डबल मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने मुखिया पति और भांजे की गोली मारकर की हत्या

Please Share On

Desk:  सीवान से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने मुखिया पति और उसके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी है. हालांकि दोनों का शव अलग अलग जगह से पुलिस ने बरामद किया है.

एक साथ दो लोगों का शव अलग-अलग इलाके में मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है. दोनों शवों की पहचान मुखिया पति और उसके भांजे के रूप में की गई है. डेड बॉडी अलग-अलग क्षेत्रो से मिला है जिससे सीवान में खलबली मच गई है. एक शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी खेत से मिला है जो मुखिया पति विश्कर्मा बिंद का है तो वहीं दूसरा शव एमएच नगर थाना क्षेत्र के कबिलपुरा मोड़ के समीप से मिला जी मुखिया पति के भांजे का बताया जा रहा है.

दोनों को गोली मारकर फेंका गया था. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी में मिलने वाला शव बघौनी पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति विश्वकर्मा बिंद की है. इनकी पत्नी ज्योति कुमारी बघौली पंचायत की मुखिया हैं, वही दूसरा शव जो एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र से मिला है उसकी पहचान अमरजीत के तौर पर हुई है जो विश्वकर्मा बिन का भगिना बताया जा रहा है.

हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखिया पति आपराधिक प्रवृति का था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में मुखिया पति की हत्या की गई है.

Please Share On

नहीं रहे मोहब्बतपुर के चंदेश्वर बाबू, किसानी करके बेटे को बनाया जज, निधन के बाद गांव में मातम

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव के रहने वाले चंदेश्वर बाबू का निधन हो गया. किसान होते हुए भी जिस तरीके से उन्होंने अपने बेटे की परवरिश की जिसकी मिसाल आज भी गांव में दी जाती है. उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया.

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता देवाश्रेय प्रसाद सिंह ने बताया कि चंदेश्वर प्रसाद सिंह के 4 पुत्र हैं और चारों सरकारी दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं.  उन्होंने बताया कि शंभू सिंह, संजय प्रिय सिंह और शंकर प्रिय सिंह, मृतुंजय सिंह इन चारों पुत्रों का लालन पालन पढ़ाई लिखाई में उनके द्वारा कभी भी कोताही नहीं बरता गया और आज वो तीनों पुत्र पिता के पुण्य प्रताप से अच्छे पोस्ट को पाकर एडीएएम ,न्यायधीश और वकील जैसे पदों पर वर्तमान समय में कार्यरत हैं.

बुधवार के दिन चंदेश्वर प्रसाद सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. हालांकि चंदेश्वर प्रसाद सिंह निधन पैतृक स्थान में हीं हुआ जिसकी सूचना उनके बेटों को दिया गया और वह आनन-फानन में अपने पैतृक स्थान आकर अपने पिता को पुत्र होने का फर्ज अदा किया है. इस बाबत मोहब्बत पुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी सहित सामाजिक कार्यकर्ता श्री देवाश्रय प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद होकर ईश्वर से दिवयांग आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया है.

Please Share On

शेखपुरा में आ गई 2 लाख की मशीन, अब इस मशीन से होगी शराबियों की जांच

Please Share On

Sheikhpura: राज्य सरकार ने शराबियों की नशे की हालत में जांच पर राज्य मुख्यालय से पैनी नजर  रखने के उद्देश्य से जिले को आधुनिक और उन्नत किस्म के दो ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराई है.

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इन मशीनों में एक की कीमत लगभग एक लाख रुपए की है. उन्होंने बताया कि अब किसी पर भी संदेह के आधार पर या शराब के नशे में पकड़े गए व्यक्ति के अल्कोहल की मात्रा की जांच इसी मशीन से की जाएगी.

जांच के बाद व्यक्ति की तस्वीर के साथ साथ स्थान का लोकेशन ,जांच का समय और जांच में आए अल्कोहल की मात्रा सहित सारा रिपोर्ट मिनटों में उत्पाद विभाग के राज्य मुख्यालय को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पर राज्य मुख्यालय के अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त नए किस्म के इस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अब इस जिला में शराबियों की जांच शुरू की जाएगी.

