नगर सभापति उम्मीदवार गौतम कुमार ने खोला बड़ा राज, कहा- सरकारी योजना दिलाने के नाम पर हो रही बरबीघा में भारी लूट

Please Share On

Sheikhpura: नगर सभापति उम्मीदवार और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार इन दिनों नगर परिषद चुनाव को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. तेतारपुर और सरैया घूमने के दौरान उन्हें जो जानकारी मिली है उससे वो काफी सकते में आ गए हैं.

तेतारपुर और सरैया घूमने के बाद गौतम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर जनता से लगातार कमीशन मांगा जा रहा है. कल दिन भर के भ्रमण में तेतारपुर एवं सरैया जो अभी बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हुए हैं आज भ्रमण के दौरान करीब 100 घर ऐसे है जहां कोई एक रात सुख से नहीं गुजार सकते. सोचिए बरसात के दिनों में क्या गुजरी होगी.

गौतम कुमार ने कहा कि कितना खराब लगता है कि हमारे जनप्रतिनिधि जीत कर जाते हैं. कम से कम सरकारी योजना का तो लाभ दिलाते. हकीकत ये है कि बरबीघा में जोरदार तरीके से कमीशन लग रहा है. आवास योजना के नाम पर लोगों से 10 से ₹20000 की मांग की जा रही है और पदाधिकारी फोटो वेरीफाई करने पर भी हजार से ₹500 ले रहे हैं. हमें तो यह समझ में नहीं आता कि ये लोग कोई अपना पैसा दे रहे हैं. अफसर शाही जनप्रतिनिधि के व्यवहार से होता है अगर हमारे मन में सच्चे मन से सेवा करने की भावना हो तो व सेवा करके दिखाता है. वैसे तो आजकल लोग दिखावा कर रहे हैं कि हम आपके हर सेवा में तैयार रहे हैं और बरबीघा की जनता जानती है कि कौन सेवा की और कौन सेवा के नाम पर लूट कर रहा है और कौन सेवा करने की दिखावा कर रहा है.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बरबीघा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से निवेदन किया है कि आवास योजना के नाम पर ठगी ना होने दे. वहीं जनता से अपील की है कि जब आपके खाते में पैसा है तो किसी को ना दे. किसी भी प्रकार के डर का सामना ना करें क्योंकि मोदी जी आपके डायरेक्ट अकाउंट पर ही आपके पास पैसा भेजते हैं किन्ही को देने की जरूरत नहीं है. अगर आपसे कोई पैसा मांगता है तो आप हमसे संपर्क करें.

Please Share On

आशीर्वाद यात्रा के दौरान शंकु सिंह से जनता कह रही मन की बात, लोगों ने कहा- बहुत ठगा हुआ महसूस करते हैं

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में इन दिनों नगर सभापति उम्मीदवार शंकु सिंह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनके सुख दुख में साथ दे रहे हैं. इसी दौरान आज शंकु सिंह ने बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गोलापर, नसीबचक और मोहल्लापर में लोगों से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान जनता ने कहा कि हमलोग अब काफी ठगा हुआ महसूस करती है. पिछली बार जिनको हमने चुना था उन्होंने कुछ काम ही नही किया. इस बार हमलोग बदलाव के मूड में हैं.

वहीं शंकु सिंह ने कहा कि जनता के बीच हमे खूब प्यार मिल रहा है. जनता ने साफ तौर पर मूड भी बना लिया है कि इस बार संतोष करेंगे.

Please Share On

तैलिक साहू समाज के पूज्यनीय बाबा के दरबार में शंकु सिंह, गंजोबाड़ी स्थित इनके दरबार आकर लिया आशीर्वाद

Please Share On

Sheikhpura: तैलिक साहू समाज के श्रेष्ठ पूज्यनीय बाबा नायक के दरबार का एक पौराणिक महत्व है. चैत्र पूर्णिमा के दिन इनके उपासक झारखंड के गंजोबाड़ी स्थित इनके दरबार आकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

इसी क्रम में बरबीघा नगर परिषद के सैकड़ो साहु परिवार एवं राजद विधायक रणविजय साहू के साथ बरबीघा नगर सभापति उम्मीदवार शंकु सिंह ने बाबा नायक के दरबार में हाजिरी लगाई और विशाल भण्डारे में अपनी उपस्थिति व सहभागिता दर्ज की.

शंकु सिंह ने कहा समाज के बेहतर निर्माण में विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय के महापुरुषों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इनके बताए गए रास्तों पर चलने मात्र से ही जन जन में सकारात्मकता का प्रवाह होता है जिससे समाज में द्वेष और नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है.

आपको बता दें कि बरबीघा में तैलिक साहू समाज के लोगों के बीच शंकु सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है. शंकु सिंह ने साफ कहा कि तैलिक साहू समाज के लोगों ने जो प्यार हमे दिया है वो अभूतपूर्व है.

