फ्री फा/यर गेम से शुरू हुआ प्यार, एक महीने में ही अवैध संबंध के शक में पत्नी की ह/त्या तक पहुंची कहानी

Please Share On

Sheikhpura-मोबाइल गेम फ्री फायर से शुरू हुआ एक प्रेम कहानी एक महीने के अंदर ही खौफनाक अंत तक जा पहुंचा।घटना शेखपुरा जिले के हथियावां थाना क्षेत्र के गोसाईंमढ़ी गांव से जुड़ा है जहां एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस जघन्य वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारा गांव के ही निवासी और पेशे से कारपेंटर पंकज कुमार है.वह काम के सिलसिले में अक्सर मुंबई आता-जाता रहता था।उसे फ्री फायर गेम खेलते की आदत थी. गेम खेलने के दौरान ही पंकज कुमार उड़ीसा राज्य  की रहने वाली एक युवती के संपर्क में आ गया. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और अंततः उन्होंने घर से भाग कर शादी कर ली।

शादी के कुछ समय बाद पिछले महीने युवक लड़की को लेकर अपने गांव पहुंचा था.सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. फिर एक दिन अचानक लड़की ससुराल से बिना किसी को कुुुह बताएं 10 दिन के लिए गायब हो गई.इस दौरान पति पंकज कुमार ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, मगर कोई सुराग नहीं मिल सका.करीब दस दिन बाद जब पत्नी वापस लौटी, तो पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई।

पंकज कुमार को शक हो गया कि उसकी पत्नी का किसी और से नाजायज़ संबंध भी हो सकता है.इसी शक में पंकज कुमार ने एक महीना पहले झगड़े के दौरान अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी।फिर शव को गांव के बाहर एक सुनसान जगह ले जाकर आग के हवाले कर दिया।हालांकि गांव के एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी के निर्देश पर ने इस मामले में गुपचुप तरीके अनुसंधान किया गया.मामला सत्य पाए जाने पर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

जिले के हथियावा थाने की पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.वही इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि ऑनलाइन गेम्स और सोशल मीडिया पर बनते रिश्ते कभी-कभी कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। पुलिस युवती के परिजनों की पहचान के लिए युवक को रिमाइंड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।

Please Share On

दुकानदार की दा/दागिरी.. ग्राहक को बेचा एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक विरोध करने पर कहा क्या उ/खाड़ लोगे

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर क्षेत्र के तीन मुहानी मोड स्थित एक थोक किराना दुकान में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक ग्राहक ने दुकानदार पर पाँच महीने पहले एक्सपायर हो चुकी कोलड्रिंक देने का आरोप लगाया. मामला बढ़ते ही दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दुकानदार तथा ग्राहक के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.

जानकारी के अनुसार, ग्राहक कटरा चौक निवासी विशाल कुमार ने बताया कि कोलड्रिंक खरीदने के कुछ ही समय बाद उसकी एक्सपायरी तिथि पर ध्यान दिया। जब उन्होंने वापस जाकर दुकानदार से शिकायत की, तो पहले तो दुकानदार ने गलती मानने से इनकार कर दिया। लेकिन जब ग्राहक ने कोलड्रिंक की बोतल पर एक्सपायरी तिथि दिखाइ तो मामला मामला गर्मा गया.

ग्राहक का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से लोगों की जान को खतरा हो सकता है और संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मौके पर पहुंचे अन्य दुकानदारों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. हालांकि ग्राहक ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. उसने कहा है कि मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाएंगे ताकि दुकानदार को सबक सिखाया जा सके.

Please Share On

नल पर पानी भरने के दौरान द/बंगों ने बुजुर्ग को पी/टा.. कई लोग गं/भीर रूप से घा/यल

Please Share On

Barbigha:-जिले मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सिण्डाय गांव में गुरुवार को पारिवारिक रंजिश में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यही नहीं मौके पर मौजूद बुजुर्ग के पोते की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की गई.बीच बचाव करने आए बुजुर्ग के परिवार के सदस्यों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.हालांकि थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामले को शांत करवाया गया.

