एसकेआर कॉलेज से दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, बड़का भाई के बदले दे रहा था परीक्षा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे इग्नू परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन ने दो मुन्ना भाई को फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ लिया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने बताया कि सोमवार को बीए की परीक्षा चल रही थी.

परीक्षा हॉल में एंट्री के दौरान दो लड़कों पर प्राचार्य को शक हो गया. प्राचार्य ने अपने कक्ष में ले जाकर दोनों लड़कों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया और एडमिट कार्ड से उसका मिलान किया तो फर्जी पाया गया. जिसके बाद दोनों को पकड़ कर बरबीघा थाने के हवाले कर दिया गया. प्राचार्य के द्वारा दोनों लड़कों के विरुद्ध पर देखा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

पकड़े गए मुन्नाभाई में से एक शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगिया गांव निवासी उमेश दास का पुत्र श्याम कुमार है. वह अपने बड़े भाई श्याम नंदन के बदले परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. दूसरा पकड़ा गया मुन्ना भाई नालंदा जिला के रवि थाना क्षेत्र अंतर्गत भादवा गांव निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है. वह अपने एक चचेरे भाई कुशल कुमार की जगह है परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. दोनों मुन्ना भाई नकली एडमिट कार्ड बनाकर उस पर अपना अपना फोटो चिपकाकर परीक्षा हॉल पहुंचे थे. दोनों मुन्ना भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.

Please Share On

क्षेमा गांव से लड़की का अपहरण, परिवार वालों ने दर्ज कराया केस

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव से एक 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में  आया है. इस मामले में अपहृत किशोरी के पिता द्वारा शेखोपुरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई  गई है.

किशोरी के पिता द्वारा शेखोपुरसराय थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए निकटवर्ती जिला अंतर्गत काशीचक थाना क्षेत्र के नूरीचक गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र दीपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गत 19 मार्च की शाम को किशोरी घर से निकली थी. काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का कोई पता नहीं चला. बाद में परिवार वालों को भनक मिली कि किशोरी का अपहरण दीपक कुमार द्वारा कर लिया गया है. पुलिस थाना अध्यक्ष ने बताया कि अगवा किशोरी की बरामदगी और घटना में शामिल आरोपी की तलाश में उनके संदिग्ध ठिकानों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में अगवा किशोरी का सुराग पाने में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Please Share On

चुनाव से पहले पुआ पकवान खिलाकर कार्यकर्ताओं को किया जा रहा मजबूत, बीजेपी के नेताजी दोनों गुट में उड़ा रहे मौज

Please Share On

Sheikhpura: नगर निगम समेत शहरी निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार में नेताजी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी चुनाव की तारीख को लेकर सस्पेंस बरकरार है लेकिन कही कोई चूक ना रह जाए इसके लिए अभी से कार्यकताओं को काफी मजबूत किया जा रहा है. आलम ये है कि तारीख का ठिकाना नहीं लेकिन गमछी देकर अभी से पगड़ी बांधकर मुस्तैद रहने के लिए कहा जा रहा है. तन से लेकर मन तक, धन से लेकर पोरे पोरे बदन तक मजबूत किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा घी में पुआ पकवान तला भी जा रहा है और खिलाया भी जा रहा है. जिनको टंगरी और मटन कस्सा में दिलचस्पी है उनके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

इन सबके के बीच बरबीघा में वैसे नेताजी की कहानी की खूब चर्चा हो रही है जो सभी गुट में जाकर पुआं पकवान का लुत्फ ले रहे हैं. वैसे ये नेताजी कोई छोटे मोटे नेताजी नहीं हैं बल्कि जिला बीजेपी के बड़का नेता है. हालांकि कुछ दिन पहले बीजेपी के ही एक नेताजी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. ऐसे में बड़ा सवाल उठना लाजिमी है कि क्या जिले की बीजेपी पार्टी के नेता क्यों कन्फयूज है जो चुनाव से पहले राजनीतिक विरोधी के मंच पर जाकर गमछी बांध रहे हैं.

आपको बता दें कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के फिराक में जनता सोचने को मजबूर है कि काम कहीं हुआ नहीं ऐसे में कार्यकर्ताओं को दाना पानी देकर कहीं फिर से खेला तो नहीं कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक अप्रैल या मई महीने तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी लेकिन निर्वाचन आयोग के पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल नगर पालिका चुनाव कराए जाने की राह में कई रुकावटें हैं.

