अब फोर्ड एंडेवर कार से हो रही ‘लाल पानी’ की सप्लाई, कार्तिकेय शर्मा के जाल में फंस गए तस्कर

Please Share On

Sheikhpura: एक तरफ नीतीश सरकार हर हाल में सूबे में शराब तस्करी को रोकने में लगी है वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं. एक बार फिर से कार्तिकेय शर्मा के जाबाजों ने फोर्ड एंडेवर कार से शराब ले जा रहे शराब माफिया को दारू के साथ दबोच लिया है.

बरबीघा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वीआईपी कार से शराब की एक बड़ी खेप बरबीघा के रास्ते नालंदा में एंटर करने वाली है. इसके बाद बरबीघा की पेट्रोलिंग टीम ने सामस गांव के पास अपने वाहन को लगाकर वाहन की चेकिंग करने लगी. तभी उधर से एक एंडेवर कार निकली जिसे पुलिस ने रूकवाने की कोशिश की लेकिन कार के ड्राइवर ने पुलिस वाहन को धक्का मारते हुए साइड से अपनी कार निकालनी चाही लेकिन चाक चौबंद पुलिस ने उस वीआईपी कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया.

इस घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम और बरबीघा की पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करके गाड़ी को नेमदारगंज के आसपास धर दबोचा. जांच के क्रम में गाड़ी के पीछे रखा लगभग 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में शराब तस्करों ने बताया कि शराब की खेप झारखंड राज्य से नालंदा जिला के सारे गांव ले जाया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड राज्य के रांची निवासी अरविंद कुमार सिंह जबकि हजारीबाग निवासी अजीत कुमार सिंह के रूप में किया गया है. इस में पकड़ा गया आरोपी अरविंद कुमार सिंह का ससुराल नालंदा जिला के सारे गांव में ही है. फिलहाल पुलिस शराब कारोबारियों से पूछताछ करके उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.

Please Share On

चरूवामा का मजदूर आंध्रप्रदेश में गैस प्लांट में विस्फोट में हुआ जख्मी, कंपनी ने परिजनों को दी सूचना

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय नगर पंचायत के चरुवामा गांव का रहनेवाले शख्स आंध्रप्रदेश में घायल हो गया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने परिजनों को दी है.

बताया जा रहा है चरूवामा का मजदूर जो आंध्रप्रदेश में गैस प्लांट में काम करता था और काम के  दौरान प्लांट में विस्फोट हुआ और वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सरवरआलम, मुर्शिद आलम, पीयूष कुमार, पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि उसके गांव निवासी राघो रविदास के 28 वर्षीय पुत्र भिखारी रविदास जो पिछले दो सालों से आंध्र प्रदेश में एक गैस प्लांट कंपनी में मजदूरी कर रहा था वही काम के दौरान प्लांट में आग लग गया और आग लगने से हुए विस्फोट में वह पूरी तरह से झुलस गया.

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कंपनी के द्वारा परिजनों को दिया गया. वही इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित की पत्नी छोटी कुमारी ने बताया की वह लगभग दो साल से वहां काम करते थे और अभी छह महीने पूर्व घर की आर्थिक तंगी और दो बच्चों का भरण पोषण करने को लेकर वह आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने चला गया था. वहां 6 महीनों से  गैस प्लांट में काम कर रहा था.

शुक्रवार के रात मे कंपनी के द्वारा सूचना दिया गया की भिखारी रविदास आग के चपेट में आ जानें से झुलस गया है. जिसका इलाज आंध्र प्रदेश सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है इस खबर को सुनते ही पीड़ित के परिवार वालों में रो रो कर बुरा हाल है. जबकि इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही विनय कुमार पीड़ित परिजनों से मिलने चरूवामा गांव पहुंचे एवं विभाग के द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.

Please Share On

माफो गांव के पास मिली महिला की लाश, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले मेहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव के समधिया खंधा से लावारिस अवस्था में लगभग 65 वर्षीय एक अज्ञात महिला की लाश बरामद की गई. वृद्ध महिला की लाश बघार में मिलने की खबर के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मेहुस थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मृत महिला की लाश को जब्त कर ली. इस संबंध में ग्रामीण विनोद यादव ने बताया कि मृत महिला मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होती है.

बीते गुरुवार के दिन इस महिला को ग्रामीणों ने गांव के सोनमा टोला के पूर्व बघार स्थित एक पेड़ के नीचे देखा था. महिला साड़ी को सिर में पगड़ी की तरह बांध रखी थी. आशंका जताई जाती है कि चिलचिलाती गर्मी में महिला की मौत लू लगने से हो गई. उधर थाना अध्यक्ष ने भी बताया कि महिला विक्षिप्त थी. सिर का बाल पुरुषों की भांति कटवा रखी थी. शुक्रवार की सुबह 8 बजे भी गांव के निकट बैठकर मिट्टी चबा रही थी और खेत में लगी मकई के छोटे छोटे पौधों को उखाड़ रही थी. इस संबंध में थाना में एक यूडी केस अंकित किया गया है.

