नाबालिग लड़की से गैंगरेप, भाई ने प्रेमी और उसके दोस्तों के खिलाफ की शिकायत, सहेली के जरिये नाबालिग से बढ़ाई दोस्ती

Please Share On

Desk: सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार हुआ. बलात्कार का आरोप लड़की के प्रेमी और उसके दोस्तों पर लगा है. हालांकि अभी तक नाबालिग की मेडिकल जांच नहीं कराई गई है.

परिजनों ने बुधवार की दोपहर नाबालिग लड़की को मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया स्थित एक चाय की दुकान के बगल से नशे की हालात में बरामद किया है. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाबालिग लड़की के भाई के मुताबिक, उसकी बहन ने बताया की प्रेमी ने ब्लैकमेल कर उसे बुलाया था. वहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. अगले दिन उसे बसवरिया स्थित हनुमान मदिर के पास की चाय दुकान के पास छोड़ कर सभी आरोपी फरार हो गए.

नाबालिग लड़की के भाई ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया के रहनेवाले सुरेश राम के बेटे मंजय कुमार, देवेंद्र राय के बेटे मनोहर राय, जयमंगल राय के बेटे नीतीश कुमार और उसके मौसेरे भाई सरोज कुमार, सुरेश राम के बेटे सौरभ कुमार और चंद्रिका राम के बेटे सुरेश राम पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. अस्पताल ने नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी के न पहुंचने के कारण लड़की की मेडिकल जांच नहीं कराई जा सकी है.

नाबालिग लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन अपनी एक सहेली के साथ कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी. उसी के जरिए मंजय नाम के लड़के से उसकी बहन की दोस्ती हुई थी. बीते 27 मार्च को दोस्त के जरिये मंजित ने उसे मोबाइल दिया था. इसी मोबाइल से उसकी बहन मंजय से वीडियो चैट किया करती थी. इसी वीडियो चैट के दौरान मंजय ने आपत्तिजानक फोटो खींच ली थी और वीडियो बना लिया था. 10 अप्रैल को भाई ने नाबालिग का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था. नाबालिग लड़की ने अपनी मित्र से बताया था कि मंजय उसकी आपत्तिजानक फोटो और वीडियो दिखाकर जबरन मिलने का दबाव बना रहा है. इसी दबाव में आकर बहन बीते मंगलवार की सुबह उससे मिलने चली गई थी. मंजय उसे अपने दोस्तों के साथ लेकर बसवरिया स्थित किसी लॉज में गया. लॉज में सबने उसकी बहन को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. नाबालिग के भाई ने इस कांड में दो महिला मित्रों पर भी साजिश मे मिले होने की बात कही है.

Please Share On

डॉ श्री कृष्ण सिंह प्रीमियर लीग का महा मुकाबला कल, MLC सच्चिदानंद रहेंगे मुख्य अतिथि

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा के रामरूचि ग्राउंड में चल रहे डॉ श्रीकृष्ण सिंह प्रीमियर लीग का महा मुकाबला कल दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. फाइनल मैच सरमेरा और गया के बीच में खेला जाएगा.

आपको बता दें इस महा मुकाबला में चीफ गेस्ट के तौर पर MLC सच्चिदानंद राय और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्तिकेय शर्मा को बुलाया गया है. आपको बता दें रामरूचि ग्राउंड में काफी खेल प्रेमियों के जुटने की उम्मीद है.

टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर लोग काफी उत्सुक है. सरमेरा की टीम में जहां रवि बनारसी और रंजीत यादव जैसे धुरंधर हैं वहीं गया की टीम भी काफी स्टार खिलाड़ियों से सजी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि फाइनल मैच काफी हाई स्कोरिंग होने वाला है.

फाइनल को लेकर किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए आयोजक कुणाल किशोर खूब तैयारी कर रहे हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा से लेकर दर्शकों के उत्साह में कोई कमी ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. बाकी अब देखना है इस महामुकाबले का सरताज कौन बनता है.

