दलित महिला ने परिवार सहित जिंदा जलाने का लगाया मनगढ़ंत आरोप, आरोपी पर पहले भी दर्ज हो चुका जो मुकदमा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सर्वा पंचायत अंतर्गत लालू नगर गांव निवासी शैलेंद्र मांझी की पत्नी सीता देवी के द्वारा गांव के ही सुभाष राउत पूरे परिवार को जिंदा जलाने का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर जिलाधिकारी के पास गुरुवार को आवेदन भी दिया गया. हालांकि जांच पड़ताल में मामला पूरी तरह से मनगढ़ंत प्रतीत हो रहा है. दरअसल शैलेंद्र मांझी और सुभाष राउत के बीच बीते छठ पूजा के दौरान ही झगड़े की शुरुआत हुई थी. छठ पूजा के दरमियान नवंबर महीने में पहले शैलेंद्र मांझी ने सुभाष राउत और उसके परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाकर एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुनः दिसंबर महीने में शैलेंद्र मांझी ने अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सुभाष राउत के छोटे पुत्र सहित दो गांव के अन्य युवकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था. इतना होने के बावजूद भी शैलेंद्र मांझी की पुत्री पुनः 13 दिसंबर को सुभाष राउत के घर अपने प्रेमी के पास जबरन चली गई थी. उस समय भी सुभाष राउत के परिवार ने लड़की को वहां से भगाने का पूरा प्रयास किया था. इधर 12 दिसंबर की रात्रि ही गुस्से में आकर शैलेंद्र मांझी ने अपने अन्य पड़ोसियों भोला मांझी,अशोक मांझी,तथा भुवनेश्वर मांझी के साथ मिलकर सुभाष राउत के घर में रात्रि में आग लगा दिया था. इस घटना में सुभाष रावत के घर में बंधा एक भैंस झुलस गया था जबकि एक पालतू कुत्ते की भी जलकर मौत हो गई थी.

वहीं घर में रखा अनाज कपड़ा सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गए थे. इसी बात को लेकर सुभाष राउत ने 13 दिसंबर को चारों के खिलाफ बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद शैलेंद्र माझी ने खुद को बचाने के लिए अपने ही घर में दो दिन बाद आग लगा दी थी. शैलेंद्र मांझी 16 दिसंबर को सुभाष राउत पर पुनः तीसरी बार मुकदमा दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में पहुंचा था. लेकिन बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने उसकी मंशा भांप लिया और प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया.

थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि 3 जनवरी को वे स्वयं सुभाष राउत द्वारा किए गए केस का सुपर विजन करने के लिए गांव गए थे. जांच के दौरान घटना सत्य पाई गई थी. शैलेंद्र मांझी को इस बात की भनक लग गई कि अब उनके ऊपर भी पुलिस की कार्रवाई होगी. इसलिए वह खुद को बचाने के लिए गुरुवार को डीएम के पास झूठा आवेदन लेकर गया होगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने सभी मामलों में पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य किया है. दोनों तरफ से दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Please Share On

महान शिक्षाविद की प्रतिमा लगाने का लिया संकल्प, जयंती पर बरबीघा के नवनिर्वाचित उपसभापति ने किया घोषणा

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा के थाना चौक का नाम बदलकर लाला बाबू चौक करने को लेकर पिछले कई वर्षो से संघर्ष चला रहा है. पूर्व में समाजवादी नेता शिव कुमार के द्वारा इसको लेकर कई बार धरना भी दिया गया है. नगर परिषद बरबीघा के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक के कार्यकाल के दौरान एक बार रूपरेखा भी तैयार की गई थी. लेकिन उनका तबादला होने के बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया था. लेकिन इस काम को आगे बढ़ाने का बीड़ा बरबीघा के नवनिर्वाचित उपसभापति निधि कुमारी ने उठा लिया है.

