पिंजड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर नहीं मिले स्वास्थ्यकर्मी, वरीय उप समाहर्ता डॉक्टर अर्चना कुमारी के निरीक्षण में खुली पोल

Please Share On

Sheikhpura: औचक निरीक्षण में पिंजड़ी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद पाया गया. इस संबंध में बताते चलें कि आज जिले में विभिन्न पंचायतों में जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था.

इस दौरान पिंजड़ी पंचायत में वरीय उप समाहर्ता डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र पिंजड़ी बंद पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर यहां से स्वास्थ्य कर्मी गायब रहते हैं और डॉक्टर तो आते ही नहीं है.

इस दौरान बिजली गांव में नल जल योजना काफी बड़ा बुरा हाल था ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 8 दिन से जल आपूर्ति ठप है और लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे ग्रामीण पथ का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क में पीसीसी का कार्य चल रहा था जिसमें गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा था.

साथ ही निर्माण स्थल पर कोई भी विभागीय इंजीनियर उपलब्ध नहीं थे. इस दौरान निरीक्षण स्थल से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता को फटकार लगाई गई तथा उसे निर्माण स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

Please Share On

पिस्तौल और गोली के साथ बाप बेटा गिरफ्तार,कोरमा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Please Share On

Sheikhpura: इस वक़्त की बड़ी खबर कोरमा थाना इलाके से आ रही है जहाँ पुलिस ने हथियार के साथ एक बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरमा थाना इलाके के मुरारपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरारजी राम और उसके बेटे प्रदीप कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस ने जब छापा मारा तब दोनो बाप बेटे घर में ही थे, छापेमारी के दौरान घर से एक पिस्तौल और 3 गोली पुलिस ने बरामद की है.
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पहले भी बाप बेटे जेल जा चुके हैं.

Please Share On

तीन बच्चों के पिता संग फरार हुई थी लड़की, बरबीघा पुलिस ने पकड़ा, खुल गया बहुत बड़ा राज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया प्रेमी युगल 2 फ़रवरी से फरार चल रहा था.
दरअसल इस पूरी कहानी में प्रेम के त्रिकोण का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि लड़की पहले हिरासत में लिए गए शख्श के दोस्त नीतीश से बात करती थी.एक दिन दोस्त के फ़ोन का बैलेंस खत्म हो गया तो उसने संटू के फ़ोन से लड़की से बात की उसके बाद नीतीश को साइड करके लड़की संटू को ही अपना दिल दे बैठी.
आपको बता दे संटू जो कि 3 बच्चों का पिता है वो इस लड़की के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वो अपनी पत्नी तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गया.दूसरी तरफ लड़की के घरवाले को इसकी भनक लग गयी तो उन्होंने लड़की की शादी कही तय कर दी लेकिन उससे पहले ही संटू लड़की को लेकर फरार हो गया.
बरबीघा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया है.

Please Share On

पति के अवैध संबंध का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, पति ने दिया तलाक

Please Share On

Sheikhpura: जिले में तीन तलाक का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन थानाध्यक्ष ने इस मामले में अनभिज्ञता प्रकट की.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया गया कि अरियरी प्रखंड के नबीनगर ककरार की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शहनाज बानो ने अपने पति अहमद मलिक के खिलाफ तीन तलाक दिए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार महिला थाना पुलिस से लगाई है. उसने आरोप लगाया कि पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक देते हुए पति ने उसे बताया कि अब तेरा मेरा पति पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया. हम दोनों का रास्ता अलग है. साथ ही उसने उसके पास से रखे बैंक और एटीएम भी छीन लिया.