Please Share On

‘यहां कोई नहीं अपना सनम’, जो कल कर रहे थे शंकर महतो के लिए फील्डिंग, आज रौशन कुमार के साथ करते दिखे वार्म अप

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव के पहले बरबीघा में एक से बढ़कर एक तस्वीर देखने को मिल रही है. जनता समझ ही नहीं पा रहा है कि कौन किस खेमे में है. इन दिनो कोयरीबीघा के पूर्व वार्ड पार्षद राजकिशोर कुमार की एक तस्वीर पर खूब चर्चा हो रही है. लोग बाग तो यहां तक कह रहे हैं कि ये चुनाव है भैया…यहां कोई नहीं अपना सनम…

दरअसल कल कोयरीबिगहा के ही रहनेवाले शंकर महतो ने एलान किया कि हम भी नगर सभापति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनके इर्द गिर्द कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी. उस भीड़ में शंकर महतो के कोई करीब था तो वो थे राजकिशोर कुमार. राजकिशोर कुमार ने पूरे जोश से कहा भी था कि इस बार शंकर बाबू के साथ हैं. इस बार निर्वतमान सभापति रौशन कुमार की ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन आज की उनकी तस्वीर ने जनता के बीच भयानक कन्फयूजन पैदा कर दिया है.

आपको बता दें कि आजकल करीब करीब सभी नगर परिषद के सभापति प्रत्यासी इलाके में घूम घूम कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. ऐसे में आज निवर्तमान सभापति रौशन कुमार पुरानी शहर में दौरा कर रहे थे. उसी दरम्यामन रौशन कुमार की टीम के साथ एक तस्वीर में राजकिशोर कुमार भी वोट मांगते दिख रहे है. इस तस्वीर के बाहर आते ही जनता के बीच भारी कंफ्यूजन पैदा हो गया है कि ये किस पाले में हैं. हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राजकिशोर कुमार के एक हितैषी का कहना है कि राजकिशोर कुमार को दबाव देकर घर से वोट मांगने के लिए बुलाया गया है. आज भले ही साहब के खेमे में थे लेकिन कल से फिर उनकी घर वापसी हो जाएगी.

Please Share On

नगर सभापति उम्मीदवार शंकर महतो के मैदान में आने से बढ़ गई बड़े साहब की टेंशन, कोयरीबीघा और नारायणपुर के लोगों ने कहा- इस बार हैं शंकर के साथ

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव की तारीखों के एलान से पहले बरबीघा सीट के लिए हर रोज कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस बार बरबीघा सीट को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक सूरमा मैदान में आ रहे हैं. अब एक और कैंडिडेट शंकर महतो के चुनाव लड़ने के एलान के बाद कई दिग्गजों की नींद खराब हो गई है.

नगर सभापति पद के लिए शंकर महतो के एलान से बड़े साहब की नींद खराब हो गई है. शंकर महतो को इस बार कोयरीबीघा और नारायणपुर के लोगों ने वोट देने का भरोसा दिया है. दरअसल कोयरीबीघा और नारायणपुर को बड़े साहब का गढ़ माना जाता है. वहां के ही पूर्व सभापति विपिन चौधरी एक तरफ जहां उनके लिए वोट मांग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शंकर महतो के मैदान में आने से कोयरीबीघा और नारायणपुर में वोटों का बिखराव तय है.

वहीं शंकर महतो ने कल रात में खुद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ये एलान किया कि इस बार जनता ने हमें मैदान में उतारा है. उसके बाद आज से गंगटी और रामनगर का उन्होंने दौरा किया. इन दोनों जगहों पर शंकर महतो को लोगों ने वोट देने का भरोसा दिया है.

Please Share On

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का सनसनीखेज बयान, कहा- भीम राव अंबेदकर की मौत स्वाभाविक नहीं, उन्हें साजिश से मारा गया था

Please Share On

Desk: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा बाबा साहेब अंबेदकर की मौत को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. मांझी ने कहा कि बाबा साहब की मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी. उनकी मृत्यु कहीं-न-कहीं साजिश के तहत हुई. मोतिहारी में मांझी ने कहा कि बाबा साहेब चाहते थे कि दलितों को उनका अधिकार मिले. पूर्व मुख्यमंत्री मोतिहारी में एससी/एसटी कर्मचारी संघ के केसरिया प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि हम देश के मूल निवासी हैं लेकिन बाहर के लोग आकर हम पर शासन कर रहे हैं. जिस दिन हमारे समाज के युवा इस चीज को समझ जाएंगे उसी दिन हमारी सरकार होगी. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि राज्य में सरकारी विद्यालयों की क्या स्थिति है सब को पता है. मांझी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का मैं समर्थन नहीं करता परंतु उन्होंने दिल्ली में जो शिक्षा प्रणाली लागू की है वह बेहतर है. इसी के कारण आज दिल्ली में निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे सरकारी विद्यालयों की ओर रुख कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी हमें आर्थिक और सामाजिक आजादी नहीं मिली है. इसके लिए हमें डबल मतदाता अधिकार, समान शिक्षा, न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में आरक्षण सहित अन्य मूल अधिकारों के लिए आवाज उठाना होगा. इससे पूर्व प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर मांझी ने माल्यार्पण कर नमन किया.

