बरबीघा प्रखंड के कई पंचायतों में हुए सभी कार्यों का हुआ भौतिक सत्यापन, कुछ जगहों पर कर्मचारी को लगाई गई फटकार

Please Share On

Sheikhpura: राज्य सरकार के निर्देशानुसार बरबीघा प्रखंड के कई पंचायतों में बुधवार को सभी प्रकार के सरकारी कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन तीन पंचायतों का भौतिक सत्यापन किया गया.

सर्वा पंचायत में पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार जगदीशपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह तथा केवटी पंचायत में अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने सरकार द्वारा कराए गए सभी प्रकार के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया. BDO ने बताया कि जांच के क्रम में नली गली, नल जल योजना, मनरेगा योजना, जल जीवन हरियाली मिशन, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की स्थिति, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवन की स्थिति, कुआं और तालाब का जीर्णोद्धार, इंदिरा आवास योजना, सहित अन्य प्रकार के सभी सरकारी योजनाओं का जायजा लिया गया. लगभग जगह सभी जगह योजनाएं अच्छे ढंग से संचालित होती हुई पाई गई.

उन्होंने बताया कि जिस विभाग में कमी पाई गई उसके संबंधित विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाकर तत्काल सुधार करने का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया. शेष बचे पंचायतों में भी कार्यों का भौतिक सत्यापन जल्द किया जाएगा. वही पंचायतों में जांच के दौरान बरबीघा प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दिए जाने के कारण काफी हंगामा हुआ. दरअसल अलग-अलग काम से प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लोगों का कर्मी की अनुपस्थिति के कारण कार्य नहीं हो पाया. जिस वजह से लोगों ने काफी आक्रोश प्रकट किया.

Please Share On

वीरपुर गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुर्गा पूजा के दौरान दो गुटों में हुई थी झड़प, 20 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना इलाके के वीरपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है. दुर्गा पूजा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस महकमे से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बीती रात करीब 200 पुलिस वालों ने पूरे गांव से करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है. बरबीघा थाना प्रभारी असलम खान के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है.

पुलिस कप्तान के निर्देश पर बरबीघा थाना पुलिस, केवटी पुलिस, मिशन ओपी, जयरामपुर थाना, हथियावां, शेखोपुरसराय थाना पुलिस के अलावा पुलिस लाइन के जवानों को साथ लेकर एक टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान वीरपुर गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

Please Share On

महिला की गला रेतकर हत्या, बेटे ने कहा- मम्मी-पापा ने देर रात तक शराब पी, उसके बाद मम्मी और शराब लेने के लिए घर से निकल गईं

Please Share On

Desk: भागलपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का शव कुप्पा घाट पुल के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है. महिला के पति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी के कई लड़कों से अवैध संबंध थे.

महिला का शव मिलने की सूचना के बाद, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला सुल्तानगंज के रहने वाले कैलाश साह की पत्नी जूली कुमारी है. मृतक महिला के परिजनों ने पति कैलाश साह पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, कैलाश साह का कहना है कि उसकी पत्नी के कई लड़कों के साथ अवैध संबंध थे. वह लगातार एक साथ कई लड़कों के संपर्क में थी. अक्सर वह लड़कों से बातचीत करती थी और मना करने के बाद घर से निकल जाती थी. वह कई-कई दिन तक घर नहीं आती थी और घर आने के बाद, मुझसे बात नहीं करती थी.

परिजनों का कहना है कि घटना की रात जूली के मोबाइल पर एक कॉल आया था. इसके बाद वह घर से बाहर निकल गई और रात भर घर नहीं लौटी. सुबह जब परिजनों ने देखा, तो गला रेता हुआ शव कुप्पा घाट पुल के नीचे से बरामद हुआ.

Please Share On

टैक्टर पर बैठकर खेल रहा था नाबालिग, गुस्से में दबंग पड़ोसी ने घर में बंद करके पीटा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कसार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली बीघा गांव में एक दबंग ने नाबालिग को घर में बंद कर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. नाबालिक किसी तरह अकेला पाकर मौके से फरार होकर अपनी आपबीती घर वालों को बताया.

