बरबीघा में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ MLC चुनाव, भीतरघात की हो रही बात

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4:00 बजे जाकर खत्म हुआ.

बरबीघा में इस बार एमएलसी के चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ शत प्रतिशत मतदान देखने को मिला. बरबीघा प्रखंड के सभी 9 पंचायतों के 140 जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के शुरुआत से ही जदयू, आरजेडी और निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव के समर्थक मतदान केंद्रों पर शाम तक डटे रहे. चुनाव संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को सील करने के बाद जिला मुख्यालय भेजा गया.

वही दोपहर बाद डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह और हेड क्वार्टर के डीएसपी संदीप गोल्डी मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए दल बल के साथ पहुंचे थे. चुनाव के बाद सभी दलों के समर्थक बरबीघा प्रखंड से अपने-अपने प्रत्याशियों की बढ़त की बातें करते दिखे. चुनाव खत्म होने के बाद बरबीघा पहुंचे आरजेडी के प्रत्याशी अजय सिंह ने मीडिया कर्मियों के सामने करीब एक हज़ार वोटों से चुनाव जीतने का दावा भी किया. हालांकि बरबीघा में अंदरूनी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जात पात के बीच जनप्रतिनिधियों ने जमकर भीतरघात किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव बरबीघा प्रखंड से एक बड़ा उलटफेर कर सकते है. जनप्रतिनिधियों को प्रत्याशियों द्वारा एक मोटी रकम पर अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की लालच की बात भी सामने आई. जनप्रतिनिधि भी इस बार जात-पात से अच्छे से सेवा करने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में गुपचुप तरीके से वोट डालने की बातें एक दूसरे को बताते दिखे. हालांकि 7 तारीख को पता चल जाएगा कि बरबीघा प्रखंड में किस का सिक्का चला है.

Please Share On

दारू पीकर सवारी को ऑटो में बिठा रहा था ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा के मिशन ओपी थाना के द्वारा शराब के नशे में धुत एक टेंपो ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि थाने के समीप ही मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार की देर संध्या दो टेंपो ड्राइवर आपस में यात्री बैठाने को लेकर झगड़ा कर रहे थे.

मौके पर जब पुलिस पहुंची तो एक ड्राइवर को शराब के नशे में धुत पाया. पुलिस ने तुरंत उस टेंपो ड्राइवर को गिरफ्तार कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करवाया तो शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई.

सोमवार को मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद टेंप ड्राइवर को जेल भेज दिया गया. टेंपो ड्राइवर की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत सारे गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है.

Please Share On

बैंक वाले बाबू ने कर दी भयानक गलती, लेकिन सजा मिल गई इस मामू और भांजे को

Please Share On

Sheikhpura:  बरबीघा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक हटिया मोड़ की शाखा की गलती के कारण सोमवार को बेवजह मामा और भांजा को जेल की हवा खानी पड़ गई. दरअसल बैंक द्वारा दो अलग-अलग व्यक्तियों को एक ही खाता नंबर जारी कर दिया गया था.

फिर सोमवार को बरबीघा प्रखंड के सुभानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह को अवैध निकासी के शक में ब्रांच मैनेजर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके भांजे सौरभ कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया. लेकिन थाने में लाकर जब पूछताछ किया गया तो मामला जानकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए.

दरअसल बैंक द्वारा बरबीघा के रामपुर सिंडाय के गांव निवासी राजेंद्र सिंह और सुभानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह को एक ही खाता नंबर जारी कर दिया गया था. सुभानपुर गांव के राजेंद्र सिंह पिछले 6 बार में ₹120000 का निकासी करने बैंक पहुंच कर लिया. लेकिन उनके खाते से पैसा ना निकल करके रामपुर सिंडाय निवासी राजेंद्र सिंह के खाते से पैसे की निकासी हो गई. उसके बाद सोमवार को पीड़ित मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पहुंचे. इसी बीच सुभानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह फिर से सोमवार को पैसा निकासी करने के लिए जब बैंक पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

