मैट्रिक में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, इलाज जारी

Please Share On

Desk: सूबे में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं, कुछ छात्र फेल भी हो गए हैं. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में असफल रहने वाले छात्रों को लेकर मुंगेर से दुखद खबर सामने आई है. मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. वहीं, एक अन्‍य छात्रा परीक्षा परिणाम के बारे में जानकर बेहोश हो गईं. दोनों छात्रों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों छात्रों का मुंगेर के सदर अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. सुसाइड का प्रयास करने वाले छात्र के परिजन उनके इस कदम से सकते में हैं.

मुंगेर में मैट्रिक कि परीक्षा में फेल होने के कारण मयदरियापुर के एक छात्र जहरीला पदार्थ खा लिया. वहीं, 10वीं की परीक्षा में असफल होने पर शंकरपुर कि एक छात्रा बेहोश हो गई. छात्र-छात्रा के परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयदरियापुर निवासी रविन्द्र मंडल के पुत्र अखिलेश कुमार मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद अखिलेश ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. समय रहते इस बात कि जानकारी अखिलेश के परिजनों को लग गई और उन्‍होंने अखिलेश को सदर अस्पताल में दाखिल कराया. समय पर इलाज मिलने के कारण अखिलेश कि जान बच गई. अखिलेश को हिन्दी विषय में सबसे कम नम्बर आए हैं.

Please Share On

शेखपुरा के इस गांव में 24X7 मिल रहा है शराब, अस्पताल में बैठकर पियाक ने खोला राज

Please Share On

Sheikhpura: शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि जो शराब पीते हैं वो महापापी है. लेकिन बिहार के शराब तस्कर और शराबी सुनने को तैयार नहीं है. आए दिन कहीं ना कहीं से शराब पीने का जुगाड़ कर रहे हैं और पकड़े जाने पर अनाप शनाप बोल रहे हैं.

ताजा मामला शेखोपुरसराय थाना इलाके के अंबारी गांव से जुड़ा है. यहां एक शराबी को पुलिस ने पकड़ा और उसको ब्रेथ एनालाइजर मशीन से टेस्ट करवाने के लिए बरबीघा थाना लाया गया. यहां पर शख्स की जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई. अरविंद राम नाम के शख्स से जब पत्रकार ने पूछा की आपने शराब का सेवन कहां किया है तो उसने खुलकर कहा कि गांव में पीते है.

शराबी ने बातचीत के दौरान पहले तो शांत रहकर बात की फिर गुस्से से तमतमा कर कहा कि आप भी कमाल करते हैं. आपको पता नहीं है गांव में सुबह शाम दारू मिल रहा है. गांव के ही लोगों का नाम लेते हुए कहा कि 50 रूपए में 1 ग्लास दारू मिलता है. जब आपको पीना है आइए. हालांकि शराबी ने सीएम नीतीश को लेकर भी बहुत अपशब्द कहा और कहा कि सीएम नीतीश के कारण दारू महंगा है. वहीं पीएम मोदी की शराबी ने खूब तारीफ की और कहा वो बड़े अच्छे इंसान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

बरबीघा की जनता के बीच पहुंचे शंकु सिंह, लोगों ने कहा- इतना समस्या है क्या कहें, अब आप पर ही भरोसा है, बेटा मानते हैं दुख दूर कीजिए

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद सीट को लेकर ताबड़तोड़ तरीके से नेता जनता से मिल रहे हैं और उनका हाल चाल ले रहे हैं. हालांकि अभी चुनाव को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन उसके पहले ही कही कोई चूक ना रह जाए इसलिए जनता से उनके बीच जाकर उनका मिजाज जान रहे हैं.

बरबीघा के युवा नेता और जनता के बीच लोकप्रिय धाकड़ नेता शंकु कुमार ने आज सरैया और तेतारपुर में जाकर गांव के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उनको गजब का रिस्पॉंस मिला. जहां भी गए जिस भी दरवाजे पर गए लोगों ने दिल से उनका स्वागत किया और कहा इस बार हम कोई चूक नहीं करने जा रहे हैं. आप निश्चिंत रहिए.

आपको बता दें इस दौरान कई लोगों ने अलग अलग मुद्दे पर उनसे बात की और कहा कि इसको आप ठीक करवा दीजिए. इस दौरान शंकु सिंह ने साफ कहा कि आपके घर नेता नहीं बेटा आया है. आपकी परेशानी अब हमारी परेशानी है जरूर दूर करेंगे. ज्यादातर लोगों ने पीने का पानी, नाली, श्रम कार्ड इत्यादि चीजों को लेकर शंकु सिंह से बात की और कहा कि इन समस्याओं को कोई सुन नहीं रहा है आप आ गए हैं तो लग रहा है आप जरूर पूरा कर देंगे.