जिसके बाद घरवालों ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए नाबालिक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में घायल नाबालिग के पिता ने कहा कि मामूली विवाद में गांव के ही चंदन महतो द्वारा घर में बंद कर बुरी तरह मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. किसी तरह नाबालिग चकमा देकर वहां से भाग खड़ा हुआ और घटना की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि नाबालिग चीकू गांव के बधार में गेहूं मैजनी के लिए ट्रैक्टर पर बैठा था. इसी बीच किसी बात से नाराज चंदन महतो ने नाबालिग को अपने घर ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय कसार ओपी को घटना की सूचना दिया है.

शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Please Share On

बेलौनी गांव के ग्रामीणों ने डीएम से घर बचाने की लगाई गुहार, गैर मजरुआ भूमि पर बने मकान को खाली करने का मिल चुका है नोटिस

Please Share On

Sheikhpura: घाटकुसुम्भा प्रखंड के बेलौनी गांव से दर्जनों लोग शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम इनायत खान से मिलकर घर बचाने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वज वर्षों से बेलौनी गांव में गैरमजरूआ भूमि पर बने आवास में रह रहे हैं. अब उनके घर को खाली करने की नोटिस तीन -चार बार दी जा चुकी है. सोमवार को लाउडस्पीकर से गांव में घर खाली करने का अनाउंस भी किया गया है. इससे अब ग्रामीणों के बीच घर जाने का भय व्याप्त हो गया है. इसी को देखते हुए वे सभी डीएम से घर बचाए जाने की गुहार लगाने पहुंचे हैं.

ग्रामीणों ने कहा की हद तो यह है कि जिन गैर मजरुआ भूमि पर बसे लोगों को नोटिस दी गई है. उनमें 25 लोग इंदिरा आवास के लाभुक हैं. भूमिहीनों को सरकार जहां आवास देकर छत मुहैया करा रही है. वहीं, बेलौनी गांव में इंदिरा आवास के लाभुकों को घर खाली करने की नोटिस मिलने और माइक से घोषणा किये जाने के बाद गरीबी में जीवन यापन कर रहे मजदूर परिवारों के बीच हडकंप व्याप्त है. उन्हें चिंता सता रही है की आखिर उनका परिवार कहां रहेगा. इधर, डीएम से घर बचाने की गुहार लगाने पहुंचे लोगों ने कहा की दो माह बाद बारिश का मौसम आने वाला है. अगर उनके घर को तोड़ा गया तो उनके परिवार के सामने जीना दूभर हो जायगा.

वहीं, बेलौनी निवासी अरविंद पासवान ने कहा कि 8 मई को उनकी बेटी की शादी है. इधर घर टूटने का खतरा है. अगर घर टूटा तो शादी भी टूटने का खतरा है. इसी तरह का दर्द राजकुमार को भी है जिनके बेटे की शादी 9 मई है. राजेंद्र ठाकुर के बेटे की शादी 13 मई को है तो नागेश्वर पासवान के बेटे की शादी 16 मई को है. पीड़ित ग्रामीणों का कहना है की घर ही नहीं होगा तो उनके बेटे के साथ शादी कौन करेगा.

डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे लोगों में सुनील कुमार, मुन्ना कुमार, मंटूराम, राज कुमार राम, सुधीर पासवान ,दयानंद पासवान, राजेश्वर पासवान ,राजेंद्र ठाकुर, बाला लखेंद्र, वीरू पासवान सहित कई अन्य लोग शामिल थे.

 

शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

फेसबुक पर महिला से 5 मिनट की यारी इस बिजनसमैन को पड़ गया भारी, वो वाला वीडियो VIRAL करने की धमकी देकर लूट रही कैश

Please Share On

Desk: पुलिस लगातार के जागरुकता अभियान और चेतावनी के बावजूद लोग साइबर क्रिमिनल्‍स के बिछाए जाल में फंस रहे हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां एक व्‍यवसायी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया. पीड़ित बिजनेसमैन से रुपये ऐंठे गए, लेकिन जब साइबर क्रिमिनल्‍स की डिमांड लगातार बढ़ती गई तो व्‍यवसायी को पुलिस की शरण में जाना पड़ा. तब तक वह हजारों रुपये गंवा चुके थे.