हालांकि बाद में दोनों एक ही नाम वाले व्यक्ति आपस में मिल गए और अवैध रूप से निकाले गए पैसे को असली मालिक के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को थाने से कागजी कार्रवाई करने के बाद वापस घर दे दिया गया. वही बैंक मैनेजर की इस गलती के लिए पुलिस द्वारा उसे कड़ी फटकार भी लगाई गई है. भविष्य में ऐसी गलती होने पर बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Please Share On

सीएम नीतीश के राज में काश इस गांव का हो जाता कायाकल्प, आज भी लोग कहते हैं इस गांव को ‘धरती का नरक’

Please Share On

Desk: बिहार में एक गांव है जिसे लोग धरती का नरक कहते हैं. इस गांव में इंसान से लेकर जानवर तक गर्भ में ही दिव्यांग हो जाते हैं. ऐसे में सीएम नीतीश जो बार बार कहे हैं बिहार में मैंने रामराज्य ला दिया है काश इस गांव की भी सुध लेते. इस गांव की हालात ये है कि यहां कोई अब अपनी बेटी की शादी ही नहीं करना चाहता है.

ये गांव रोहतास जिला के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शिवसागर से है गांव का नाम है बरुआ. इस गांव के ज्यादातर लोगों की हड्डियां टेढ़ी हैं. इसका कारण है फ्लोराइड युक्त पानी. स्थिति यह है कि इंसान तो क्या, जानवर भी यहां गर्भ में अपंग हो जाते हैं. सबसे बड़ी बात है कि पिछले पांच दशक से लोग यहां नरक की जिंदगी जी रहे हैं. कारण यह है कि यहां के पानी में फ्लोराइड मिला हुआ है. जिस कारण लोगों की हड्डियां टेढ़ी हो जाती हैं.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बचपन में कुछ लोग ठीक-ठाक थे, लेकिन समय के साथ परिस्थिति ऐसी हुई कि कई लोग विकलांग हो गए. कुछ की स्थिति ऐसी हो गई कि चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है. गांव के रामराज प्रसाद पहले फुटबॉलर हुआ करते थे, बाद में खड़े होने के काबिल तक नहीं रहे. कई लोग समय से पहले बूढ़े हो जा रहे हैं, तो कई बच्चों के उम्र ज्यादा होने के बावजूद शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है. कुसुम देवी की बेटी रेशम नामक बच्ची की उम्र 5 साल हैं. रेशम गर्भ में ही विकलांग हो गयी थी. यहां तक कि इसका ग्रोथ भी रुक गया है. 5 साल की बच्ची देखने में 6 महीना की लगती है.  गांव में दिव्यांग बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है. ज्यादातर बच्चे जन्म से पहले ही अपंग है. अगर ठीक-ठाक जन्म लिए तो कुछ साल के बाद दिव्यांगता के शिकार हो जाते हैं. इलाज कराने के बाद भी कोई उपाय नहीं है. डॉक्टर कहते हैं कि जब तक पानी में सुधार नहीं होगा, इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता.

इस गांव में वाटर ट्रीटमेंट के लिए बृहद पैमाने पर वाटर फ्यूरीफिकेशन प्लांट लगाया गया लेकिन रखरखाव के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो सका. स्थिति यह है कि जल शोधक यंत्र कबाड़ा बन कर पड़ा है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में कई चापाकल तथा नल जल योजना के नल लगे हैं लेकिन पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है. लोगों ने कई बार किसकी सुधार के लिए आला अधिकारियों तक गुहार लगाया. लेकिन कहीं से सुधार की गुंजाइश नहीं हुई. ऐसी स्थिति में जो लोग सक्षम है, वह गांव छोड़ चुके हैं, और शहर में अपने बच्चों को रख कर उसे बचा रहे हैं.