Please Share On

बंगाल में बिहारी बाबू का दिखा दम, बीजेपी कैंडिडेट को आसनसोल उपचुनाव में ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया

Please Share On

Desk: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. बिहार से प. बंगाल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा 2,64913 वोटों से जीत गए हैं. राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे बिहारी बाबू ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर टीएमसी को बड़ी राहत दी है. आसनसोल में तृणमूल जीत को तरस रही थी, अब शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दिलाई है.

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई थी. यहां से 2019 में भाजपा की तरफ से बाबुल सुप्रियो ने चुनाव जीता था, लेकिन बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल लोकसभा से इस्तीफा दे दिया. हालांकि उस समय बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह राजनीति में वापस नहीं आना चाहते हैं. लेकिन बाद में टीएमसी से बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज से विधानसभा का उपचुनाव लड़ा है. बाबुल सुप्रियो ने भी जीत दर्ज की है.

शत्रुघ्न सिन्हा 1991 में बीजेपी से जुड़े थे. पार्टी में उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी गईं. राज्यसभा सदस्य बनाया और केन्द्र में मंत्री रहे. पटना साहिब से टिकट दिया और वे लोकसभा चुनाव भी जीते. 2014 में उन्हें केन्द्र में मंत्री पद नहीं मिला तो भाजपा से संबंधों में खटास आ गई. 2019 में भाजपा ने उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बना दिया तो शत्रु ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वे भाजपा में करीब 28 साल रहे. इसके साथ ही कांग्रेस में भी उनका सफर मात्र तीन साल का ही रहा.

पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. भाजपा पर शत्रुघ्न इतने भड़के कि बेटे लव सिन्हा को कांग्रेस के टिकट पर भाजपा के नितिन नवीन के खिलाफ बांकीपुर से चुनाव लड़वाया, लेकिन बेटे की भी हार हो गई. शत्रुघ्न की पत्नी पूनम केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ीं और हारीं.

Please Share On

विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महीनों से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला, बीडीओ ने कहा- जल्द शुरू होगा पेंशन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ला निवासी एक विधवा महिला को विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महीनों से कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा है. मामले को लेकर स्वर्गीय कपिल देव की पत्नी आशा देवी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी.

उस समय विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था और उन्हें लाभ मिलना शुरू हो गया था. लेकिन लगभग आठ माह पूर्व उनका पेंशन मिलना बंद हो गया. विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महिला लगातार महीनों से बरबीघा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. महिला ने बताया कि सभी तरह के कागज विभाग के द्वारा मांगने पर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके बावजूद उनका पेंशन चालू नहीं हो पा रहा है.

वहीं मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही महिला की कागजों की जांच पड़ताल कर पेंशन चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा में ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक की मौत, एक बुरी तरह घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के भदोस मोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से एक की दबने से मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक की पहचान लखीसराय जिले के म्हसोरा गांव निवासी शंभू सिंह के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल रंजन कुमार बताए जाते हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों ने बताया कि भदौस मोड़ पर 50 मीटर की दूरी ट्रैक्टर खड़ी थी इसी दौरान पीछे से दूसरे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद में खड़ी ट्रैक्टर पलट गई जिसके नीचे दबने से मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दूसरा ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची सिरारी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Please Share On

बोचहां का बैटल जीत गए तेजस्वी, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जनता ने अहंकार को अकेले परास्‍त किया

Please Share On

Desk: बोचहां विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. चुनाव में राजद ने बड़ी जीत हासिल की. राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की प्रत्याशी बेबी कुमारी को करारी शिकस्त दी है. पहले चरण में पीछड़ने के बाद राजद ने दूसरे चरण से लगातार बढ़त बनायी रखी. पहले चरण को छोड़ बाकी के सभी चरण में राजद ने बढ़त बनायी. इस चुनाव में अमर पासवान ने 48.52 प्रतिशत वोट प्राप्त किया है. 25 वें चरण की गिनती की समाप्ती के बाद राजद के अमर पासवान को 82547 वोट मिले. वहीं भाजपा की बेबी कुमारी को 45889 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29276 मत मिले. अमर पासवान ने बेबी कुमार को 36653 मोतों से शिकस्त दी.

बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट का बिहार की राजनीति में महत्‍व काफी बढ़ गया है. भाजपा और आरजेडी के साथ ही वीआईपी इसे अपने साख से जोड़ कर देख रही है. कहा यह भी जा रहा है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से वर्ष 2025 की तस्‍वीर काफी हद तक साफ हो सकती है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत पर पार्टी के नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन की सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद राजद प्रदेश महासचिव अनिल शंकर ने कहा बोचहां में राजद की जीत राजनीति में एक नये युग की शुरूआत है. पुराने घिसे-पिटे तरीके जो चुनाव जीतने के लिए अपनाये जाते थे इसबार सब ध्वस्त हो गये. तेजस्वी जी के नेतृत्व में ब्रह्मर्षि-यादव एकता की एक नयी शुरूआत हुई है और ये जीत उसी विश्वास की है कि सही मायने में विकास होगा और सेकुलर मजबूत होंगें. तेजस्वी जी में भविष्य है बिहार का. बिहार साथ है उनके. जय राजद! जय बोचहां! जय ब्रह्मर्षि।