बिजनेसमैन का सोशल मीडिया के जरिये एक महिला से संपर्क हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और साथ ही वीडियो कॉल पर बातचीत भी शुरू हो गई. बातचीत का यह सिलसिला अश्‍लीलता तक पहुंच गया. एक दिन महिला ने बिजनेसमैन को वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए. महिला ने धमकी दी कि यदि उन्‍होंने पैसे नहीं दिए तो मौज-मस्‍ती का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, साइबर क्रिमिनल्‍स बिजनेसमैन से सवा लाख रुपये ऐंठ चुके थे और उनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी. इसके बाद बिजनेसमैन परेशान हो गया. बताया जाता है कि कंकड़बाग थाना के अशोक नगर में एक कारोबारी को एक महिला से वीडियो कॉल पर रंगरलियां मनाना भारी पड़ गया. महिला ने स्क्रीन रिकार्डिंग भेज वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके बाद कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगी. देखते ही देखते ब्लैकमेलर महिला ने कारोबारी से सवा लाख रुपये वसूल कर लिए. पैसे की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी. जब कारोबारी द्वारा मांग पूरी करने से असमर्थता जताई गई तो उसे साइबर सेल अधिकारी बनकर एक शख्स ने कॉल किया और जेल भेजने की धमकी देते हुए अलग-अलग नंबरों पर रुपये जमा करने को दबाब बनाया. तंग आकर कारोबारी ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करवाया.

शिकायत के बाद पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का पता लगाने में जुटी है, जिसमें किस्तों में 1.25 लाख रुपये जमा करवाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले कारोबारी के फेसबुक अकाउंट पर एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद महिला मैसेंजर पर चैट करने लगी और वीडियो कॉल पर मौज-मस्ती करने का ऑफर तक दे दिया. इसके बाद महिला ने व्‍यवसायी से मोबाइल नंबर मांगा और वीडियो कॉल पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.

कारोबारी ने पुलिस को जनकारी दी कि वीडियो कॉल पर कोई और महिला दिख रही थी, जबकि फेसबुक प्रोफाइल पर किसी और महिला की तस्वीर लगी थी. अश्लील हरकत करने के बाद महिला ने कॉल काट दी और उसके पांच मिनट बाद ही व्‍हाट्सएप की स्क्रीन रिकार्डिंग भेजी. महिला राजस्थान कि भाषा मे बात कर रही थी. वह स्क्रीन रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर किस्तों में 5-10 हजार UPI के माध्यम से खाते में डलवाने लगी. बाद में जब कारोबारी पर आर्थिक बोझ अधिक पड़ गया तो उसने पैसा देने में लाचारी जाहिर कर दी. इसके बाद जब उसे धमकी मिलने लगी तो कारोबारी ने पुलिस की शरण ली. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Please Share On

संस्कार पब्लिक स्कूल में लगाया गया COVID-19 वैक्सीनेशन कैंप, सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने की कैंप की शुरूआत

Please Share On

Sheikhpura: जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल में आज 12 एवं उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. इस उपलक्ष्य में जिले के सिविल सर्जन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पृथ्वी राज, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक कुमार, प्रभारी पी.एच.सी शेखपुरा और डॉ. संजू कुमारी शामिल हुए.

वैक्सीनेशन से पूर्व विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने सबसे पहले सभी बच्चे को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया और उन्होंने यह भी बताया की वैक्सीनेशन के बिना 2 वर्ष पूर्व की स्थिति कितनी भयावह व डरावना थी.

साथ ही साथ इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न आगंतुक चिकित्सक ने भी बच्चों को COVID-19 और वैक्सीनेशन से संबंधित तमाम जानकारियां दी.