इस मसले पर शंकु सिंह ने बताया कि बहुत जल्द एक टीम बनाकर सभी लोगों के राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन योजना इत्यादि से संबंधित शिकायतों का निपटारा करेंगे.

Please Share On

शेखपुरा को मिला मैट्रिक में संयुक्त टॉपर, बरबीघा की प्रिया और अरियरी के गुड्डू ने किया कमाल

Please Share On

Sheikhpura: गुरुवार को बिहार बोर्ड के दौरान मैट्रिक का परीक्षा फल जारी करते ही छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. बेहतर रिजल्ट लेकर जहां कुछ विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी वहीं कुछ को इस बार भी निराशा हाथ लगी. इसी बीच बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त सारे मिथक को तोड़ते हुए एक व्यक्ति ने जिला टॉपर करके सभी को चौंका दिया. बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला निवासी महेश छापड़िया की छोटी बेटी प्रिया कुमारी ने 477 अंक प्राप्त करके जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. हालांकि अरियरी प्रखंड के हाई स्कूल बरसा के गुड्डू कुमार नामक छात्र ने भी 477 अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.

दोनों छात्र और छात्रा पूरे बिहार में महज एक अंकों से टॉप टेन में शामिल होने से चूक गए. प्रिया कुमारी बरबीघा के माहुरी मंडल पंचायत भवन के पास स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर की छात्रा रही है. खुशी व्यक्त करते हुए कोचिंग के संचालक मोहन कुमार ने बताया कि प्रिया कुमारी शुरू से ही पढ़ने में मेधावी थी. प्रिया कुमारी ने डिस्टिक टॉपर बनके ना केवल कोचिंग का बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है. प्रिया कुमारी ने मीडिया कर्मियों को बताया वह भविष्य में कंपनी सेक्रेट्री (कारपोरेट जगत से संबंधित) बनना चाहती है. डिस्टिक टॉपर बनने के बाद कोचिंग के संचालक मोहन कुमार तथा उसके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी.

पिता ने बताया कि उसे मात्र दो पुत्रियां है. पुत्र की लालसा छोड़ो उन्होंने अपनी बेटियों को ही पढ़ाने की ठानी थी. बेटियों ने भी पिता के मान में कोई कमी नहीं रहने दिया और डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनके बता दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. बताते चलें कि ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने 400 से अधिक नंबर प्राप्त करके एक बार फिर से कोचिंग को गौरवान्वित कर दिया है.

Please Share On

पति ने कान में पूछा कैसी है मेरी बीवी, युवक ने कहा- बहुत सुंदर, फिर बरबीघा अस्पताल में हेलमेट से मार मारकर कर दिया बुरा हाल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा सरकारी अस्पताल में उस समय बवाल मच गया जब एक शख्स ने हेलमेट से एक शख्स को मार मारकर बुरा हाल कर दिया. जबतक किसी को कुछ पता चलता लाल साड़ी पहनी अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर मारने वाला शख्स वहां से निकल गया.

इस घटना के बाद लोग आपस में बातचीत करने लगे कि क्या हुआ लेकिन किसी को कुछ पता ही नहीं चला. तभी वहां पर डॉक्टर फैसल पहुंच गए और गार्ड को समझाने लगे कि आप लोग क्या कर रहे थे. गार्ड ने कहा कि सर दोनों साथ ही था अचानक से आपस में भिड़ गया क्या पता दोनों के बीच क्या बात हुई.

घटना के बाद अस्पताल में मार खाने वाले शख्स की खोजबीन हुई तो वो एक कोने में दुबका हुआ था. शख्स ने बताया कि मारने वाला शख्स चेरो का है. उसका नाम गोपाल है. हम उसको पहले से पहचानते हैं. मेरे बगल में वो खड़ा था तो हमने पूछा कैसे हैं गोपालजी. उसने कहा हम ठीक हैं. फिर हम पूछे ये महिला कौन है तो उसने कहा बीवी है. फिर कान में पूछा कैसी हैं मैडम तो हमने कहा सुंदर है. इतना कहते ही वो हमपर हेलमेट से हमला कर दिया. बातचीत के दौरान मार खाने वाला शख्स गौरव ने कहा कि मेरा घर इसुआ है. इसका शादी नहीं हो रही थी पता नहीं कैसे कैसे शादी हुआ है. हालांकि गोपाल से पत्रकार कुछ पूछते तबतक वो वहां से बाइक से निकल चुका था.

