बिहार के स्‍कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर, बैंक अकाउंट कर लें अपडेट, गर्मी छुट्टी से पहले पहुंच जाएंगे 489 करोड़

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के स्‍कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पहली और आठवीं कक्षा के छात्रों के खातों में जल्‍द ही 489 करोड़ रुपयें क्रेडिट कर दिए जाएंगे. प्रदेश का शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुटा है.

शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टियों से पहले ही स्‍कूली छात्रों के बैंक खातों में ये पैसे ट्रांसफर करने की योजना पर काम कर रहा है. दरअसल, यह राशि पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को किताबें खरीदने के लिए दी जाती हैं.

प्रदेश सरकार की ओर से टेक्‍स्‍ट बुक खरीदने के मद में इस बार 489 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. शिक्षा विभाग अब इस राशि को समर वेकेशन से पहले स्‍कूली छात्रों के खातों में क्रेडिट करने की योजना पर काम कर रहा है. बता दें कि प्रदेश में कुल 72 हजार प्राथमिक स्‍कूल हैं, जिनमें तकरीबन सवा करोड़ छात्र पढ़ते हैं.

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बिहार में 6 से 14 साल के स्‍कूली छात्रों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाती है. इसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा हर साल विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि उनकी पढ़ाई में आर्थिक कठिनाई आड़े न आए. जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष एक करोड़ 21 लाख 96 हजार 246 छात्रों के खाते में पुस्तक खरीदने के मद में 378 करोड़ से ज्‍यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी. इससे बड़ी संख्‍या में छात्रों को मदद मिली थी. खासकर गरीब तबके के छात्रों को इससे सहूलियत मिलती है और वे अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख पाते हैं.

Please Share On

ललन सिंह के गढ़ में अजय सिंह ने जला दिया तेजस्वी का लालटेन, कहां हो गई चूक, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Please Share On

Sheikhpura: एमएलसी चुनाव के सबसे हॉट सीटों में एक माने जा रहे मुंगेर में राजद के अजय सिंह ने मुंगेर-जमुई-लखीसराय से एमएलसी चुनाव जीत लिया है. उन्होंने जदयू के संजय प्रसाद को चुनाव को मात दिया. जदयू के संजय प्रसाद सिंह को 1656 मत मिला. वहीं राजद के अजय कुमार सिंह को 2846 मत मिला. इस तरह राजद के अजय कुमार सिंह 1190 मत से जीत हासिल कर लिए हैं.

मुंगेर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. उनके यहाँ से सांसद होने के कारण इस सीट को प्रतिष्ठा की सीट के रूप में देखा जा रहा था. राजद के अजय सिंह को मात देने के लिए ललन सिंह ने खुद जोरदार चुनावी प्रचार किया था. बावजूद इसके अजय सिंह को हराने में जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद सफल नहीं हुए. अजय सिंह की इस जीत से जहां राजद को बड़ी सफलता मिली है. वहीं जदयू उम्मीदवार की हार को ललन सिंह के भी बड़ा झटका माना जा रहा है.

आपको बता दें कि जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उस दिन भीड़ तो बहुत जुटी थी लेकिन वो भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो सकी. हालांकि मंच से ललन सिंह ने संजय प्रसाद को जिताने की अपील जरूर की थी लेकिन फाइनल रिजल्ट कोई और ही कहानी बयां कर रहा है. दरअसल जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उसी दिन जिला जदयू में आपसी अंतर्कलह साफ तौर पर दिख रहा था. पार्टी के ही एक बड़े नेता को मंच पर जिले के एक बड़े नेता ताकने तक को तैयार नहीं थे शायद इसी का खामियाजा संजय प्रसाद को भुगतना पड़ा. हालांकि इसको लेकर शेखपुरा लाइव ने खबर भी चलाई थी. वहीं दूसरी तरफ अजय सिंह को जिताने के लिए राजद के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक सभी लगे हुए थे. जिले में ही राजद के एक नेता थोड़ा बहुत गुड्डू यादव के लिए मूवमेंट बना रहे थे तो उनके लिए तुरंत पटना से पार्टी से निष्कासित करने का फरमान आ गया. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि मुंगेर सीट को लेकर अनंत सिंह फैक्टर भी काफी हावी रहा. जिस कारण अजय सिंह को जीत मिल गई. आपको बता दें कि अनंत सिंह के हनुमान बंटू सिंह ने मुंगेर सीट को लेकर ललन सिंह पर लगातार हमला बोला था. उन्होंने ललन सिंह को लकड़सुंघवा तक बोला था. वहीं ये भी कहा कि उनसे यहां कोई डरने वाला नहीं है. दूसरी तरफ राज जिलाध्यक्ष अजय सिंह की जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि अजय सिंह हारे तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में फेंक देंगे.