Please Share On

JDU MLC उम्मीदवार संजय प्रसाद के ‘काट देने’ वाले वायरल ऑडियो के बाद राजद प्रत्याशी अजय सिंह का तीखा तंज, कहा- मानसिक रूप से दिवालिया हैं

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर नेताजी इलाके का दौरा कर रहे हैं. इन सबके बीच मुंगेर एमएलसी सीट सबसे हॉट सीट बन चुका है. जदयू के एमएलसी प्रत्याशी संजय प्रसाद का एक ऑडियो वायरल होने के बाद राजद प्रत्याशी अजय सिंह ने संजय प्रसाद पर तीखा तंज किया है और कहा है उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.

राजद प्रत्याशी अजय सिंह ने कहा कि इनका छवि ही आपराधिक प्रवृति का है. उनसे जब पत्रकार ने पूछा कि वो जंगल राज का हवाला देकर वोट मांग रहे हैं तो अजय सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज क्या हो रहा है सबको पता है. इससे बड़ा जंगलराज क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी एमएलसी हुए हैं बरबीघा की जनता को दर्शन ही नहीं देते थे लेकिन मेरे जीतने के बाद ऐसा नहीं होगा.

आपको बता दें कि इस समय बरबीघा इलाके में एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें संजय प्रसाद एक मुखिया जनप्रतिनिधि से बात कर रहे हैं. मुखिया प्रत्याशी चरकू जी से बात करते हुए संजय प्रसाद कह रहे हैं. क्या चरकू जी हम संजय बोल रहे हैं. प्रणाम…प्रणाम..क्या हो गया है. कै वार्ड को आज बुला रहे हैं. प्रोग्राम रखे हैं तो काहे किसी को खबर कर रहे हैं. चरकू- हम अपना बैठक के लिए बुलाए हैं..संजय- अरे औकात में रहो समझा ने…ले जाके काट देंगे साला तुमको.साला कोई काम नहीं देगा. हालांकि इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि शेखपुरा लाइव नहीं करता है.

Please Share On

नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, जानिए समय पर क्यों नहीं हो सकेगा चुनाव

Please Share On

Desk: नगर निगम समेत शहरी निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार से बड़ी खबर है. बिहार में इसी साल यानी 2022 में नगर निगम/पालिका/पंचायत के चुनाव होने हैं लेकिन यह चुनाव समय पर होता हुआ संभव नहीं दिख रहा है. दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ है जब राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिखे गए इस पत्र में इस बात की चर्चा की गई है कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के संबंध में विभागीय निर्णय और कार्रवाई के लिए कुछ मुख्य और अति अनिवार्य विषयों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वार नगर आवास विभाग को प्रेषित किया गया था लेकिन अब तक विभागीय स्तर पर जो कार्रवाई का फैसला लिया गया है उससे आयोग को अवगत नहीं कराया गया है.

 

इस वजह से समय पर चुनाव कराना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संभव नहीं है. निर्वाचन आयोग ने नगर विकास एवं आवास विकास विभाग से अनुरोध किया है कि विभागीय निर्णय और कार्रवाई से आयोग को अविलंब अवगत कराया जाए ताकि चुनाव के पहले की तैयारियों को सही दिशा दिया जा सके. इस पत्र में यह बताया गया कि त्वरित कार्रवाई इसलिए भी आवश्यक है ताकि नवगठित, उत्क्रमित और विस्तारित नगर निगमों में परिसीमन और वार्ड गठन के कार्य को अंतिम रूप दिया जा सके. आयोग ने  नगर विकास एवं आवास विभाग को यह सुझाव दिया है कि अगर संभव हो तो त्वरित कार्रवाई के लिए विभागीय स्तर पर कैंप का भी आयोजन किया जाए.  गौरतलब है कि बिहार में नगर पालिका चुनाव 2022 में होना है और इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि अप्रैल या मई महीने तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी लेकिन निर्वाचन आयोग के पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल नगर पालिका चुनाव कराए जाने की राह में कई रुकावटें हैं.

Please Share On

पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर किया गया हड़ताल, कई सरकारी कार्यालय रहे बंद

Please Share On

Sheikhpura: पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों को लेकर राजपत्रित कर्मचारी संघ के द्वारा पूरे देश भर में दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है. बरबीघा के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी सोमवार को पहले दिन इसका व्यापक असर देखने को मिला. स्वास्थ्य विभाग डाक विभाग, प्रखंड कार्यालय, बैंक कार्यालय सहित अलग-अलग कार्यालयों में ही कर्मचारी हड़ताल पर दिखे.

कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण व्यवस्थाएं पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. बैंकों का ताला नहीं खुलने से दिनभर उपभोक्ता परेशान होते रहे. रेफरल अस्पताल बरबीघा में स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बरबीघा डाकघर में हड़ताल रहने के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. मामले को लेकर सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार ने बताया कि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा कांट्रेक्ट पर नौकरी खत्म करने तथा नौकरी के नए अवसर बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर भी यह हड़ताल किया जा रहा है. बरबीघा रेफरल अस्पताल के फार्मासिस्ट मनोज कुमार सोलंकी ने बताया कि अगर सरकार अराजपत्रित कर्मचारी संघ की मांगे पूरी नहीं करते हैं तो लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद अगर सरकार पेंशन नहीं देगी तो हम लोगों का बुढ़ापा काफी तकलीफ  में बीतेगा. सरकार को इन सब बातों पर ध्यान देकर पुरानी पेंशन योजना चालू करना चाहिए.