महिला ने बताया कि उसकी शादी 40 वर्ष पहले अहमद मलिक के साथ हुई थी. उसके चार पुत्र और चार पुत्री है. उसने अपने पति पर अय्याशी का आरोप लगाया. महिला के पति विदेश में नौकरी कर यहां वापस आए परंतु अपने घर के बदले दूसरे जगह ठहर गए. महिला ने बताया कि अभी उसे दो और पुत्री की शादी करनी है. महिला के पति एक जनवरी 2022 को ही विदेश से वापस लौटे परंतु परंतु अय्याशी के चक्कर में वे अपने पत्नी और अविवाहित पुत्री को पूरी तरह भूल गए. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर महिला थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार के आवेदन प्राप्त होने की जानकारी से इनकार किया.

Please Share On

पैदल जा रही महिला को मोटरसाइकिल चालक ने मारा धक्का, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के रेफरल अस्पताल बरबीघा के ठीक सामने पैदल जा रही एक महिला को अनियंत्रित मोटर साइकिल चालक ने धक्का मार दिया. इस घटना में महिला का दाहिना हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला की पहचान बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवासी मंटू चौधरी की पत्नी कालो देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने बताया कि वह श्री बाबू चौक के पास बस पकड़ने के लिए जा रही थी. तभी एक नाबालिग मोटरसाइकिल चालक ने अनियंत्रित होकर महिला ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद महिला बेहोश होकर वहीं गिर गई थी. हालांकि महिला की जान खतरे से बाहर बताई गई है.

Please Share On

बरबीघा में जीविका के माध्यम से नीरा की बिक्री शुरू, 10 रूपए ग्लास मिल रहा यहां पर नीरा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में जीविका के माध्यम से मंगलवार से नीरा की बिक्री शुरू हो गई. जानकारी देते हुए बरबीघा जीविका के बीपीएम पूजा आनंद ने बताया की बिहार सरकार ने रोजगार सृजन के तौर पर भी ‘नीरा’ के उत्पादन और बिक्री पर जोर दिया है.

खुद सीएम नीतीश समाज सुधार अभियान की सभाओं में नीरा को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बता चुके हैं. नीरा की बिक्री को रोजगार के नए सृजन के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ पंचायत स्तर पर नीरा की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जा रहे हैं. बरबीघा में सहारा इंडिया बैंक के ठीक सामने जीविका कार्यालय के नीचे इसकी बिक्री शुरू की गई है. यहां ₹10 प्रति गिलास नीरा का बिक्री किया जा रहा है. उन्होंने बताया की ताड़ी से बनी नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. इससे जहां पेट की गंभीर बीमारी दूर होती है, तो जॉन्डिस भी गायब हो जाता है. लीवर संबंधी बीमारियों में नीरा रामबाण है, नीरा से नशा भी नहीं होता है.

ऐसे में सरकार बिहार में शराबबंदी को पूर्णता सफल बनाने के लिए ताड़ी के व्यवसाय करने वालों को नीरा उत्पाद में जोड़ने के लिए योजना चलाई है. सीएम नीतीश कुमार खुद कह चुके हैं कि नीरा उत्पादन के कारोबार में लगे उद्यमियों को ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ से उनकी सरकार एक लाख रुपए तक का अनुदान भी देगी. उन्होंने बताया कि शाम में मिट्टी के बर्तन को अच्छे से धोकर ताड़ के वृक्ष पर लगाया जाता है. नीरा में परिवर्तित करने के लिए उसे सूर्योदय से पूर्व उतारना आवश्यक होता है. सूर्योदय के बाद अगर उसे उतारा जाए तो वह नीरा के लायक नहीं रह जाता उसमें नशे का गुण समाहित हो जाता है. जबकि नीरा पीने से किसी प्रकार का कोई नशा नहीं होता है. उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय से जुड़कर पूर्व में ताड़ी बेचने वाले लोग आज हजारों का महीना कमा रहे हैं.

इस मौके पर जीविका बरबीघा के बीपीएम पूजा आनंद, सामुदायिक समन्यवयक रंजीत रंजन , बाबूचंद , चांचीला कुमारी, पल्लवी कुमारी , स्वेता कुमारी एवम राहुल राज सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ. बीपीएम पूजा आंनद ने नीरा से सम्बन्धित बातों को साझा किया जिस से आम लोग नीरा का सेवन कर सके.

