रभाकर ने पहले शहर के तकरीबन सभी मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया था और कहा था अब जनता के बीच जाएंगे. आज संजीत प्रभाकर ने आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण में ग्राम गंगटी का दौरा किया और कहा कि ग्रामीण अभिभावकों, भाईयों, माताओं ,बहनों के द्वारा मिले असीम स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूं.

वैसे अभी तक नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन शहर के सभी नेता डोर टू डोर जाकर जनता से मिल रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं. फिलहाल किनका पलड़ा भारी है कहना मुश्किल है लेकिन संजीत प्रभाकर के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.

Please Share On

संस्कार पब्लिक स्कूल में सेमिनार का आयोजन, बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने की दी गई शिक्षा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के लोकप्रिय विद्यालय संस्कार पब्लिक स्कूल में आज रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की तरफ से स्वस्थ जीवन जीने से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर मृगेंद्र सिंह, डॉक्टर आर.के. सिंह, एवं एक समाजसेवी के रूप में दीपक कौशिक सर उपस्थित हुए.

जिन्होंने वर्ग अष्टम से 12वीं वर्ग तक के बच्चों को सिर्फ जीने का तरीका ही नहीं बल्कि खाने के तरीकों व प्रकार पर भी लोगों को बहुत सारी जानकारियां दी. इस कार्यक्रम की शुरुआत 11वीं की छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ किया तत्पश्चात आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान का भी आयोजन किया गया पुनः विद्यालय व्यवस्थापक एवं अतिथिगणों ने साथ में दीपक जलाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

सर्वप्रथम डॉक्टर आर.के. सिंह ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को हाथ साफ करने के तरीकों एवं इससे संबंधित फायदों के बारे में बताया साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की आज के समय में लगभग 70% आबादी सिर्फ और सिर्फ फास्ट फूड और तैलीय भोजन के कारण निरंतर रूप से बीमार पड़ते हैं. इसलिए हम सभी को फास्ट फूड और तैलीय भोजन से परहेज करने की आवश्यकता है.

वही सम्मानित डॉक्टर मृगेंद्र ने लोगों को बताया कि अगर आप एक अच्छा जीवन जीना चाहते हैं तो सर्वप्रथम सुबह हाथ मुंह धो कर पहले दो ग्लास पानी पीने का आदत बनाइए और एक सकारात्मक सोच के साथ भगवान का धन्यवाद कीजिए जिन्होंने आपको एक नया दिन दिखाया. उसके बाद दीपक सर ने तमाम उपस्थित बच्चों को अपने भोजन में हरी पत्तियों एवं फलों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने को कहा और यह भी कहा के एक स्फूर्ति दायक जीवन जीने के लिए हम सभी को कम से कम 20 मिनट प्रतिदिन योगा जरूर शामिल करना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय प्रशासन ने भी आए हुए अतिथियों का पूरे सम्मान एवं स्वागत के साथ उन्हें बुके व मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया.

Please Share On

दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन, 25 अप्रैल से करें ऑनलाइन आवेदन

Please Share On

Sheikhpura: दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा जिले के एकमात्र बी.एड. कालेज साईं कालेज आफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा शेखपुरा के चेयरमैन अंजेश कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को काफी ही सुलभ बनाया गया है. अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.

अंजेश कुमार ने कहा कि यह तीसरी बार है कि आवेदन शुल्क में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में  टीम ससमय कार्य का निष्पादन कर रही है. इससे इसबार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के सुखद भविष्य की कामना की जा सकती है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कामयाब होने की शुभकामनाएं देता हूं.

साथ ही नोडल विश्वविद्यालय के कुलपति और पुरी टीम बधाई के पात्र हैं जिनके नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दो वर्षों से लगातार बेमिसाल नामांकन कराने में सफलता प्राप्त की है. इस बार भी माननीय कुलपति के दिशा-निर्देश में प्रवेश परीक्षा के आयोजन और काउंसलिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रयास किए जाऐंगे.  चेयरमैन अंजेश कुमार के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 25.04.2022 से आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 17.05.2022 है. विलंब शुल्क के साथ 21.05.2022 तक आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये. एडमिट कार्ड दिनांक 09.06.2022 से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा की संभावित तिथि 23.06.2022 (गुरुवार) है.

चेयरमैन अंजेश कुमार ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना; बीएनएमयू, मधेपुरा; एलएनएमयू, दरभंगा; एमएमएच विवि, पटना; मुंगेर विवि, मुंगेर; पाटलिपुत्र विवि, पटना; पूर्णिया विवि, पूर्णिया; टीएमबी विवि, भागलपुर; वीकेएसयू, आरा; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा; केएसडीएसयू, दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय, गया के लगभग 342 महाविद्यालयों में कुल 37350 सीटों पर दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है. मुंगेर विश्वविद्यालय में कुल पांच कालेज में मात्र 500 सीट आवंटित है.

Please Share On