Please Share On

मालदह गांव में मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों का विभिन्न प्रकार के रोगों का किया गया इलाज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव के हाई स्कूल परिसर में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार, बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वरिष्ठ महिला चिकित्सक स्मिता सिन्हा सहित अन्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया.

स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. शिविर में एक दर्जन से अधिक स्टॉल बनाए गए थे. इस संबंध में अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में पुरुष, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक निबंधन काउंटर दवा वितरण काउंटर, बीपी, शुगर, वजन इत्यादि की जांच संबंधित काउंटर, आयुष्मान भारत, एड्स, परिवार नियोजन, कुष्ठ, डॉट्स, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित तमाम प्रकार के बीमारियों के इलाइज के लिए अलग-अलग डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी.

सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ स्वास्थ्य मेगा शिविर संध्या करीब 3:00 बजे तक चलता रहा. इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के मरीज विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करवाने के लिए शिविर में पहुंचे थे. शिविर का जायजा लेने के लिए खुद सिविल सर्जन पृथ्वीराज पहुंचे. व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि इस तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से एक साथ सब लोगों को विभिन्न प्रकार रोगों का इलाज इसमें करवाने का मौका मिलता है.

इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित होते हैं. शिविर को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों का भी काफी सराहनीय योगदान रहा. बताते चलें कि कोरोना के बाद पहली बार सामुदायिक स्तर पर इतने बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.

Please Share On

एक ही राशन कार्ड पर दो लोग उठा रहे राशन, पीड़ित पक्ष सीधा पहुंच गया बीडीओ साहेब के पास

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में एक ही राशन कार्ड पर दो व्यक्ति राशन उठा रहा है. इसको लेकर पहले राशन उठाने के बाद में अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है. मामले को लेकर आवेदन देने बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचे श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि जिस राशन कार्ड पर भी बरसों से अनाज उठा रहे थे उसी राशन कार्ड पर उनके पड़ोसी का नाम भी चढ़ा दिया गया है. थोड़ी सी भी देर होने पर पड़ोसी पहले जा कर राशन उठा लेता है.फिर हमें डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया मिल पाता है.

यह समस्या पिछले 8 महीनों से उसके साथ हो रही है. डीलर द्वारा इस समस्या का समाधान करने की बजाय उल्टे उसे ही भरा भुला कह कर वहां से भगा दिया जाता है. वही मामले को लेकर श्यामसुंदर चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

उसने कहा कि वह एक गरीब आदमी है. उसे राशन नहीं मिलने पर काफी समस्या होती है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस मामले से अवगत करा कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब हो कि इससे पहले भी इस तरह का कई मामला सामने आ चुका है. लेकिन डीलर की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है.

Please Share On

शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू, 26 अप्रैल तक बरबीघा प्रखंड कार्यालय में जमा होगा आवेदन

Please Share On

Sheikhpura: जिले भर में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर शिक्षकों की बहाली हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परीक्षा पास अभ्यर्थियों का मेघा सूची तैयार करने हेतु आवेदन सभी प्रखंड कार्यालयों में लिया जा रहा है.

बरबीघा प्रखंड कार्यालय में भी आवेदन लेने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इस संबंध में शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 जबकि शहरी क्षेत्रों में 4 पदों पर बहाली होना है. शहरी क्षेत्रों में एक पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एक पर बीसी, एक पद सामान्य वर्ग महिला तथा एक पद एससी कोटे के लिए सुरक्षित रखा गया है.

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग कैटेगरी के लिए कुल 10 पद निर्धारित किया गया है. सभी पदों पर बहाली हेतु 26 अप्रैल तक बरबीघा प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा लिया जाएगा. इसके बाद मेधा सूची तैयार करके इसका प्रकाशन किया जाएगा. मेधा सूची के आधार पर ही शिक्षकों को अलग-अलग विद्यालयों में बहाली हेतु चयनित किया जाएगा.

Please Share On

देश के अगले सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, नियुक्ति को सरकार ने दी हरी झंडी

Please Share On

Desk: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के नए सेना प्रमुख होंगे. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है.

आगामी 30 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को भारतीय सेना की कमान सौंपी जाएगी. मनोज पांडे देश के पहले इंजीनियर होंगे, जिन्हें सेना प्रमुख की कमान सौंपी जाएगी. वर्तमान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. जनरल नरवणे को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ पद की प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे माना जा रहा है.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था. वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूके) से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया था. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अपनी 37 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय भाग लिया है. पिछले तीन महीनों में कुछ शीर्ष अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद पांडे सबसे वरिष्ठ बन गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, जो सेना के प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) की कमान संभाल रहे थे, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए. कुछ अन्य वरिष्ठ जनवरी के अंत तक सेवानिवृत्त हो गए. लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती और लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे.

Please Share On