Please Share On

पटना के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में बेहोशी की हालत में मिली लड़की, पैर पर ब्लेड से लिखा है- I Hate You

Please Share On

Desk: पटना के एक पॉश इलाके में शुक्रवार को बेहोशी की हालत में एक युवती मिली है. उसके शरीर पर कई जगह ब्लेड या किसी धारदार हथियार के जख्म हैं और उसके पांव पर काटकर लिखा गया है – आई हेट यू. बेहोशी की हालत में इस युवती के मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गई है.

यह मामला पटना के पॉश इलाके के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स का है. शुक्रवार को यहां लड़की को बेहोशी की हालत में देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस बेहोश युवती को कोतवाली थाने ले गई. इस बीच पुलिस ने युवती के घरवालों का पता लगा लिया. युवती गया की रहनेवाली है. पुलिस के सूचना देने के बाद लड़की के परिजन पटना पहुंच चुके हैं. पुलिस और परिजनों का कहना है कि युवती के शरीर पर कई जगह ब्लेड के जख्म हैं. लड़की के पैर पर काटकर ‘आई हेट यू’ लिखे जाने की बात सामने आई है. फिलहाल युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली थाने के अधिकारियों के अनुसार, बेहोशी की हालत में मिली लड़की के परिजनों ने बताया कि यह लड़की गया के एक कोचिंग संस्थान में काम करती थी. पिछले दिनों उसने काम छोड़ दिया था. परिजनों का कहना है कि इस लड़की के साथ आनंद नाम का एक लड़का काम करता रहा है. युवती के परिजनों के मुताबिक, आनंद गया के ही सिकरिया मोड़ का रहने वाला है. चार-पांच दिन पहले लड़की के पास आनंद का फोन आया था. उसने लड़की को बर्बाद कर देने की धमकी दी थी. गया के कोतवाली थाने में लड़की के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था.

 

Please Share On

17 अप्रैल से शुरू वैशाख का महीना, देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Please Share On

Desk: वैशाख का महीना आमतौर पर अप्रैल से मई में शुरू होता है. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसको वैशाख कहा जाता है. इस महीने में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं. इस महीने भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की उपासना की जाती है. वर्ष में केवल एक बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी इसी महीने में होते हैं. इस माह गंगा या सरोवर स्नान का विशेष महत्व है. आमतौर पर इसी समय से लोक जीवन में मंगल कार्य शुरू होते हैं. इस बार वैशाख का महीना 17 अप्रैल से 16 मई तक रहेगा.

इस महीने में शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा उपासना की जाती है. इसी महीने में भगवान बुद्ध और परशुराम का जन्म भी हुआ था. इस महीने में भगवान ब्रह्मा ने तिलों का निर्माण किया था, इसलिए इस माह तिलों का विशेष प्रयोग भी होता है. इसी महीने में धन और संपत्ति प्राप्ति का महापर्व अक्षय तृतीया भी आता है. इसी महीने में मोहिनी एकादशी आती है जो श्री हरी की विशेष कृपा दिल सकती है.

17 अप्रैल, रविवार, वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर

19 अप्रैल,  मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत

23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी व्रत

26 अप्रैल, मंगलवार वरुथिनी एकादशी व्रत

28 अप्रैल, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत

29 अप्रैल, शुक्रवार, वैशाख मासिक शिवरात्रि

30 अप्रैल, शनिवार, वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती

01 मई, रविवार, सूर्य ग्रहण

03 मई, मंगलवार, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती

08 मई, रविवार, गंगा सप्तमी

10 मई, मंगलवार, सीता नवमी

12 मई, गुरुवार, मोहिनी एकादशी

13 मई, शुक्रवार, प्रदोष व्रत

14 मई, शनिवार, नरसिंह जयंती

15 मई, रविवार, वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति

Please Share On

जो रूट ने छोड़ दी इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी, लगातार खराब प्रदर्शन रहा कारण

Please Share On

Desk: इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जो रूट ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. वह 2017 से इंग्लिश टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. एलिस्टेयर कुक के बाद उन्हें यह कमान सौंपी गई थी. हाल ही में रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज में 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी.

एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था. जहां इंग्लिश टीम को 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि एशेज सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी. तब भारतीय टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बनाई थी. हालांकि, इस सीरीज का एक टेस्ट बाकी है, जो इसी साल जुलाई में होगा.

31 साल के जो रूट ने 2017 से अब तक 64 टेस्ट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की, जिसमें 27 में टीम को जीत मिली, जबकि 26 में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान टीम की जीत का प्रतिशत भी 42.18 का रहा है. बतौर कप्तान जो रूट ने 46.44 की औसत से 5295 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने 14 शतक और 26 अर्धशतक जमाए.

Please Share On