Please Share On

नगर सभापति के उम्मीदवार गौतम कुमार ने मनाई अंबेदकर जयंती, नसीबचक में दलितों के साथ किया भोजन

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा में अंबेदकर जयंती काफी अच्छे तरीके से मनाया गया. इस दौरान जिले के करीब सभी नेताओं ने बाबा साहेब को याद किया. इन सबके बीच नगर सभापति के उम्मीदवार गौतम कुमार ने भी नसीबचक में अंबेदकर जयंती मनाई.

बरबीघा नगर परिषद के भावी सभापति प्रत्याशी गौतम कुमार ने देर रात्रि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ले में अंबेडकर जयंती की खुशियां मनाई. वहां पर हुए कार्यक्रम में कहा- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक युगपुरुष थे. उनके दिए हुए स्मृतियों को आधार बनाकर सबके साथ संकल्प भी लिया.

वहीं माल्यार्पण के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार ने दलितों के साथ एक ही थाली में भोजन भी किया. वहां पर मौजूद लोगों ने इस पहल की काफी सराहना भी की.

Please Share On

धरसेनी में तालब में डूबने से बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के धरसेनी गांव से बड़ी खबर आ रही है जहां तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है.

जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक विनोद सिंह का पोता गांव के ही महादेव स्थान के पास बने छोटे से पोखर में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जबतक बच्चे को बाहर निकाला तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

घटना की जानकारी मिलते ही जहां गांव में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Please Share On

जयरामपुर पुलिस ने मारपीट मामले में की कार्रवाई, तोयगढ़ से साधु यादव गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के जयरामपुर थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मारपीट के मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार शख्स तोयगढ़ का रहनेवाला बताया जा रहा है.

आपको बता दें साल 2021 के अक्टूबर में तोयगढ़ में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमे एक गुट के लोगों ने पीड़ित परिवार के लोगों को बुरी तरह से पीटा था. जिसमें एक व्यक्ति की हाथ टूट गई थी.

फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु यादव को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

गरीब चेतना सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बड़ी तैयारी, शाम में बड़ी संख्या में रवाना होंगे हम के कार्यकर्ता

Please Share On

Sheikhpura:  हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में 16 अप्रैल 2022 को गरीब चेतना सम्मेलन कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित की गई है. इस रैली को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में हम पार्टी के नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.

आपको बता दें कि रैली से पहले कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा ने बताया था कि युवा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बिहार के कोने कोने से गरीब चेतना सम्मेलन में युवा भाग लेंगे. आने वाले लोगों की सेवा में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए पार्टी ने नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की है. बिहार के कोने कोने से गरीब चेतना सम्मेलन में भाग लेने वाले लोगों के लिए पटेल सेवा संघ, मिलर स्कूल पटना एवं अन्य जगहों पर रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई है. लोगों को परेशानी ना हो, बेहतर सेवा के लिए पार्टी ने विशेष ध्यान रखा है.

वहीं शेखपुरा से भी पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक की संख्या में लोग जा रहे है. पार्टी में जिले के नेता रामस्वरूप मांझी (गंगटी), हम प्रखंड अध्यक्ष बरबीघा से धर्मेंद्र मांझी, रामगुलाम पासवान, सुदीन दास, तरण माँझी, ब्रहमदेव मांझी के साथ अधिक से अधिक की संख्या में लोग जा रहे हैं. वहीं अशोक चौधरी, लाला मांझी, कारी देवी, रूक्मिनी देवी ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए जैसे भी हो हम लोग आज ही पटना जा रहे हैं.

Please Share On

बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मर्डर के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की बरबीघा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार बिशनदेव मांझी, अकलू मांझी और खारो मांझी पर हत्या का आरोप है.

दरअसल साल 2010 में बभनबीघा खंदा में एक लाश मिली थी. लाश की पहचान खोजागाछी निवासी राजो मांझी के रूप में की गई थी. हत्या के मामले में राजो मांझी के भाई लाला मांझी ने बरबीघा थाना में केस किया था जिसमें खोजागाछी के ही 5 लोग बिशनदेव मांझी, अकलू मांझी, सुखदेव मांझी, जानकी मांझी और खारो माझी पर हत्या करने का आरोप लगाया गया था.

