केवटी गांव में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण, गरमा मौसम में मूंग की बुआई के बारे में दी गई जानकारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के ग्राम केवटी में बीज ग्राम योजना के तहत सैकड़ों किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद दास, कृषि समन्वयक सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, प्रियंका भारती किसान सलाहकार महेश मल्लिक, कांति भूषण, सुनील कुमार, उदय कुमार सिंह, संगीता, रंजीत, उप मुखिया अवधेश कुमार, आत्मा अध्यक्ष श्रवण यादव, किसान दिनेश प्रसाद, दीपक ,अंजनिभूषण, रविद्र, लालन, अन्य लगभग 150 किसान ने भाग लिया.

उपस्थित किसानों को कृषि समन्वयक प्रशांत के द्वारा फसलों में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीड़ो से बचाव के लिए उत्तम किस्म के कीटनाशी के बारे में जानकारी प्रदान की गई. इसके अलावा मिट्टी जांच,बीज की बुवाई से पूर्व उचित देखभाल, जैविक खाद का प्रयोग, सहित अन्य प्रकार के कृषि उपयोगी बातों को प्रशिक्षण शिविर में बताया गया. कृषि समन्वयक ने बताया कि किसानों को समय-समय पर अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाते रहना चाहिए. समय से मिट्टी जांच करने से पता चलता की मेरे मिट्टी की गुणवता क्या है?उसी अनुसार खाद का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा किसानों को जैविक विधि से खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया.

कृषि समन्वयक प्रियंका भारती द्वारा किसानों के बीच गरमा मौसम में मूंग की बुआई के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि गरमा मूंग के बीजों की फुफुंदनाशी दवा और उचित रायजोबियम से उपचारित करके बाद ही बुआई करे. फलिछेदक के नियत्रंण हेतु कीटनाशक का प्रयोग करके फसलों की सुरक्षा की जा सकती है. इसके अलावा गरमा धान की बुआई के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. उन्होंने बताया कि गरमा धान के लगाने से पहले उसके बीजों को राजीव कार्बेंडाजिम 50 प्रतिशत,डब्लू पी 1.5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करे. वही मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अगर किसान वैज्ञानिक और जैविक विधि से खेती करें तो न्यूनतम लागत पर अधिकतम उत्पादन करके अपनी आर्थिक हालात को सुधार सकते हैं.

Please Share On

शेखपुरा के इस DEO साहेब पर शिक्षकों ने लगाया बड़ा आरोप, जूता दिखाकर कहा- रात में महिला टीचर को बुलाते हैं, दिन में हम सबको

Please Share On

Sheikhpura: जिला शिक्षा कार्यालय में आज शिक्षकों ने जमकर बवाल काटा है. शिक्षकों ने डीईओ साहेब पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है. शिक्षकों ने बवाल काटते हुए कहा कि भला बताइए ई सर जो हैं दिन में पुरूष शिक्षक को बुलाते हैं वहीं रात में महिला शिक्षक को मिलने के लिए बुलाते हैं. शिक्षकों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि आप मंगलवार तक काम नहीं करेंगे तो आपको कुर्सी पर बैठने नहीं देंगे. आप अधिकारी नहीं डकैत हैं. इसके बाद अधिकारी ने एक शिक्षक को कहा कि आप पर एफआईआर करेंगे तो शिक्षक ने कहा कि हम यादव हैं और जान लीजिए यादव का तो जन्म ही जेल में हुआ है.

 