Please Share On

चैती छठ को लेकर तैयारियां हुई तेज, आस्था के इस महापर्व से पहले छठव्रती बना रही मिट्टी का चूल्हा

Please Share On

Sheikhpura: चैती छठ को लेकर छठव्रती के द्वारा अर्घ्य देने के लिए और छठ पूजा के प्रसाद बनाने के लिए छठ वर्ती महिलाएं तैयारी में जुड़ी चुकी है. अगले वर्ष कोरोना काल को लेकर ज्यादातर छठवर्ती महिलाएं और आस्था के इस पर्व में विश्वास रखने वाले भक्तों में काफी उदासीनता देखी गई थी.

जिसे लेकर अगले वर्ष छठ घाटों पर ज्यादा चहल-पहल नहीं देखा जा सका परंतु इस बार चैती छठ पूजा को लेकर छठवर्ती महिलाएं जोरों शोरों से तैयारी करने में जुड़ी हुई है. छठ पर्व में खरना के प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी चिन्हों का निर्माण किया जा रहा है. विदित हो कि इस आस्था के पर्व में पूरी तरह से शुद्धता का ख़्याल रखा जाता है. गांव में आज भी छठ जैसे महापर्व को लेकर तनिक सी भी खोट नहीं होने का सचेत्तता देखा जाता है.

आस्था के इस पर्व में विश्वास रखने वाले भक्तों में यह देखा जाता है कि अस्तलगामी सूर्य का पर्व और अर्द्ध दोनों बड़ा प्रभाव कारी होता है. छठ पूजा के पूर्व ही छठ व्रती महिलाओं के द्वारा मिट्टी के चूल्हे का निर्माण कर उसी पर खरना प्रसाद बनाया जाता है. तदोपरांत नहाए खाय से लेकर भगवान भास्कर को प्रणाम करते हुए मिट्टी चूल्हे पर प्रसाद बनाकर ग्रहण करती है जिसके बाद भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए मिट्टी चुने पकवान आदि तैयार विभिन्न प्रकार के तालाब और नदी में पहुंचकर सूर्य को साक्षी मानकर दोनों समय का अर्द्ध प्रदान कर छठ पूजा का समापन किया जाता है. नीमी गांव में स्थित पंचाग्र सूर्य मंदिर के पुरोहित प्रेमभूषण शास्त्री ने बताया की 5 अप्रैल को नहाए खाए के साथ चैती छठ पूजा का शुभारंभ किया जाएगा.

वहीं 6 अप्रैल को खरना और 7 अप्रैल को भगवान का प्रथम अर्द्ध को देकर छठ व्रती महिलाएं 8 अप्रैल सुबह में सूर्य उदय होते भगवान भास्कर का अर्द्ध देकर छठ पूजा को समापन कर सकेंगे.

इस बाबत उन्होंने बताया कि शेखोपुर सराय प्रखंड में बहुचर्चित सूर्य मंदिर नीमी गांव के सकरी नदी के तट पर ग्रामीणों के द्वारा निर्माण कराया गया हैं. जिस घाट का चर्चा प्रखंड से लेकर जिला तक किया जाता है उन्होंने बताया कि इस मंदिर की और भगवान भास्कर की तेज व शक्ति इतनी है कि जो भी नम्र और श्रद्धा भाव के साथ साफ़ दिलों से इस मंदिर में पहुंच कर एक बार माथा टेकता है. उनकी सारी मनोकामनाएं सिद्ध और सफल हो जाती है इस मंदिर की महिमा को लेकर हर एक छठ पूजा में हजारों की संख्या में बाहर रह रहे लोग पहुंच कर सूरज नारायण से मनोकामना सिद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं. साथ हीं शेखपुरा जिला सहित कई राज्यों के सफल बिजनेसमैन और अधिकारी भी हर्षोल्लास होकर भगवान भास्कर के दर्शन करने पंचाग्र सूर्यमंदिर पहुंचते हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी इस नदी पर पुख्ता इंतजाम किया जाता है.