लेकिन तब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. घटना सुबह करीब 10 बजे घटित हुई. मामले को लेकर पीड़ित सूरज पासवान ने मिशन थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि वे अपने घर के बाहर नल पर नहा रहे थे. तभी गांव के ही आठ लोगों ने मिलकर उन पर अचानक हमला बोल दिया.सूरजू पासवान ने बताया कि गांव के ही मंटू पासवान, बुन्देल पासवान, सौरभ कुमार सहित 8 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

यही नहीं घर में मौजूद पोते रवि कुमार का गला दबाकर करने की कोशिश की गई, जिससे वह बेहोश हो गया. घटना के दौरान शोर सुनकर उनका भतीजा नीतिश कुमार बचाव में आया तो उस पर भी रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया.पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि हमलावर घर में रखे बक्से से पुराने जेवर, चांदी की पायल और करीब 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

पीड़ित ने बताया कि घटना से दो दिन पहले, 13 मई को भी फोन पर धमकी मिली थी, जिसकी सूचना थाना को दी गई थी.थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

खैनी खाने के बहाने युवक से दिनदहाड़े लुटा ₹75000..पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-बीते मंगलवार को बरबीघा नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक से ₹75000 लूटपाट के मामले में बरबीघा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.हालांकि पुलिस लुटा गया रुपया अभी तक बरामद नहीं कर पाई है.दरअसल पुरानी शहर में संचालित एक जेवर दुकान के संचालक आनंद कुमार ने अपने स्टाफ कौशल कुमार को ₹75000 नगद देकर उसे केनरा बैंक बरबीघा में जमा करने हेतु भेजा था.

रास्ते में चार युवकों ने प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के पास कौशल कुमार को घेर लिया.पीड़ित कौशल कुमार को रोककर आरोपियों ने पहले खैनी मांगना शुरू किया. इसी क्रम में बातों में उलझा कर कौशल कुमार को रोड किनारे एक सुनसान गली में लेकर चले गए.जहां मारपीट करते हुए पीड़ित के पॉकेट में रखा हुआ ₹75000 छीन लिया गया. घटना के बाद पीड़ित अपने मालिक के साथ बरबीघा थाना पहुंचा.

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने पीड़ित द्वारा दिए गए बयान और स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.थाने में पूछताछ के दौरान सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला निवासी प्रेम प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार, और डगरपर मोहल्ला निवासी उमेश मंडल का पुत्र अंकित कुमार तथा लक्ष्मण मंडल का पुत्र सौरभ कुमार शामिल है.

वहीं मुख्य आरोपी नारायणपुर मोहल्ला निवासी लक्ष्मी मिस्त्री का 30 वर्षीय पुत्र भोला मिस्त्री अभी भी पैसा लेकर फरार है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया.

Please Share On

बीमार बेटे को देखने जा रहे युवक की गाड़ी पेड़ से टकराई मौके पर हो गई……..

Please Share On

Barbigha:-स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर बीमार बेटे को देखने ससुराल जा रहे युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में गाड़ी पर सवार मृतक का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.घटना इतना भयानक था की गाड़ी चला रहा मृतक युवक का सिर बुरी तरह से फट गया था.उसे अस्पताल ले जाने तक का मौका नही मिला.घटना मंगलवार की रात्रि 11:00 बजे के आसपास बरबीघा शेखपुरा मुख सड़क मार्ग पर माउर गांव के पास घटी.

मृतक युवक की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोबीघा गांव निवासी योगी राम के 25 वर्षीय पुत्र धनराज राम के रूप में की गई है.जबकि घायल युवक भी उसी गांव के रहने वाला जेठा कुमार बताया गया है.जानकारी के अनुसार मृतक ड्राइवरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था.उसे एक 4 वर्ष का पुत्र और एक 2 वर्ष का पुत्री थी.घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल.जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मृतक धनराज राम को पत्नी ने बेटे की बीमार होने की सूचना दी थी.

जिसके बाद वह अपने मालिक का स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर लखीसराय जिला के हलसी स्थित अपने ससुराल निकला था.जाने के दौरान ही माउर गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें गाड़ी चला रहे धनराज राम की मौके पर मौत हो गई जबकि जेठा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घर से ससुराल निकालने के कुछ घंटे पहले ही मृतक एक शादी समारोह में गाड़ी चला कर वापस लौटा था.