फिलहाल पुलिस ने 12 साल बाद कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी की मौत हो चुकी है वहीं केस करने वाले शख्स लाला मांझी की भी मौत हो गई है.

Please Share On

पुलिस लाइन में सिपाही ने अपनी दाहिनी कनपटी में खुद ही मार ली गोली, मौके पर मौत से हड़कंप

Please Share On

Desk: बेतिया से बड़ी खबर यह है कि जिला पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. सिपाही की पहचान संजय कुमार के रूप में की गई है जो बिहार के भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला बताया जा रहा है. सिपाही ने अपनी दाहिनी कनपटी में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. मौत के बाद पूरे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मौके पर प्रभारी एसपी एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की तहकीकात की. सिपाही ने बेतिया पुलिस लाइन में स्थित मैगजीन रूम के पास एक पुराने बिल्डिंग में घटना को अंजाम दिया.

गोली की आवाज सुनते ही पुलिस लाइन के सिपाही दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि संजय ने खुद को गोली मार ली है. हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि संजय बेतिया व्यवहार न्यायालय के पीपी के बॉडीगार्ड के रूप में भी तैनात था. जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलायी गयी.

Please Share On

बेटे से मिलने गई महिला हुई लापता, परेशान परिजनों ने थाने से लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना इलाके के मुरारपुर गांव की रहनेवाली एक महिला लापता हो गई है. परिजनों का कहना है कि लापता महिला कौशल्या देवी अपने बेटे से मिलने कटनीकोल गई थी.

मुरारपुर गांव निवासी महेश राम के मुताबिक उनकी पत्नी कौशल्या देवी अपने बेटे से मिलने के लिए कटनीकोल गुरूवार को गई थी. जो की 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अपने घर वापस नहीं लौटी. वहीं महिला की घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो रहे है.

अलग अलग जगहों पर खोजबीन की जा रही है. इस संबंध में पीड़िता के पति महेश राम ने बताया कि मुरारपुर गांव निवासी कौशल्या देवी गुरुवार की दिन बाजार करने के साथ-साथ अपने बेटे के मिलने की बात कही थी और बेटे तक भी नहीं पहुंची. आशंका है कि घर से बाहर निकली महिला रास्ता से ही लापता हो गई है. अभी तक घर से वापस नहीं लौटी है. जिसके कारण परिजन परेशान हैं. उसकी खोजबीन के लिए लगातार अपने परिवारों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार का पता नहीं चला है. जिसको लेकर लगातार छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा की नहीं पता लगने पर स्थानीय थाना पहुंचकर आवेदन देकर मदद की गुहार लगाने की बात कही है.

Please Share On

प्यार के चक्कर में 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पत्नी की तलाश में थाने का चक्कर लगा रहा पति

Please Share On

Desk: नवादा जिले में एक महिला अपने 2 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. पति अपने परिवार के लिए बंगाल कमाने गया था वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.

खबर के मुताबिक महिला को ससुराल में ही एक गैर मर्द से प्रेम हो गया और एक दिन वह दोनों बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. महिला के पति को जब इसकी सूचना मिली तो वह आनन-फानन में गांव पहुंचा और पत्‍नी की काफी तलाश की, पर वह नहीं मिलीं. थक हार कर पीड़ित शख्‍स ने पुलिस में शिकायत देकर पत्‍नी को तलाश करने की गुहार लगाई है. शख्‍स ने गांव के ही एक व्‍यक्ति पर पत्‍नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, विवाहिता का गैर मर्द संग प्रेम प्रसंग का यह मामला नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव की है. यहां एक महिला पति का घर छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के पति नवलेश महतो ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. नवलेश महतो ने गांव के ही सुबोध महतो पर पत्‍नी को भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित नवलेश ने बताया कि उनकी पत्‍नी रंजू देवी दो बच्‍चों को भी अपने साथ ले गई है. शादीशुदा महिला के विवाहेतर संबंध और फिर प्रेमी संग भागने की घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है. कौआकोल पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Please Share On