उन्होंने बुधवार को थाना बरबीघा विधानसभा के प्रथम विधायक रहे महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू को उनकी 122वी जयंती पर थाना चौक पर उनकी प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया है. लाला बाबू के पैतृक गांव तेउस में आयोजित जयंती समारोह में निधि कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए पहुंची थी. गांव में उनके नाम पर स्थापित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य रीना कुमारी, अध्यक्ष रवि कुमार सहित विद्यालय प्रभारी प्रेम कुमार आदि के भी उपस्थित थे. सभी लोगों के बीच में निधि कुमारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बरबीघा की धरती पर प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह और महान शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू का जन्म होना गौरव की बात है. दोनों ही विभूतियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए. लाला बाबू को सम्मान देने के लिए थाना चौक का नाम बदलकर लाला बाबू चौक करवाने का सफल प्रयास किया जाएगा.

इसके अलावा वहां पर उनकी एक मूर्ति लगाने का भी उन्होंने संकल्प लिया. गौरतलब हो कि तेउस गांव के उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत हर साल की भांति इस साल भी लाला बाबू की जयंती पर विद्यालय के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया गया. इस कड़ी में पिछले साल दसवीं की परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सूरज कुमार एवं छात्रा अंजली कुमारी को मुख्य अतिथि निधि कुमारी के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रेम कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया. जयंती के मौके पर उपसभापति के प्रति तथा सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल किशोर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार रोहित कुमार विद्यालय की शिक्षक कंचन कुमारी रंजन कुमार उमा पांडे एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

Please Share On

अलग-अलग सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Please Share On

Sheikhpura: बीते दिनों अलग-अलग जगह हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बरबीघा के केवटी ओपी पुलिस ने गंगटी मोड़ पर एक जनवरी को हुए दुर्घटना के मामले में जबकि मिशन ओपी थाना पुलिस ने रामपुर सिंडाय गांव के पास हुए सड़क दुर्घटना के मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया है.

गंगटी मोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दिया था. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी सहित चालक को पकड़ लिया था. हालांकि मंगलवार की संध्या में थाना से ही बेल देखकर चालक को छोड़ दिया गया. दूसरी तरफ रामपुर सिंडाय गांव के पास एक वीआईपी कार ने ई रिक्शा में सामने से टक्कर मार दिया था. इस हादसे में ई-रिक्शा का ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस मामले में भी पुलिस ने वीआईपी कार को जब्त कर लिया था. दोनों थानों की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे का कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है.

Please Share On

मध निषेध विभाग के नए अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार, पद संभालते ही सुदेश्वर लाल ने कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: मद्य निषेध विभाग के नए अधीक्षक के रूप में सुदेश्वर लाल ने पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में शराब कारोबारियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा किसी भी हालत में शराब बेचने वाले या पीकर घूमने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए टीम लगातार जिले में सक्रिय है. बता दें उत्पाद विभाग के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार रिटायर्ड हो गए इसके बाद उन्हें पदभार मिला है. उनका तबादला दरभंगा से शेखपुरा हुआ है.

उन्होंने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल हैं. लगातार दो टीमें सुबह-शाम छापेमारी अभियान चला रही है. इसके साथ ही ड्रोन का भी विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सहारा लिया जा रहा है. मुख्य रूप से जिले में कुछ चयनित जगह है जहां लगातार शराब मिलती रहती है. इन्हीं जगहों पर विशेष नजर रहेगी. उन्होंने शराब के मामले में आम लोगों से भी पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है ताकि शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Please Share On

29 जनवरी को शेखपुरा आ रहे हैं सीएम नीतीश, जानिए किस गांव का करेंगे दौरा

Please Share On

Sheikhpura: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत जिले में रविवार 29 जनवरी को यहां पहुंचेंगे. यात्रा की शुरुआत 4 जनवरी से पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू किया जा रहा है. समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मुंगेर और लखीसराय के रास्ते यहां पहुंचेंगे.