पुलिस ने अंदेशा जताया कि गाड़ी चला रहे धनराज कुमार को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ होगा. उधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे बरबीघा पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार वालों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

कांग्रेस का ‘हर घर झंडा’ अभियान ने पकड़ी रफ्तार..पार्टी नेता विकास कुमार वीर ने घर-घर पहुंचकर लगाए झंडे

Please Share On

Barbigha:-कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘हर घर झंडा’ अभियान ने अब जोर पकड़ लिया है.बरबीघा में इस अभियान को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्ता और नेता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.इसी कड़ी में कांग्रेस नेता विकास कुमार वीर ने विशेष पहल करते हुए क्षेत्र में घर-घर जाकर पार्टी का झंडा लगाया और लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने का आह्वान किया.

विकास कुमार वीर ने कहा कि यह अभियान न सिर्फ कांग्रेस की पहचान को मजबूत करने का माध्यम है, बल्कि इसके जरिए आम जनता से सीधे जुड़ाव भी स्थापित हो रहा है.उन्होंने इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं उसके निराकरण की दिशा में हर संभव पहल करने की बात भी कहीं.विकास कुमार वीर की अगुवाई में हर घर झंडा अभियान की शुरुआत बरबीघा नगर के दिनकर नगर

मोहल्ला से की गई.इसके बाद धरसेनी, कुटौत, अहियापुर, जाफरपुर,सहित कई गांव में सैकड़ो घर पर झंडा लगाने का काम किया गया. इस दौरान ग्रामीण लोगों में भी इस अभियान को लेकर उत्साह देखा गया. कई लोगों ने स्वयं अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगवाने की इच्छा जताई और पार्टी के साथ एकजुटता दिखाई. इस अभियान को सफल बनाने में प्रदेश कार्यालय से नियुक्त हर घर झंडा अभियान के प्रभारी विवेक सिन्हा,

पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभात चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय नीति, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष आनंदी यादव, वरिष्ठ नेता लखन महतो, त्रिपुरारी जी, संदीप भारती, नीतीश कुमार आदि लोगों के सराहनीय भूमिका रही.

Please Share On

सीबीएसई 10वीं और 12वीं में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन..दसवीं बोर्ड का जिला टॉपर बना आर्यन कुमार

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई की दसवीं और वराहवींबोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.विद्यालय का दसवीं के छात्र छात्र आर्यन कुमार 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बना है.प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि विद्यालय के कुल 13 बच्चों ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किया है. आर्यन कुमार ने 97.2% अंक लाकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी रौशन किया है.जिला टॉपर आर्यन कुमार बरबीघा के पुनेसरा निवासी शिक्षक रितेश कुमार एवं शिक्षिका मौसम कुमारी के पुत्र हैं.आर्यन नर्सरी वर्ग से ही डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है.

आर्यन आईआईटीयन बनना चाहता है.साथ ही, लक्ष्मी कुमारी (94.4%), मो ज़ीशान अख्तर (93.6.4%), केशव कुमार (93.6%), कृति कुमारी (92.6%), मोहित राज (91.6%), ईशानवी सुमन (91.6%), तनु प्रिया (91.4%), अंकित कुमार (90.6%), पीयूष कुमार (90.4%), राज कमल कुमार (90.0%), सिमरन कुमारी (90.0%), आर्यन कुमार (90.0%) के रिजल्ट भी उत्कृष्ट रहे.बच्चों की शानदार सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी व्यक्त किया है एवं बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है.

12वीं में भी विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया जिसमें बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के सभी बच्चे उत्तीर्ण घोषित हुए.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि कुल बीस बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें एक छात्र अनुपस्थित रहा और अन्य सभी उत्तीर्ण हुए हैं. कॉमर्स संकाय में माही कुमारी 89 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रही जबकि सोमिल और अदिति श्री ने 87 – 87 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर में शामिल रही. इसके अतिरिक्त प्रज्ञा सेठ (87.6 प्रतिशत), ऋषुराज भारती (82.0 प्रतिशत) एवं शंकर माधव (82.0 प्रतिशत) के रिजल्ट भी उल्लेखनीय रहे.