Please Share On

बरबीघा में होगा बिहार का पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन, राज्य स्तर की 5 टीम लेगी भाग

Please Share On

Sheikhpura: हैंडबॉल संघ इंडिया तथा बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त निर्देशन में जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा द्वारा बरबीघा (शेखपुरा) में IPL के तर्ज पर बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग (BHPL) का आयोजन शेखपुरा जिला में किया जाएगा. इस संबंध में बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा एवं शेखपुरा जिला हैण्डबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी के द्वारा बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इस अवसर पर जिला हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल एसकेआर कॉलेज बरबीघा के संतोष कुमार वरीय खिलाड़ी विकास कुमार, मुकेश कुमार झा, रोहित कुमार, बबलू कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग से हैंडबॉल खिलाड़ियों के खेल में निखार आने के साथ-साथ खेल प्रेमियों की रुचि भी हैंडबॉल के प्रति बढ़ेगी. इस टूर्नामेंट के आयोजन से नए खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों में परस्पर सहयोग की भावना एवं अनुशासन का भी विकास होगा. बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें बिहार से कुल 5 टीम टीम का चयन किया गया है. 30 अप्रैल और 1 मई को होने वाले दो दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का सभी मैच रात्रि में खेला जाएगा.

बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि सभी टीमों का कोचिंग कैंप 24 अप्रैल से लगेगा. इसमें पांच टीम बिहार केसरी, लाला बाबू, बिहार टाइगर्स, बिहार ब्रदर्स, तथा रामधारी सिंह दिनकर भाग ले रही है. बिहार केसरी और लाला बाबू टीम का कोचिंग कैंप बरबीघा में लगाया जाएगा. बरबीघा टीम के खिलाड़ियों को कोच मुकेश कुमार झा प्रशिक्षण देंगे. बिहार टाइगर टीम का कोचिंग कैंप दुलारपुर बेगूसराय में लगाया जाएगा जिसके कोच सौरभ कुमार होंगे. बिहार ब्रदर्स टीम का कोचिंग कैंप जहानाबाद में लगाया जाएगा जिसके टीम कोच आलोक कुमार होंगे. रामधारी सिंह दिनकर टीम का कोचिंग कैंप मशरक सारण में होगा जिसके कोच रितेश कुमार होंगे. सभी टीम को 30 अप्रैल को बारह बजे तक बरबीघा में उपस्थित होना होगा.

Please Share On

सनकी दामाद ने ससुर को किया फोन, कहा- तुम्‍हारी बेटी की लाश पड़ी है, यहां से ले जाओ

Please Share On

Desk: सूबे के सीताढ़ी में हत्‍या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक श्‍ख्‍स ने पहले पत्‍नी की निर्ममता से हत्‍या की और फिर उसके बाद दीवार पर लिखा- मैंने अपनी बीवी को मार डाला. हत्‍या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी शख्‍स मौके से फरार हो गया. इस घटना से पुलिस भी हैरान है.

स्‍थानीय पुलिस अब सनकी हत्‍यारे पति की तलाश में जुटी है. हत्‍या की इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीण भी भौंचक्‍के हैं. पुलिस ने महिला के शव को कब्‍जे में लेकर उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, पति द्वारा पत्‍नी की हत्‍या करने का यह सनसनीखेज मामला सीतामढ़ी जिला के पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार का है. बताया जा रहा है कि पति द्वारा बीती देर रात हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. हत्या करने के बाद दीवार पर लिख दिया- मैंने बीबी को मारा. हत्‍यारोपी की पहचान अजय राउत के तौर पर की गई है. अजय राउत फेरी का काम करता था. वह फेरी के जरिए गांव-गांव घूम कर चप्पल बेचता था. वहीं, मृतक महिला की पहचानन रेखा के तौर पर की गई है. उनके तीन बच्चे भी हैं. घटना के पीछे का कारण क्या है, भी तक उसका पता नहीं चल सका है.