सबसे बड़ी बात है कि दूषित पानी से इंसान तो क्या, मवेशी भी अस्थि विकलांगता के शिकार हैं. पशुपालक बताते हैं कि कई मवेशियों का तो गर्भपात भी हो जाता है. ज्यादातर मवेशी जन्म से ही मरे पैदा लेते हैं या फिर जन्म अगर ठीक-ठाक हुआ तो बाद में एक दो साल के उपरांत उसकी भी हड्डियां टेढ़ी होने लगती है. इस प्रकार से गांव में पिछले पांच दशक से अस्थि विकलांगता फैली है लोग इसे अभिशाप मानते हैं. गांव की सामाजिक दशा इतनी बीमार हो गई है कि अब कोई अपनी बेटियों की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है. आसपास के गांव के लोग इस गांव को बीमार गांव के नाम से बुलाने लगे हैं.

 

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें जिले की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Sheikhpura live पर

Please Share On

बरबीघा से गायब हुई लड़की जयपुर में मिली, अपहरण करने वाला शख्स धराया

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना थाना अंतर्गत वेलाव पंचायत के केवलबीघा गांव से अपहृत एक नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर शहर से सकुशल बरामद कर लिया. मौके से किशोरी को अगवा करने वाले मुख्य आरोपी गौतम पासवान को पुलिस ने धर दबोचा.

मामले को लेकर बरबीघा के थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि शनिवार की देर संध्या किशोरी और अपहरणकर्ता को पकड़कर बरबीघा थाना सकुशल लाया गया. कागजी कार्रवाई करने के बाद जहां किशोरी को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. वहीं अपहरणकर्ता गौतम पासवान को रविवार को जेल भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को केवल बीघा गांव से किशोरी का अपहरण कर लिए जाने की एक प्राथमिकी अगवा किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही गौतम पासवान और लक्ष्मण पासवान के ऊपर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए दोनो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उन्होंने बताया कि अगवा किशोरी को लेकर अपहर्ता राजस्थान के जयपुर शहर लेकर चले गए थे. अपहरणर्ता को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर असलम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. अपहरणकर्ता के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जयपुर से उसे धर दबोचा. जहां पुलिस टीम ने अगवा किशोरी को बरामद करने में सफलता पाई.

Please Share On

12 बोतल शराब लेकर होम डिलेवरी करने निकला था दो युवक, मेहुस पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: शराबियों और साइबर क्राइम करने वालों के लिए काल बन चुकी शेखपुरा पुलिस ने फिर से विदेशी शराब को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है. इस बार बारह बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.

पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई मेहुस थाना अंतर्गत मेहुस गांव में रविवार की दोपहर की गई. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मेहुस गांव निवासी राहुल कुमार जबकि दूसरा माफो गांव निवासी बिल्टन यादव के रूप में की गई है.

थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों शराब की होम डिलीवरी करने का काम किया करते हैं. इसी के आधार पर छापेमारी करके दोनों को 12 बोतल ब्लैकबर्ड कंपनी के विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब हो कि इससे पहले भी शेखपुरा जिले के विभिन्न थानों के द्वारा आपकी बड़ी बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है.

Please Share On

विधान परिषद की 24 सीटों के लिए थमा चुनाव प्रचार, 4 अप्रेल को होगा मतदान

Please Share On

Desk: बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम 4 बजे खत्म हो गया. बिहार में विधान परिषद की इन 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के करीब 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो गया. आयोग के फैसले के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना सुनिश्चित किया गया है.

चुनाव प्रचार का शोर थमते ही प्रत्याशी अब घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीएच आर श्रीनिवासन के आदेशानुसार सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में जो बूथ बनाए गए हैं उन पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी 24 क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. सभी चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ही कैम्प कर रहे हैं. चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आब्जर्वर  के रूप में बहाल किया गया है.

मतदान में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षाबलों की विभिन्न कंपनियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई हैं. बिहार विधान परिषद की स्थानीय अधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसके पहले 200 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन जांच में तीन नामांकन पत्र अवैध पाए गए.