Please Share On

सरकारी स्कूल में खैनी खाते पकड़े गए मास्टर साहेब, तो हो जाएंगे सस्पेंड

Please Share On

Desk: बिहार सरकार ने खैनी खाने को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकारी स्कूल में यदि कोई टीचर खैनी खाते पकड़े गए तो उनको तत्काल सस्पेंड कर दिया जाएगा. नशा मुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग खैनी खाने वाले शिक्षकों पर रोक लगाने वाली है.

दरअसल, सरकार को शिकायत मिली थी सूबे के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के दौरान बड़े ही आराम से खैनी बनाकर खाते हैं. खैनी खाने के बाद ही बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू होता है. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने कठोर फैसला लिया है. ऐसा करने वाले शिक्षकों ने तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा.

इसको लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही चुनौटी और खैनी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब क्लास रूम या स्कूल कैंपस में खैनी रगड़ने वाले गुरुजी पर प्रशासन की नजर रहेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग सभी जिलों के डीएम, एसपी और डीईओ को जल्द निर्देश जारी करने वाला है. ऐसे शिक्षकों को पकड़ने के लिए शिक्षा विभाग स्थानीय पुलिस की मदद लेगा और सूचना मिलने पर स्कूलों में छापेमारी की जाएगी. इससे पहले विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि बच्चों को तंबाकू का नुकसान भी समझाया जा सके. आदेश जारी होते ही जिले के डीईओ, डीपीओ से लेकर पुलिस अधिकारी कभी भी स्कूलों में छापेमारी कर सकते हैं. इसको लेकर विभाग की ओर से पूरी प्लानिंग की जा चुकी है. खैनी खाते या रखते पकड़े जाने पर शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बरबीघा में ट्रक ने मार दी बाइक सवार को टक्कर, 2 घायल 1 की हालत नाजुक

Please Share On

Barbigha: जिले के बरबीघा में भीषण सड़क हादसे में 2 युवक घायल हो गया. बरबीघा शेखपुरा मेन रोड पर ये हादसा हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. घायल युवक का नाम धर्म कुमार और अमरजीत कुमार बताया जा रहा है दोनों युवक जमालपुर गांव का रहने वाला है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक वाले ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार बाइक ट्रक की चपेट में आ गया. बाइक का पर खर्चा हो गया जबकि एक घटना में शामिल धर्म कुमार नामक युवक की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है. ट्रक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे पलटते पलटते बच गया. घायल युवकों के पिता ने बताया कि दोनों बाजार से सामान लाने के लिए जा रहे थे.माउर ग्राम के पास यह घटना घट गई.

Please Share On

कम उम्र में करोड़पति बनने की चाहत में ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसी लड़की, फरीदाबाद में रेप

Please Share On

Desk: नाबालिग लड़की से दो दिनों तक बलात्‍कार करने के आरोपी तांत्रिक की एक और खौफनाक सच्‍चाई सामने आई है. तंत्र-मंत्र के दम पर धन दिलाने का प्रलोभन देकर महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसाने वाले फरीदाबाद के ढोंगी तांत्रिक को एक वर्जिन लड़की की तलाश थी. रेप के आरोपी इस तांत्रिक ने इसके लिए युवती की लंबाई भी तय कर रखी थी. कुंवारी लड़की की लंबाई 5 फीट 4 इंच ही होनी चाहिए थी. फरीदाबाद के इस ढोंगी बाबा की सच्‍चाई पटना में उसके लिए काम करने वाली प्रियंका नाम की एक महिला के फोन कॉल रिकॉर्ड के उजागर होने से सामने आई है. बताया जाता है कि प्रियंका जिस महिला को अपने भरोसे में लेना चाह रही थी, उनसे बातचीत का ब्‍योरा सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेप के आरोपी तांत्रिक की सहयोगी प्रियंका पटना निवासी एक महिला को पैसे का लालच देकर उन्‍हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही थी. इस बातचीत का ब्‍योरा सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं. टेलीफोनिक बातचीत में प्रियंका महिला से कह रही है कि पूजा के दौरान पैसों की बारिश होगी, जिसमें से 5 लाख रुपये उन्‍हें भी मिलेंगे. महिला को भरोसा दिलाने के लिए प्रियंका पूजा के तौर-तरीकों के साथ ही यह भी बता रही है कि न्‍यूनतम 5 लाख से अधिकतम 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. इन दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद हर कोई भौंचक्‍का है.

ऑडियो में ढोंगी तांत्रिक की कथित सहयोगी प्रियंका की आवाज स्‍पष्‍ट तौर पर सुनी जा सकती है. इसमें प्रियंका महिला से कह रही है कि वर्जिन लड़की की लंबाई 5 फीट 4 इंच हो और उसने कभी शारीरिक संबंध न बनाया हो.