Please Share On

2 देवर के साथ पकड़ी गई अकेली भाभी, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

Please Share On

Desk: मोतिहारी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुलिस छापेमारी में 2 देवर के साथ एक भाभी को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से देवर-भाभी और पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं.

यह मामला पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां पुलिस ने छापेमारी कर 2 शख्‍स के साथ एक महिला को दबोचा है. वहीं, कोर्ट ले जाने के दौरान एक शख्‍स पुलिस की गिरफ्त से छूटकर फरार हो गया. यह पूरा मामला शराब की तस्‍करी से जुड़ा है.

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीने या फिर रखने पर सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बिहार पुलिस के साथ ही उत्‍पाद विभााग भी इस कानून को सख्‍ती से लागू कराने की कोशिश में जुटा है. पुलिस ने चटिया कटा क्षेत्र के पास छापेमारी कर शराब की 7 बोतल और 48 टेट्रा पैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह इलाका मलाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, राहुल कुमार और मुन्‍नी देवी के तौर पर किया गया था. इन तीनों का आपस में देवर-भाभी का रिश्‍ता है. पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी, जिसमें शराब की बरामदगी की गई. स्‍थानीय पुलिस तीनों को कोर्ट ले जा रही थी, जब बड़ा कांड हो गया. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भागने में सफल रहा.

Please Share On

विधानसभा से पास हुआ शराबबंदी संशोधन बिल, बिहार में अब जुर्माना देकर छूट जाएंगे दारूबाज

Please Share On

Desk: शराबबंदी संशोधन विधेयक बिहार विधानसभा में पास हो गया है. राज्य के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को विधानमंडल के पटल पर मद्य निषेध और उत्‍पाद संशोधन विधेयक 2022 पेश किया जहां से यह पास हो गया. अब इस नए विधेयक पर राज्यपाल की मुहर लगनी बाकी है जिसके बाद यह कानून बन जाएगा. बता दें कि इस संशोधन विधेयक को नीतीश कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी.

शराबबंदी संशोधन पर मद्य निषेध और उत्पाद मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा. लेकिन दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. बार-बार पकड़े जाने पर जेल जाना ही होगा. सभी बिंदुओं पर विचार के बाद संशोधन किया गया है.

बिहार मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन विधेयक 2022 नजदीकी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके तहत अब जुर्माना देकर पकड़ा गया आरोपी छूट सकता है. जुर्माना नहीं देने पर एक महीने की सजा हो सकती है. बार-बार पकड़े जाने पर जेल और जुर्माना दोनों होगा. जुर्माने की राशि राज्य सरकार तय करेगी. पुलिस को मजिस्ट्रेट के सामने जब्त सामान नहीं पेश करना होगा. पुलिस पदाधिकारी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पेश कर सकते हैं. नमूना सुरक्षित रख कर जब्त सामान को नष्ट किया जा सकेगा. इसके लिए परिवहन की चुनौती और भू-भाग की समस्या दिखाना होगा. जिलाधिकारी के आदेश तक जब्त वस्तुओं को सुरक्षित रखना जरूरी नहीं. साथ ही मामले की सुनवाई एक साल के अंदर पूरी करनी होगी. धारा 37 में सजा पूरा कर चुका आरोपी जेल से छूट जाएगा.

Please Share On

बरबीघा में अनंत सिंह के हनुमान ने ललन सिंह पर साधा निशाना, कहा- लकड़सुंघा आएगा, लकड़ी सुंघाएगा, उससे डरना नहीं है

Please Share On

Sheikhpura: एमएलसी चुनाव को लेकर बिहार में खूब राजनीति हो रही है ऐसे में मुंगेर की एमएलसी सीट काफी हॉट सीट मानी जा रही है. यहां जदयू से संजय प्रसाद के लिए ललन सिंह खूब मेहनत कर रहे हैं वहीं राजद प्रत्याशी अजय सिंह के लिए बंटू सिंह ने अब मोर्चा संभाल लिया है.