Please Share On

DGP साहेब ने दी थानेदारों को सख्त हिदायत, स्टेशन डायरी अपडेट नहीं मिला तो कर देंगे सस्पेंड

Please Share On

Desk: सूबे के थानों की बिगड़ी स्थिती सुधारने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने सभी थानेदार को नया निर्देश दिया है. बिहार के DGP ने राज्‍यभर के SHO को हर हाल में स्‍टेशन डायरी मेंटेन करने का निर्देश दिया है.

ऐसा न करने वाले थानेदार को निलंबित कर दिया जाएगा. एसके सिंघल ने बताया कि वह कभी भी और किसी भी वक्‍त थानों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जा सकती है. उन्‍होंने कहा कि बिहार में अगर थाने की स्टेशन डायरी अपडेट नहीं होगा तो थानेदार निलंबित कर दिए जाएंगे.

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बिहार भर के थानेदारों को इस बात की सख्त हिदायत दी है कि वे थाने की व्यवस्था को दुरुस्त रखें. DGP बिहार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ राज्य के किसी भी थाने में किसी भी वक्त औचक निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं. इसी कड़ी में डीजीपी ने राजधानी पटना के गांधी मैदान और ट्रैफिक थाना का शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीजेपी ने गांधी मैदान थाने की स्टेशन डायरी को जब अपडेट नहीं देखा तब सख्‍त नाराजगी जताई. उन्होंने थानेदार से इसका स्पष्टीकरण पूछा और जब थानेदार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तब उन्‍हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबित थानेदार का नाम पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत वत्स है.

 

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें जिले की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Sheikhpura live पर

Please Share On

बरबीघा में ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर का जलवा बरकरार, इंटर के बाद मैट्रिक की परीक्षा में 23 बच्चों ने लाया 80 परसेंट से ज्यादा नंबर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक के पास गणेश कॉंप्लेक्स में संचालित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर का जलवा मैट्रिक की परीक्षा में भी देखने को मिला. संस्थान में पढ़ने वाली एक छात्रा प्रिया कुमारी ने जहां जिले में टॉप किया है वहीं 23 बच्चों ने 80 परसेंट से ज्यादा नंबर लाया है.

इस बार की परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद जिले भर में इस इस्टीट्यूट की खूब चर्चा हो रही है. अच्छे नंबर से पास होने वाले स्टूडेंट में प्रिया कुमारी ने 477 अंक, दीपक गुप्ता ने 473 अंक, शिवाणी कुमारी ने 471 अंक, संजीत कुमार ने 469 अंक, सृष्टि कुमारी ने 467 अंक, हर्षित कुमार, साहिल, प्रिया, मनीष सहित कई लड़कों ने अच्छे अंक से मैट्रिक की परीक्षा पास की है.

स्टूडेंट ने बताया कि हमारे सर बेहद ही सिलसिलेवार तरीके से एक प्लानिंग के तहत हमलोगों को पढ़ाते हैं. इस कारण हम सभी का रिजल्ट बेहतर आया है. आपको बता दें कि सभी पासआउट बच्चों को कोचिंग के संचालक ने बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. इस संस्थान का मेन ब्रांच बरबीघा के माहुरी मंडल के पास से संचालित होता है.

Please Share On

परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई बड़ी बात, जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों ने देखा लाइव टेलीकास्ट

Please Share On

Sheikhpura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसको जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा का लाइव टेलीकास्ट विद्यालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में देखा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2022 को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के 5वें संस्करण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया, उन्हें संबोधित किया. तालकटोरा स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों से आए करीब 1000 विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे.

इसके अलावा देशभर के शिक्षण संस्थानों में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ और वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इससे जुड़े. प्रधानमंत्री ने शिक्षा, नौकरी, समाज, राजनीति, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसे ही कई अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया.

Please Share On