Please Share On

Sheikhpura Live की खबर का असर, नसरतपुर में पानी के लिए अब लोगों को नहीं भटकना पड़ेगा

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा लाइव में नल जल योजना से संबंधित खबर चलने के बाद उसका असर एक बार फिर से देखने को मिला. जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कई दिनों से जले हुए मोटर को ठेकेदार द्वारा बदलवा कर फिर से सेवा बहाल करवाई.

दरअसल बरबीघा नगर क्षेत्र का वार्ड नंबर 26 नसरतपुर गांव में नल जल योजना का मोटर जला हुआ होने के कारण शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीण रितेश कुमार, सीताराम मिस्त्री, राजो राम, सुनीता देवी, सहित अन्य लोगों ने बताया की इस गांव में जल मीनार का मोटर जलने से पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था.

शिकायत के बावजूद पीएचईडी के अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ स्थानीय ठेकेदार बेपरवाह बने हुए थे. इस समस्या को शेखपुरा लाइव ने प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के द्वारा दो दिनों के भीतर जले हुए मोटर को बनवा दिया गया. मोटर बनने के बाद एक बार फिर से गांव वालों को नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना शुरू हो गया. पुनः नल जल योजना शुरू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई.

गौरतलब हो कि सरकार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट चला रही है. ताकि सभी को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके. लेकिन इस योजना के शुरू होने के बाद उचित रखरखाव व देखभाल नहीं होने के कारण समय से पहले अधिकांश जगह दम तोड़ती नजर आ रही है. खासकर शिकायतों के बावजूद समस्याओं का निपटारा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Please Share On

जय महारानी नाईट शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट में अहियापुर बना विनर, सम्मान समारोह में पिजड़ी की मुखिया रही मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: जय महारानी नाईट शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट भदरथी के फाइनल में अहियापुर ने भदरथी को हरा दिया. बेहद रोमांचक मैच को देखने के लिए अगल बगल गांव से खूब लोग आए हुए थे.

समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद, नवीन कुमार, लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष टनटन सिंह, पिंजड़ी पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी इत्यादि लोग मौजूद रहे.

मैच के बाद सम्मान समारोह में सभी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. अजीत कुमार छोटू ने कहा कि खेलते रहिए तरक्की की चिंता मत कीजिए कामयाबी तो एक दिन मिलनी है. अजीत कुमार छोटू ने आयोजक मंडल की काफी तारीफ की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों के बीच प्यार बढ़ता है

Please Share On

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में बैठक, मासिक समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Please Share On

Sheikhpura: शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस मासिक बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे विवेकानंद प्रसाद ने उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी को कार्य करने के बारे में जानकारी दी.

मौके पर पैनल अधिवक्ता सुशील कुमार, शशिभूषण सिंह, कुणाल कुमार, अशोक कुमार झा, मनीषा कुमारी, पीएलवी प्रित्यूंजय कुमार, संजय कुमार संजय, कुमारी मनिता, जूही कुमारी, रानी कुमारी, प्रमोद  कुमार, मनोज चौधरी सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं सैंकड़ों पीएलवी मौजूद थे.

प्राधिकार के सचिव एडीजे विवेकानंद ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के नए गाइडलाइन के तहत किस तरह से पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी कार्य करेंगे. इस बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. इस मौके पर उपस्थित सभी पीएलवी को फील्ड में कार्य करने की विशेष ट्रेनिंग दी गई.

Please Share On

मुखिया पति को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर गाली देकर कहा- मा@#$#@ 300 रूपया में प्राण ले लेंगे

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के गगौर पंचायत के मुखिया पति को जान से मारने की धमकी मिली है. फोनकर एक शख्स ने सीधा मुखिया पति को हड़काते हुए कहा कि 300 रूपया में प्राण ले लेंगे.

मुखिया पति दिनेश बिंद ने कहा कि हमको किसी ने फोन किया. जैसे ही फोन उठाया उधर से गाली गलौज दिया जाने लगा और कहा कि देखते हैं तुम कैसे 5 साल काम करता है. 300 रूपया में तो जान ही ले लेंगे.

मुखिया पति ने फोन करने वाले शख्स के फोन नंबर को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है वहीं एसपी कार्तिकेय शर्मा से भी मुलाकात कर अपने जान को खतरा बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On