Please Share On

गली निर्माण को लेकर दो पक्षों में हिं/सक झ/ड़प, 10 लोग गं/भीर रूप से ज/ख्मी।

Please Share On

Sheikhpura:- नगर क्षेत्र के मेहुस मोड़ के समीप गुरुवार को गली ढालने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं, जिसमें दोनों ओर से कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पक्ष से राजो यादव, उनकी पत्नी राजयति देवी, तथा पुत्र सोनू यादव, नीतीश कुमार और विजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से अरुण यादव, उनकी पत्नी शोभा देवी, पिंटू यादव, नागा कुमार उर्फ चिंटू और उनकी पत्नी जख्मी हुए हैं। घटना के संबंध में एक पक्ष का कहना है कि गली को पुराने मापीनामे के अनुसार ही ढाला जा रहा था। इसी को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद गाली-गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई।

वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि गली जबरन ढाली रही थी और इसमें उनके सीढ़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, जिस पर विरोध करने के दौरान झड़प हुई। फिलहाल दोनों पक्षों ने शेखपुरा टाउन थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

Please Share On

रैपीडो पर सवार होकर जा रहा था बस पकड़ने..रास्ते में मौ/त ने दे दी दस्तक

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिला के युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में पटना के एक ओवर ब्रिज पर मौत हो गई. पटना के जीरो माइल के निकट स्थित ओवर ब्रिज पर घटित दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. युवक रैपीडो पर सवार होकर बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहा था लेकिन रास्ते में मौत ने दस्तक दी और उसे अपनी आगोश में ले लिया.मृतक की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के सातबिगही मोहल्ला निवासी बहादुर पासवान के पुत्र आयुष कुमार (20) के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार निजी काम से पटना गया युवक वापस शेखपुरा लौटने के लिए रैपीडो बाइक पर सवार होकर पटना बस स्टैंड जा रहा था. लेकिन बस स्टैंड पहुंचने से पहले कुछ ही दूरी पर ओवरब्रिज पर एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में आयुष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा रैपीडो चालक बाल-बाल बच गया.दुर्घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद आयुष कुछ दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया, जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव के शेखपुरा पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। मृतक आयुष कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था और शहर के चांदनी चौक स्थित एक ऐसी और कूलर की दुकान में काम कर अपने परिवार की आर्थिक मदद करता था. उसके पिता बहादुर पासवान शेखपुरा कचहरी परिसर में पान की दुकान चलाते थे, जिसे हाल ही में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बंद करवा दिया गया था.

दुर्घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इलाके में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Please Share On

जमीन वि/वाद में हुई ह/त्या मामले में 11 लोग दोषी करार..स/जा के बिंदु पर जल्द होगी सु/नवाई

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के कोरमा थाना अंतर्गत पुरैना गांव में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में तीन व्यक्ति के हत्या के मामले में मंगलवार को न्यायालय का निर्णय सामने आया। न्यायालय ने इस मामले में उभय पक्ष के 11 लोगों को दोषी पाया।इस मामले में दोषी को सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 14 मई की तिथि निर्धारित की गई है। शेखपुरा के प्रधान जिला जज पवन कुमार पांडे ने इस मामले की त्वरित न्यायिक विचारण की कार्रवाई पूरा करते हुए दोनों पक्ष के 11

लोगों को हत्या के मामले में दोषी पाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिंह ने बताया कि 28 जनवरी 2023 के सवेरे में जमीनी विवाद को लेकर देवन यादव, पशुपति यादव, पंकज यादव,राजनंदन यादव, रवीश यादव, और सकलदेव यादव ने गोली मार कर गांव के ही अदालत यादव की हत्या कर दी। इस मामले के प्रतिशोध में हरिनंदन यादव, विलास यादव, राजो यादव, कामदेव यादव, और श्यामदेव यादव ने घर पर चढ़ कर रामप्रवेश यादव और उसके पुत्र सार्जन यादव की निर्मामता से हत्या कर दी

इस जघन्य हत्या के बाद पूरे जिले में सनसनी और दहशत का माहौल कायम हो गया था। हत्या के इस दर्दनाक और विध्वंसक मामले में अदालत यादव के पुत्र विलास यादव और सार्जन यादव तथा रामप्रवेश यादव के हत्या मामले में उसके पुत्र पंकज यादव ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच और अनुसंधान पूरा होने के बाद न्यायालय में अभियोजन द्वारा प्रभावित तरीके से सात सात गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत किए गए ठोस साक्ष्य के आधार पर सभी दोनों पक्ष के अभियुक्तों को न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 सहित अन्य आरोप में दोषी पाया।बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी को मंडल कारा भेज दिया गया। न्यायालय ने इन सभी को 14 मई के दिन न्यायालय में सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

Please Share On