Please Share On

मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में हीटवेव से नहीं मिलेगी राहत, शेखपुरा भी लिस्ट में

Please Share On

Desk: प्रदेश के कई इलाकों में आमलोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. ताजा अपडेट प्रदेश में 4 दिनों के लिए जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि बिहार वासियों को फिलहाल हीटवेव से राहत मिलने वाली नहीं है. खासकर दक्षिण और मध्‍य बिहार में तेज गर्म शुष्‍क पछुआ हवा के कारण लू जैसे हालात बने हुए हैं. इसे देखते हुए आईएमडी ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आमलोगों को भी भीषण गर्मी को लेकर आगाह किया गया है, ताकि वे सावधानी बरतें.

बता दें कि बिहार में गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. दक्षिण बिहार में गर्म और शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण लू की स्थिति बनी हुई है. खासकर दक्षिण-मध्य भाग में अगले 4 दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि इस दौरान दोपहर में लगभग 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है. इस दौरान पछुआ की रफ्तार भी बढ़ सकती है. पछुआ हवा का लगातार प्रवाह और बारिश न होने की स्थिति के कारण 9 अप्रैल के बाद तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

बुधवार को राज्य में सबसे गर्म राजधानी पटना रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखपुरा जिला दूसरे नम्बर पर रहा जहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शेखपुरा, बक्सर, पूर्वी चंपारण और बांका में हीटवेव की स्थिति बनी रही. मानको पर खरा न उतरने की स्थिति में पटना समेत 8 जिलों में भले ही हीटवेव घोषित नहीं किया गया, लेकिन हालात लगभग समान ही हैं.

Please Share On

पटना से अनंत सिंह के खास कार्तिक कुमार ने जीता MLC चुनाव, जानिए.. कहां कौन जीता, किस उम्मीदवार के पास है बढ़त

Please Share On

Desk: बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर सबसे बड़ी अपडेट राजधानी पटना से आ रही है. पटना MLC सीट से RJD प्रत्‍याशी कार्तिक कुमार ने विधानपरिषद का चुनाव जीत लिया है.

आपको बता दें बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में मुख्‍य रूप से भाजपा-जेडीयू और तेजस्‍वी यादव की आरजेडी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है.

वहीं कटिहार में NDA प्रत्याशी अशोक अग्रवाल विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. सूत्रों के हलवो से खबर है कि अशोक अग्रवाल 200 से अधिक मतों से विजयी हुए हैं. वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार चुनाव जीत गए हैं. उन्‍होंने राजद प्रत्याशी सुबोध राय को 603 मतों से हराया. भूषण कुमार ने कहा यह मेरी नहीं जनता की जीत है. औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. दिलीप सिंह को 1798 और राजद प्रत्याशी को 1514 वोट ही मिला. बीजेपी के दिलीप सिंह 284 मतों से जीत गए. गया से राजद उम्‍मीदवार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जदयू प्रत्‍याशी मनोरमा देवी से आगे चल रहे हैं. आरजेडी उम्‍मीदवार को 3753 तो जेडीयू प्रत्‍याशी को 3218 वोट हासिल हुए हैं. मतगणना जारी है. गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी राजीव सिंह 20 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजद के दिलीप सिंह हार गए. भाजपा उम्‍मीदवार को 1786 ओर राजद प्रत्‍याशी को 1766 वोट मिले. आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. बेगूसराय से कांग्रेस प्रत्‍याशी राजीव कुमार 200 से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक 3900 मतों की गिनती हो चुकी है. 5309 मतों की गिनती होनी बाकी है.

Please Share On

मुंगेर में नहीं चला ललन सिंह का जादू, राजद प्रत्यासी अजय सिंह ने संजय प्रसाद को हराया, आधिकारिक पुष्टि होना बाकी

Please Share On

Sheikhpura: बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसके लिए गुरुवार को मतगणना हो रही है.बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां राजद प्रत्यासी अजय सिंह ने जदयू प्रत्यासी संजय प्रसाद को हरा दिया है.

कहा जा रहा था ललन सिंह फैक्टर मुंगेर में हावी रहेगा लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. हालांकि चुनाव से पहले शेखपुरा राजद के जिलाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि अजय सिंह हार गए तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में अर्पण कर देंगे.

इस चुनाव में भाजपा-जदयू का तेजस्‍वी यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल से सीधी टक्‍कर है. बता दें कि चुनाव परिणाम से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आपको बता दें कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है.

Please Share On

शराब कारोबारी के लिए काल बन गई है बरबीघा पुलिस, एक महिला सहित 2 शराब कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस साइबर फ्राड और शराब कारोबारियों के लिए काल बन गई है. लगातार बरबीघा थाना की पुलिस भी शराब कारोबारियों को हिरासत में ले रही है.

इसी कड़ी में बुधवार को नर्सरी मुहल्ला से तीन लीटर देसी शराब के साथ बिशुनदेव मांझी को गिरफ्तार किया गया जबकि नारायणपुर मुहल्ला से मानो देवी को पुलिस ने देसी शराब की चुलाई करते हिरासत में लिया है. मानो देवी के यहां से शराब तो बरामद नहीं हुआ लेकिन शराब बनाने का उपकरण और अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि हाल के दिनों में बरबीघा पुलिस शराब कारोबारी को लगातार पकड़े रही है.