Please Share On

लगातार आधार कार्ड सेंटर बंद रहने से लोगों को हो रही परेशानी, 10 दिनों से सेंटर पर लगा है ताला

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड कार्यालय में संचालित एकमात्र आधार कार्ड सेंटर लगातार बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय पर आधार सेंटर विगत 10 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिससे आम जनों को परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाके से कड़ाके की धूप में लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन, आधार कार्ड सेंटर बंद रहने के कारण निराश होकर लौट जा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि बिना आधार कार्ड का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. छात्र-छात्राएं इससे ज्यादा परेशान हैं. विद्यालय में आधार कार्ड की मांग हो रही है. लेकिन,आधार कार्ड सेंटर बंद रहने के कारण उनका नामांकन अगले कक्षा में नहीं हो रही है. जिससे छात्रों में भी आक्रोश है. पता करने पर सेंटर के संचालक राम कुमार ने बताया कि जिस कंपनी के जरिए आधार कार्ड सेंटर संचालित हो रहा था उसका लीज अब समाप्त हो चुका है.

कंपनी ने पूरे सिस्टम को अपने वेबसाइट पर से डी-रजिस्टर कर दिया है. नई कंपनी द्वारा लीज लेने के बाद अभी तक आईडी और पासवर्ड निर्गत नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह के अंदर फिर से आधार कार्ड सेंटर सुचारू रूप से शुरू होने की संभावना है. उन्होंने बरबीघा प्रखंड वासियों से फिलहाल आधार कार्ड से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बेवजह परेशान नहीं होने का आग्रह किया है.

Please Share On

बाल मजदूरी मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, इंटरनेशनल जस्टिस मिशन की तीन सदस्यीय टीम कर रही जिले का दौरा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड कौशल विकास केंद्र में मंगलवार को बाल मजदूरी मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी पर रोक लगाने के लिए इंटरनेशनल जस्टिस मिशन नामक संस्था के द्वारा बैठक किया गया. बैठक में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक एनजीओ चलाने वाले लोगों ने हिस्सा लिया.

बैठक में सभी एनजीओ के सचिव से बाल मजदूरी, मानव तस्करी तथा बंधुआ मजदूरी के खिलाफ विश्व के 18 देशों में चलाए जा रहे मुहिम में शामिल होने का आग्रह किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रांत के प्रभारी पॉल भूषण ने बताया कि हमारी संस्था देशभर में घूम घूम कर किसी भी कंपनी या संस्था में जबरन करवाए जा रहे मजदूरी को रोकने का काम करती है. ऐसे माफियाओं के चंगुल से छुड़ाकर लोगों को पुनः विस्थापित करने का भी काम किया जाता है. आज विश्व भर की हजारों छोटे-छोटे एनजीओ भी हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. जिसका नतीजा है कि वर्तमान समय में इन कुरीतियों के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैली और बहुत हद तक इस कुप्रथाओं पर लगाम लगा है.

गौरतलब हो कि पिछले दो दिनों से इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के तीन सदस्यी टीम जिले भर में घूम-घूम कर कोरोना काल में छुड़ाए गए बंधुआ मजदूरो से संपर्क करके उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चिन्हित करने का काम कर रही है. बैठक में एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, आखिरी कोशिश फाउंडेशन के सचिव सुबोध कुमार, जन सेवा संस्थान अहियापुर के जनप्रतिनिधि हरि ओम शरण, सर्वांगीण विकास के जनप्रतिनिधि राजाराम कुमार, विजय शंकर सिंह जन सेवा संस्थान के सचिव संजीव कुमार, इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के सदस्य विक्रम कुमार आदि लोग शामिल थे.

Please Share On

पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचा था युवक, ससुर जी ने मार दिया छुरा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना अंतर्गत केवल बीघा गांव अपने पत्नी को विदा कराने पहुंचे युवक पर ससुर के द्वारा ही जानलेवा हमला कर दिया गया. जैसे तैसे जान बचाकर बरबीघा थाना पहुंचे युवक ने ससुर पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

घटना के संबंध में पीड़ित सरवन महतो ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी शादी केवल बीघा गांव निवासी राजेश राउत की पुत्री से हुई थी. उसे एक पुत्र और दो पुत्रियां भी है. पांच माह पूर्व झगड़ा करके उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई. अब जब भी वह पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल जाता है तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. मंगलवार को भी वह अपने पत्नी को विदा कराने के लिए पहुंचा तो ससुर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

वही मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि आवेदन की आधार पर घटना की जांच पड़ताल चल रही है. प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा मालूम पड़ता है. फिर भी अगर घटना में किसी प्रकार की सत्यता पाई जाती है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On