आपको बता दें कि जिला शिक्षा कार्यालय में जिले भर के दर्जनों शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के गलत क्रियाकलापों से नाराज होकर जमकर हंगामा किया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ हाथापाई की नौबत तक पहुंच गई. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार वर्ष 2020 में सरकार ने 15% वेतन वृद्धि देने का आदेश दिया था. लेकिन कोरोना की वजह से यह आदेश अधर में लटका हुआ था. कोरोना का दौर समाप्त होते ही 1 अप्रैल 2021 को ही सरकार ने वेतन वृद्धि का फिक्सेशन करने का आदेश जारी किया था. इस आदेश को आसपास के अधिकांश जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अमलीजामा पहनाते हुए शिक्षकों को वेतन बढ़ा कर उनके खाते में हस्तांतरित भी करवा दिया. लेकिन शेखपुरा में जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने सभी शिक्षकों का कागजात का जांच का बहाना बनाकर यह कार्य रोक दिया. मामले को लेकर शिक्षकों ने 31 तारीख तक अल्टीमेटम देते हुए वेतन वृद्धि की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन सौंपने गए. इसी दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऑफिस में जबरदस्त हंगामा हो गया. एक शिक्षक ने तो डीइओ के ऊपर जूता से हमला करने का भी प्रयास किया. ऑफिस में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूरी तरह से बेइज्जत कर दिया गया. शिक्षकों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी हर बात के लिए शिक्षकों से पैसे की मांग करते हैं. मांग की पूर्ति नहीं होने पर बेवजह तरह-तरह के बहाने बनाकर परेशान करने का काम किया जाता है.

डीईओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के ऊपर भी पदाधिकारी की दलाली करने का आरोप लगाया गया. वही मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द करते हुए तत्काल अपने अपने मूल स्थान पर योगदान देने का आदेश जारी कर दिया गया.जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंगलवार तक सभी शिक्षकों के फिक्सेशन का काम पूरा कर दिया जाएगा.

Please Share On

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन, मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने किया उद्घाटन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अशियाचक मोहल्ला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया किया गया.

इससे पूर्व एसकेआर कॉलेज पहुंचने पर प्रति कुलपति ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू और लाला बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद कॉलेज के सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद के द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि और अन्य लोगों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राहुल कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में आर एस कॉलेज तारापुर के पूर्व प्राध्यापक डॉक्टर शकील रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद आदि लोग मौजूद थे. मंच संचालन का काम प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संयोजक रोशन कुमार ने योजना को सफल बनाने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं किया. वही इस अवसर पर इस वर्ष इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर हिमांशु कुमार तथा विज्ञान संकाय में जिला टॉपर श्रेयांश भूषण, राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रोहित कुमार को प्रति कुलपति द्वारा अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय सेमिनार के बारे में डॉक्टर नवल प्रसाद ने बताया कि इस दौरान जल जीवन हरियाली, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आपदा प्रबंधन,वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा हैंडबॉल टीम को तीसरे स्थान से करना पड़ा संतोष, खेल प्रेमियों ने कहा- दिल जीत लिया शेखपुरा की टीम ने

Please Share On

Sheikhpura: नवादा में चलने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों अंडर 19 और अंडर 17 दोनों टीमों को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जबकि अंडर फोर्टिन वर्ग के खिलाड़ी फाइनल से बाहर हो गए.

हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया. प्री क्वार्टर में अंडर-19 वर्ग में शेखपुरा ने सिवान को 11/1 के अंतर से तथा अंडर-17 में सिवान को 10/06 से पराजित किया. वहीं क्वार्टर फाइनल में शेखपुरा ने पूर्णिया को अंडर-19 वर्ग में 4/0 से तथा अंडर-17 वर्ग में मुजफ्फरपुर को 11/4 से पराजित किया. सेमीफाइनल मैच में अंडर-19 में बेगूसराय से 10 7 के अंतर से शेखपुरा पराजित हुई तथा अंडर-17 एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र पटना से 10 /2 के अंतर से पराजित हुई.

इस तरह से दोनों ही वर्गों में शेखपुरा हैंडबॉल बालक वर्ग 3 को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने टीम के इस सफलता पर सभी खिलाड़ियों का संसार कर उनका हौसला अफजाई किया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने जी जान से खेला. हालांकि विजेता बनने से हम लोग चूक गए लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर नाज है. उन्होंने उम्मीद जताया कि खिलाड़ी अगले वर्ष बेहतर प्रदर्शन करके इसे पूरा को विजय बनाने का प्रयास करेंगे.