Please Share On

शेखोपुरसराय थाना में उल्टी करते रही महिला, पुलिस को बताया- पति कहता है ‘वो’ वाला काम करो तब रखेंगे

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव की महिला के साथ उसके पति ने मारपीट किया और वह जख्मी अवस्था में इसकी शिकायत को लेकर शेखोपुर सराय थाना पहुंची. जहां उन्होंने अपने पति के खिलाफ आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है.

इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पांची गांव निवासी प्रेम महाराज के पुत्र राहुल महाराज की पत्नी संजू देवी ने आवेदन दिया है और कहा है कि उसके पति राहुल महाराज उसके साथ मारपीट की घटना बराबर करते रहते हैं. बुधवार के दिन भी उन्होंने मारपीट कर उसे जख्मी कर घर से बाहर कर दिया. महिला को शेखोपुरसराय पीएचसी में भर्ती कराया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

महिला थाना में लगातार उल्टी कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. वहीं पीड़ित महिला ने पत्रकार से बताया कि पति उसे कई सालों से टार्चर कर रहा है और कहता है विज्ञापन वाला (साइबर क्राइम) काम करोगी तभी अपने पास रखेंगे नहीं तो हमारे साथ गुजारा करना मुश्किल है.

Please Share On

बीजेपी का स्थापना दिवस समारोह, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने फहराया पार्टी का झंडा

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय जनता पार्टी की 42वीं स्थापना दिवस के अवसर पर शेखपुरा जिले के जिलाअध्यक्ष सुधीर कुमार ने पार्टी का क्षंडा फहराया. इस अवसर पर शोभायात्रा निकालकर राष्ट्र सेवा में समर्पित सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी.

जिलाध्यक्ष ने कहा 42 वर्ष पूर्व हमारे देश के महान नेताओं ने जिस दल की बुनियाद रखी आज पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से जन सेवा में लगी हुई है. आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.

इस सुअवसर पर उन सभी महापुरुषों का हृदय से आभार, धन्यवाद, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सम्पूर्ण समर्पण एवं सच्ची निष्ठा के साथ दिन रात काम किया और जीवन का एकमात्र संकल्प बनाया. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी विपीन मंडल, जिला महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष व्रजेश कुमार, केदार साव, पवन किशोर , प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य वरून कुमार,जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा, टुनटुन कुमार, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद विन्द, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलराम आनंद, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जवाहर चौहान, कुन्दन कुमार कुसुम, उपकार विन्द, अन्य भाजपा कार्यकर्ता बहुत  संख्या में शामिल हुए.

Please Share On

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप की शुरूआत, भाजयुमो अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा- हमेशा खिलाड़ियों का निभाएंगे साथ

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप एस के आर कॉलेज में चल रहा है. हैंडबॉल के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार और विकास कुमार ने कहा खिलाड़ियों को उत्साह और हमेशा साथ खड़े रहने के साथ साथ हर परस्थिति में हम खिलाड़ियों के साथ खड़े है.

हाल ही में खिलाड़ियों को ग्राउंड में गड्ढा भरने हेतु मिट्टी की व्यस्था किया गया. 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राष्ट्रीय निर्णायक बबलू कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक मुकेश कुमार झा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक विकास कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार सभी लोग उपस्थित थे.

इस कैंप में शेखपुरा जिला के 60 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं जो आगे चलकर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. गौतम कुमार ने बताया कि हैंडबॉल टीम को बधाई देते हुए शेखपुरा जिला के बच्चों ने हैंडबॉल में इतनी जागरुकता और इनका जुनून और अनुशासन के प्रशंसा करते हुए कहा कि आप हमारे जिला के भविष्य हैं. जिला के नाम हमेशा रौशन करते रहे हैं. हैंडबॉल के क्षेत्र में और कभी भी मेरी जरुरत पड़े तो मैं आप सब के लिए तैयार हूं. पटना जिला से आए हुए प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाडी संजीव कुमार को उन्होंने धन्यवाद कहा और उनका जिला में अभिनंदन किया. साथ ही कहा जिला के हैंडबॉल के खिलाड़ियों को आप अच्छे से  तैयार करें ताकि राज्य स्तर पर अपना जिला के नाम रौशन कर सकें.

Please Share On

BIG BREAKING: बरबीघा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत रमजानपुर गांव से बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवकों की पहचान विकास कुमार और संजय कुमार के रूप में की गई है. वहीं मौके से गोरेराम नामक शख्स अंधेरे का फायदा उठाकार फरार हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्तिकेय शर्मा के आदेश पर बरबीघा पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में पुलिस खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पकड़े गए युवक किसी बड़े प्लानिंग की फिराक में थे या नहीं इस बात की जानकारी खुलकर सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक के पास से कैश भी बरामद किया गया है.

Please Share On