यहां सरकारी योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण विभिन्न चिन्हित समूहों के साथ बैठक और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा पूरे कार्यक्रम की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों और डीएम तथा एसपी से साझा की गई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री एवं जिले के मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा अपने-अपने विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे. बैठक में यहां नहीं पहुंचने वाले अधिकारी वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुड़ सकेंगे.

समाधान यात्रा की सफलता को लेकर जिलाधिकारी को सभी प्रकार के सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सभी अधिकारियों को समीक्षा बैठक में पूरी तैयारी के साथ रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 6 गांवों के भ्रमण को लेकर चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है. हालांकि अभी इसमें गांव को अंतिम नाम नहीं दिया गया है. बताया गया कि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सर्वा जमालपुर, सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम रामरायपुर, पुरनकामा, चेवाड़ा क्षेत्र के अस्थवा के साथ-साथ अरियरी क्षेत्र के 2 गांवों को मुख्यमंत्री के यात्रा के लिए चयनित करने का काम चल रहा है.

Please Share On

शराब पीकर गांव के लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था शख्स, पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को बरबीघा के केवटी ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान केवटी गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पारो के रूप में की गई है. इस संबंध में केवटी ओपी के प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार सिंह गांव में ही शराब पीकर कुछ लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया. थाने पर लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने में शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई. इसके बाद मध्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बुधवार को कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां निर्धारित जुर्माना भरने के बाद उसे छोड़ा गया. कोर्ट द्वारा उसे दोबारा शराब नहीं पीने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है.

Please Share On

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन, सरकारी काम में लेटलतीफी को लेकर लोगों ने किया हंगामा

Please Share On

Sheikhpura: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगातार तीसरे दिन भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को यह कार्यक्रम बरबीघा प्रखंड के सामस से बुजुर्ग पंचायत में लगाया गया. इस पंचायत शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ तमाम कर्मी भी मौजूद रहे. इस पंचायत में सबसे ज्यादा मामला जमीन से संबंधित देखने को मिला. लोगों ने समय पर मोटेशन का कार्य नहीं होने तथा जमीन के अन्य कार्यों में भी लेटलतीफी करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.

दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन को लेकर देखने को मिला. पंचायत के अधिकांश गांव से पहुंचे बुजुर्गों में से कहीं नहीं वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पदाधिकारियों के सामने किया. बुजुर्गों का आरोप था कि वे लोग फॉर्म भर के प्रखंड कार्यालय में जमा करते हैं. लेकिन विभिन्न कारणों से उनके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है. वहीं कुछ अन्य लाभार्थियों ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी प्रखंड कार्यालय में वसूली करने का आरोप लगाया.

इन सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने सभी का आवेदन देते हुए अगले तीन कार्य दिवस में उसके निराकरण करने का भरोसा दिलाया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पदाधिकारियों को लोगों की समस्याओं से सीधे रूबरू होने का मौका मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कई मामले ऐसे भी होते हैं जो वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में नहीं आ पाते हैं. उन्होंने पंचायत के लोगों से भी समस्या होने पर तुरंत वरीय पदाधिकारियों से भी संपर्क करने का आग्रह किया. गौरतलब हो कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत दर पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसका उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना, योजनाओं का लाभ लेने में हो रही असुविधाओं का निराकरण करना के साथ-साथ लोगों से डायरेक्ट जुड़ना भी है.

Please Share On

बरसों बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र को नहीं मिला अपना भवन, तीन दशक से अधिक समय से निजी भवन में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सर्वा गांव में संचालित दो आंगनबाड़ी केंद्रों को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46 और 47 पिछले तीन दशक से अधिक समय से निजी भवन में संचालित हो रहा है. दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाओं का घोर अभाव दिखा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस भयानक शीतलहर में बच्चों के बैठने के लिए कोई उचित सुविधा भी दिखाई नहीं दिया. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर बच्चे सड़क पर जबकि 46 पर खुले में बैठकर भोजन कर रहे थे. दोनों आंगनबाड़ी केंद्र 80 के दशक से ही संचालित हो रहे हैं.