आज राजद प्रत्याशी अजय सिंह के लिए वोट मांगने बरबीघा पहुंचे राजद प्रवक्ता बंटू सिंह ने जदयू सांसद ललन सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें लकड़सुंघवा बोल दिया. पत्रकारों से बात करते हुए बंटू सिंह ने कहा कि बचपन में एगो कहावत सुने थे लकड़सुंघवा आएगा, लकड़ी सुंघाएगा लेकिन उससे डरना नहीं है.बंटू सिंह ने ललन सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सब पता चल गया है वो कैसे सबको डरा रहे हैं, मुखिया को हड़का रहे हैं सब लोग जान गए हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं है.

अजय सिंह को लेकर बंटू सिंह ने कहा कि ये मर्द आदमी हैं. इनको चुनिए ये बरबीघा के लिए खूब काम करेंगे. वहीं बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर हुए हमले को लेकर कहा कि ये तो सरकार खुद करवा रही है. इस बार हम लोग सीएम नीतीश के पेट का दांत अपने हाथ में ले लेंगे.

Please Share On

शेखपुरा के लाल का पटना में बजा डंका, गांधी मैदान में बना बेस्ट सिंगर ऑफ बिहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के एक लाल ने पटना में अपनी धुन और अपनी तान की छाप छोड़ दी है. बिहार सरकार के कार्यक्रम में गुलशन पांडेय को बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला है.

आपको बता दें गुलशन के इस उपलब्धि पर पूरे शेखपुरा को फक्र महसूस हो रहा है. बिहार दिवस के मौके पर गुलशन कुमार को पटना के गांधी मैदान में सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही गुलशन के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

गुलशन पांडे की इस उपलब्धि के बाद शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने उनसे मुलाकात की और जिले का नाम रौशन करने को लेकर उनको दिल से बधाई भी दी. विजय सम्राट गुलशन के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके बेहतर भविष्य की कामना भी की.

Please Share On

बेलौनी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में शख्स घायल, सामने से आ रही बाइक ने मार दी टक्कर

Please Share On

Sheikhpura: बेलौनी घाटकुसुंभा मुख्य मार्ग पर बेलौनी गांव के समीप दो बाइक आमने-सामने में टक्कर हो गई. जिससे दोनों बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस सड़क हादसे में घायल लखीसराय जिले के जानपुर गांव निवासी अवधेश साव के पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि वह शेखपुरा अपने रिश्तेदार के यहां आया था. वही अपने गांव जानपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान बेलोनी गांव के समीप घाटकुसुंभा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने मेरे बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कोरमा थाना अंतर्गत जितवारपुर गांव निवासी सुभाष राम के पुत्र सोनू कुमार का हालत गंभीर रहने पर सदर अस्पताल से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Please Share On

पिता की बरसी पर बेटे की अनोखी पहल, मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Please Share On

Sheikhpura: पिता की बरसी पर पुत्रों ने अनोखी पहल करते हुए भोज का आयोजन ना करके गांव में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया और मुफ्त में दवाई प्राप्त की.

जिले के ढेउसा बीघा गांव में शिक्षानिर्वित शिक्षक स्वर्गीय नवल किशोर प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बड़े पुत्र सत्य प्रकाश नारायण बताया कि उनके परिवार वालों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि पिता की पुण्यतिथि के मौके पर भोज का आयोजन ना करके स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ढ़ेउसा, ढ़ेउसा डीह, लोदीपुर एवं आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे जहां मुफ्त में वजन, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, आंख, दांत एवं पेट संबंधित समस्याओं का मुफ्त में जांच कराया और साथ ही मुफ्त में दवा भी लिया. इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह ने स्वर्गीय नवल किशोर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस तरीके के कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. इस मौके पर उनके पुत्र ज्ञान प्रकाश नारायण, पिंटू कुमार और पत्नी सुषमा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Please Share On