Please Share On

बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य फिर हुआ गिरफ्तार, साइबर क्राइम में भी शामिल होने की जताई जा रही आशंका

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार की देर रात्रि बरबीघा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

यह गिरफ्तारी बरबीघा थाने के सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा प्रखंड के बड़ी इस्माइलपुर गांव से यह गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार शख्स की पहचान राजकुमार साव के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.

छापेमारी के क्रम में युवक के घर से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह में एक दर्जन से अधिक सक्रिय युवा काम करते हैं. सभी लोग बाइक चोरी के साथ-साथ साइबर ठगी के धंधे को भी अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तार बिट्टू कुमार का भी साइबर अपराध में शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस बात का पता लगाने के लिए टेक्निकल टीम को भी जांच पड़ताल में लगाया गया है. गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के दौरान बिट्टू कुमार छत पर से कूद कर भागने का प्रयास किया था. छत पर से कूदने के कारण उसे गंभीर रूप से चोट भी लगी थी.

Please Share On

शेखपुरा के इस गांव में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग, स्कूल तक में पानी की व्यवस्था नहीं, साहब हैं कि सुनते ही नहीं

Please Share On

Sheikhpura: कितनी अजीब बात है कि जब सीएम नीतीश बड़े बड़े मंच से यह दावा करते हैं कि हमने बिहार में विकास की नदियां बहा दी वैसे में इस गांव के लोगों की हालत देखकर तरस आता है. ताजुब्ब होता है कि कई दिनों से लोग पानी के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन पानी नसीब नहीं हो रहा है.

जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि आज बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसरतपुर गांव में जाना हुआ. जहां पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या देखने को मिली. जिला का एक मात्र ऐसा स्कूल होगा जहां चापाकल एवं पीने के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था स्कूल में नहीं है.

ग्रामीणों के अनुरोध पर मैं वहां गया और पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को भरोसा दिलाया और जिलाधिकारी महोदया से आग्रह किया है कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि पढ़ने वाले बच्चे को कोई पानी की दिक्कत का सामना करना ना पड़े.

Please Share On

सैरात बंदोबस्ती के दूसरे दिन नहीं पहुंचे लोग, बरबीघा मुख्य बस स्टैंड, गौशाला बस स्टैंड की होनी थी बंदोबस्ती

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद द्वारा किए जा रहे सैरातों की बंदोबस्ती के दूसरे दिन एक भी लोग नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंचे. बरबीघा मुख्य बस स्टैंड, गौशाला बस स्टैंड तथा फुटकर व्यापारियों के बंदोबस्ती लेने के लिए एक भी आदमी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

अधिकारी दिनभर ऑफिस में बैठकर बोली लगाने के लिए घोषणा करते रहे लेकिन लोगों की दिलचस्पी नहीं दिखी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि अभी 26 मार्च तक बंदोबस्ती का कार्यक्रम चलेगा.

इच्छुक लोग शेष बचे सैरातो कि बंदे बस्ती में बोली लगाने के लिए सुबह 11:00 कार्यालय आकर डाक में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब हो कि बरबीघा मुख्य बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹4657500, गौशाला बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹572700 जबकि फुटकर व्यापारियों की न्यूनतम राशि  ₹2334450 रखा गया है. बोली में शामिल होने के लिए इच्छुक लोगों को इसका 29% अग्रधन राशि जमा करना होगा.

Please Share On

नदी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत, नदी में भैंस धोने के दौरान गई जान

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय नगर क्षेत्र के नीमी गांव में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नीमी गांव निवासी स्व. रामस्वरूप यादव के 55 वर्षीय पुत्र मथुरा यादव के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भैंस चराकर घर वापस जा रहा था. रास्ते में सकरी नदी में भैंस धोने के लिए रुका. नदी के पानी में घुसते ही मृतक अचानक बेहोश हो गया.

जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने लाश को पानी में देखा, तब शव को बाहर निकाला गया. इस दुःखद घटना के बाद गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Please Share On

सीएसपी संचालक ऐसे कर रहा था गोलमाल, 3 साल से मृत महिला का फर्जी तरीके से निकाल रहा था कैश, पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत में रोजगार सेवक सहित अन्य लोगों द्वारा मिलीभगत करके मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा निकासी के मामले में आखिरकार दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामले में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तथा बरबीघा प्रखंड के कुतुबचक गांव निवासी सोनू कुमार और पंचायत के रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने पुलिस के सामने इस साजिश में शामिल कई अन्य नामों का भी खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा निकासी के मामले में पुलिस अधीक्षक खुद इस मामले में जांच पड़ताल कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक की जांच टीम में उप विकास, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक के शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक शेखपुरा तथा बरबीघा के शाखा प्रबंधक आदि लोग भी शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से मनरेगा में लगातार घोटालों को अंजाम देने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर बरबीघा थाना में 21 जनवरी 2022 को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत निवासी कोसमा देवी नामक महिला की मृत्यु 30 अगस्त 2018 को हो गई थी. लेकिन मरने के बाद भी महिला 2021 यानी तीन साल तक मनरेगा योजना की मजदूर बनकर काम करती रही. इस दौरान घोटाले बाजों ने मृतकों के  नाम पर 54 हजार 951 का निकासी कर लिया गया था. इसी तरह एक अन्य मृतिका फुलिया देवी के नाम पर भी 34 हजार  का निकासी किया गया था. पुलिस अधीक्षक की जांच पड़ताल में यह बात सामने खुलकर आई है कि इसी तरह कई अन्य मजदूरों के खातों से भी अनैतिक तरीके से पैसे की निकासी की गई है. मामले को लेकर कुल 25 अभियुक्तों के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

प्राथमिकी में पूर्व मुखिया पंकज कुमार के अलावा पंचायत रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार वार्ड सदस्य अनिल पासवान,धर्मवीर पासवान, जद्दु पासवान, दिवेश कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार विनोद प्रसाद अमरेंद्र कुमार सोनू कुमार रवि शंकर कुमार मिथिलेश पासवान दिनेश पासवान संतोष प्रसाद बिट्टू प्रसाद रोशन कुमार कमलेश चौधरी सत्येंद्र प्रसाद रामानंद नोनिया जीतू चौधरी तथा सीएसपी संचालक गोविंद पासवान राजशंकर, एमडी फैजुद्दीन सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस फर्जीवाड़े के मामले में अधिकांश लोगों की गर्दन फंसती नजर आ रही है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद  पुलिस अधीक्षक ने तेजी से इस मामले में जांच पड़ताल शुरू किया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक दोनों महिलाओं का खाता बरबीघा नगर क्षेत्र के गोलापर मोहल्ले में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में खोली गई थी. जिसमें महिला का खाता खुला था उस समय उस केंद्र के संचालक मुन्ना कुमार थे, जो वर्तमान में आर्मी में नौकरी कर रहे हैं. ग्राहक सेवा केंद्र को उसी का भाई सोनू कुमार संचालित कर रहा है.सोनू कुमार के द्वारा ही इस तरह की अवैध निकासी की घटना को अंजाम दिया गया था.पुलिस के पूछताछ में सोनू कुमार ने कबूल किया कि बदले में उसे कमीशन दिया जाता था.जांच में 20 अन्य खातों से  अवैध निकासी की बात भी सामने आई है. मामले की पुष्टि होने के बाद सोनू कुमार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

Please Share On

सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन, टीबी से बचाव के लिए दिए गए टिप्स

Please Share On

Sheikhpura: विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शेखपुरा सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी रोग से बचाव के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए धर्मगुरुओं से भी संपर्क किया जा रहा है.

पूरे देश में रिकवरी रेट 15% होना चाहिए परंतु अभी 3% ही है. 2022 में अभी तक 78 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं. शेखपुरा का रिकवरी रेट 50% है. प्रधानमंत्री मोदी का थीम 2030 तक पूरे देश से टीबी को जड़ से समाप्त करने का रखा गया है. इसके लिए लगातार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत टीबी मरीज इलाज के दौरान प्रति माह ₹500 सहायता राशि दी जा रही है. 6 महीने लगातार दवा खाने से टीबी रोग से व्यक्ति ठीक हो सकता है. टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है इसी के जागरूकता के लिए कार्यक्रम में टीबी से बचाव और उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई.

Please Share On