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 की सेविका विद्यावती कुमारी ने बताया कि हमारे केंद्र पर सहायिका का पद भी पिछले दो वर्षों से खाली है. कोरोना काल शुरू होने से पहले ही सहायिका सेवानिवृत्त हो चुकी है. अकेले जैसे तैसे आंगनबाड़ी केंद्र को संचालित करने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर बच्चों द्वारा भोजन करने के बाद पर उन्होंने कहा कि अकेले बच्चों को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है. जगह की कमी के कारण के बच्चे इधर उधर चले जाते हैं. वही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46 की सेविका कुमारी उषा सिन्हा ने बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा किराया दिया जाता था तब आंगनबाड़ी केंद्र एक अच्छे भवन में संचालित होता था. लेकिन फिलहाल विभाग से निजी भवन का किराया मिलना भी बंद हो गया है. ऐसे में अच्छी व्यवस्था करना हम लोगों के बस के बाहर की बात है. विभाग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधा बहाल करने के लिए कई बार कहा गया है. लेकिन बरसों बीत जाने के बाद भी आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

यही नहीं सीडीपीओ तृप्ति सिंहा पर उन्होंने जांच के नाम पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगा दिया. इस पूरे मामले पर सीडीपीओ तृप्ति सिंहा से बातचीत करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनका सरकारी नंबर बंद रहने के कारण किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

Please Share On

जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए लाला बाबू, कई सम्मानित शख्स रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और बरबीघा विधानसभा के पहले विधायक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू को उनकी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया. स्थानीय एसकेआर कॉलेज में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह के द्वारा पूजा अर्चना कर हवन का आयोजन किया गया.

मौके पर उपस्थित एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद, प्रो. वीरेंद्र पांडे, प्रो.यूपी दास ,प्रो. शशि रंजन,संतोष कुमार,अशोक कुमार के अलावा गणमान्य शिक्षाविद लोगों ने लाला बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि लाला बाबू का जन्म 4 जनवरी 1901 ई० को बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेऊस ग्राम में एक जमींदार परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम द्वंद बहादुर सिंह था. वे सबसे पहले 1933 में मुंगेर जिला पार्षद के सदस्य चुने गए थे. 1952 से 1957 तक बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के पहले विधायक भी रहे. 1957 से 1958 तक राज्य सभा के सदस्य भी मनोनीत किए गए. 1958 के बाद अगले 12 वर्षों तक वे लगातार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे थे. उन्होंने बताया कि लाला बाबू के द्वारा एसकेआर कॉलेज की स्थापना करने के साथ-साथ राज्य भर में 10 महाविद्यालयों और 6 विद्यालयों का निर्माण कराया था. दिनकर के शब्दों में, देशभक्ति का बान उनकी हड्डी तक विधा हुआ था.इसके अलावा लाला बाबू ने स्वतंत्रता के आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था.

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कुल पांच बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. उनके पैतृक गांव में उनके नाम से स्थापित हाई स्कूल में भी उनकी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा के एक निर्वाचित उपसभापति निधि कुमारी भी पहुंची थी. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

Please Share On

सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, यहां एक क्लिक पर करें डाउनलोड

Please Share On

Desk: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड एग्जाम तारीखों का ऐलान कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से 21 मार्च, 2023 के बीच और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी.

आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. अधिकांश पेपरों की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. वहीं, सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी. कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का परीक्षा समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा.

सीबीएसई ने गुरुवार को कहा- आमतौर पर दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है. सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट लगभग 40,000 सब्जेक्ट कांबिनेशन से बचाकर बनाई गई है ताकि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो.

जारी बयान में केंद्रीय बोर्ड ने आगे कहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ समाप्त होगी.

Please Share On