Please Share On

मैट्रिक का रिजल्ट जारी, औरंगाबाद की रामायणी राय बनी टॉपर

Please Share On

Desk: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार में इस बार मैट्रिक के नतीजों में 79.88  प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. मैट्रिक की परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनी हैं. दूसरे नम्बर पर सानिया कुमारी, नवादा और विवेक कुमार ठाकुर, मधुबनी हैं. तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी रही हैं.

बिहार टॉपर रामायणी को  500 में 487, नवादा की सानिया और विवेक ठाकुर जो कि दूसरे स्थान पर हैं को 500 में 486 नंबर मिले हैं. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शाम के 3 बजे जारी किया. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट परीक्षा से महज 34 दिनों बाद आया है. रिजल्ट जारी कर बीएसईबी ने देशभर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक करें.

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड द्वारा लगभग 85 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था. परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी को संपन्न हुई थी. बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा की कॉपियों की जांच 5 मार्च से शुरू हुई थी.
बिहार में मैट्रिक की परीक्षा के नतीजों की बात करें तो पिछले पांच सालों से रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है. साल 2017 में 50.12 फीसदी, 2018 में 68.89 फीसदी, 2019 में 80.73 फीसदी, 2020 में 80.59 फीसदी और 2021 में 78.17 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. मालूम हो कि बिहार सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करती है.

Please Share On

फुआ की लड़की से शख्स को हो गया प्यार, प्रेगनेंट होने पर लोहे के रॉड से मार मारकर कर दी हत्या

Please Share On

Desk: ये दर्दनाक कहानी  पटना से है जहां एक प्रेम की ऐसी दस्तान सामने आ रही है जो दिल को दहला देने वाली है. इस कहानी में प्रेमिका के मां बनने से पहले ही भाई से प्रेमी बने युवक ने उसको मौत की नींद सुला दिया. अमित कुमार अपनी ममेरी बहन के प्यार में इस कदर पागल था कि शादी रचाने की नियत से लेकर घर से भाग निकला.

इस दौरान जब प्रेमिका उत्तम कुमारी ने उसे अपने गर्भवती होने की बात बताई तो उसने प्रेमिका बनी बहन की हत्या कर दी. इस घटना के बाद अब प्रेमी अमित पुलिस के हत्थे चढ़ गया है और पुलिस उसे जेल भेज रही है. मामला पटना से सटे पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र का है. दरअसल सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बीते 25 मार्च को चंडौस गांव के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला था. इस मामले की जांच पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने करवाई और पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया.

पुलिस ने बताया कि मामा की लड़की के प्रेम में पागल शख्स ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली थी और शव को बधार में ही छोड़ दिया था ताकि पहचान नहीं हो सके लेकिन पुलिस ने मृतका का पहचान और पता लगाने के साथ हत्यारे प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में छोटे-छोटे सुराग के सहारे आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस अब इस केस में हत्यारे प्रेमी के एक मित्र की तलाश कर रही है.

पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि जहानाबाद की रहने वाली उत्तम कुमारी गांव के एक लड़के से प्यार करती थी. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने उत्तम कुमारी को उसकी बुआ के यहां भेज दिया. 7 माह बुआ के घर रहने के दौरान उत्तम कुमारी को फुफेरा भाई अमित से प्यार हो गया. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उत्तम कुमारी की शादी बेला में कर डाली. इस बीच फुफेरा भाई बहन के ससुराल पहुंचा और वहां से उत्तम कुमारी को लेकर फरार हो गया.

परिवार वालों ने लड़की को खोजा और इसके बाद उसको ससुराल पहुंचा दिया. इस बीच उत्तम को फुफेरे भाई ने फिर एक बार लड़की को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया. इसी साल बीते 23 मार्च को उत्तम अमित के पास पहुंची और उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई जिसके बाद अमित के साथ रहने के दौरान उत्तम कुमारी के पेट में अचानक दर्द हुआ. अमित को शक हुआ कि कहीं उत्तम कुमारी प्रेग्नेंट तो नहीं हो गई. इसी शक में उसे अमित ने अपने रास्ते से हटाने का इंतजाम पहले से कर रखा था और अब वो उत्तम को अपने पास नहीं रखना चाहता था.

एक साजिश के तहत अमित ने उत्तम कुमारी को लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर डाली और शव को एक झाड़ी में फेंक दिया जिसके बाद सिगोड़ी पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जब मामले की छानबीन शुरू की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस ने भाई से प्रेमी बने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही हत्या में उपयोग किए गए लोहे के रॉड को भी बरामद कर लिया है.

 

Please Share On