स्‍थानीय पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, गांव और पड़ोस के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने या बताने से इनकार कर रहे हैं. मृतका रेखा के पिता ने बताया कि उनके दामाद अजय राउत ने हत्‍याकांड को अंजाम देकर उन्‍हें फोन किया और कहा कि तुम्‍हारी बेटी की लाश पड़ी है, यहां से ले जाओ. इसके बाद वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.

Please Share On

ससुर ने नहीं किया बेटी को विदा, साली को लेकर जबर्दस्ती बाइक से फरार हो गया जीजा

Please Share On

Desk: एक मामला छपरा में सामने आया है जहां पत्नी के विदाई नहीं होने पर जीजा ने अपने नाबालिग साली को ही अगवा कर लिया. यह घटना गरखा थाना के उत्तर कदना गांव की है. यहां शादी की नीयत से एक जीजा द्वारा अपनी ही साली का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने गड़खा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दरियापुर थाने के अकबरपुर गांव निवासी कृष्णा राम को आरोपित किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने कहा है कि उनके दामाद कृष्णा राम ने कुछ दिनों पहले धमकी दी थी. धमकी में कहा था कि अगर उसकी पत्नी सुकांति देवी की विदाई नहीं की गई तो वह उनकी 14 वर्षीया पुत्री का शादी अपहरण कर लेगा. इस पर लड़की के पिता ने कहा कि आप सुकांति देवी के साथ अक्सर मारपीट करते हैं तो मैं उसे कैसे विदा करूं? इसी बीच उनकी नाबालिग पुत्र शौच करने खेत की तरफ गई, लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी. खोजबीन के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि उनका दामाद उनकी पुत्री को जबर्दस्ती बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर ले जा रहा था.

प्राथमिकी में शादी की नीयत से उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिए जाने की बात कही गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. लड़की को बरामद करने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.

Please Share On

मैदान में उतरने से पहले मंदिर- मंदिर जा रहे हैं बीजेपी वाले संजीत प्रभाकर, बहुत जल्द जनता से लेंगे नगर सभापति पद के लिए आशीर्वाद

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में नगर परिषद चुनाव से पहले क्षेत्र में नेताजी अपने अपने स्टाइल में मैदान में उतरने से पहले शंखनाद कर रहे हैं. बरबीघा नगर परिषद सीट जो काफी हॉट मानी जा रही है इसके लिए एक और उम्मीदवार ने अपने नाम की घोषणा कर दी है. इससे पहले उन्होंने बरबीघा के करीब करीब सभी मंदिरों में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया है.

बीजेपी नेता संजीत प्रभाकर ने कहा कि बाबा पंचवदन स्थान, महारानी स्थान परसोबीघा, महारानी स्थान शेरपर, मां मथुरासिनी मंदिर माहुरी मंडल, राधा कृष्ण मंदिर तैलिक ठाकुरबारी, महावीर मंदिर महावीर चौक, संतोषी माता मंदिर बुल्लाचक, विष्णु धाम समस, महारानी मंदिर मेन रोड थाना चौक, भोलेनाथ मंदिर सकलदेव नगर एवं अन्य कई देवस्थलों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला बरबीघा नगर परिषद अंतर्गत बहुत सारे प्रमुख देवस्थान में आज चाह कर भी पूजा नहीं कर पाया लेकिन बहुत जल्द उन स्थानों पर भी जाकर आशीर्वाद लूंगा.

वहीं संजीत प्रभाकर ने हुंकार भरते हुए कहा कि भगवान से आशीर्वाद मिल गया है अब जनता के बीच जाउंगा. वहीं स्थानीय लोगों से माफी भी मांगी और कहा कि आज के पूजा कार्यक्रम में मैं वहां के अपने स्थानीय अभिभावकों एवं भाइयों को सूचित नहीं कर पाया इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं क्योंकि बहुत जल्द मैं आप लोगों से आपके घर पर आकर आशीर्वाद लूंगा.

Please Share On